Back

उत्तर बिहार देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ धाम में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता जुटे कंबरियो के सेवा
Muzaffarpur, Bihar:
उत्तर बिहार देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ धाम में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता जुटे कंबरियो के सेवा
उत्तर बिहार का देवघर मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ धाम में पहुंचने लगे कांवरिया और उनके सेवा में जुटे है विभिन्न सेवा दल के लोग. शहर के रामदयालु में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता कांवरिया सेवा जुटे हुए हैं और उनके लिए महासभा की ओर से गर्म पानी के साथ ही उनके दवा के साथ कई अन्य व्यवस्था दी जा रही है.
15
Report
बिहार मे 125 यूनिट मुफ्त बिजली एवं 58 लाख परिवार के घर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय ऐतिहासिक, पूर्व मंत्री अजीत
Muzaffarpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने शनिवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का समस्या सुना एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया.इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज बिहार की एनडीए सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, 125 यूनिट बिजली फ्री एवं 58 लाख गरीबों के छत पर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय इसका स्पष्ट प्रमाण है की एनडीए सरकार सूबे के सभी वर्ग के लोगों की सच्चे हितैषी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से गरीबों के हित में चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप आगे बढ़कर गरीबों को हर एक योजना का लाभ दिलाने में मदद करें।
14
Report
मुजफ्फरपुर में जन संवाद कार्यक्रम में बोले पूर्व मंत्री अजीत - अंतिम दम तक लड़ता रहूंगा कांटी व मड़वन के गरीबों की हक की लड़ाई
Bhagwanpur, Bihar:
मुजफ्फरपुर में राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने सोमवार को कांटी क्षेत्र के श्यामपुर भोजा,मठिया,भड़रा दलित टोला,चैनपुर,गोविंदा फुलकाहां आदि गांव में किसान मजदूर युवा जनसंवाद कार्यक्रम चलाया।इस क्रम में उन्होंने उपस्थित स्थानीय लोगों का समस्या सुना।श्री कुमार के समक्ष लोगों ने नल - जल योजना की जर्जरता, बिना वजह राशन बंद होने,बिजली की जर्जरता,सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित गरीबों को पेंशन की सुविधा दिलाने,जल स्तर गिरने से निजी नलकूप बंद होने सहित कई व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दा उठाया। मौके पर श्री कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया।वहीं,उन्होंने नल- जल , बिजली एवं जल स्तर गिरने के वजह से नलकूप बंद होने के मामला को जिलाधिकारी से मिलकर निदान कराएंगे
14
Report
मुजफ्फरपुर के युवाओं ने नहर को ही बना डाला वॉटरफॉल, देसी वॉटरफॉल में जुटते हैं,देखिए इस देशी वाटर फॉल का अद्भुत दृश्य
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के युवाओं ने नहर को ही बना डाला वॉटरफॉल, देसी वॉटरफॉल में जुटते हैं,देखिए इस देशी वाटर फॉल का अद्भुत दृश्य
Anchor - अपने पहाड़ों से गिरते हुए वाटरफॉल का आनंद लिया होगा, लेकिन आज हम आपको देसी वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसका अद्भुत ही नजारा देखने को मिलता है और युवा देसी वॉटरफॉल का आनंद लेते हैं और यह देसी वॉटरफॉल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खड़ौना गांव में अवस्थित है,जहां बाल्मीकि नगर बैराज से निकलने वाले तिरहुत नहर को ही मुजफ्फरपुर के युवाओं ने देसी वॉटरफॉल बना दिया.जिसका न कोई चार्ज देना है ना ही कोई रोक-टोक है,बस यहां पहुंचना है और वॉटरफॉल का आनंद लेना है.
14
Report
Advertisement
मुजफ्फरपुर पहुंची फ़िल्म अभिनेत्री मल्लिका शहरावत,घंटो बंद रही डीएम आवास से बस स्टैंड रोड,रोड पर खड़े लोगो ने खूब लगाए ठुमके
Rampur Krishna, Bihar:
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री मल्लिका शहरावत आज मुजफ्फरपुर पहुंची,शहर के एक निजी कैफे के उद्घाटन में पहुंची अभिनेत्री को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.वहीं अभिनेत्री के कार्यक्रम को लेकर कई घंटो तक डीएम आवास से इमलीचट्टी बस स्टैंड रोड को बंद कर दिया गया.चिलचिलाती तेज धूप के बावजूद लोग घंटो तक अभिनेत्री मल्लिका शहरावत को देखने के लिए सड़क पर डटे रहे. तो दूसरे तरफ बाजार में खरीदारी के लिए निकले लोगों को आने-जाने में परेशानी होती रही और लोग चिल्लाती धूप में घंटो सड़क जाम में फंसे रहे.अभिनेत्री मल्लिका शहरावत ने मंच पर आकर मुजफ्फरपुरवासियों का अभिवादन किया,वहीं इस दौरान उनकी फ़िल्म के गीत पर युवा, महिलाएं और बच्चों ने रोड पर ही खूब थिरकने लगे. खासकर जब धमाल फ़िल्म की जलेबी बाई गाना बजी तो लोग उत्साहित हो गये
1
Report