मुजफ्फरपुर के गायघाट विधायक सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना पर
मुजफ्फरपुर के गायघाट विधायक ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने गयाघाट विधानसभा क्षेत्र की एक स्वीकृत सड़क के निर्माण कार्य को रद्द कर दिया है। विधायक ने कहा कि अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।पिलखी पुल से समस्तीपुर और दरभंगा को जोड़ने वाली 11 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हालत में है और बारिश होने पर चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस सड़क के निर्माण के लिए पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी।
मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री अजीत कुमार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
मुजफ्फरपुर मोतिहारी पुराना रोड में बैरियर लगाने और मड़वन प्रखंड के किसानों और मजदूरों के लिए मुआवजा की मांग को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने बातों को गंभीरता से सुनते हुए पुरानी मोतिहारी रोड पर शनि मंदिर के पास स्थायी बैरियर और बैरिया गोलंबर के पास नो एंट्री बोर्ड लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरपुर में प्रखंड कर्मी की हत्या मामले में चार गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो वारदातें हुई थीं: बाइक लूट और दीपक कुमार की हत्या। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बेस्ट अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। रविवार को तकनीकी सूचना के आधार पर टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, लूटी गई बाइक और हत्या में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद हुई। इस दोनों घटनाओं को छह अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था।
मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी कांटी ने शुरू की निशुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट
मुजफ्फरपुर स्थित एनटीपीसी कांटी ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए निशुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की है। यह सेवा नैगमिक सामाजिक दायित्व मद के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा के लिए शुरू की गई है। शुक्रवार को परियोजना प्रमुख श्री मधु एस. ने हरी झंडी दिखाकर इस यूनिट का शुभारंभ किया। पहली बार एनटीपीसी के 390 MW क्षमता वाले कांटी पावर प्लांट में यह अनूठा कदम उठाया गया है जिसके माध्यम से आसपास के 42 गांवों के करीब 10,000 ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
मुजफ्फरपुर में PWD की मासिक बैठक, दिव्यांगजनों की समस्याओं पर चर्चा
मुजफ्फरपुर के कोटी प्रखंड में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 धारा 72 के तहत मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार विभूति ने की, जिसमें अंचलाधिकारी भी शामिल रहे। सभी पंचायतों से दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनी गईं और उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए। मंच संचालन जिला सचिव श्री शांति मुकूल शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बिहार मीडिया प्रभारी लालू तुरहा ने दिया।
मुजफ्फरपुर से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर का दरभंगा में मिला शव, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
मुजफ्फरपुर से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर का दरभंगा में शव मिला है। पुलिस ने कई जिलों में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी ने परिजनों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर मुजफ्फरपुर में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं।
मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी मुकेश पांडे के अपहरण के चलते पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर के गराहां थाना क्षेत्र से सोमवार को जमीन कारोबारी मुकेश पांडे का अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। परिजनों ने थाने में आवेदन देकर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कई टीमों को बरामदगी के लिए छापेमारी पर भेजा है। परिजन चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है और जल्द कारोबारी की बरामदगी की उम्मीद जताई जा रही है।
मुजफ्फरपुर में यूट्यूबर की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान
मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन में यूट्यूबर गौरव कुशवाहा का शव बरामद किया गया था। मृतक की मां ने गांव के कुछ लोगों पर जान लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा है। डॉग स्क्वायड और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है।
मुजफ्फरपुर में ठगी के मामले में दो गिरफ्तार
सिटी ASP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके में एक युवक ने पिकअप खरीदी जो एक परिवहन मामले में फंस गई। कागजात बनवाने के लिए जब वह DTO ऑफिस गया, तो वहां सोनू नामक युवक ने उसे अपने दोस्त को SP और DTO बताकर कागजात बनवा देने का झांसा दिया। युवक ने 36 हजार रुपए दिए, लेकिन जब उसे ठगी का अहसास हुआ, तो उसने नगर थाना में शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अक्सर SDO, SP और DTO बनकर लोगों को ठगते थे।
NIELIT मुजफ्फरपुर में दिव्यांगों को मुफ्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) मुजफ्फरपुर ने दिव्यांग जनों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का पहला बैच सफलतापूर्वक पूरा किया। संयुक्त निदेशक श्री विशाल मौर्या ने बताया कि यह प्रशिक्षण नेशनल दिव्यांग फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कारपोरेशन के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन माह के कोर्स में 26 दिव्यांगों ने प्रशिक्षण और परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की। प्रशिक्षण के बाद इन्हें NIELIT से प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
सीतामढ़ी में अवैध वसूली का विरोध करने पर युवक की बेरहमी से पिटाई
सीतामढ़ी पुपरी में रेल प्रशासन द्वारा अवैध वसूली का विरोध करने पर पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। युवक का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। इस मामले को लेकर युवा राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद कारी सोहेब ने विधान परिषद में मुद्दा उठाया। इसके बाद वह जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता के साथ मरीज से मिलने एसकेएमसीएच पहुंचे और डॉक्टरों से बात की। उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात की और बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से संपर्क करने की कोशिश की।
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर युवक ने दी जान, CCTV फुटेज वायरल
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां चलती ट्रेन के बीच में कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। वहीं पुरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जहां साफतौर पर देखा जा सकता है। रेल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की पहचान में जुट गई है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, अपराधी हुआ घायल
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से पुलिस और अपराधी के बीच में मुठभेड़ हुआ है, देर रात मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के पिलखी गांव के निकट पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कई लूटपाट के कुख्यात आरोपी मिथुन सहनी के पैर में दो गोली लगी हैं, उसे मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया हैं, जहाँ पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रह हैं।
मुजफ्फरपुर में मनी लांड्रिंग के नाम पर एक वेबसाइट से 90 लख रुपए ठगी
मुजफ्फरपुर में मनी लांड्रिंग के नाम पर एक वेबसाइट से 90 लख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है, अहियापुर के रहने वाले व्यवसायी दिनेश कुमार को मुंबई के चर्चित नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर साइबर शातिरो ने 90 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने मुजफ्फरपुर के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस में डीजे पर लगी रोक
मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे पर प्रतिबंध को लेकर हंगामा हुआ। वहीं अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी सिपाहपुर में जब पुलिस ने डीजे जब्त किया, तो स्थानीय लोग उग्र हो गए। साथ ही उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव भी किया। आपको बता दें कि पुलिस ने भारी बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया और आधे दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया। शांति समिति की बैठक में डीजे न बजाने का निर्देश दिया गया था और इसी शर्त पर जुलूस की अनुमति दी गई थी।
मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी पर चली गोली
मुजफ्फरपुर में देर शाम आरोपियों ने एक जमीन कारोबारी पर गोलीबारी कर दी थी। जिसके चलते घायल व्यक्ति को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। साथ ही घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर अपहृत बालक 5 घंटे में किया गया बरामद
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक अपहृत 11 वर्षीय बालक को मात्र 5 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया था। सूचना के अनुसार कांटी थाना क्षेत्र के एक पिता के पुत्र के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। साथ ही मोबाइल नंबर ट्रैक कर गायघाट से एक महिला अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि पूछताछ के बाद काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित एक हॉस्टल से बच्चे को बरामद किया गया और पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना भी की जा रही है।
मुजफ्फरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र बना भैंसों का तबेला जिसका वायरल हुआ विडियो
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 में एक आंगनबाड़ी केंद्र का विवादास्पद विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि विडियो में दिख रहा है कि केंद्र के बरामदे में दो भैंसें बंधी हैं, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका झाड़ू लगा रही है। साथ ही सहायिका बिंदु कुमारी कह रही हैं कि भैंसों के कारण बच्चों को पोषाहार देने में परेशानी हो रही है। यह घटना स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। हालांकि, विडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महीने भर पहले बनी सड़क अचानक धंस गई
मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनी सड़क अचानक धंस गई। सरैयागंज टावर से अखाराघाट पुल पर जाने वाली सड़क में GD इंटरनेशनल स्कूल के पास दोपहर की बारिश के बाद सड़क धंसने की घटना हुई। सड़क धंसने के कई घंटे बाद भी निगम के कर्मी नहीं पहुंचे हैं जबकि यह सड़क बहुत व्यस्त है। स्थानीय लोगों ने बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए पत्ते लगाकर गड्ढे को घेर दिया है। उनका कहना है कि सड़क के पास एक स्कूल है जहां हजारों बच्चे पढ़ते हैं और सड़कों पर चलने से बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।