PISTAL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के नेपाल बॉर्डर के पास से SSB जवानों ने पिस्तौल और 17 कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया।जयनगर थाना के कमला चौकी के जवानों ने की कार्रवाई।
डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा को अपराधियों के सम्बंध में गुप्त सूचना मिली,सूचना मिलते ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कोरियाहा गाँव के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया।तलाशी में उसके पास से एक पिस्तौल(वेपन)और 17 राउंड कारतूस (8mm)बरामद हुआ।एसएसबी जवानों ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव निवासी रंजीत (30)के तौर पर हुई है।उसे जयनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस हथियार तस्करी सहित अन्य आपराधिक मामलों में पूछताछ कर रही है।
15
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नवादा में राजनीतिक में तनाव
राहुल-तेजस्वी की यात्रा के दौरान पोस्टर विवाद, पीएम मोदी के पोस्टर पर चलने का वीडियो वायरल
नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर विवाद गहरा गया है। 19 अगस्त को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर को लेकर टकराव हुआ।
अगले दिन एक वीडियो सामने आया। इसमें कुछ युवक महागठबंधन का झंडा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के पोस्टर पर चलते दिखे। वीडियो में कुछ लोग पोस्टर को फाड़ने और जलाने की बात कर रहे थे।
विश्व शांति चौक पर राहुल गांधी की यात्रा के पोस्टरों को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। तभी पुलिस ने मामले को शांत कराया। पूर्व विधायक अनिल सिंह को हिरासत में भी लिया गया।
वायरल वीडियो ने तनाव को और बढ़ा दिया है। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने इसे महागठबंधन की गुंडागर्दी बताया। उनका कहना है कि राहुल और तेजस्वी के आने से नवादा का सियासी माहौल खराब हुआ है। उन्होंने पोस्टर को अपमानित करने को लोकतंत्र का अपमान बताया है।
बिलासपुर। हाईकोर्ट के जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस एके प्रसाद की डिवीजन बेंच ने तलाक केस में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि, बेरोजगार पति को ताना मारना मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है। हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए पति की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली है।
दरअसल, भिलाई निवासी अनिल कुमार सोनमणि उर्फ अनिल स्वामी पेशे से वकील है। उनकी शादी 26 दिसंबर 1996 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। इस दौरान उनके दो बच्चे भी हो गए। अब उनकी बेटी 19 साल और बेटा 16 साल का है। इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को पीएचडी कराया। जिसके बाद वो प्रिंसिपल की नौकरी जॉइन की। वकील पति का आरोप है कि, प्रिंसिपल बनने के बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया। वो अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगी। कोरोना काल में जब कोर्ट बंद हो गए थे। जिससे पति की वकालत से आय भी बंद हो गई। ऐसे में प्रिंसिपल पत्नी ने बेरोजगार पति को ताने मारना शुरू कर दिया। बात-बात पर झगड़ा कर पति को अपमानित भी करने लगी। जिससे पति मानसिक तनाव में आ गया।पति का आरोप है कि, अगस्त 2020 में विवाद के बाद वो बेटी को लेकर अपनी बहन के पास चली गई। कुछ दिनों बाद लौटी, लेकिन 16 सितंबर 2020 को फिर से चली गई। उसने एक पत्र भी छोड़ा, जिसमें लिखा था कि वो अपनी मर्जी से पति और बेटे से सारे रिश्ते तोड़ रही है। पति ने कोर्ट को बताया कि, पत्नी को वापस लाने कई प्रयास किए, लेकिन वो नहीं लौटी।उन्होंने रिश्ता जोड़ने की कोशिश भी की। लेकिन,सफलता नहीं मिली, जिससे परेशान होकर पति ने दुर्ग के फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला पेश किया। इसमें तर्क दिया कि पत्नी ने जानबूझकर और बिना कारण वैवाहिक घर छोड़ा। कई बार मनाने के प्रयास के बावजूद वह नहीं लौटी। बेटे को उसके पास छोड़ दिया और बेटी को अपने साथ ले गई। घर में रहते हुए पत्नी ने गाली-गलौज, ताने और अपमानजनक शब्द कहकर मानसिक क्रूरता की। लेकिन फैमिली कोर्ट ने अक्टूबर 2023 में तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया।पति ने फैमिली कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। इस मामले की सुनवाई के दौरान नोटिस और अखबार में प्रकाशन के बावजूद पत्नी हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई। हाईकोर्ट ने पति और गवाहों के बयान, पत्नी का छोड़ा हुआ पत्र और दस्तावेजों के आधार पर फैमिली कोर्ट का फैसला निरस्त कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि, पत्नी ने बिना किसी वैध कारण के पति को छोड़ा है। उसके व्यवहार से मानसिक क्रूरता साबित होती है। इसके अलावा अब दोनों के बीच पुनर्मिलन की कोई संभावना नहीं है। इसलिए पति की तलाक की अर्जी मंजूर की जाती है।
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर
केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास,
दिल्ली से बीकानेर के बीच नई वंदे भारत रेलगाड़ियों के परिचालन को मिली स्वीकृति
बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से मिली बड़ी सौगात
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र भेजकर दी स्वीकृति की जानकारी
यात्रियों को कम समय में मिलेगी सुविधाजनक यात्रा की सुविधा
बीकानेरवासियों ने जताया हर्ष, भाजपा नेताओं ने मेघवाल व रेल मंत्री का जताया आभार
मेघवाल ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ से जोड़ा
अर्जुनराम मेघवाल ने पिछले एक दशक में बीकानेर को रेल मार्ग से देश से जोड़ने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
सड़क हादसाः कोचिंग जाते समय जानवर से टकराई बाइक, शिक्षक की मौत
रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर जायस में बुधवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ। सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने कोचिंग जाते समय एक शिक्षक की बाइक जानवर से टकरा गई। हादसे में 42 वर्षीय शिक्षक विवेक कुमार शुक्ला की मौत हो गई।
विवेक कुमार चक्र भूर मुजरा बघेल के रहने वाले थे। वे रोजाना की तरह कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, बाइक की जानवर से टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर कांग्रेस के विधायक लगातार सदन में मौजूद हैं। ज़ी मीडिया से खास बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने बताया कि कांग्रेस विधायक आज भी अपनी मांग पर अडिग हैं।
टिक टेक प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक कांग्रेस
ग्वालियर
बेरजा गांव के युवक देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूसों के साथ बनाई रील
वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल
अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन जारी
स्मार्ट अर्जुन बेरजा 07 नाम के युवक ने बनाया वीडियो
दिल्ली में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर
कार ने मारी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर एक की मौत दो घायल
Anchor : राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार कार सामने खड़ी ट्रक पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया वही इस घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई तो वहीं दो अन्य घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना बुधवार तक के सुबह दो से तीन बजे का बताया जा रहा है जब खराब परी ट्रक मथुरा रोड पर साइड में खड़ी थी तभी पीछे से तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार देती है जहां इस हादसे में एक व्यक्ति की उसकी मौके पर मौत हो जाती है तो वहीं दो अन्य घायल है.
पिटीसी
बाइट
वह इस पूरे मामले पर साउथ ईस्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 2:20 पर सुबह सूचना मिली की मथुरा रोड पर एक कार ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी है इसमें कुछ लोग घायल है वही इस घटनास्थल पर पुलिस पूरे मामले की संज्ञान लेती है और घायलों को अस्पताल ले जाया जाता है जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान सतबीर सिंह के रूप में हुई है जो आईपी एक्सटेंशन दिल्ली का रहने वाला है. वह इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
वही इस घटना के बाद मथुरा रोड पर भीषण जाम लग गया जिसे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा एक्सीडेंट की गई दोनों गाड़ियों को पीक आवर से पहले ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड से हटा दिया जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चलने लगी.
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-20 08JALG_POLICE_GANESH_MEETING
Assigned by -
Date- 20 -08-25
File _VDO2 Photo
Byte -
आगामी गणेशोत्सवाच्या पार्श्वभूमीवर जळगाव शहर पोलीस ठाण्यात शांतता समितीचे बैठक...
बैठकीला सार्वजनिक गणेश मंडळ शांतता समितीचे पदाधिकारी उपस्थित
बैठकीत सर्व नियमांचे पालन करत गणेशोत्सव तसेच इतर सण साजरा करण्याच्या पोलिसांच्या सूचना
बैठकीत पोलीस अधिकाऱ्यांनी शांतता समितीच्या पदाधिकाऱ्यांशी प्रश्न उत्तर स्वरूपात साधला संवाद....
शांतता समितीच्या पदाधिकाऱ्यांनी उपस्थित केलेल्या शंकांचं पोलीस अधिकाऱ्यांकडून निरसन करण्याचा प्रयत्न...
ब्रेकिंग बलरामपुर
निजी स्कूल के बच्चों से भरी स्कूली वैन चेरा गांव में पलटी
बच्चों की मची चीख पुकार
वैन में 15 से 20 बच्चे थे सवार
यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए ठूस ठूस कर वैन में बैठाया गया था बच्चों को
ड्राइवर की लापरवाही से खेत मे पलटी वैन
ग्रामीणो की सूझबूझ से सभी बच्चों को निकाला गया सुरक्षित
कुछ बच्चों को आई मामूली चोटें, जिनको इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
जिले के कई स्कूल यातायात नियमो की कर रहे है अनदेखी,, जिससे नौनिहालो की जान पर अक्सर बना रहता है खतरा
डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के महादेवपुर गांव में संचालित है मॉडल पब्लिक स्कूल
मुकुल जायसवाल
स्लग - पति गुजरात में कर रहा था नौकरी इधर पत्नी ने घर में फांसी लगा कर दे दी जान
वियो - कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के गोलौडीह गांव में बीती रात एक विवाहिता अपने घर के कमरे को बंद कर अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। जब घर में मौजूद रहे 9 माह के बच्चे ने रोना शुरू किया तो घरवाले जगे फिर महिला को जगाने के लिए उसके दरवाजे को खरखटाने लगे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाना के बाद भी कोई हलचल नहीं मिली तो गांव में मौजूद सरपंच को बुलाया गया। फिर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा खोला गया तो महिला दुपट्टा के माध्यम से पंखे से लटक रही थी और 9 माह का मासूम बेड से नीचे गिर गया था और उसके सर से खून निकल रहा था। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गया। पति बाहर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना के वक्त घर में सास और ससुर मौजूद थे। मृत महिला की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के गोलौडीह गांव के आलोक कुमार की 27 वर्षीय पत्नी रागिनी देवी के रूप में की गई है।
मृत महीला के ससुर सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया रागिनी देवी का पति आलोक गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। आलोक गुजरात में था उसकी पत्नी ससुराल में है । बीती रात हमलोगों को खाना खिलाकर घर में सोई किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ था फिर अचानक रात्रि 2:00 बजे बच्चा चिल्लाने लगा तो हमलोग को लगा कि वह सो गई होगी। हम लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया कोई आवाज उधर से नहीं आया। दरवाजा अंदर से बंद था। सरपंच को बुलाया गया पुलिस को बुलाकर दरवाजा खोला गया तो पंखा में फंदा लगाकर जान दे दी है।
कुदरा थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया गोलौडीह गांव में रागिनी देवी की मौत फंदे से लटक कर हुई है। दरवाजा अंदर से बंद था। पोस्टमार्टम करने के शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। किसी के द्वारा अभी थाने को लिखित जानकारी नहीं दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
बाइट - सुरेंद्र चौधरी - मृत महिला के ससुर
टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि चयन से पहले गिल की जगह पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया। गिल ने IPL में 650 रन बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 754 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।इस बार मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। वहीं श्रेयस अय्यर की भी वापसी की उम्मीदें अधूरी रह गईं। यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।…टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं। पहला मैच 14 सितंबर को दुबई में, दूसरा सुपर-4 राउंड में 21 सितंबर को और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं तो तीसरी टक्कर 28 सितंबर को होगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एशिया कप बेहद रोमांचक रहने वाला है।
उज्जैन जिले के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव गृह नगर के कुछ युवकों के साथ राजस्थान में सांवरिया जी मंदिर जाने वाले रास्ते में जो टोल आता है उस पर गुंडागर्दी ओर अवैध वसूली चरम पर है, उज्जैन जिले के कार सवार लोग जो दर्शन करने जा रहे थे, कुछ कहा सुनी हुई टोल कर्मियों व गुंडों ने कार सवार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया है सरकार को एसे लोगो पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
संसद में 130वें संविधान संशोधन बिल के तहत गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों का पद जाएगा…पांच साल या उससे अधिक की सजा वाले मामलों में 30 दिन तक बेल न मिलने पर देना होगा इस्तीफा…गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल को अच्छे शासन और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आवश्यक बताया…अब ऐसे नेताओं के लिए संसद में 130 संविधान संशोधन बिल पेश होने जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी मंत्री या फिर खुद प्रधानमंत्री पर कोई गंभीर आपराधिक आरोप लगते हैं और उन्हें हिरासत में लिया जाता है तो उनकी कुर्सी तुरंत चली जाएगी.
किया गया उत्कृष्ट कार्य....
पुलिस कांस्टेबल नीरज चौधरी...
कांस्टेबल नीरज चौधरी आसूचना अधिकारी के पद पर थाना मनोहरथाना में पदस्थापित है। इनके द्वारा अपनी बेहतर एवं प्रभावी आसूचना संकलन से क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में उच्चाधिकारियों को समय पर अवगत करवाया जाकर कानून व्यवस्था बनाये रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। साथ ही महत्वपूर्ण घटनाओं के त्वरित खुलासा करवाने में भी अपना विशेष योगदान दिया है।
ग्वालियर
एक और हिट एंड रन
ममेरे भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने रिसोर्ट में परिवार सहित आई
युवती की दर्दनाक मौत
परिवार के सामने ही हाईवे पर मौत के आगोश में समा गई युवती
तेज रफ्तार कार ने युवती को कुचला,
रोड क्रॉस करते हुए तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,
मुरार बड़ा गांव फौजी ढाबे के पास की घटना