Back
परदेश से लौट रहे शख्स साथियों से बिछुडा डेढ़ माह बाद भी नहीं लौटा गांव
Walipur, Bihar
परदेश से मजदूरी कर लौट रहे शख्स हो गया गायब
बिहटा महादलित टोला निवासी स्तर वर्षीय राजेंद्र मांझी डेढ़ माह से गायब है उधर लाचार परिजनों के आंखों से बह रहे आंसुओं की धार रूकने का नाम नहीं ले रहा। पत्नी कारी देवी के आंखें अब पथरा चुकी है। आंखों से आंसू भी नहीं निकल पा रहे हैं।इस संबंध में कारी देवी ने बताया कि पति गांव के सात आठ लोगों के साथ चेन्नई रोजी रोजगार के तलाश में गया था। तथा चार माह सभी ग्रामीणों के साथ वापस लौट रहा था। लेकिन रास्ते में किसी स्टेशन पर पानी लेने उतरा इस बीच ट्रेन खुल गई। सभ
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowJul 22, 2025 04:01:49Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
गंगा किनारे संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से मचा हड़कंप
शरीर में कई जगह चोट के निशान, हत्याकर फेंके जाने की आशंका
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
घटना थाना जाजमऊ के गंगापुल के पास का है
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 22, 2025 04:01:42Barabanki, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बाराबंकी
ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की खबर का हुआ बहुत बड़ा असर,
बाल वैज्ञानिक पूजा के घर में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की खबर का हुआ असर,
खबर का संज्ञान लेकर बाल वैज्ञानिक पूजा के घर पहुंचे राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,
राज्यमंत्री ने पूजा को सम्मानित किया, साथ ही तुरंत बिजली कनेक्शन भी दिलवाया,
बाल वैज्ञानिक पूजा के घर में लगा बिजली कनेक्शन, विद्युत विभाग की टीम ने लगाया मीटर,
बाल वैज्ञानिक पूजा ने अपने घर में पहली बार एलईडी लाइट का स्विच दबाया,
राज्यमंत्री ने जल्द से जल्द पीएम आवास योजना के तहत मकान दिलवाने का भी दिया आश्वासन,
पूजा की उपलब्धि न केवल परिवार व गांव के लिए गौरव की बात, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा,
सकूरा साइंस हाईस्कूल प्रोग्राम के तहत जापान भ्रमण के लिए गईं थीं पूजा,
पूजा ने गाइड टीचर राजीव श्रीवास्तव की मदद से बनाया था धूल रहित थ्रेशर का मॉडल,
बाराबंकी में सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के डलई का पुरवा की निवासी है बाल वैज्ञानिक पूजा।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 22, 2025 04:01:30Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर में पर्यावरण और सेवा को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर वर्तमान पार्षद भुवनेश शर्मा एवं NSUI के शैलेंद्र सांखला के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया और गरीबों को भोजन वितरण कर सामाजिक सरोकार निभाया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
0
Report
MJManoj Jain
FollowJul 22, 2025 04:01:11Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर के काशीनगर में ईदगाह रोड़ पर किराए के मकान में एक हिनू युवती अकेले निवास कर रही थी। युवती के यहां प्रतिदिन एक मुस्लिम युवक का आना-जाना लगा रहता। स्थानीय रहवासियों ने इस बात का विरोध करते हुए लालघाटी थाने पर आवेदन भी दिया था। युवती को भी समझाइश दी गई लेकिन फिर भी वह नहीं मानी और उसके यहां युवक का आना जारी रहा। सोमवार रात को हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने स्थानीय रहवासियों की शिकायत पर वहां पहुंचकर युवक को बाहर निकालने की कोशिश की। युवक का नाम अमन बताया जा रहा है और वह मुगलपुरा का निवासी है। युवती के घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी लगते ही लालघाटी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थाने के टी आई पुलिस बल के साथ बड़ी मुश्किल से भीड़ से बचाकर युवक को घर के अंदर से निकालकर ले गए। स्थानीय रहवासियों ने युवती पर गंभीर आरोप लगाया है । पुलिस दोनों को थाने लाकर जांच में जुटी है।
बाईट- अर्जुन सिंह मुजाल्दे टी आई लालघाटी थाना
बाईट- स्थानीय रहवासी
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 22, 2025 04:00:36Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) के अंतर्गत कार्यरत ब्यावर चैप्टर को संस्था की नॉर्थन रीजनल काउंसिल द्वारा आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) में वर्ष 2024-25 की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए दो विशिष्ट पुरस्कारों से नवाजा गया। सचिव शुभम सांखला एवं कोषाध्यक्ष महेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि ब्यावर चैप्टर को उसकी कैटेगरी में Best Chapter Award और सभी श्रेणियों के समग्र मूल्यांकन में Best Performance Award प्रदान किया गया, जो किसी भी छोटे चैप्टर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह पुरस्कार नॉर्थन रीजनल काउंसिल के चेयरमैन संतोष पंत, सेक्रेटरी राकेश यादव एवं अन्य पदाधिकारी, सेंट्रल काउंसिल सदस्य एवं रीजनल काउंसिल सदस्यों द्वारा ब्यावर चैप्टर के संस्थापक चेयरमैन रूपेश कोठारी को प्रदान किए गए।
0
Report
Patran, Punjab:
श्री नीलकंठ महादेव संघ पातड़ां (लुधियाना) द्वारा माँ श्री नैना देवी के सावन मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विशाल भंडारे की आज़ शूरूआत की गई । हर साल की तरह इस साल भी नीलकंठ महांदेव संघ द्वारा लाला ब्रिज लाल मेमोरियल वृद्ध आश्रम, पटियाला रोड, पातड़ां में आयोजित किया है। 21 जुलाई 2 अगस्त तक लगने वाले भंडारे की शुरुआत मार्केट कमेटी चेयरमैन महिंगा सिंह बराड़ एवं तरसेम चंद सिंगला लुधियाना वाले द्वारा रीबन काट कर की गई। इस अवसर पर पंकज बांसल द्वारा ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। पूजन अर्चना केवल सिंगला रायथराने वालों की और से की गई। चुनरी चढ़ाने संजय गर्ग, और जोयती प्रचंड करने की रस्म तरसेम चंद सिंगला लुधियाना वालों की और से की गई ।
3
Report
वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन कीदी चेतावनी, बीएन इंटर कॉलेज का मामला
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकर नगर के बीएन इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन जताई नाराजगी, शिक्षकों का कहना है कि जून माह का वेतन तत्काल भुगतान किया जाए साथ ही जुलाई मां के वेतन का भुगतान भी कराए जाने की कार्रवाई शीघ्र की जाए, अगर जल्द ही वेतन भुगतान नहीं किया गया तो यह धारणा अनिश्चितकालीन के लिए चलेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग करते हुए तत्काल भुगतान कराए जाने को लेकर शर्मा गुट इकाई माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि वेतन का भुगतान तत्काल किया जाए धरना प्रदर्शन के दौरान अखिलेश कुमार मिश्रा राजमणि राकेश कुमार विश्व अनुराग त्रिपाठी भूपत कुमार पांड,े रीना श्रीवास्तव संगीता ,वंदना संजय सिंह विपिन कुमार सिंह आशीष कुमार शरद आलोक त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे
1
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 22, 2025 03:35:38Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मारपीट का भी आरोप
हरदोई में पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कुइया गांव के पास सोमवार देर रात कांवरियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुइयां गांव निवासी तीस वर्षीय वैभव तिवारी के रूप में हुई है, जो अपने दो दोस्तों के साथ हरदोई से घर वापस लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि वैभव अपने साथियों के साथ बाइक से लौट रहा था, तभी जल भरने जा रहे कांवरियों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैभव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से भागने लगा, जिसे मृतक के साथियों और स्थानीय लोगों ने दौड़कर रोका।मृतक वैभव के एक साथी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली रुकवाने पर उसमें सवार कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, हालांकि स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट -- प्रत्यक्षदर्शी परिजन
7
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 22, 2025 03:35:22Damoh, Madhya Pradesh:
गाय को बचाने के चक्कर में कार हुई हादसे का शिकार तीन घायल..
एंकर/ दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर हर दिन सडक हादसे सामने आ रहे हैं, एक बार फिर एक कार हादसे का शिकार हुई है। स्टेट हाइवे पर नरसिंहगढ़ के पास अलसुबह एक कार सडक पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रीत हुई और पलटते हुए एक खेत मे चली गई, कार में तीन लोग सवार थे जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा है और तीनों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
4
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 22, 2025 03:35:03Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
बलाना गांव की गोचर भूमि पर डंपिंग यार्ड बनाने का मामला गरमाया, ग्रामीणों ने जताया विरोध,
सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के बलाना गांव की गोचर भूमि को तखतगढ़ नगर पालिका को डंपिंग यार्ड के लिए आवंटित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इस भूमि के उपयोग को लेकर ग्रामवासियों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है।
ग्राम पंचायत बलाना के प्रशासक शंभूराम मीणा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तथा एसडीएम कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपते हुए इस भूमि के आवंटन पर आपत्ति जताई।
ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि गोचर भूमि पशुओं के चारे के लिए आरक्षित है, और इसे डंपिंग यार्ड के लिए देना अनुचित है।
ग्रामीणों का कहना है कि तखतगढ़ नगर पालिका के पास पहले से ही 350 बीघा से अधिक भूमि उपलब्ध है। इसके बावजूद बलाना गांव की गोचर भूमि मांगी जा रही है, जो ग्रामीणों के हितों और पर्यावरण दोनों के खिलाफ है।
बाईट
कालूराम कुम्हार
SDM सुमेरपुर
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 22, 2025 03:33:49Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
पामगढ़ में महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार,,,
सूनेपन का फायदा उठाकर महिला से की थी अश्लील हरकत, पीड़िता की चीख सुनकर आरोपी भागा था मौके से,,,
घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर धारा 74, 333 BNS के तहत मामला दर्ज,,,
आरोपी श्रीराम यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी व्यासनगर को उसके घर से किया गया गिरफ़्तार,,,
पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज जेल,,,
पामगढ़ थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 22, 2025 03:33:42Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
जांजगीर-चांपा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,,
पामगढ़ और बम्हनीडीह पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, भारी मात्रा में शराब बरामद,,,
74 पाव देशी प्लेन और 10.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, कुल कीमत ₹7900 के करीब,,,
मोटरसाइकिल से कर रहे थे अवैध शराब का परिवहन, मौके पर पकड़े गए आरोपी,,,
आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर भेजा गया रिमांड पर,,,
SP विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी,,,,
थाना पामगढ़ और बम्हनीडीह की पुलिस टीम की कार्रवाई,,,
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 22, 2025 03:33:35Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा
मामूली बात पर एक राय होकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,,,
बम्हनीन गांव में डीजे बाजा में नाच रहे थे इसी दौरान कपड़ा फाड़ने से शुरू हुआ विवाद बना हिंसक झगड़ा,,,
गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और जमकर की गई थी मारपीट,,,
फरार आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने दबोचा, सभी ने किया जुर्म कबूल,,,
296, 115(2), 351(2), 3(5), 118(1) BNS धाराओं में मामला दर्ज कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,,,
गिरफ्तार आरोपी – सोनू, सोमू, सलीम और अभिषेक, सभी युवक 20 से 25 वर्ष की उम्र के,,,
अकलतरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 22, 2025 03:33:28Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार पिछले दिनों से हो रहे वर्षा से चंदवा प्रखंड के होलंग स्थित में पुराना बांध टूट जाने से जहां किसान के खेत में लगे फसल पूरे तरह से बर्बाद हो गया । वही बांध पर बने सड़क टूट जाने से लोगों को आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है । हालांकि बांध टूट जाने के बाद जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि सड़क बन जाएगा लेकिन अबतक आश्वासन के शिवा कुछ नही मिल रहा है । ऐसे में स्थानीय किसानों की बात माने तो जल्द ही जिला प्रशासन सड़क का ठोस पहल करे अन्यथा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा से महरूम होना पड़ रहा है । वही किसान नेता अयूब खान ने बताया कि बांध टूट जाने से आम लोगों को रास्ता नही होने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में गांव के कोई बीमार पड़ जय तो सड़क के अभाव में मरीजों की जान जा सकती है वही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल तक जाने के लिए पकडंडी रस्ते से जाने के बेबस है, अगर जिला प्रशासन जल्द से जल्द सड़क निर्माण नही करवाती है तो हम लोग आंदोलनात्मक कादम उठाएंगे ।
बाइट - अयूब खान, किसान नेता
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 22, 2025 03:33:16Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां उत्तर बिहार के सबसे बड़ा अस्पताल जीएमसीएच में बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बच गया है जीएमसीएच के आक्सीजन प्लांट से एक चोर ने मशीन का एक पार्ट खोल दिया जिससे पूरा जीएमसीएच परिसर धुआं धुआं हो गया चारो तरफ आक्सीजन फैल गया घंटो कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने चोर को पकड़ा फिर पार्ट को मशीन में फिट किया गया तब जाकर धीरे धीरे हालात सामान्य हुआ अस्पताल परिसर में चारो तरफ आक्सीजन फैल गया जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बच गया है इस घटना ने जीएमसीएच के सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है चोर को अस्पताल प्रशासन ने अपने कब्जे में रखा है पुलिस को सूचना दे दी गई है चोर से पूछताछ चल रही है इस घटना से पूरे जीएमसीएच में हड़कंप मच गया है आखिर चोर आक्सीजन प्लांट में घुस पार्ट कैसे निकाल लिया तस्वीरों में देख सकते है लाल शर्ट पहना हुआ युवक जो पार्ट आक्सीजन प्लांट में लगा रहा है वही चोरी को अंजाम दिया था
0
Report