PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी में सड़क दुर्घटना में एक की गई जान

Jul 04, 2024 07:31:37
Madhubani, Bihar

मधुबनी में वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हुई। घटना बासोपट्टी थाना के हत्थापुर गांव के पास की है। आपको बता दें कि बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे तभी पीछे से आ रही 4 पहिया वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और साइकिल सवार बुजुर्ग से जा टकराया। बुजुर्ग सड़क पर गिर कर बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिहारी गांव निवासी के रूप में हुई है।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Aug 08, 2025 02:16:25
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में लगातार बढ़ का स्थिति भयावह होते जा रही है। इस बाढ़ के कहर से लोग त्राहीमाम हो रहे है। बाढ़ के पानी के कारण लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पलायन करने को मजबूर है। वही बाढ़ के पानी आने के कारण कुछ लोग ऊंचे स्थान पर शरण लेने को भा मजबूर है। आपको बताते चले कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के छितरौर गांव में पिछले कई दिनों से बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। घर में पानी प्रवेश करने के बाद लोग जैसे तैसे घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को इस बाढ़ के पानी से निकालकर ऊंचे ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है।इसी कड़ी में हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने बाढ़ क्षेत्र इलाके का जायजा लिया जहां लोगों ने बताया है कि पिछले कई दिनों से इस गांव में बाढ़ ने तवाही मचा रही है। बाढ़ के पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। पानी घरों में घुस जाने से लोग काफी दहशत में है। घर में पानी प्रवेश करने के बाद लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर है। साथ ही साथ लोगों ने बताया है कि इस गांव का मुख्य सड़क पर भी घुटने भर से अधिक पानी आ गया है। जिसके कारण से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आने और जाने को मजबूर है। लोगों ने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया है कि इस इलाके में नाव की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं की गई है। लोग रात में भी जागने को मजबूर है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से बाढ़ का पानी आने के बाद पूरे इलाके टापू में तब्दील हो गया है। और 500 से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। वही चारों तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। इस पानी में भी रहने को लोग मजबूर हैं। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 08, 2025 02:16:06
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग भाजपा नेता पर फायरिंग करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ महज 24 घंटे में फायरिंग करने वाले के साथ हुई मुठभेड़ मुखबिर की सूचना पर सघन चैकिंग के दौरान पुलिस को देख भागा संदिग्ध रोकने पर पुलिस पर कर दी फायरिंग जवाबी कार्यवाही में युवक के पैर में लगी गोली घायल पड़े शख्स के पास पहुंची पुलिस तो निकला भाजपा नेता पर फायरिंग करने वाला आरोपी सोहेल पुलिस ने घायल सोहेल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा पुलिस ने सोहेल के पास से एक तमंचा और कारतूस भी किया बरामद थाना हरि पर्वत क्षेत्र के पालीवाल पार्क में हुई मुठभेड़ बाइट अक्षय कुमार/एसीपी हरि पर्वत कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 08, 2025 02:16:00
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (0808-ZUP_Feb_dharna_R ) Date-08/08/2025 सपा विधायक का धरना Anc -- यूपी के फिरोजाबाद जिले में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर क्षेत्रीय सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा का अजीबो गरीब धरना प्रदर्शन करते हुए लालटेन रख बैठे धरने पर और जम कर सरकार के खिलाफ की नारे बाजी Vo - क्षेत्रीय सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा इन दिनों अजीबो गरीब धरना प्रदर्शन पर उतारू है कुछ दिन पूर्व थाना तहसील के सामने गंदे पानी में बैठ दिया था धरना और आज रात के समय साथियों के साथ आकर लालटेनऔर केंडल रख ये सन्देश दिया जो सरकार विजली पानी दे नहीं पा रही उसे रहने का अधिकार नहीं है हम बता दें कि माधवगंज फीडर की आजकल वहुत ही दयनीय स्तिथ है एक घंटे को आती है तो एक घण्टे कटौती होती है कभी कभी पाँच मिनट विजली पाँच मिनट गायब आम आदमी परेशान है इसी परेशानी को लेकर शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड नहर पुल पर लालटेन केंडल जलाकर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के दौरान सपा के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहें घंटो के इस प्रदर्शन के बाद मौके पर बिजली विभाग के कई अधिकारी पहुंचे और 15दिनों में व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ । Byte - - डॉ मुकेश वर्मा (सपा विधायक शिकोहाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 08, 2025 02:15:50
Hyderabad, Telangana:
Slug: HYD RAIN WT1 Reporter: DM Seshagiri Location: Hyderabad FEED: LIVE U 97 Source: 144 Hyderabad: A total of 51 Disaster Response Force (DRF) teams, 150 monsoon emergency teams, and 60 officials from the Hyderabad Metropolitan Water Supply and Sewerage Board (HYDRAA) are actively working to clear waterlogging across the city. HYDRAA Commissioner Ranganath IPS is personally overseeing the operations. More info from our Hyderabad reporter, Giri...
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 08, 2025 02:15:33
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - हैंडलूम दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के क्षत्रिय प्रचार ब्यूरो की ओर से हैंडलूम दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश बैरवा ने छात्र-छात्राओ को हथकरघा के उपयोग और उससे जुड़े उद्योगों की विस्तृत जानकारी भी दी गई जिससे वह अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग और लाभ प्राप्त कर सकें । इधर कार्यक्रम में दी गई जानकारी के आधार पर मौखिक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Aug 08, 2025 02:15:15
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 0808ZT_JALNA_CORPORATION(2 FILES) जालना : महापालिका आयुक्तांकडून जिल्हाधिकाऱ्यांना प्रारुप आराखडा सादर,सदस्य संख्या होणार 65 अँकर : आगामी स्थानीक स्वराज्य संस्था निवडणुकीच्या अनुषंगाने जालना महानगरपालिका आयुक्तांनी जिल्हाधिकाऱ्यांना प्रारुप आराखडा सादर केलाय.या प्रारुप आराखड्यात वार्डाची रचना,मतदार संख्या,वार्ड संख्या,प्रभागाची सीमा,महत्वाची ठिकाणं यांचा त्यात समावेश आहे.15 ते 20 हजार मतदारांचा एक प्रभाग असे एकूण 16 प्रभाग जालन्यात होत असून महापालिकेची सदस्य संख्या आधी 61 होती ती आता 65 होणार आहे.
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 08, 2025 02:02:07
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज रक्षाबंधन से पहले परिवहन विभाग ने डग्गामार और अवैध टूरिस्ट बसों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,सोनौली बॉर्डर पर 10 टूरिस्ट बसों का हुआ चालान तो एक टूरिस्ट बस सीज लोकेशन-0808zup_mghj_dagga_action रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर :यूपी के महराजगंज जनपद में परिवहन विभाग ने एक अभियान चलाकर सोनौली बॉर्डर से अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गामार टूरिस्ट बसों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ।सोनौली रोडवेज बस स्टैंड के एक किलोमीटर की परिधि के अंदर अवैध रूप से संचालित होकर पर्यटकों और यात्रियों को जबरन बैठाकर राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान करने मामले में 10 टूरिस्ट बसों का चालान किया गया तो एक टूरिस्ट बस को सीज कर दिया गया । परिवहन विभाग के इस बड़ी कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं वाहन संचालकों में हड़कंप देखने को मिला । आरटीओ मनोज सिंह ने बताया लगातार शिकायतें मिल रही थी कि भारत नेपाल मैत्री संघ के नाम पर कई टूरिस्ट बसे भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से संचालित हो रही है जिससे रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है जिसको देखते हुए सोनौली बॉर्डर पर परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी और आरटीओ विभाग में संयुक्त अभियान चलाकर 10 टूरिस्ट बसों को चालान किया गया है तो वहीं पर एक मुम्बई जाने वाले टूरिस्ट बस को सीज किया गया है उनके अवैध संचालन से परिवहन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था जिसको देखते हुए यह कार्यवाही की गई है । सोनौली बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी ने बताया रोडवेज स्टैंड के एक किलोमीटर के परिधि के अंदर सोनौली से दर्जनों टूरिस्ट डग्गामार वाहन बस अवैध रूप से संचालित हो रहे थे नेपाल से भारत में पहुंचे सवारियों को कम किराए का लालच देकर बैठा लेते थे जिससे परिवहन विभाग को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था । सोनौली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर अवैध रूप से संचालित हो रहे टूरिस्ट वाहनों के खिलाफ आगे भी बड़ी कार्यवाही जारी रहेगी । बाइट :मनोज सिंह,एआरटीओ महराजगंज बाइट : बलवंत सिंह पीटीओ महराजगंज बाइट : संजय कुमार प्रेमी, क्षेत्रीय प्रबंधक
3
Report
HKHARI KISHOR SAH
Aug 08, 2025 02:01:58
Delhi, Delhi:
निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर सनसनीखेज मर्डर स्कूटी गेट से साइड हटाकर लगाने को बोला तो आसिफ कुरैशी नाम के शख्स की जान ले ली निजामुद्दीन थाना के भोगल का मामला लोकेशन निजामुद्दीन भोगल जंगपुरा निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद में एक सनसनीखेज हत्या हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था मेरे पति कम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलोज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी । बाइट... साइनाज़ कुरैशी मृतक आशिफ की पत्नी बाइट सलीम कुरैशी चाचा बाइट जावेद भाई बाइट रामवती पड़ोसी
4
Report
IKIsateyak Khan
Aug 08, 2025 02:01:50
Danapur, Bihar:
गंगा नदी जल स्तर में वृद्धि के कारण दानापुर के 6 पंचायत के निचले हिस्से में घुसा बाढ़ का पानी घर छोड़ शहर की ओर पलायन करने पर मजबूर दियारा वासी नव बना इनका सहारा ANCHOR बिहार में गंगा ,सोन नदी उफान पर हैं सोन और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के निचले हिस्सा मे बाढ़ का पानी घर मे घुस गया है गंगा के गोद में बसा दानापुर दियारा के 6 पंचायत बुरी तरह से प्रभावित है इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है बस इन लोगों के लिए नाव ही सहारा बच गया है सबसे अधिक प्रभावित दानापुर दियारा के पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर , हेतनपुर पतलापुर गांव बताया जा रहा हैं जहांके निचले हिस्से में बाढ़ का पानी लोगो के घर मे घुस गया है। फसल भी डूब चुका है जानवरों का चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है लोगों का घर छोड़ शहर बना बाढ़ राहत कैंप पहुंचना शुरू हो गया है ताकि जन बचाया जा सके । तस्वीर मे आप देख सकते है कि किस तरह से नाव के सहारे दियारा के लोग अपने परिवार के साथ जानवर लेकर नाव से दानापुर पहुंच रहे है प्रशासन के तरफ से इनके लिए न तो नाव की व्यवस्था की गई है ना स्वास्थ्य संबंधी कोई व्यवस्था की गई है पशुओं के लिए चारा का भी व्यवस्था नहीं किया गया है । बस भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है बाढ़ पीड़ित बताते है कि हम लोगों के घर में पानी घुस गया है पशुओं का चारा भी खत्म हो गया है किसी तरह हम लोग जान बचाने के लिए नाव के सहारे दानापुर पहुंचे हैं इस संकट के समय नाव वाला भी एक पशु का भाड़ा 1000 ले रहा है हम लोग को कोई देखने वाला नहीं है सरकारी व्यवस्था नदारत है BYTE बबन कुमार बाढ़ पीड़ित BYTE इंद्रजीत यादव बाढ़ पीड़ित वही इस बाबत पूछे जाने पर दानापुर अनुमंडल अधिकारी दिव्य शक्ति ने बताया कि गंगा के जल स्तर में वृद्धि हो रही है बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए सरकार के द्वारा 42 नाव चलाई जा रही है दानापुर में बलदेव स्कूल समेत दो कैंप फिलहाल चलाए जा रहे हैं जानवरों के लिए चारा की व्यवस्था की जा रही है आगे बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है । BYTE दिव्या शक्ति अनुमंडल अधिकारी दानापुर । वही प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की बात तो कही जा रही है लेकिन धरातल पर सरकारी व्यवस्था नदारत दिख रहा है
4
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 08, 2025 02:00:46
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-जिलाधिकारी आपदा आने बाद से धराली में आपदा पीड़ितों की मदद रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धारली में आपदा आने के बाद से ही जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य धराली में लगातार डटे हुए है। और रेस्क्यू कार्य का पर नजर बनाए हुए है।जिलाधिकारी ने कहा है कि धारली आपदा में धराली गांव के ग्रामीणों की दुकान, होटल और घर को काफी नुकसान हुआ है ऐसी स्थिति में उनके पास कोई विकल्प नहीं है। इस स्थिति में जिला प्रशासन की तरफ से कम्युनिटी किचन धराली और हर्षिल में बनाए गए हैं। ताकि ग्रामीणों को भोजन आदि की सुविधा मिल सके साथ ही लगातार हेलीकॉप्टर के द्वारा धराली गंगोत्री और हर्षिल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। चिनुक विमान से मशीनें और लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बाइट-प्रशांत कुमार आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 08, 2025 02:00:14
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के बंदवार ढाला की है। मृत बच्ची की पहचान बंदवार निवासी सोनम कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सोनम कुमारी कल अपनी मां के साथ किसी काम से बेगूसराय आई थी और घर वापस जाने के क्रम में जैसे ही बस से उतरी और सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पड़ी उसकी मौत हो गई। बाद में आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए बंदवार ढाला के समीप सड़क को भी जाम कर दिया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझा कर जाम खाली करवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बाइट - गंगाराम शाह चाचा
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 08, 2025 01:46:06
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की जिंदोली गांव में पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। बहु को बचाने के लिए गई सास भी इस आग की चपेट में आ गई। जिससे दोनों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की पत्नी मांगी गमेती और पति गोपी लाल गमेती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बहस चलती रही। इस दौरान सास पप्पा बाई ने दोनो को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई। गुसाई मांगी ने घर के सामने बाड़े में बने एक कमरे में जा कर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। बहु को बचाने गई सास भी आग की चपेट में आ गई। कुछ ही देर में कमरे में रखे अन्य सामान से अग्नि विकराल रूप ले लिया। इस दौरान गोपी लाल शोर मचाए तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पानी डालकर ग्रामीणों ने आग को काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने पर बड़गांव थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कारण दोनों ही शव कंकाल के रूप में तब्दील हो गए। सिविल डिफेंस की टीम ने शवो को रेस्क्यू कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने शवो को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
5
Report
IKIsateyak Khan
Aug 08, 2025 01:45:45
Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी मे ऑटो सवार महिला को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली,घायल अवस्था में पटना रेफर,जमीनी विवाद बताया जा रहा है गोली मारने का कारण । ANCHOR पटना के पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थानाक्षेत्र के चंदोष गांव के मठिया पुल के पास देर शाम बाइक सवार अपराधियों के द्वारा ऑटो पर सवार एक महिला को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया।घायल महिला की पहचान 50वर्षीय शर्मिला देवी के रूप में हुई। घायल महिला जहानाबाद जिला के टेनिबिगहा गांव की रहने वाली बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां घायल महिला को पहले पालीगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल महिला शर्मिला देवी ऑटो से अपने मायके पालीगंज आ रही थी इसी दौरान चंदौस गांव के मठिया पुल के पास पीछे से आ रहे हैं बाइक सवार ने गोली मार दी जहां महिला के सर को गोली छूकर निकल गया। हालांकि महिला घायल बताई जा रही है। इधर घायल महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही घर में जमीन को लेकर दोनों बेटे में विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर बड़े बेटे ने पिता के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।घटना की जानकारी पटना FSL टीम को भी दिया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि सिगोरी थानाक्षेत्र के चंदौस गांव के मठिया पुल के पास ऑटो में सवार एक महिला शर्मिला देवी को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है हालांकि महिला को गोली छूकर निकल गया।लेकिन महिल घायल है। जहां घायल महिला को पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है घायल महिला ने पुलिस बताया है कि घर में कुछ दिन पूर्व जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें महिला के दो बेटे हैं और जमीन को लेकर आए दिन विवाद चलता है घटना को लेकर महिला ने पति और बड़े बेटे पर आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। BYTE राजीव चंद्र सिंह पालीगंज डीएसपी 1
4
Report
HPHARSHAD PATIL
Aug 08, 2025 01:45:30
Palghar, Maharashtra:
पालघर - महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळ आणि टीमा यांची सुरू असलेली संयुक्त बैठकित घुसून मनसेने ती उधळून लावली. बोईसर च्या एमआयडीसी टीमा हॉल येथे सुरू असलेली बैठकीत मनसे पदाधिकारी यांनी जाऊन नुसत्या बैठका नको तर प्रदूषण करणाऱ्या कारखान्यांवर कारवाई करा अशी मागणी केली. पोलिसांनी मनसे पदाधिकारी यांना ताब्यात घेऊन त्याच्यावर कारवाई केली आहे.
7
Report
AKAshwani Kumar
Aug 08, 2025 01:31:22
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में बाढ़ के दौरान जो पलायन की तस्वीर होती है वह काफी भयावह होती है। बाढ़ पीड़ित अपने घरों को छोड़कर छोटे छोटे बच्चों के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण लेने पहुँचते हैं। जंगल झाड़ियों में अपना तंबू बनाते हैं। बंजारों की तरह रहने को विवश होते हैं। इन दिनों भागलपुर में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है जहाँ दर्जनों पीड़ितों ने ऊंचे स्थानों पर डेरा डाला लेकिन अफसोस की कोई इंतजाम इन पीड़ितों के लिए मुहैया नहीं कराया गया। यह तस्वीर भागलपुर में रविन्द्र भवन की है जहाँ नाथनगर के दियारा इलाके के पीड़ितों ने शरण लिया है। छोटे बच्चे भूख से बिलखते नजर आये। छोटे से टेंट में क़ई दिनों तक ऐसे ही ज़िन्दगी कटेगी लेकिन फिलवक्त कोई सुध लेने वाला नहीं है। भले ही सरकार बार-बार कहती हो कि बिहार के आपदा प्रीतम का बिहार के खजाने पर पहला हक है लेकिन गंगा में जलस्तर बढ़ने के बाद जो पीड़ित ऊंचे स्थान पर पहुंचे हैं उनके लिए अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। बाढ़ पीड़ित सत्तू या चुरा खाकर गुजारा करते नजर आ रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों की तस्वीर और कहानी काफी दर्दनाक है। Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर Byte- सरिता देवी, बाढ़ पीड़ित byte- सूरज कुमार, बाढ़ पीड़ित
9
Report
Advertisement
Back to top