Back
पति की गैरमौजूदगी में पत्नी ने घर में फांसी लगाकर दी जान!
NJNarendra Jaiswal
Aug 20, 2025 06:00:21
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - पति गुजरात में कर रहा था नौकरी इधर पत्नी ने घर में फांसी लगा कर दे दी जान
वियो - कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के गोलौडीह गांव में बीती रात एक विवाहिता अपने घर के कमरे को बंद कर अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। जब घर में मौजूद रहे 9 माह के बच्चे ने रोना शुरू किया तो घरवाले जगे फिर महिला को जगाने के लिए उसके दरवाजे को खरखटाने लगे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाना के बाद भी कोई हलचल नहीं मिली तो गांव में मौजूद सरपंच को बुलाया गया। फिर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा खोला गया तो महिला दुपट्टा के माध्यम से पंखे से लटक रही थी और 9 माह का मासूम बेड से नीचे गिर गया था और उसके सर से खून निकल रहा था। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गया। पति बाहर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना के वक्त घर में सास और ससुर मौजूद थे। मृत महिला की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के गोलौडीह गांव के आलोक कुमार की 27 वर्षीय पत्नी रागिनी देवी के रूप में की गई है।
मृत महीला के ससुर सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया रागिनी देवी का पति आलोक गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। आलोक गुजरात में था उसकी पत्नी ससुराल में है । बीती रात हमलोगों को खाना खिलाकर घर में सोई किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ था फिर अचानक रात्रि 2:00 बजे बच्चा चिल्लाने लगा तो हमलोग को लगा कि वह सो गई होगी। हम लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया कोई आवाज उधर से नहीं आया। दरवाजा अंदर से बंद था। सरपंच को बुलाया गया पुलिस को बुलाकर दरवाजा खोला गया तो पंखा में फंदा लगाकर जान दे दी है।
कुदरा थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया गोलौडीह गांव में रागिनी देवी की मौत फंदे से लटक कर हुई है। दरवाजा अंदर से बंद था। पोस्टमार्टम करने के शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। किसी के द्वारा अभी थाने को लिखित जानकारी नहीं दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
बाइट - सुरेंद्र चौधरी - मृत महिला के ससुर
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 20, 2025 08:19:37Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--बिहार पुलिस मुख्यालय(आर्थिक व साइबर अपराध प्रकोष्ठ)की टीम ने सीवान जिले के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी की।उन पर आरोप है।कि उन्होंने अवैध आय से 71 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित की है,जो उनकी वैध आय से लगभग 78.91% ज्यादा है।विशेष निगरानी ईकाई ने मामला दर्ज कर न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया और पटना व सीवान स्थित आवास व कार्यालय में एक साथ छापेमारी शुरू की। इससे पूर्व भी श्रीवास्तव पर 1.99 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज हो चुका है।जांच जारी है।
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 20, 2025 08:19:33Jalore, Rajasthan:
सायला- जालौर
सायला उपखंड क्षेत्र के 33KVदहीवा जीएसएस से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसान संघ ने ऊर्जा मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,जिसमें स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए इसे धन का दुरुपयोग बताया,एफआरटी टीम में संसाधनों की कमी,जीएसएस पर पर्याप्त कार्मिकों की नियुक्ति,जले ट्रांसफार्मरों की समय पर उपलब्धता,घरेलु बिजली आपूर्ति में कटौती व बार-बार ट्रिपिंग से राहत,कृषि फीडरों पर 7 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति और तारों-झाड़ियों की सफाई की मांग की।
3
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 20, 2025 08:19:24Dausa, Rajasthan:
सिकराय, दौसा
दौसा जिले के सिकराय उपखंड के पांचोली गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुती देने पर उनकी हौसला अफजाई के लिए स्कूल स्टाफ द्वारा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 20, 2025 08:19:11Jalore, Rajasthan:
भीनमाल निकटवर्ती 33KV पावली जीएसएस से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसान संघ ने ऊर्जा मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,जिसमें स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए इसे धन का दुरुपयोग बताया,एफआरटी टीम में संसाधनों की कमी,जीएसएस पर पर्याप्त कार्मिकों की नियुक्ति,जले ट्रांसफार्मरों की समय पर उपलब्धता,घरेलु बिजली आपूर्ति में कटौती व बार-बार ट्रिपिंग से राहत,कृषि फीडरों पर 7 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति और तारों-झाड़ियों की सफाई की मांग की गई।
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowAug 20, 2025 08:18:38Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - कांकेर जिले के 552 गांव ऐसे जनजातीय गांव है जिन्हें अब धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जोड़ा गया है जिससे अब इन ग्रामों की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी। दरअसल केंद्रीय सरकार ने आदि कर्मयोगी अभियान के नाम से एक योजना शुरू की है जिसमें कांकेर जिले के 552 ग्रामों को चिन्हांकित किया गया है। इस योजना का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जाना है। इस अभियान में प्रत्येक चयनित ग्राम हेतु ट्राइबल विलेज विजन 2030 का निर्माण जनभागीदारी, जागरूकता, शिकायत निवारण, सेवा प्रदाय हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा साथ ही प्रत्येक सोमवार को आदिवासी सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा ताकि ग्रामों की स्थिति का सही आंकलन हो और उसका विकास हर स्तर पर किया जा सके।
बाइट - नीलेश क्षीरसागर - कलेक्टर कांकेर
0
Report
PPPoonam Purohit
FollowAug 20, 2025 08:18:29Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आज जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे जहॉ उन्होने कहा अगली बार बात नहीं होगी सीधे कार्रवाई करूंगा
शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया इसी दौरान उन्हें कई जगह गंदगी दिखाई दी जिस पर प्रभारी मंत्री ने सामने ही सफाई करवाई और सफाई करके खुद भी बताया कि इस तरह सफाई करना है प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले दौरे से इस बार तो साफ-सफाई बेहतर है लेकिन जो रह गई है उसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं अगले दौरे पर बात नहीं करूंगा सीधे कार्यवाही करूंगा। साथ ही जिला अस्पताल में लगातार मीडिया कर्मियों को रोकने का सिलसिला जारी था इस पर प्रभारी मंत्री से पूछा गया कि कि आप प्रदर्शित की बात करते हैं तो जिला अस्पताल में कहीं कलेक्टर के आदेश का हवाला देखक तो कहीं किसी आदेश का हवाला देकर मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका जाता है इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुछ जगहों पर छोड़कर जिला अस्पताल में मीडिया प्रतिबंध नहीं है।
बाईट - प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर
0
Report
TCTathagata Chakraborty
FollowAug 20, 2025 08:18:04Jainagar, Bihar:
दक्षिण २४ परगना में रक्तदान शिविर के मंच पर तृणमूल नेता का डांस
जयनगर के 2 नंबर ब्लॉक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर शाम के वक़्त एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था और उसी कार्यक्रम में एक महिला डांसर को बुलाया गया जिसने भोजपुरी गाने में खूब ठुमके लगाए . और इसी डांसर के साथ मंच पर पहुंच गए TMC नेता वाहिद मोल्ला जो वहां के विधायक बिश्वनाथ दास का काफी करीबी माना जाता है . उनका यही डांस सोशल में मीडिया भी भर्थना का कारण भी बन गया .
जयनगर के बीजेपी के जिला संगठन अध्यक्ष उत्पल नस्कर ने आरोप लगाते हुए कहा - जो बंगाल की संस्कृति की रक्षा करने की बात करते हैं वही इस तरह के अश्लील नाच में हिस्सा ले रहे हैं .जनता यह सब कभी भी नहीं स्वीकारेगी .
वही सी.पी.एम. नेता अपूर्व प्रामाणिक ने कहा - यह बंगाल की संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश है ."आज, समाज के मूल्य सत्तारूढ़ दल के नेताओं के हाथों में सुरक्षित नहीं हैं।"
हालांकि, तृणमूल नेता वाहिद मुल्ला ने विपक्ष की आलोचना को नज़रअंदाज़ करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका दावा है, "मैंने रक्तदान शिविर में स्थानीय माताओं और बहनों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर नृत्य किया था। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है।
इस घटना को लेकर जयनगर में राजनीतिक सरगर्मी अभी भी तेज़ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है और शासन-विरोधी संघर्ष में एक गर्म विषय बन गया है।
बाइट - वाहिद मोल्लाह ( आरोपी तृणमूल नेता)
बाइट -उत्पल नस्कर (भाजपा के जॉयनगर संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष)
बाइट -अपूर्बा प्रमाणिक (सीपीएम जिला नेता)
0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowAug 20, 2025 08:17:33Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
प्राइमरी स्कूल कुठेड़ के परिसर में महिला की लाश मिलने से सनसनी
तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती कुडनू पंचायत के अंतर्गत आता है यह स्कूल
पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर शुरू की जांच
वीओ
चंबा। तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती कुडनू पंचायत के प्राइमरी स्कूल कुठेड के प्रांगण में एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी सुबह पता तब लगी जब स्थानीय लोग रास्ते से गुजर रहे थे। तब उन्होंन देखा कि नग्न अवस्था में महिला का शव पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। महिला की पहचान कमला देवी पत्नी मघर सिंह गांव कुठेड़ के रूप में हुई है।
Element...घटनास्थल से संबंधित शॉट
Byte... DSP योगराज की बाइट
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 20, 2025 08:17:19Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
यूथ कांग्रेस के जिला और प्रदेश पदाधिकारीयो ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर चौधरी धर्मशाला में उनके चित्र पर पुष्प अर्पीत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 20, 2025 08:16:17Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
भोपाल शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति का विरोध तेज
पूर्व जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने राहुल गांधी को लिखा अपने खून से खत
प्रवीण सक्सेना को बताया फूल छाप कांग्रेसी
राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर खून से लिखा खत
राजीव गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर को खून से किया तिलक
बाइट..मोनू सक्सेना, कांग्रेस नेता
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 20, 2025 08:16:11Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर - राजस्थान के सीकर जिले के रैवासा मे बाबा बागेश्वर पाकिस्तान पर गरते हुये जमकर खबर ली , धीरेंद्र शास्त्री ने सीकर के रैवासा धाम में चल रहे 9 दिवसीय ''''सियपिय मिलन महोत्सव'''' में ये बात कही।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- रैवासा धाम और इसके आसपास के लोग परम भाग्यशाली है उन्होने कहा कि एक घंटा हिंदू राष्ट्र के लिए निकालना प्रारंभ करेंगे। हम दावे के साथ कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र भी बनेगा, धर्म विरोधियों के मुंह पर तमाचा भी लगेगा। जो कायदे में रहेगा, वह फायदे में रहेगा, नहीं तो पाकिस्तान खुला हुआ है। "
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- मैंने युगांडा में टीवी पर देखा कि पाकिस्तान के मुनीर भाईसाहब ने कहा- हम भारत पर मिसाइल दाग देंगे। उनसे कहना कि तुम्हारी मिसाइल चीन की है। कम चलती हैं। हमारी वाली 900 किलोमीटर तक छोड़ती नहीं है। अब छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। कश्मीर तो लेंगे ही और साथ में दहेज में पाकिस्तान भी उठा लेंगे।
बाइट- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 20, 2025 08:16:03Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
पीसीसी चीफ दीपक बैज का मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान..
प्रदेश में सीएम सहित 14 मंत्री बावजूद आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ विधायक मंत्री नहीं बन पाए.. वरिष्ठता, अनुभव और सक्रियता को किया गया नजरअंदाज.. वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हुई.. अंतर्कलह बढ़ने वाला.. आज से उल्टी गिनती शुरू.. वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर मार्गदशक मंडल में डालकर उपेक्षा की गई.. सरकार को भुगतना पड़ेगा..
अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक की अनुपस्थिति पर कसा तंज..
महत्वपूर्ण दिन भी अजय चंद्राकर की अनुपस्थिति, धरम लाल कौशिक भी बाहर हैं.. मतलब उपेक्षा हुई.. आज से सरकार की उल्टी गिनती शुरू..
दीपक बैज का नए मंत्रियों को लेकर बयान
कई वरिष्ठ नेता शूट सिलवाकर बैठे थे, नाराजगी तो रहना स्वाभाविक..
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 20, 2025 08:15:58Ranchi, Jharkhand:
लोकसभा अध्यक्ष एवं बिरला ने मंगलवार को ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बताया कि अब लोकसभा की कार्यवाही का अनुवाद संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा। पहले यह सुविधा केवल 18 भाषा तक सीमित थी लेकिन अब इसमें कश्मीरी कोंकणी और संताली को भी शामिल कर लिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने इसका स्वागत करते हुए कहा कहा कि बहुत अच्छी पहल है कि हमारी झारखंड की जनता बहुत बड़ी संख्या में संथाली भाषा बोलते हैं अब सदन में भी संथाली की गूंज सुनाई देगी.झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने कहा कि संथालियों की आवाज अब सदन में सुनाई देगी यह बहुत अच्छी पहल है अन्य भाषाओं को भी तेजी देने चाहिए सुखी क्षेत्रीय भाषा जब बोला जाता है सुना जाता है तो लोगों के बीच अपनी पहचान बनती है।
बाइट _ सीपी सिंह, विधायक बीजेपी
बाइट _ मनोज पांडेय प्रवक्ता JMM
बाइट _सतीश पाल, कांग्रेस
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 20, 2025 08:15:48Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के मानपुर में इन दिनों बन्दरो का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो बन्दर आये दिन घरों के आगे रखी बाईक व गाडियो के सीसे तोड देते हैं वहीं सामान उठाकर ले जाते है वही राह चलते लोगों पर हमला भी करते है जिससे ग्रामीण परेशान हैं
0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
FollowAug 20, 2025 08:15:39Vasai-Virar, Maharashtra:
* * *पालघर जिल्ह्यातील मासेमारीसाठी गेलेल्या 9 बोटी अद्याप परतल्या नाहीत*
* * *तर वसईतील 3 बोटिंशी अद्याप संपर्क नाही..* * * *मासेमारी बोटी बेपत्ता असल्याने मच्छिमारंमध्ये चिंतेचे वातावरण*
*तर, सातपाटी बंदरातील 4 बोटी आणि खोचिवडे येथील 2 बोटींनी गुजरात च्या जाफराबाद मधील नवा बंदरात घेतला आसरा*
* * *पालघर जिल्ह्यातील खोल समुद्रात मासेमारीसाठी गेलेल्या एकूण 19 बोटी समुद्रात अडकल्या होत्या*
* * *यामधील 13 बोटी वसई, 2 खोचिवडे * *तर 4 सातपाटी बंदरातील बोटी होत्या*
* * *वसई बंदरातील 13 बोटिंपैकी बोटी 10 बोटी वसई बंदरात रात्री उशिरा परातल्या. मात्र 3 बोटी अद्याप बेपत्ता*
* * *समुद्र खवळलेला असून वाऱ्याचा वेग ताशी 60 ते 65 किमी प्रति तास असण्याचा हवामान विभागाचा इशारा*
* * *प्रशासनाकडून तीन दिवसांपूर्वीच खोल समुद्रात मासेमारीसाठी गेलेल्या बोटींना परतण्याच्या दिल्या होत्या* सूचना*
Location :
पालघर जिले में मछली पकड़ने गईं 9 नावें अभी तक वापस नहीं लौटे *
वसई में 3 नावों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
मछुआरे चिंतित हैं क्योंकि मछली पकड़ने वाली नावें लापता हैं।
हालांकि, सतपति बंदरगाह से 4 और खोचिवड़े से 2 नावों ने नए बंदरगाह में शरण ली है। गुजरात के जाफराबाद में
पालघर जिले के गहरे समुद्र में मछली पकड़ने गईं कुल 19 नावें फंस गईं।
इनमें से 13 नावें वसई, 2 खोचिवड़े और 4 सतपति बंदरगाह से थीं।
वसई बंदरगाह से आई 13 नावों में से 10 नावें देर रात वसई बंदरगाह लौट आईं। हालाँकि, 3 नावें अभी भी लापता हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि समुद्र में लहरें उठ रही हैं और हवा की गति 60 से 65 किमी प्रति घंटा है।
प्रशासन ने तीन दिन पहले मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में गई नावों को वापस लौटने के निर्देश जारी किए थे।
0
Report