Back
सहारनपुर में तेज रफ्तार कार से हुआ भीषण हादसा, राहगीर घायल!
NJNEENA JAIN
Jul 08, 2025 19:30:15
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....8.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर में भीषण हादसा मिशन कंपाउंड में चर्च के पास तेज रफ्तार कार ने कई राहगीरों को टक्कर मारी कर घायल किया, आरोपी चालक घर में छिपा, भीड़ का हंगामा
सहारनपुर शहर के पॉश इलाके मिशन कंपाउंड में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चर्च के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को टक्कर मारी दी। हादसे में कई राहगीर घायल हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बेकाबू रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और पास ही के एक घर में जाकर छिप गया।जब लोगों को आरोपी की लोकेशन का पता चला, तो गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को संभाला
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RMRAHUL MISHRA
FollowAug 31, 2025 08:19:06Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में बाढ़ का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है दिल्ली में निकले मैदान खास तौर पर यमुना बाजार मजनू का टीला सिविल लाइंस इलाकों में लोगों को इतिहास बताने के लिए प्रशासन की तरफ से अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
वॉक थ्रू
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 31, 2025 08:19:02Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
मन की बात" कार्यक्रम में सीएम साय का बयान..
कार्यक्रम को लेकर सीएम साय ने कहा -
सभी को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का इंतजार रहता है.. करोड़ों लोगों से सीएम साय रूबरू होते है..देश में हुए नवाचार की जानकारी पीएम मोदी देश दुनिया के सामने लाने का काम करते है.. मन की बात से लोगों को प्रेरणा मिलती है.. जापान और साऊथ कोरिया के दौरे का अनुभव सीएम साय ने किया साझा.. जापान में वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ पवेलियन की दी जानकारी.. नई औद्योगिक नीति से प्रदेश को लाभ मिल रहा है.. विदेश दौरे से अलग अलग कंपनियों से 6 MOU किया गया है..
बस्तर में बाढ़ पर बोले CM विष्णुदेव साय-
विदेश दौरे से ही पूरे स्थिति की जानकारी ली थी.. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देशित किया था.. कई लोगों की जान गई,फसल बर्बाद हुए.. उचित मुआवजा देने कहा है.. बस्तर बाढ़ स्थिति में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी..
TMC सांसद ने गृहमंत्री के लिए किया अभद्र बयान पर कहा-
लोकतंत्र में असहनीय भाषा की कोई जगह नहीं है.. इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं,लोकतंत्र को यह स्वीकार नहीं.
पीएम मोदी के चाइना दौरे पर कहा -
पीएम मोदी की वजह से पूरे विश्व मे भारत का मान सम्मान बढ़ा.. सभी देशों से संबंध अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं.. चीन के साथ संबंध अच्छा चाहते है, माहौल अच्छा होगा..
बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
Report
AAAkshay Anand
FollowAug 31, 2025 08:18:52Noida, Uttar Pradesh:
Breakingराहुल गांधी की दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा में होटल मालिक ने राहुल के सुरक्षा कर्मियों पर बाइक चोरी का लगाया आरोप
दरभंगा - बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा विवादों में रहा है।जहाँ एक तरफ भराठी में यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को गाली देना का मामला ठीक से ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर एक नया आरोप सामने आ गया है। दरअसल 27 अगस्त को दरभंगा से होते हुये मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो ने एक मां दुर्गा लाईन होटल के मालिक का पल्सर 220 बाइक ( BR 07 AL 5605 ) जबरदस्ती ले लिया। बाइक मालिक अपनी बाइक की खोज के लिए वोटर अधिकार यात्रा गुजरने वाले सभी जिला में खोजबीन कर लिया है। लेकिन अभी तक बाइक बरामद नहीं हुई है।
वही सुभम सैराभ ने बताया कि बाइक मेरे ससुर अनिल राय के नाम से रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी जबरन होटल से बाइक लेकर चले गए। खास बात यह कि शुभम ने दावा किया है कि यह घटना उस वक्त हुई जब राहुल गांधी रोड शो निकाल रहे थे और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए जा रहे थे। शुभम सौरभ बताते हैं कि वे NH-27 चक्का के पास अपने ढाबे पर थे। जहां सुरक्षा कर्मियों ने चाय पी और फिर बाइक मांगी। पहले मना करने पर भी दबाव बनाने पर बाइक दी गई। इसके साथ छह और बाइक भी ली गईं, जिनमें से छह सड़क किनारे मिली। लेकिन मेरी बाइक कहीं नहीं मिली। बाइक लेकर सुरक्षा कर्मी आगे बढ़ गए और बाइक का कोई पता नहीं चला है।
बाइक की तलाश में शुभम और उनके परिवार ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, ढाका, मोतिहारी जैसे कई जिलों का दौरा किया। हर जगह जवाब मिला कि बाइक वहां नहीं है। शुभम का कहना है कि बाइक वापस पाने की कोशिश में करीब 15 से 20 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। शुभम ने दावा किया है कि उनके पास सुरक्षाकर्मियों के कॉल रिकॉर्डिंग भी हैं। जो इस मामले को और गंभीर बना रहा है। वहीं उन्होंने कहा की सुरक्षाकर्मी द्वारा मदन मोहन झा का नंबर मिला। उनसे बात हुई वो बोले है दरभंगा आते है तो बात करते है। फिलहाल आशांका है कि मेरी बाइक चोरी हो गई है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ऐसा कांड होने से राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। नारे लगाते हुए जिन सुरक्षा कर्मियों ने चोरी की, वह खुद एक बड़ा विवाद बन गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जाहिर है इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक आचरण, दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Byte -- -- -- -- --
सुभम सैराभ, मां दुर्गा लाईन होटल के मालिक
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 31, 2025 08:18:38Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@ kuldeepmaw75614@ UmeshAgrwa65977
खैरथल शनि देव मंदिर के पास राजीव मार्केट में जाने वाले रास्ते पर एक माह से रैंप टूटा पड़ा था व्यापारियों ने कई बार नगर परिषद को लिखित में शिकायत भी दी थी इसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया गया था ज़ी न्यूज़ राजस्थान पर खबर प्रकाशित करने के बाद नगर परिषद के अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रैंप का काम किया शुरू व्यापारियों ने ज़ी न्यूज़ राजस्थान को धन्यवाद दिया
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 31, 2025 08:18:29Ratlam, Madhya Pradesh:
ratlam
रतलाम में गणेश उत्सव का उत्साह इस बार खास देखने को मिल रहा है। आकर्षक गणेश प्रतिमाओं और अनूठी सजावट के बीच, इंद्रलोक नगर स्थित गणेश पंडाल ने एक नया इतिहास रच दिया है। यहाँ पंडाल को ढाई लाख, यानी 2 लाख 51 हजार रुद्राक्षों से सजाया गया है। विशेष बात यह है कि रुद्राक्षों से शिवलिंग भी तैयार किया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस अनूठी सजावट को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर प्रमाण पत्र भी सौंपा है। अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पंडाल में पहुँचकर रुद्राक्षों की भव्य सजावट का दीदार कर रहे हैं और इसे सराह रहे हैं। रतलाम का यह गणेश पंडाल शहर ही नहीं, पूरे देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।
बाइट - शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया
बाइट - संदीप मौर्य
रतलाम
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 31, 2025 08:18:01Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
बीकानेर में कांग्रेस-ओबीसी विभाग की प्रेसवार्ता,
भाजपा सरकार पर लगाए उपेक्षा के गंभीर आरोप।
पूर्व मेयर मकसूद अहमद और ओबीसी विभाग के मनोज चौधरी ने दोनों विधायकों को भी घेरा।
शहर की सड़कों, नालियों, सीवर और बिजली कटौती पर जताई नाराज़गी।
जन समस्याओं को जानने काँग्रेस जाएगी जनता के बीच।
एक महीने में समस्याएं हल करने का दिया अल्टीमेटम
Intro - बीकानेर में कांग्रेस-ओबीसी विभाग ने बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की बात करते हुए आज एक रेसवार्ता आयोजित की इस दौरान पूर्व मेयर मकसूद अहमद और ओबीसी विभाग के मनोज चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बीकानेर की लगातार हो रही उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए। नेताओं ने बीकानेर विधानसभा क्षेत्र के दोनों विधायकों को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि शहर की सड़कों, नालियों, सीवर व्यवस्था और बिजली कटौती की समस्याओं से आमजन परेशान है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
प्रेसवार्ता में आवारा पशुओं की समस्या, भ्रष्टाचार और शहर की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी को लेकर भी नाराज़गी जताई गई। साथ ही पुरानी जेल की जमीन पर स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक बनाने की मांग उठाई गई। नेताओं ने कहा कि बीकानेर का विस्तार अब कई किलोमीटर तक हो चुका है, ऐसे में बीडीए द्वारा न्यू बीकाणा सिटी विकसित की जानी चाहिए और इसके लिए आईजीएनपी की जमीन का उपयोग किया जा सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वे जनता के बीच जाकर समस्याओं को समझेंगे और यदि एक महीने के भीतर इन मुद्दों का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
बाईट - मक़सूद अहमद (पूर्व महापौर )
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 31, 2025 08:17:53Jammu, :
जम्मू में बारिश एक बार फिर से शुरू हो गई है जिसके बाद तवी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है,
जिसके बाद ट्राफिक पुलिस नदी के किनारे रहने वाले लोगों से अपील कर रही है कि वह नदी के किनारे से अपनी गाड़ियां दूर ले जाएं,
वही dig जम्मू samba कठुआ range शिव कुमार शर्मा भी राजीव नगर इलाके में प्रशासन के साथ पहुंचे और लोगों से अलर्ट रहने की अपील की
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 31, 2025 08:17:27Purnia, Bihar:
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी । उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि आधी आबादी को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने कई योजनाएं चलाई हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक फैसला लिया है । जिसमें प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10000 की राशि और आगे रोजगार करने वाले को 2 लाख की राशि दी जाएगी । 2लाख 70 हजार परिवार की महिलाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जाएगा। जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना है । साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर बाजार और हाथ को विकसित कर उनके उत्पाद को बेचने की व्यवस्था भी की जाएगी ।
बाईट -- लेशी सिंह,खाद्य उपभोगता संरक्षण मंत्री बिहार सरकार
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 31, 2025 08:16:11Hoshiarpur, Punjab:
बाढ़ के कारण महलों जैसे घरों को छोड़ तंबुओं में जीवन बीता रहे गांव रड़ा मंड के लोग।
100 से ज्यादा परिवार इस वक्त सड़कों पर।
होशियारपुर के हलका टांडा में गांव रड़ा मंड में बाढ़ के बदतर हालात है। 100 से ज्यादा परिवार इस समय सड़क पर है। जानकारी अनुसार ब्यास का पानी इस वक्त अपने पूरे जोर पर है और घुसी बांध तोड़ते हुए गांवों में प्रवेश कर रहा है। घर पूरी तरह से पानी में डूबे हैं और लोग सड़कों पर। इस समस्या पर अधिक जानकारी देते हुए बाढ़ पीड़ित एक परिवार ने बताया कि हम सब अपने घरों को छोड़ अपने परिवारों और पालतू पशुओं के साथ सड़कों पर जीवन बिताने को मजबूर है क्योंकि घरों में अचानक पानी आ गया और देखते ही देखते पूरा इलाका पानी में डूब गया। लोगों का कहना है कि तंबुओं में परिवारों के साथ रहना बहुत मुश्किल है। बच्चे बीमार है और बुजुर्ग भी। इस दौरान भावुक हुई एक महिला ने बताया कि पता नहीं घर वापसी कब होगी। बच्चों के साथ तंबू में रहना आसान नहीं क्योंकि लगातार बारिश हो रही है। वहीं लोगों ने बताया कि प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं हमे खाना पशुओं के लिए चारा और दवाइयां सब समय समय पर पहुंचा रही है।
One to one with flood victim family's
0
Report
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में ससुराल जाते समय अज्ञात की टक्कर घायल बाइक सवार की मौत हो गई मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अछरेला मोड़का है जहां कुरारा थाना क्षेत्र निवासी उपेन्द्र अपनी ससुराल मकराव से सुमेरपुर गया था जिसे वापस अपनी ससुराल लौटते समय रास्ते में अच्छरेला बहरेला मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल जिसे इलाज के लिए इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई जिसके बाद में मौदहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है वही दोनों घटनाओं के बाद सभी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 31, 2025 08:04:17Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MANISH TEWARI (CONGRESS) ON 130TH CONSTITUTIONAL AMENDMENT/ ALLEGED VOTE FRAUD/ CONGRESS WORKERS ALLEGEDLY PASSED DEROGATORY REMARKS AGAINST PM NARENDRA MODI/ CONGRESS LEADER SHASHI THAROOR’S STATEMENT/ OPERATION SINDOOR PARLIAMENT DISCUSSION/ U.S. PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT/ LOK SABHA LOP & CONGRESS LEADER RAHUL GANDHI’S STATEMENT/ 50% U.S. TARIFFS ON INDIAN GOODS
4
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 31, 2025 08:04:12Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। एक साधारण-सी गृहिणी, जो अपने मायके जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, दरअसल अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी। लेकिन किस्मत ने उसका राज़ खोल दिया। जैसे ही सूचना उसके पति और परिवार वालों तक पहुंची, सब लोग पुलिस के साथ प्रेमी के घर पर जा धमके। दरवाजे पर दस्तक दी गई, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। पति का धैर्य टूट चुका था, उसने गुस्से में दरवाजे पर लात मारकर उसे तोड़ दिया। दरवाजा खुलते ही सबकी आंखें शर्म और गुस्से से भर गईं—कमरे में बिखरे आपत्तिजनक सामान और अजीब-सा माहौल देखकर सन्नाटा छा गया।
वीओ -- पति के दिल पर गहरा घाव हो चुका था, क्योंकि इनके दो बच्चे भी है। उसने वहीं साफ शब्दों में कह दिया, “मैं अब इसे अपने घर नहीं ले जाना चाहता, मैं तलाक चाहता हूं।” उसकी आवाज़ में टूटे हुए भरोसे की कड़वाहट साफ झलक रही थी। वहीं पत्नी ने अपनी ज़िद्द दिखाते हुए कहा, “वो घर मेरा भी है, और मैं वहीं जाकर रहूंगी।” इस जिद और झगड़े के बीच पुलिस असमंजस में फंस गई। एक तरफ पति का टूटा हुआ विश्वास और आहत स्वाभिमान था, तो दूसरी तरफ पत्नी का अधिकार जताने वाली आवाज r।
बाइट -- जरनैल सिंह महिला का पति
वीओ -- घरवालों के सामने यह तमाशा एक भावनात्मक त्रासदी में बदल गया। पति की आंखों में वर्षों का साथ, सपने और भरोसा टूटकर बिखर चुके थे। परिवार भी स्तब्ध था—क्योंकि जो महिला अब तक आदर्श बहू और पत्नी मानी जाती थी, उसी ने रिश्तों की नींव को हिला दिया। पुलिस बीच-बचाव करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मामला इतना पेचीदा हो चुका था कि कानूनी कार्रवाई के बिना कोई हल नजर नहीं आ रहा था। वहीं पर पति की मामी ने बताया कि उसके भांजे की पत्नी किसी गैर मर्द के साथ रंगरलियां मनाती पकड़ी गई जिसके चलते अब मामला पुलिस तक पहुंच गया, अब उसे वह अपने घर नहीं ले जाना चाहते।
बाइट -- जरनैल सिंह की मामी
Last वीओ -- यह कहानी सिर्फ एक घर की नहीं, बल्कि उस विश्वास की है जो किसी भी रिश्ते की नींव होता है। जब वह भरोसा टूटता है, तो न सिर्फ एक पति-पत्नी अलग होते हैं, बल्कि पूरा परिवार भावनात्मक रूप से बिखर जाता है। उन छोटे छोटे दो बच्चों का क्या दोष जो इस मामले में पिसेंगे,अब देखना यह है कि कानून और समाज इस रिश्ते की डोर को कैसे संभाल पाएंगे, या फिर यह रिश्ता हमेशा के लिए दरक जाएगा।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 31, 2025 08:03:58Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
जगदलपुर
शहर में पेट्रोल चोर गैंग हुआ सक्रिय, बीती रात पथरागुडा इलाके में तीन सन्दिग्ध लोगो ने कई दुपहिया वाहनों से निकाला पेट्रोल, पैट्रोल चोरी की घटना CCTV में हुई कैद, 3 संदिग्ध नजर आए सीसीटीवी कैमरे में, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल ।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 31, 2025 08:03:54Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र के विशेष दौरे पर पहुंचीं,,,,, इस दौरान उन्होंने तनोट माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश की सुरक्षा की मंगलकामना की,,,,,,उपमुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुना,,,,,, तनोट माता मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह धाम देश की आस्था और वीरता का प्रतीक है,,,,, गौरतलब है कि 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के दौरान यहां गिरे कई गोले माता के चमत्कार से फटे नहीं थे,,,,,,मंदिर दर्शन के बाद दिया कुमारी ने BSF जवानों से संवाद किया,,,,, इस दौरान जवानों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया,,,,, उन्होंने जवानों के साहस और पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि पूरा देश उनकी वीरता पर गर्व करता है,,,,,,इसके बाद उपमुख्यमंत्री तनोट विक्ट्री पिलर पर पहुंचीं और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,,,,,, यात्रा के दौरान वे बबलियां चौकी भी गईं, जहाँ उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने,,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जवानों के जज़्बे और समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी पूरे देश के लिए प्रेरणा है,,,,,,,इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नाचना ठाकुर विक्रम सिंह नाचना जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे,,,,,,
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 31, 2025 08:03:45Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य के दौरान हादसा, ट्रक चालक की मौत
बाड़मेर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरण में चल रहा है। वर्षों से जारी इस काम ने अब गति पकड़ ली है, लेकिन इसी बीच एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर निवासी ट्रक चालक सुखराम (निवासी – केतु) लोहे के पिलर स्टैंड खाली करवाने बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आया था। शनिवार को जब स्टेशन परिसर में ट्रक से सामान उतारा जा रहा था, तभी अचानक हादसा हो गया। उतारने की प्रक्रिया के दौरान सुखराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रेलवे जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि काम तेजी से पूरा करने की होड़ में सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
इस दुखद घटना से मृतक चालक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
0
Report