
कैमूर जिले में अवैध संबंध के कारण भाई ने ली भाई की जान
कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में एक भाई ने दूसरे भाई की जान ले ली। आरोपी ने ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर अपने भाई को मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। कैमूर के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।
बिहार का बैजनाथ धाम कई रहस्यों को अपने अंदर समेटे हुए हैं
बिहार के रामगढ़ प्रखंड में स्थित बैजनाथ मंदिर खजुराहो मंदिर की शैली में निर्मित है। यह अष्टकोणीय मंदिर आठ गुफाओं से जुड़ा हुआ है। मंदिर में स्थापित मुर्तियां खजुराहो की मूर्तियों से मिलती-जुलती हैं। श्रावण मास में दूर-दूर से भक्त यहाँ दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। सोमवार को बक्सर से जल लाकर शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है।
जिला परिषद अध्यक्ष पति पर लगा झूठा मारपीट का आरोप
जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के पति पर मारपीट का झूठा आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बताया कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। जिस दिन कथित घटना हुई, उस दिन न तो जिला परिषद अध्यक्ष और न ही उनके पति घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
उप प्रमुख के लग्जरी वाहन की जांच के आदेश
प्रमुख प्रखंड परिसर में एक लग्जरी वाहन देखा गया जिस पर उप प्रमुख का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया और कार्रवाई की बात की।
मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में घर में मिला विवाहिता का शव
मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में एक विवाहिता का शव घर में मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी दिलीप कुमार को घटनास्थल पर भेजा। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपनी जान लेने का प्रतीत होता है और एसएफएल जांच कराई जाएगी।