Back
Kaimur821102blurImage

Kaimur - बिहार में संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव को 'फर्जी हिंदू' कहा!

PINEWZ
May 23, 2025 16:11:39
Kaimur, Bihar

कैमूर जिले के परसिया स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचे बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी को "फर्जी हिंदू" बताते हुए कहा कि वे केवल दिखावे के लिए तिलक लगाते हैं और बाद में उसे पोंछ लेते हैं। सरावगी ने कहा कि राजद शासन में राज्य से डॉक्टर, इंजीनियर और व्यापारी पलायन कर रहे थे, ऐसे लोगों को एनडीए पर सवाल उठाने का हक नहीं है। उन्होंने बताया कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बिक्रमगंज दौरे पर आ रहे हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहली यात्रा होगी। इस दौरान एनटीपीसी के 2400 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट, सड़क और अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए 10 लाख स्क्वायर फीट का जर्मन हैंगर तैयार किया जा रहा है और पांच लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल चुनावी नेता नहीं, बल्कि पांचों साल जनता की सेवा में लगे रहते हैं।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|