Back
Manitosh Kumar
Muzaffarpur842001

मुजफ्फरपुर में जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत - अंतिम दम तक लड़ता रहूंगा कांटी व मड़वन के गरीबों की हक की लड़ाई

MKManitosh KumarJul 14, 2025 13:56:04
Bhagwanpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी क्षेत्र के श्यामपुर भोजा,मठिया,भड़रा दलित टोला,चैनपुर,गोविंदा फुलकाहां आदि गांव में किसान मजदूर युवा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया।इस क्रम में उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों का समस्या सुना।श्री कुमार के समक्ष लोगों ने नल - जल योजना की जर्जरता, बिना वजह राशन बंद होने,बिजली की जर्जरता,सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित गरीबों को पेंशन की सुविधा दिलाने,जल स्तर गिरने से निजी नलकूप बंद होने सहित कई व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दा उठाया। मौके पर श्री कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया।वहीं,उन्होंने नल- जल , बिजली एवं जल स्तर गिरने के वजह से नलकूप बंद होने के मामला को जिलाधिकारी से मिलकर निदान कराएंगे
5
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर के युवाओं ने नहर को ही बना डाला वॉटरफॉल, देसी वॉटरफॉल में जुटते हैं,देखिए इस देशी वाटर फॉल का अद्भुत दृश्य

MKManitosh KumarJul 07, 2025 19:06:28
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के युवाओं ने नहर को ही बना डाला वॉटरफॉल, देसी वॉटरफॉल में जुटते हैं,देखिए इस देशी वाटर फॉल का अद्भुत दृश्य Anchor - अपने पहाड़ों से गिरते हुए वाटरफॉल का आनंद लिया होगा, लेकिन आज हम आपको देसी वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसका अद्भुत ही नजारा देखने को मिलता है और युवा देसी वॉटरफॉल का आनंद लेते हैं और यह देसी वॉटरफॉल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खड़ौना गांव में अवस्थित है,जहां बाल्मीकि नगर बैराज से निकलने वाले तिरहुत नहर को ही मुजफ्फरपुर के युवाओं ने देसी वॉटरफॉल बना दिया.जिसका न कोई चार्ज देना है ना ही कोई रोक-टोक है,बस यहां पहुंचना है और वॉटरफॉल का आनंद लेना है.
14
Report
Muzaffarpur843119

मुजफ्फरपुर पहुंची फ़िल्म अभिनेत्री मल्लिका शहरावत,घंटो बंद रही डीएम आवास से बस स्टैंड रोड,रोड पर खड़े लोगो ने खूब लगाए ठुमके

MKManitosh KumarJun 28, 2025 13:07:02
Rampur Krishna, Bihar:
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री मल्लिका शहरावत आज मुजफ्फरपुर पहुंची,शहर के एक निजी कैफे के उद्घाटन में पहुंची अभिनेत्री को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.वहीं अभिनेत्री के कार्यक्रम को लेकर कई घंटो तक डीएम आवास से इमलीचट्टी बस स्टैंड रोड को बंद कर दिया गया.चिलचिलाती तेज धूप के बावजूद लोग घंटो तक अभिनेत्री मल्लिका शहरावत को देखने के लिए सड़क पर डटे रहे. तो दूसरे तरफ बाजार में खरीदारी के लिए निकले लोगों को आने-जाने में परेशानी होती रही और लोग चिल्लाती धूप में घंटो सड़क जाम में फंसे रहे.अभिनेत्री मल्लिका शहरावत ने मंच पर आकर मुजफ्फरपुरवासियों का अभिवादन किया,वहीं इस दौरान उनकी फ़िल्म के गीत पर युवा, महिलाएं और बच्चों ने रोड पर ही खूब थिरकने लगे. खासकर जब धमाल फ़िल्म की जलेबी बाई गाना बजी तो लोग उत्साहित हो गये
1
Report
Muzaffarpur843165

मुजफ्फरपुर का एक ऐसा पंचायत जिसके छोटे छोटे विवाद नही जाते है थाने में और सुलझा लिए जाते है ग्राम कचहरी

MKManitosh KumarJun 26, 2025 20:24:36
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर का एक ऐसा पंचायत का ग्राम कचहरी,जहां वादी प्रतिवादी को कटघरे में खड़े कर सुनी जाती है बात और जज के रुप में बैठे सरपंच और उप सरपंच साहब के दोनो पक्षों के बात सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हैं,अगर को कोई पक्ष उस फैसले से संतुष्ट नहीं है तो डबल बेंच में अपील करता है और उसके बाद सरपंच और उप सरपंच के साथ मुखिया जी भी शामिल होते हैं और सुरु होती है सुनबाई जिसमे दोनो पक्षों की बात सुनने के बाद फैसला सुनाया जाता है. यह पंचायत बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर मध्य पंचायत है,जहां ग्राम न्यायालय को पूरी तरह न्यायालय का रुप दिया गया है,जहां वादी प्रतिवादी को अपना पक्ष रखने के लिए कटघरा का निर्माण किया गया है तो गवाहों और आम लोगो के उपस्थिति में सुनवाई की जाती है.
1
Report
Advertisement
Muzaffarpur842002

पटना के बाद मुजफ्फरपुर में आयोजित हुआ आम महोत्सव, 200 से अधिक देसी- विदेशी प्रजातियों के आम की लगी प्रदर्शनी

MKManitosh KumarJun 25, 2025 14:44:20
Muzaffarpur, Bihar:
राजधानी पटना के तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर में भी आम महोत्सव मनाया गया, मुजफ्फरपुर के दरियापुर कफेन में बिहार नर्सरी मेन एसोसिएशन के तरफ से आयोजित इस आम महोत्सव में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिले से आम के किसान और नर्सरी मेन पहुंचे.आम महोत्सव के आयोजक नर्सरी मेन और किसान ने बताया कि मुजफ्फरपुर में पहली बार आम महोत्सव का आयोजन किया गया, उन्होंने बताया कि 150 से अधिक अलग अलग प्रजाति के आम की प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं करीब 65 प्रकार के आम के पेड़ सहित प्रदर्शन में रखें गये. इन आमो में करीब 35 विदेशी प्रजाति के आम भी शामिल किये गये, जिसे देखने के लिए दूरदराज से किसान पहुंचे.आम महोत्सव के दौरान सभी किसानों को आम के बेहतर रखरखाव की जानकारी भी दी गई.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले आम महोत्सव में दिखेगा विदेश में फलने वाले आम,जापान में 2 लाख रुपए किलो बिकने वाला जापान का आम मिया जाकी भी दिखेगा

MKManitosh KumarJun 24, 2025 13:13:32
Muzaffarpur, Bihar:
पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी लगेगा आम महोत्सव.बिहारी नर्सरी एसोसिएशन की ओर से आम महोत्सव का अयोजन किया जायेगा. भवानी नर्सरी के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि कल आम महोत्सव का अयोजन किया जायेगा.जिसे पुर्व मंत्री सुरेश शर्मा और मनोज कुशवाहा के हाथों शुभआरंभ किया जाएगा. इसमें 10 जनों विदेशी नस्ल के आम जो विदेशों में फलता है उसको मुजफ्फरपुर के इस धरती से फलन करने के बाद इस महोत्सव में शामिल किया जाएगा साथ ही जो जिले के किसान हैं जिनके बगीचे का आम की नस्ल अच्छा होंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा.भवानी नर्सरी के संचालक सुनील ने बताया की विभिन्न देशों के 38 प्रजाति के आम को इस आम मौसम में शामिल किया जाएगा और किसानों को बताया जाएगा कि यहां की मिट्टी पर किस तरह से इसको उगाया जाए और इससे आम का फलन हो सकता है
2
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसी, होटल मे नाश्ता कर रहे युवक को रौंदा, मौके पर मौत, कई दुकाने क्षतिग्रस्त

MKManitosh KumarJun 24, 2025 06:03:36
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक कई दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए होटल में घुस गई, जहाँ नाश्ता कर रहा एक युवक ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि 18 चक्के वाली एक बड़ी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गई, जिसमे कई दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक होटल में ट्रक घुस गई. जिसमे उसी चौक पर काम करने वाले बाईक मैकेनिक राकेश नाश्ता कर रहा था, तभी ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक राकेश कुमार भुट्टा चौक निवासी अमर ठाकुर का बेटा था,राकेश रूपनपट्टी चौक पर ही एक बाईक मैकेनिक के यहाँ काम करता था,वो होटल में नाश्ता करने गया था, तभी ये हादसा हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद में हुई गोली बारी,गोली लगने से एक युवक की हुई मौत, कई लोग घायल,पुलिस ने 5 को लिया हिरासत में

MKManitosh KumarJun 24, 2025 06:03:01
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के कोइरिया निज़ामत गाँव में दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर गोली बारी की घटना हुई.जिसमे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी है.जिसका नाम जितेंद्र भगत बताया जा रहा है.वही लाठी डंडे से हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षो के कई लोग घायल हो गए है.जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH में चल रहा है.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए भेजा और फायरिंग करने वाले पक्ष के 5 लोगो को हिरासत में ले लिया है.जिसमे दो लोगो को गंभीर चोट लगी थी.उनका भी इलाज SKMCH में पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है.पुरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया की जमीनी विवाद में गोली चली है,एक की मौत हो गयी है.वही 5 लोगो का इलाज चल रहा है,जबकि 5 लोगो को हिरासत में ले लिया गया है.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर उत्पाद पुलिस ने लग्जरी सफारी गाड़ी से वैशाली जिला से दरभंगा जिला लें जाए जा रहे शराब की खेप को पकड़ा ,4 गिरफ़्तार

MKManitosh KumarJun 23, 2025 16:31:56
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में उत्पाद की विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया,उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही सफारी गाड़ी को जब्त किया है, वहीं विदेशी शराब के साथ 4 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.वैशाली जिला से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा ली ले जाई जा रही थी शराब की खेप तभी तभी मुजफ्फरपुर दरभंगा बॉर्डर के चेक पोस्ट पर शराब की खेप ले जा रहे सफारी गाड़ी को जप्त किया.उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बेनीबाद थाना क्षेत्र में बने चेक पोस्ट से एक सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. साथ ही गाड़ी में बैठे चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछ ताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में शौच के लिए गया युवक का पैर फिसला,नहर में डूबकर हो गई मौत, परिजनो में मचा चीख पुकार

MKManitosh KumarJun 23, 2025 16:24:11
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 22 वर्षीय युवक रूपेश कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई.मृतक बरूराज थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी नैथु राम का पुत्र था. बताया जा रहा है रूपेश दोपहर करीब डेढ़ बजे शौच के लिए कथवलिया नहर के पास गया था,जहां उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा. जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही राजेपुर थाना प्रभारी राधेश्याम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.ग्रामीणों की मदद से युवक को नहर से बाहर निकाला गया और साहेबगंज सीएचसी ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर SKMCH भेज दिया है.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में फिर अपराधियों ने लूट लिया एसबीआई के CSP को

MKManitosh KumarJun 23, 2025 15:43:51
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बाईक सवार अपराधियों ने पारु थाना क्षेत्र में एक CSP को निशान बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है.घटना पारु थाना क्षेत्र के दुखन सरैया गाँव का है,जहाँ बाईक सवार तीन अपराधियों ने SBI के CSP से करीब 2 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है.वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सीएसपी कर्मी संजना कुमारी ने जब कैश काउंटर का चाभी देने से इनकार किया तो अपराधियों ने सीएसपी कर्मी संजना कुमारी के साथ मारपीट कर दी.जिसके बाद कैश काउंटर का चाभी लेकर तकरीबन दो लाख रुपए लुट लिया और मौके से फरार हो गया.मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि बाईक सवार बदमाशों द्वारा लूट की बात सामने आई है
1
Report
Muzaffarpur843165

मोतीपुर में विवाहिता का शव पंखे से झूलते मिली, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है

MKManitosh KumarJun 23, 2025 05:37:41
Muzaffarpur, Bihar:
मोतीपुर में विवाहिता का शव पंखे से झूलते मिली, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सढ़ा डम्बर गाँव मे एक विवाहिता का पंखे झूलते हुए शव मिला. सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव आपने कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.सढ़ा डम्बर गाँव निवासी मुना साह की पुतोहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में कई लूटकांड के शामिल तीन कुख्यात के खिलाफ पुलिस ने घोषित किया ईनाम,एक अपराधी समस्तीपुर कोर्ट से भी हुआ था फरार

MKManitosh KumarJun 21, 2025 10:27:17
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में इनदिनों लगातार अलग अलग थाना क्षेत्र में बेखौफ़ बदमाशो ने ताबड़तोड़ कई लूट की घटना को अंजाम दिया है, लगातार हो रहे लूट की घटना को लेकर पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. सरैया, कुढ़नी, तुर्की और जैतपुर में हुए लूट मामले में पुलिस ने 3 कुख्यात बदमाशों को चिन्हित किया है,जिसके खिलाफ अब ईनाम की घोषणा की गई है. जिसमे एक वैशाली जिला का रहने वाला अरविन्द सहनी है जो समस्तीपुर कोर्ट से फरार भी हुआ था,उसके खिलाफ पुलिस ने 50 हजार का ईनाम रखा है. वहीं दो अन्य बदमाश सरैया के अनवर उर्फ़ मिट्ठू और तुर्की के मंजीत के खिलाफ 25-25 हजार का ईनाम रखा गया है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों में कई लूट की घटनाए हुई है, जिसमे ये तीन बदमाशों की संलिप्ता है.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में पिने के पानी के लिए मचा हाहाकार,बाल्टी बर्तन लेकर सड़को पर उतरे लोग किया सड़क जाम

MKManitosh KumarJun 21, 2025 10:21:42
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर नगर निगम की पोल खोलती यह तस्वीर जहाँ शहरी इलाके में नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर के कई वार्डो में पिने का पानी नहीं मिलना आमजानो के लिए परेशानी का कारण बन गई है,नगर निगम के वार्ड एक और तीन में पिने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, वही वार्ड एक में पिछले 25 दिनों से पानी की समस्या से ग्रसित महिला और पुरुषों ने शनिवार को बाल्टी बर्तन लेकर सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया,वार्ड एक के लोगो ने लक्ष्मी चौक से पुलिस लाइन जाने वाली मुख्य सड़क को घंटो जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया, तो वहीं वार्ड संख्या 3 की महिलाओं ने लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव जाने वाली मुख्य सड़क पर बाल्टी और मग लेकर पानी दो की मांग को लेकर घंटों जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मामले को कराया शांत.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में फिर हुआ एनकाउंटर: कुख्यात शूटर लालबाबू राय के पैर में लगी गोली, SKMCH में चल रहा इलाज

MKManitosh KumarJun 21, 2025 03:54:57
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस और अपराधी के बीच में मुठभेड़ हुई है, गुरुवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के बरमातपुर गाछी में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई,जिसमे रामनवमी हत्याकांड का एक प्रमुख शूटर गोली लगने से घायल हो गया.घायल शूटर की पहचान लाल बाबू राय के रूप में हुई है, जिसके पैर में गोली लगी है.उसे पुलिस अभिरक्षा में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के बरमातपुर गाछी की है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पताही के टुनटुन चौधरी और रामनवमी हत्याकांड से जुड़े शूटर लाल बाबू राय अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की एक टीम ने बरमातपुर गाछी में छापेमारी की.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर पहुंची वन्दे भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हुआ भव्य स्वागत, मुजफ्फरपुर के लोगों ने कहा बहुचर्चित मांग हुई पूरी

MKManitosh KumarJun 20, 2025 15:51:21
Muzaffarpur, Bihar:
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिवान से बिहार को कई बड़ी सौगात दी, जिसमे पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी सौगात मिली है, पीएम मोदी ने आज नई वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो पाटलिपुत्र से होकर मुजफ्फरपुर पहुंची. ये ट्रेन मुजफ्फरपुर से मोतिहारी होते हुए गोरखपुर जाएगी. मुजफ्फरपुर में वन्दे भारत का भव्य स्वागत किया गया. बहुप्रतीक्षित वन्दे भारत को देखने के लिए जंक्शन पर लोगो की भीड़ उमड़ गई. जंक्शन पर केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद सहित रेलवे के अधिकारियो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मोतिहारी के लिए रवाना की. वही ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने कहा हवाई जहाज वाली सुविधा मिल रही है इस ट्रेन में और सभी तरह का सिस्टम ऑटोमेटिक लगा हुआ है.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत,मौका मिला तो बैरिया जगदंबा नगर का कराऊंगा विकास

MKManitosh KumarJun 20, 2025 15:35:51
Muzaffarpur, Bihar:
राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने बैरिया जगदंबा नगर में जनसंवाद कार्यक्रम चलाया.इस मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी इकट्ठा होकर पूर्व मंत्री के समक्ष मोहल्ले का कई ज्वलंत समस्या रखा.जिसमे मुख्य सड़क की नरकीय स्थिति, बिजली की जर्जरता,बीएलओ द्वारा नए लोगों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में की जा रही मनमानी सहित कई मुद्दा प्रमुख था.पूर्व मंत्री ने स्थानीय लोगों के सभी समस्याओं को सुनकर उन्हें बताया की सरकार के द्वारा जगदंबा नगर जाने वाली मुख्य सड़क का टेंडर कर दिया है,नाल के साथ अगले दो महीने के अंदर सड़क का काम हर हालत में शुरू हो जाएगा.उन्होंने विद्युत समस्या के निदान के लिए मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात किया तथा दो दिनों के अंदर समस्या का निदान कराने का लोगों से वादा किया.
1
Report
Muzaffarpur842001

मुजफ्फरपुर में शराब के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की पुलिस अभिरक्षा में मौत, कोर्ट में पेशी से पहले बिगड़ी थी तबियत

MKManitosh KumarJun 20, 2025 05:40:11
Muzaffarpur, Bihar:

मुजफ्फरपुर में शराब के मामले में गिरफ्तार किये गये एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई, आरोपी युवक को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया,तभी उसकी तबियत बिगड़ गई.जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानीडीह निवासी 38 वर्षीय बलिन्द्र राय के रूप में हुई है,जिसे 6 लीटर चुलाई शराब के साथ उत्पाद पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था.गिरफ़्तारी के बाद उसे आज मेडिकल कराया गया, फिर कोर्ट ले जाया गया, लेकिन पेशी से पहले ही उसकी तबियत बिगड़ गई.उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है, उसकी अचानक तबियत बिगड़ी है. पेशी से पहले मेडिकल कराया गया था जिसमे एकदम फिट बताया गया था

1
Report
Muzaffarpur843165

मुजफ्फरपुर में मछली लदी मैजिक वाहन पलटी,रोड पर बिखड़ी मछलियां,मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़

MKManitosh KumarJun 17, 2025 16:45:43
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में बिच सड़क पर एक मछली लदी मैजिक वाहन पलट गई और पिकअप पर लगी मछली सड़क पर बिखर गई.घटना ब्रम्हपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक ओवर ब्रिज के समीप की है.मैजिक वाहन में लदी मछलियां रोड पर बिखरने के कारण सड़क पर आवागवन बाधित हो गया और देखने वाले स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी.स्थानीय लोगो ने गाड़ी में फंसे पिकप चालक को बहार निकाला और बिखरी मछलियों को एकत्रित कर चालक को सौप दिया.इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत पलटी हुई मैजिक वाहन को खड़ा करा आवागमन को सुचारु रूप से चालू कराया,वही चालक ओमप्रकाश भगत ने बताया की बाजार समिति जीरोमाईल मुजफ्फरपुर से 15 कैरेट मछली लोड कर गोरौल जा रहे थे.इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी.
1
Report
Muzaffarpur843165

मुजफ्फरपुर से हो कर गुजरने वाली बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर तो पानी के तेज बहाव में बहा चचरी पुल,चचरी पुल पार कर रहा बाइक सवार बहने से बचा

MKManitosh KumarJun 17, 2025 06:33:05
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर बढ़ने के साथ ही बागमती नदी पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया.वही चचरी पुल को पार कर रहा है बाइक सवार युवक इस हादसे में बाल बाल बच गया.जिसका अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मधुवन प्रताप घाट के समीप स्थित चचरी पुल का बताया जा रहा है,जहां नेपाल में लगातार हो रही बारिश के बाद जब मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाली बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा तो अचानक चचरी पुल पानी के तेज बहाव में बह गया.इस दौरान एक युवक बाइक से उस चचरी पुल को पार कर रहा था जो बीच रास्ते में ही फस गया.
2
Report
Muzaffarpur843165

मुजफ्फरपुर का पताही एयरपोर्ट से जल्द उड़ेगी,एयरपोर्ट ऑथोरिटी की टीम ने कर लिया निरीक्षण, ट्रेनिंग एकेडमी की भी होगी स्थापना

MKManitosh KumarJun 17, 2025 05:08:47
Muzaffarpur, Bihar:
बिहार के 11 विधान सभा वाले मुजफ्फरपुर की चुनावी मुद्दा में शमिल पताही हवाई अड्डा का निर्माण की स्वीकृति मिल गई है और अब जल्द शुरू होने वाला है पताही एयरपोर्ट, दशकों से इंतजार कर रहे मुजफ्फरपुरवासी को जल्द एयरपोर्ट मिलने वाली है. बिहार के बजट में ऐलान के बाद बीते दिनों एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची थी. इस दौरान टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और हर बिंदु की तस्वीर के साथ एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी थीमुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम मुजफ्फरपुर पहुंची थी, हवाई अड्डे के चहारदीवारी और रनवे के निर्माण हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से एनओसी की मांग की गई है. जल्द एनओसी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी
1
Report
Muzaffarpur843165

वाई फाई से लैश है मुजफ्फरपुर का एक पंचायत,होती है सीसी टीवी कैमरे से निगरानी तो बीमार लोगो को अस्पताल पहुंचाने के लिए है पंचायत का अपना एंबुलेंस

MKManitosh KumarJun 16, 2025 20:26:15
Muzaffarpur, Bihar:
बिहार का मुजफ्फरपुर जिले का एक ऐसा पंचायत जहां पूरे पंचायत को सीसी टीवी कैमरे से लैश है और पूरे पंचायत के हर गतिविधि को सीसी टीवी कैमरे नजर रखी जा रही है.जिससे पंचायत में अपराधिक घटनाओं पर तो लगाम लग गई ही है और पंचायत है कटरा प्रखंड के जजुआर मध्य पंचायत है.इस स्मार्ट पंचायत में सीसी टीवी कैमरे से तो निगरानी की ही जा रही तो पंचायत के लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पंचायत का अपना एंबुलेंस सेवा भी है,जो 24 घंटा तैयार रहता है.जिससे पंचायत के लोगों को सरकारी अस्पताल के एम्बुलेंस का इंतजार नही करना परता है और मात्र एक कॉल पर उनके दरवाजे पर एंबुलेंस खड़ी रहती है.सहित सुविधाओं से लैस है यह पंचायत.
1
Report
Muzaffarpur843165

भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत को लेकर मुजफ्फरपुर में सड़क पर उतरे लोग,सड़क जाम कर काटा बवाल

MKManitosh KumarJun 16, 2025 19:58:09
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में पानी को लेकर लोग सड़क पर उतर गए और सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा है.मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 31 में भीषण गर्मी के कारण कई दिनों से पानी की किल्लत हो रही है.पानी नहीं मिलने के कारण वार्ड संख्या 31 के सैंकड़ों महिला एवं पुरुष बाल्टी तब लेकर कच्ची पक्की से अघोरिया बाजार जाने वाली सड़क पर हंगामा करते हुए जाम कर दिया.पानी की किल्लत को लेकर आक्रोशित लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पानी चालू करने को लेकर निगम को कोसते रहे. लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के बीच भी कई दिनों से निगम के पंप हाउस से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है जिससे लोगों को पीने की पानी से लेकर खाना बनाने तक की पानी की समस्या हो रही है.
1
Report
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में टला बड़ा रेल हादसा,मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ी की दो बोगियां हुई बेपटरी, मौके पर पहुंचे रेलवे के वरीय अधिकारी

MKManitosh KumarJun 16, 2025 16:40:26
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है,मुजफ्फरपुर जंक्शन के निकट एक मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गई है.घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन के पश्चिमी छोड़ पर हुई है,जहाँ कपरपुरा से गिट्टी खाली करके आ रही मालगाड़ी स्टेशन के समीप अचानक डिरेल हो गई, जिसकी वजह मेन लाइन पर आवगमन प्रभावित हुई है.वहीं घटना के बाद रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे है,खुद सोनपुर के DRM विवेकभूषण सूद भी पहुंचे है.हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुई है,लेकिन मुजफ्फरपुर में बीते 6 महीने में तीसरी बार हुए इस घटना को लेकर सवाल भी उठ रहे है.DRM विवेकभूषण सूद ने बताया कि ये मालगाड़ी कपरपुरा में गिट्टी लेकर जाती थी,जंक्शन के नजदीक अचानक बोगी बेपटरी हुई है,हालांकि घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है
1
Report
Muzaffarpur843165

मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता के घर में घुसे दो बदमाश,बेटी को चाकू के नोक पर बनाया बंधक,फिर कर दिया बड़ा कांड और बदमाशों ने गायब कर दिए लाखों के माल

MKManitosh KumarJun 16, 2025 04:50:43
Muzaffarpur, Bihar:
मुज़फ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में दो अज्ञात बदमाशों ने शाम के समय में एक अधिवक्ता के घर को निशाना बनाते हुए अधिवक्ता के पुत्री को चाकू की नोंक पर कमरे मे बंधक बनाकर लाखों कैश के साथ कीमती आभूषण और अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो गये. पॉश इलाके में इस तरह की घटना होने से मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल भी है और पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है.पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों ने उनके घर से करीब 4 लाख कैश और 3 लाख के आभूषण सहित कई कीमती सामान ले गये.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन मे जुट गई हैं और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को कंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उसकी गिरफ्तारी भी किया जा सके.घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर रोड नंबर 10 की हैं.
1
Report
Muzaffarpur843165

मुजफ्फरपुर में PK ने दी राहुल गांधी को खुली चुनौती,कहा लालू यादव ने बाबा साहब के चित्र के आगे पैर रखे थे,हिम्मत हैं तो इसका विरोध कर के दिखाए

MKManitosh KumarJun 15, 2025 19:43:22
Muzaffarpur, Bihar:
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे और पत्रकारों से बात की और उनके सवालों पर कहा की राहुल गांधी और कांग्रेस का बिहार में क्या हैसियत है, 30 सालों से लालू फिर तेजस्वी का झंडा ढो रही.अगर हिम्मत है तो राहुल गाँधी बिहार में अकेले चुनाव लड़ के दिखाए. उन्होंने राहुल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो वह लालू यादव द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के किए गए अपमान का विरोध करें.हर जगह वह कहते हैं कि 'डरो मत', हम भी उनसे कहते हैं कि लालू जी से मत डरो और आगे आकर उनका विरोध करो.
1
Report