Manitosh Kumar Follow
842001मुजफ्फरपुर में जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत - अंतिम दम तक लड़ता रहूंगा कांटी व मड़वन के गरीबों की हक की लड़ाई
Bhagwanpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी क्षेत्र के श्यामपुर भोजा,मठिया,भड़रा दलित टोला,चैनपुर,गोविंदा फुलकाहां आदि गांव में किसान मजदूर युवा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया।इस क्रम में उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों का समस्या सुना।श्री कुमार के समक्ष लोगों ने नल - जल योजना की जर्जरता, बिना वजह राशन बंद होने,बिजली की जर्जरता,सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित गरीबों को पेंशन की सुविधा दिलाने,जल स्तर गिरने से निजी नलकूप बंद होने सहित कई व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दा उठाया। मौके पर श्री कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया।वहीं,उन्होंने नल- जल , बिजली एवं जल स्तर गिरने के वजह से नलकूप बंद होने के मामला को जिलाधिकारी से मिलकर निदान कराएंगे
0