Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821109

मनरेगा विभाग के द्वारा मनाया गया वन महोत्सव

Jul 09, 2024 09:44:25
Mohania, Bihar

मनरेगा विभाग के द्वारा वन महोत्सव मनाया गया। जहां वन महोत्सव कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह पहुंचे। वहीं कार्यक्रम में मंत्री द्वारा प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही संतोष सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
Dec 03, 2025 06:53:39
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 03, 2025 06:53:17
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में आर्य नगर विधानसभा के बूथ के सहयोगी बूथ पर आर्य नगर विधानसभा के एसआईआर अभियान को पूरा करने के लिए ड्यूटी पर लगी महिला BLO से रिजवी रोड पर एक युवक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। महिला BLO ने विरोध किया तो युवक गाली-गलौज और अभद्रता करने लगा। मामले में पीड़िता ने मंगलवार देर रात आरोपी की बेकनगंज पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले के अनुसार मोहम्मद नईम नामक व्यक्ति ने बीएलओ शाहिदा परवीन से एसआईआर फॉर्म लिया और ऑनलाइन सबमिट किया, लेकिन वह नियमित रूप से उन्हें परेशान कर रहा था और निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाल रहा था। मंगलवार को वह रिजवी रोड स्थित सादिक बाबा मजार के पास दोपहर करीब ढाई बजे फार्म वितरित कर रही थीं, तभी मोहम्मद नईम ने उन्हें रास्ते में रोककर अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की, जिसे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। देर रात BLO, सुपरवाइजर हाफिज अहमद व अन्य कर्मियों के बेकनगंज थाने पहुँचीं, जहाँ उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 03, 2025 06:52:49
Dehradun, Uttarakhand:फीड liveu 98 से भेजी गई है, कांग्रेस की बाइट 2c पर अपलोड की गई है. एंकर उत्तराखंड में SIR की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में SIR को लेकर बवाल भी शुरू हो गया है। भाजपा जहां से जरूरी बात रही है कांग्रेस इसे सरकार का जबरदस्ती का एजेंडा करार दे रही है। देखिए रिपोर्ट SIR को लेकर पूरे देश में विपक्ष सरकार का विरोध कर रहा है. उत्तराखंडमें भी. SIR की राजनीति तेज हो गई है. हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विपक्ष बिहार चुनाव को लेकर भी दुष्प्रचार कर रहा था लेकिन बिहार की जनता ने SIR पर अपनी मोहर लगाई है। जिस तरह से बिहार में भाजपा की जीत हुई है वह बताती है कि SIR पर जनता को भरोसा है। बाइट पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड SIR को लेकर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सिर्फ सत्ता में बनी रहना चाहती है. और इसके लिए किसी भी हथकंडे को अपनाना चाहती है. सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा ऐसे वाटर हटा दिए जाएं जो भाजपा की नीतियों का विरोध कर रहे हैं. बाइट गरिमा दसोनी प्रवक्ता कांग्रेस SIR को लेकर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ विरोध करना जानती है. जबकि SIR इसलिए जरूरी है क्योंकि लाखों लोगों के डुप्लीकेट वोट हैं, कई ऐसे वोटर हैं कि मृत व्यक्तियों के भी वोटर लिस्ट में नाम रहते हैं, इन सभी त्रुटियों को ठीक करने के लिए SIR बेहद जरूरी है बाइट सुरेश जोशी मुख्य प्रवक्ता भाजपा
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Dec 03, 2025 06:52:28
Araria, Bihar:अररिया में सरकारी स्कूल की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, नरपतगंज थाना के खाबदाह कन्हैली हाई स्कूल थी शिक्षिका, फारबिसगंज SDPO ने बताया घटना स्थल पर पहुँच कर कर रहा हूँ जाँच, नरपतगंज थाना क्षेत्र की घटना अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाबदाह कन्हैली हाई स्कूल की शिक्षिका शिवानी कुमारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीण के मुताबिक टीचर जब स्कूटी से स्कूल जा रही थी उसी वक्त शिव मंदिर के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. फारबिसगंज SDPO मुकेश साह ने बताया है कि वो घटना स्थल पर हैँ और वारदात की जाँच में जुट गए है. स्थानीय ग्रामीणों ने हीं शिक्षिका को सदर अस्पताल पहुंचाया है. ग्रामीणों ने बताया कि टीचर उत्तर प्रदेश की निवासी है. बाइट : सुधीर यादब स्थानीय
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Dec 03, 2025 06:51:18
Badgam, :Every winter, as temperatures plunge across Central Asia and Siberia, an extraordinary journey begins. Thousands of Lakhs migratory birds travel thousands of kilometres — not guided by maps or machines, but by instinct and ancient sky routes. And for many of them, their journey ends in the snow-draped valley of Kashmir. Hokarsar — 13.75 square kilometres of marshes, reed beds, and open water. But these waters hold a secret: They are the lifeline for more than 150 species of migratory birds, travelling from as far as China, Mongolia, Kazakhstan, and Siberia. The arrival begins in late October. First come the Mallards, followed by Gadwalls, Pintails, Eurasian Wigeons, and the elegant Common Teals. Soon, Greylag Geese take over the skies. This year, wildlife officials estimate over 150,000 birds have already touched down — with more still on their way. Hokarsar is witnessing a very strong season. The numbers are rising every week, and this shows the wetland’s remarkable ecological recovery. For these travellers, Hokarsar is more than a stopover — it is a refuge. Its nutrient-rich waters, aquatic vegetation, and mild winter climate make it one of the most reliable winter homes along the Central Asian Flyway. Their journey is not easy. Some fly over the Himalayas, braving freezing winds and predators. Others navigate storms, night skies, and human-altered landscapes. Yet, every winter, they return — guided by the same ancient flyway that has connected continents for millennia. Protecting this miracle is a daily effort. Forest guards patrol the wetland at dawn and dusk — safeguarding birds from hunters and monitoring their movements. Every season, Hokarsar surprises its watchers. From rare Sanderlings to striking Red-crested Pochards, these wetlands serve as an open-air theatre of biodiversity — attracting researchers and birders from across the world. Restoration efforts by the Jammu & Kashmir Wildlife Protection Department have begun paying off. Improved water channels, silt removal, and community awareness are strengthening Hokarsar’s resilience. With continued conservation, the skies above Kashmir will continue to echo with the songs of these winged visitors — year after year. In a world divided by borders, these birds carry with them a message of freedom, endurance, and unity — reminding us that nature’s journeys know no boundaries. Hokarsar — where the world meets on wings. Hokarsar… where journeys thousands of kilometres long come to rest, and where the skies write their own stories of freedom.
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 06:50:49
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 03, 2025 06:50:31
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के BHU परिसर में बीती रात छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के बीच तीन घंटे लंबी हिंसक झड़प के बादampus में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि पुलिस बल की तैनाती के चलते स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बरकरार है। कैंपस में प्रशासन और स्टाफ युद्ध स्तर माहौल सामान्य बनाने के काम में जुटे हैं। बवाल के दौरान एलडी गेस्ट हाउस चौराहा के पास तोड़े गए गमलों में फिर से पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं। चौराहे पर अभी भी टूटे हुए ईंट पत्थर के अवशेष पड़े मिले। परिसर के विभिन्न स्थानों से फाड़ दिए गए पोस्टरों को भी बड़ी संख्या में दोबारा स्थापित किया जा रहा है। देर रात हुए पथराव और मारपीट में दर्जनों लोग (छात्र, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी) घायल हुए थे। यह बवाल मामूली विवाद से शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते छात्रों और प्रॉक्टोरियल ऑफिस के सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक मारपीट में बदल गया। हालात संभालने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी बुलानी पड़ी थी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top