Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811213

गंगा का जलस्तर मुंगेर में बढ़ता जा रहा, कष्टहरणी घाट पर ताला

Oct 02, 2024 13:27:54
Tola Raunakabad Pahar, Bihar

मुंगेर जिले में गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार शाम चार बजे जलस्तर 38.69 मीटर मापा गया, और केंद्रीय जल आयोग के अनुसार यह प्रति तीन घंटे में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर और गुरुवार से शुरू होने वाले नवरात्रा पूजा को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने सभी गंगा घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की है। विशेष रूप से कष्टहरणी गंगा घाट पर प्रशासन ने ताला लगा दिया है। प्रशासन ने बताया कि जैसे ही बाढ़ का पानी खत्म होगा, घाट का ताला खोल दिया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Dec 05, 2025 16:48:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में शुक्रवार को मेयर डॉ. अजय सिंह द्वारा जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में किए गए अचानक निरीक्षण ने पूरे नगर निगम में हलचल मचा दी। मेयर के निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों में खामियां, अधूरी एंट्रियां, बिना नंबर के पन्ने और कई संदिग्ध प्रमाण पत्र मिलने से माहौल गर्म हो गया। मेयर ने संबंधित बाबू सुरेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसी दौरान मेयर और कर्मचारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई और आरोप है कि कर्मचारी ने मेयर से उलटे शब्द कह दिए, जिसके बाद मेयर ने उनका कॉलर पकड़कर बाहर निकाल दिया। मेयर के अनुसार पिछले एक महीने से विभाग में घूसखोरी, देरी और जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। कुछ कर्मचारियों पर 20–40 साल पुराने प्रमाण पत्र संदिग्ध व्यक्तियों के लिए जारी किए जाने तक के आरोप लगे थे। मेयर ने कहा कि ऐसे प्रमाण पत्र सीधे नागरिकता से जुड़े होते हैं और एक भी गलत दस्तावेज गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। निरीक्षण में मिले रिकॉर्ड में एक ही क्षेत्र के कई लोगों को 1967 और 1980 के पुराने प्रमाण पत्र जारी किए जाने के प्रमाण भी मिले। घटना के बाद मेयर ने नगर आयुक्त को विस्तृत रिपोर्ट भेजते हुए 4–5 साल का पूरा ऑडिट कराने के निर्देश दिए। विभाग के कुछ कर्मचारियों ने भी दो अन्य लोगों के नाम बताए, जिन पर कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने उन्हें विभाग से हटा दिया है। मेयर ने कहा कि लापरवाही व अभद्रता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, इस कार्रवाई के विरोध में नगर निगम के कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मेयर माफी नहीं मांगेंगे, काम बंद रहेगा। मेयर ने अपने बयान में साफ किया कि यह मामला संवेदनशील है और जांच हर हाल में जारी रहेगी।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 05, 2025 16:48:24
Mathura, Uttar Pradesh:डायवर्जन दिनांक 06 दिसम्बर 2025 के अवसर पर यातायात व्यवस्था/डायवर्जन आवश्यकतानुसार निम्नवत रहेगा । 1. गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन को प्रतिबन्धित किया जायेगा; यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जायेंगे । 2. मसानी चौराहा से डीग गेट चौकी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन को प्रतिबन्धित किया जायेगा । यह वाहन गोकुल रेस्टोरेंट के पास से एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जायेंगे । 3. भूतेश्वर चौराहा से केजेएस की ओर आने वाले समस्त वाहनों को प्रतिबन्धित करते हुए कृष्णानगर, गोवर्धन चौराहा तथा बस अड्डा की ओर डायवर्ट किया जायेगा । 4. भरतपुरगेट से डीगगेट की ओर आने वाले सभी वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा; यह वाहन होलीगेट, चौक बाजार, भैसवहोरा स्टेट बैक होकर अपने गंतव्य को जायेंगे । 5. अमरनाथ कट से केजेएस की ओर आने वाले सभी वाहनों को भूतेश्वर की ओर डायवर्ट किया जायेगा । 6. पोतराकुण्ड मोड एनएच-19 से केजेएस की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे; यह वाहन एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे । 7. यादव चौराहा से केजेएस की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे; यह वाहन कल्याण करोति होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे । 8. रूपम सिनेमा तिराहे से केजेएस की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । 9. गौवर्धन चौराहा से भूतेश्वर चौराहे से मथुरा शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे; ये वाहन टाउनशित तिराहे से अपने अपने गंतव्य को जायेंगे । 10. मण्डी चौराहे से भारी/कॉमर्शियल वाहन कृष्णानगर बिजलीघर की ओर प्रतिबन्धित किया जायेगा और आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जायेगा । ये वाहन टाउनशिप तिराहे होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे । 11. हाईवे कट से कोई भी भारी वाहन धौल piyाऊ की ओर नहीं आयेगा; ये वाहन टाउनशिप तिराहे से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे । 12. रोडवेज बसें गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी; यह बसें मागगोदाम वाले रास्ते आयेंगी तथा जायेंगी । 13. हाईवे कट से रोडवेज की बड़ी बसें जो धौली प्याऊ की ओर आती हैं, पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी; ये बसें मालगोदाम होकर अपने गंतव्य तक जायेंगी । 14. लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर भारी/कॉमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर ट्राली आदि प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे; यह वाहन गोकुल वैराज, टाउनशिप होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे । 15. मछली फाटक से स्टेट बैंक की ओर टेम्पो/ई-रिक्शा प्रतिबन्धित रहेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित किये जायेंगे । 16. बी0एस0ए0 तिराहा से भूतेश्वर तिराहा की ओर आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित किये जायेंगे ।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 05, 2025 16:48:06
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 05, 2025 16:47:05
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 05, 2025 16:46:42
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। सिंहस्थ 2028 को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में अहम समीक्षा बैठक ली, जिसमें एसपी पीटीएस मनीषा पाठक, एएसपी गुरु प्रसाद पराशर, आलोक शर्मा, सीएसपी–डीएसपी और रेलवे जीआरपी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया। एसपी ने घाटों और प्रमुख मार्गों पर भीड़ प्रवाह का डेटा-आधारित अध्ययन करने, संवेदनशील स्थानों पर क्यू सिस्टम लागू करने और सेक्टर–जोन आधारित फोर्स तैनाती को मजबूत करने के निर्देश दिए। शहर के प्रवेश मार्गों और पार्किंग स्थलों का मैप-बेस्ड विश्लेषण कर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने की बात भी कही। आपातकालीन स्थिति में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के बीच तेज समन्वय पर जोर देते हुए QRT, फायर एंड रेस्क्यू और एंबुलेंस को तत्पर रखने के निर्देश दिए गए। वहीं सुरक्षा में ड्रोन, सीसीटीवी, AI और फेस रिकॉग्निशन तकनीक का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही गई। एसपी शर्मा ने कहा कि सिंहस्थ 2028 को राष्ट्रीय स्तर का मॉडल बनाना लक्ष्य है, इसलिए सभी विभागों को अभी से पूर्ण समन्वय के साथ तैयारी करनी होगी।
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 16:45:41
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Dec 05, 2025 16:45:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top