कैमूर जिले में अवैध संबंध के कारण भाई ने ली भाई की जान
कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में एक भाई ने दूसरे भाई की जान ले ली। आरोपी ने ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर अपने भाई को मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। कैमूर के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।
बिहार का बैजनाथ धाम कई रहस्यों को अपने अंदर समेटे हुए हैं
बिहार के रामगढ़ प्रखंड में स्थित बैजनाथ मंदिर खजुराहो मंदिर की शैली में निर्मित है। यह अष्टकोणीय मंदिर आठ गुफाओं से जुड़ा हुआ है। मंदिर में स्थापित मुर्तियां खजुराहो की मूर्तियों से मिलती-जुलती हैं। श्रावण मास में दूर-दूर से भक्त यहाँ दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। सोमवार को बक्सर से जल लाकर शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है।
जिला परिषद अध्यक्ष पति पर लगा झूठा मारपीट का आरोप
जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के पति पर मारपीट का झूठा आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बताया कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। जिस दिन कथित घटना हुई, उस दिन न तो जिला परिषद अध्यक्ष और न ही उनके पति घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
उप प्रमुख के लग्जरी वाहन की जांच के आदेश
प्रमुख प्रखंड परिसर में एक लग्जरी वाहन देखा गया जिस पर उप प्रमुख का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया और कार्रवाई की बात की।
मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में घर में मिला विवाहिता का शव
मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में एक विवाहिता का शव घर में मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी दिलीप कुमार को घटनास्थल पर भेजा। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपनी जान लेने का प्रतीत होता है और एसएफएल जांच कराई जाएगी।
बिहार के प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और सहयोगी गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। वहीं प्रेमी से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गई। साथ ही पूछताछ के बाद दोनों का अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया।
सासाराम में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल
रोहतास जिले के सासाराम में एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुई। साथ ही जीआरपी पुलिस ने घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि पुलिस ने घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया है और घायल व्यक्ति सासाराम का रहने वाला बताया गया है।
सिंचाई के लिए नहीं छोड़ा गया है नहर में पानी
गर्रा चौबे नहर में सिंचाई के लिए नहीं छोड़ा गया है पानी जिसको लेकर ग्रामीणों ने विधायक से मिले विधायक के द्वारा संबंधित अधिकारी को फोन किया गया। वहीं लोगों को आश्वासन दिया गया कि नहर में जल्द पानी छूटेगा और विधायक संगीता कुमारी द्वारा कर्मियों के साथ एक बैठक भी किया जाएगा।
रामगढ़ के हाई स्कूल में हुआ नियोजन मेला का आयोजन
नियोजन मेला के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह बने। जहां नियोजन मेला में मंत्री संतोष सिंह द्वारा युवक व युवतियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
ट्रामा सेंटर की जांच करने पहुंची जांच टीम
अनुमंडल अस्पताल में बनाया गया है ट्रामा सेंटर ट्रामा सेंटर में ट्रामा सेंटर का सुविधा नहीं है। जिसको लेकर जांच करने पहुंची जांच टीम द्वारा ट्रामा सेंटर का जांच किया गया, वहीं अस्पताल के कर्मी को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। जांच टीम के द्वारा बोला गया कि एक सप्ताह में ट्रामा सेंटर में समुचित व्यवस्था होना चाहिए।
खेत में काम करने के दौरान युवक को काटा सर्प
खेत में काम करने के दौरान युवक को सर्प ने काट लिया। जिसके बाद अचेत युवक को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। बता दें कि मामला थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के निवासी युवक को सांप ने काटा है।
मोहर्रम जुलूस को लेकर कैमूर प्रशासन सख्त, प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी
मोहर्रम जुलूस को लेकर कैमूर प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। मोहनिया में सभी प्रिंटिंग प्रेस दुकानों पर एसडीएम और डीएसपी द्वारा छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने दुकानदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
कैमूर में स्मार्ट मीटर लगाने पर जनता ने किया विरोध
शहर में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। वहीं इसे लेकर जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों में आक्रोश देखा गया है। साथ ही विरोध में लोगों ने बिजली विभाग में धरना दिया और कर्मचारियों को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि उनकी मांग है कि शहर में स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं।
मोहनिया में पहली बारिश में जल-जमा से निजात, एनएचआई द्वारा नाला साफ करने की शुरुआत
पहली बारिश के बाद शहर में जल-जमा की समस्या का समाधान ढूंढने में नगर पंचायत ने काम शुरू किया है। इसके तहत एनएचआई को नाला साफ करने के लिए तैयार किया गया है। इस कार्य के माध्यम से मुख्य नालों की सफाई की जा रही है जिससे शहर के वासियों को जल-जमा से राहत मिलेगी।
मनरेगा विभाग के द्वारा मनाया गया वन महोत्सव
मनरेगा विभाग के द्वारा वन महोत्सव मनाया गया। जहां वन महोत्सव कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह पहुंचे। वहीं कार्यक्रम में मंत्री द्वारा प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही संतोष सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
बिहार के कैमूर में वन मंत्री ने कहा "राजद काल के पुल हो रहे ध्वस्त"
बिहार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कैमूर में कहा कि राजद शासनकाल में बने पुल अब ध्वस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "उनका पाप अब हमारे माथे है।" साथ ही उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार दोषियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
मोहनिया में नगर पंचायत द्वारा दो माह पूर्व बनाया गया था सड़क, पहली बारिश में हुआ ध्वस्त
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में 7 लाख से अधिक राशि से नाली और सड़क बनाया गया था। जहां शहर में पहली बारिश होते ही सड़क और नाली ध्वस्त हो गया। बिहार में इन दोनों पुल ध्वस्त होने का चर्चा जोरों पर है, वहीं संवेदक और ठेकेदार के लापरवाही से अब तो सड़के भी ध्वस्त हो रही है। यह पूरा दृश्य तस्वीरें बयां कर रही है।
मारपीट के आरोपी के घर यूपी पुलिस ने चिपकाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से इश्तिहार
यूपी के बनारस जिले के कैंट थाने में मारपीट मामले में 2004 में हुए मामला दर्ज में कांड के आरोपी को कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी के ऊपर मारपीट के मामले में न्यायालय से इश्तिहार निर्गत हुआ था। वहीं इसी मामले में इश्तहार लेकर कैंट थाने की पुलिस पहुंची। जहां मोहनिया पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर यूपी पुलिस ने इश्तहार चिपकाया।
विधायक के द्वारा किया गया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया अपने कारनामों से हर वक्त चर्चा में रहता है। अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए पहुंची स्थानीय विधायिका संगीता कुमारी अस्पताल के विधि व्यवस्था को देखा। वहीं डिलीवरी रूम में विधायिका द्वारा जांच किया गया तो डिलीवरी करती पकड़ी गई एन एम जिसको लेकर अनुमंडल अस्पताल के उपअधीक्षा को आवश्यक निर्देश दिए गए।
मोहनिया में पहली बारिश में शहर में जल जमाव, नगर वासियों ने की सड़क पर प्रदर्शन
मोहनिया में पहली बारिश के साथ ही शहर में जल जमाव हो गया जिसकी खबर तेजी से फैल गई। इसके बाद नगर वासियों ने विधायिका संगीता कुमारी के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन किया। विधायिका ने नगर पंचायत के अधिकारियों को एन एच आई दिया और कई आवश्यक निर्देश दिए।
बिहार के मोहनिया में नगर पंचायत की लापरवाही से शहर हुआ जलमग्न
पहली ही बारिश में शहर जलमग्न हो गया। सूचना के अनुसार नगर पंचायत द्वारा नालों की समय पर सफाई न किए जाने के कारण सड़कें गंदे पानी से भर गई। साथ ही कई स्थानों पर खुले नालों में गिरने का खतरा बढ़ गया है। वहीं मोहनिया के एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कैमूर में राहुल गांधी के बयान पर मंत्री नितिन नवीन का पलटवार
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल कब तक सनातन धर्म का अपमान करेंगे। साथ ही उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर राहुल को इटली इतना पसंद है, तो वे वहीं क्यों नहीं रहते।
मोहनिया में पहली बारिश में अनुमंडल अस्पताल में गंदे पानी का कहर, मरीज और कर्मचारी परेशान
मोहनिया में पहली बारिश में ही अनुमंडल अस्पताल में नल का गंदा पानी घुस गया जिससे इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर सहित कई वार्ड प्रभावित हुए। गंदे पानी के कारण मरीज और कर्मचारी काफी परेशान दिखे। इस गंदे पानी के बीच मरीजों का इलाज चल रहा था जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
बिहार में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने किया कैमूर का दौरा
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री तथा कैमूर के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन का मोहनिया में भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि उन्होंने महावीर मंदिर में दर्शन किए और चांदनी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
मोहानिया में 13 ग्राम हेरोइन के साथ एक करोबारी गिरफ्तार
मोहानिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास 13 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
मोहानिया में उद्योग के नाम पर फाइनेंस कंपनी लाखों रुपए वसूलने के बाद फरार
मोहानिया में एक फाइनेंस कंपनी ने उद्योग लगाने को लेकर एक धोखाधड़ी की योजना बनाई और लोगों से लाखों रुपए वसूले। इसके बाद कंपनी फरार हो गई और लोगों को जीवन बीमा करने के नाम पर 70,000 रुपये वसूलने का झूठा वायदा किया गया। इस ठगी के बाद जब कंपनी ने ग्राहकों को पैसा नहीं दिया तो गांवों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महिला समूह ने भी कंपनी के बैंक तालाबंद में हंगामा किया।