Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shajapur465001

शाजापुर में हिंदू युवती का मुस्लिम युवक के साथ विवाद, पुलिस ने किया हस्तक्षेप!

MJManoj Jain
Jul 22, 2025 04:01:11
Shajapur, Madhya Pradesh
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर के काशीनगर में ईदगाह रोड़ पर किराए के मकान में एक हिनू युवती अकेले निवास कर रही थी। युवती के यहां प्रतिदिन एक मुस्लिम युवक का आना-जाना लगा रहता। स्थानीय रहवासियों ने इस बात का विरोध करते हुए लालघाटी थाने पर आवेदन भी दिया था। युवती को भी समझाइश दी गई लेकिन फिर भी वह नहीं मानी और उसके यहां युवक का आना जारी रहा। सोमवार रात को हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने स्थानीय रहवासियों की शिकायत पर वहां पहुंचकर युवक को बाहर निकालने की कोशिश की। युवक का नाम अमन बताया जा रहा है और वह मुगलपुरा का निवासी है। युवती के घर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी लगते ही लालघाटी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थाने के टी आई पुलिस बल के साथ बड़ी मुश्किल से भीड़ से बचाकर युवक को घर के अंदर से निकालकर ले गए। स्थानीय रहवासियों ने युवती पर गंभीर आरोप लगाया है । पुलिस दोनों को थाने लाकर जांच में जुटी है। बाईट- अर्जुन सिंह मुजाल्दे टी आई लालघाटी थाना बाईट- स्थानीय रहवासी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Jul 22, 2025 09:33:50
Bhiwani, Haryana:
बाइट : बाइट : सुनैना चौटाला ईनेलो नेत्री इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला का बड़ा बयान भाजपा व कांग्रेस को सुनैना ने सुनाई खरी खोटी भाजपा का का सिर्फ़ झूठ बोलना व काग़ज़ी बयानबाज़ी करना हरियाणा में कानून व्यवस्था ठप, हर रोज हो रहे हैं मर्डर अभय सिंह का मतलब था कि CM चाहें तो एक घंटे में गुंडागर्दी खत्म कर सकता है पर हमारे CM ना हेलिकॉप्टर से उतरते, ना धरातल की राजनीति करते CM नायब सैनी की ना अधिकारियों पर पकड़ ना अपराधियों में ख़ौफ़ हरियाणा में 84 गैंग सक्रिय हैं, जो हर रोज फिरौती मांग कर मर्डर कर रहे हैं हरियाणा में कांग्रेस विपक्षी पार्टी नहीं, सहयोगी पार्टी है इस बार हरियाणा में भाजपा की सरकार कांग्रेस की बदौलत बनी है कांग्रेस के बड़े नेता ED की डर से भाजपा के सामने सरेंडर कर चुके हैं भूपेन्द्र हुड्डा नेता प्रतिपक्ष की कोठी बचाने के लिए भाजपा के आगे नाक रगड़ रहे हैं हरियाणा में जनहित की हर योजना इनेलो की देन है भाजपा ने ना 15 लाख रू दिये ना महिलाओं को 2100 रू दिए भाजपा ने हर वर्ग को बहकाने व ठगने का काम किया है हरियाणा की जनता भाजपा के बिज़नेस को बंद कर इनेलो की सरकार बनाएगी भिवानी पहुँची ईनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर घेरा। सुनैना ने हरियाणा सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में फेल बताया तो वहीं कांग्रेस पार्टी को विपक्षी की बजाय भाजपा की सहयोगी पार्टी बताते हुए इस बार इनेलो की सरकार बनने का दावा किया। भिवानी पहुंची इनेलो नेत्री सुनाना चौटाला ने जाट धर्मशाला में अपनी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिला के चारों हलकों की महिला कार्यकारिणी की घोषणा की। जो महिलाएं पदाधिकारी बनी, सुनैना ने उनको पार्टी का पटका पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने दावा किया कि इनेलो हर हलके की कार्यकारिणी 30 जुलाई तक घोषित कर देगी। मीडिया से बातचीत में सुनाना चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा में जनहित की हर योजना इनेलो की देन है। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का झूठ बोलने व काग़ज़ी बयानबाज़ी में कोई मुक़ाबला नहीं। सुनैना ने कहा कि इनेलो देवीलाल का लगाया वट वक्ष है। अब लोग इनेलो सरकार के कामों को याद कर पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी। उन्होंने अभय चौटाला के एक दिन के सीएम बनने पर गुंडागर्दी खत्म करने व उन्हें मिली धमकी को लेकर सरकार व सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभय सिंह का मतलब था कि सीएम चाहे तो एक घंटे में गुंडागर्दी खत्म हो सकती है। पर हमारे सीएम तो हेलीकॉप्टर से ही नहीं उतरते और ना धरातल की राजनीति करते। सुनैना ने आरोप लगाया कि सीएम की ना अधिकारियों पर पकड़ और गुंडों में ख़ौफ़। उन्होंने यहां तक कहा कि हरियाणा में 84 गैंग सक्रिय हैं। जो हर रोज फिरौती मांग कर मर्डर कर रहे हैं। सुनैना ने कांग्रेस व हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस विपक्षी पार्टी नहीं, भाजपा की सहयोगी पार्टी है। सब जानते हैं कि इस बार हरियाणा में भाजपा की सरकार कांग्रेस की बदौलत बनी है। सुनैना ने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के बड़े नेता ईडी के डर से भाजपा के सामने सरेंडर कर चुके हैं। यही नहीं, पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष की कोठी बचाने के लिए भाजपा के सामने नाक रगड़ते हैं। हरियाणा में फिलहाल कोई चुनाव नहीं। ऐसे में हर पार्टी अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी है। इसी बीच फील्ड में उतरे नेता एक दूसरे दल पर हमलावर हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगले चुनाव तक कौन किस पर भारी पड़ता है।
3
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 09:33:23
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज का यह मंच गौरवान्वित है कि हमारे बीच उपस्थित हैं परमहंस बावलिया बाबा के कृपा शिष्य, दिव्य संदेश यात्रा के प्रणेता – आदरणीय श्री प्रभुशरण तिवाड़ी जी। आप 13 वर्षों से निरंतर परमहंस दिव्य संदेश यात्रा के माध्यम से देशभर में बाबा के चरित्र, भजन, मंगलपाठ और साहित्य का प्रचार कर रहे हैं। यह यात्रा अब तक 600 से अधिक गांव, कस्बों और शहरों तक पहुंच चुकी है। कोरोना काल में भी यात्रा निर्बाध चलती रही – यह आपकी आस्था और बाबा की कृपा का प्रमाण है। श्री तिवाड़ी जी द्वारा रचित बाबा के मंगलपाठ भक्तों की दिनचर्या का हिस्सा हैं। आपके साहित्यिक और सामाजिक योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार, और राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा कई सम्मान आपको प्राप्त हुए हैं। जी मीडिया सेवा और संस्कृति के सच्चे प्रहरी का अभिनंदन करता है। इवेंट एवी प्रभुशरण तिवारी एवी 8
4
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 09:33:15
Jhunjhunu, Rajasthan:
16 अगस्त 2018 को सचिन वर्मा रेलवे लोको पायलट की परीक्षा देने दिल्ली जा रहे थे, जब लोहारू जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और एक गंभीर हादसे में दोनों पैर गंवाने पड़े। लोग उन्हें लाचार समझने लगे, पर सचिन ने हार मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर जिम में कड़ी मेहनत शुरू की। आज वे स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग में 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीत चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने की तैयारी में हैं। सचिन का मानना है कि इंसान शरीर से नहीं, सोच से विकलांग होता है। उनका हौसला उन सभी के लिए प्रेरणा है जो मुश्किलों से लड़ रहे हैं। ज़ी मीडिया परिवार ऐसे अदम्य साहस को सलाम करता है। नोट इवेंट एवी 7
2
Report
UCUmesh Chouhan
Jul 22, 2025 09:33:06
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ जी मीडिया की खबर का असर झाबुआ का काजलिया गांव की पाटड़ी नदी पार कर स्कूल जाना स्कूली बच्चों व ग्रमीणों की मजबूर हैं...परेशानी बया करे तो किस्से करे...की खबर जी मीडिया बड़ी ही प्रमुखता से दिखाई थी जिसका असर हुआ है... झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत बामनिया के गाँव काजलिया के ग्रामीण और स्कूल के बच्चे केसे अपनी जान जोखिम में डाल कर पाटड़ी नदी पार कर निकले रहे हैं कि खबर ग्राउंड जीरो से जी मीडिया ने बड़ी ही प्रमुखता से दिखाई थी खबर चलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों से मिली व पंचनामा बनाया की कितनी लागत से काजलिया गांव का ये पुलिया बनाया जायेगा उसकी रिपोर्ट जिले के आला अधिकारियों को सोपेंगे खबर चलने के बाद टीम मौके पर पहुँची और देखा कि वास्तविक में कैसे काजलिया गांव के लोग कैसे जी रहे है अपनी जिंदगी और कैसे नदी पार...गांव के बीचों बीच बह रही नदी के बहते पानी मे कैसे स्कूल के बच्चे व गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर निकल रहे है
5
Report
IKIsateyak Khan
Jul 22, 2025 09:32:58
Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के दानापुर मे अपने शादी से नाराज होकर नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने किया आत्महत्या । 2 माह पूर्व हुई थी छात्र की शादी कमरे से सुसाइड नोट भी हुआ बरामद । बक्सर का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक छात्र ANCHOR पटना के दानापुर स्थित विजय विहार कॉलोनी स्थित साधना कॉटेज हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बक्सर जिले के सोनवर्षा थाना अंतर्गत चनवा गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है। वह पिछले दो महीने से हॉस्टल में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर भेज दिया गया है। पुलिस छात्र के कमरा से एक सुसाइड नोट को भी बरामद किया है । बताया जा रहा है कि मृतक के रूम पार्टनर घूमने के लिए बाहर गए थे इसी बीच मृतक रोहित ने अकेला पाकर कमरा को अंदर से बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली रोहित दो माह पहले ही हॉस्टल में आया था हाल ही में उसकी शादी भी हुई थी। आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका किसी को अंदेशा नहीं था। घटना के संबंध मे दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मृतक की नीट की तैयारी कर रहे एक छात्रा ने पंख से लटक कर आत्महत्या कर लिया है मृतक छात्र की पहचान बक्सर के चनवा गांव निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। वह नीट की तैयारी कर रहा था। कमरा से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस को प्राप्त सुसाइड नोट की भी जांच कर रही साथ ही हर एक बिंदु की भी जांच की जा रही है मृतक के परिजन को सूचना दे दिया गया है BYTE प्रशांत भारद्वाज थानाध्यक्ष दानापुर
5
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 09:32:47
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज का मंच अभिनंदन करता है श्री विवेकानंद मित्र परिषद का, जो राष्ट्रप्रेम की ऐसी अलख जगा रही है, जो पूरे देश के लिए प्रेरणा है। 26 जनवरी 2019 से चिड़ावा के विवेकानंद चौक पर प्रतिदिन दो समय – ध्वजारोहण, ध्वज अवतरण और राष्ट्रगान की परंपरा निभाई जा रही है, और हाल ही में यह परंपरा 2100 दिन पूर्ण कर चुकी है। यह देश का संभवतः एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां ये कार्य बिना रुके, जनसहभागिता से सतत चल रहा है। परिषद द्वारा सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वच्छता, सेवा प्रकल्प, तथा सांस्कृतिक आयोजनों में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो रही इस मुहिम के सभी सहभागी सदस्य दुकानदार, नागरिक और सेवा दे रहे है।जीमीडिया राष्ट्रप्रेम और सेवा की इस मिसाल का तहेदिल से सम्मान करता है। नोट इवेंट एवी 6
5
Report
ASARUN SINGH
Jul 22, 2025 09:30:56
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह दलित युवती को विशेष समुदाय के युवकों ने अगवा कर छेड़ छाड़ का किया प्रयास का आरोप तीन विशेष सामुदाय के युवकों ने जीएनएम कोर्स कर रही युवती को घर वापस जाते समय ई रिक्शा में डालकर अगवा करने का किया प्रयास युवती के साथ युवकों ने मारपीट कर ई-रिक्शा में डालकर हुए फरार ई रिक्शा को सुनसान जगह में खड़ा कर युवती के साथ छेड़ छाड़ करने का किया प्रयास युवती के शोर मचाने पर राहगीर मौके पर पहुंचे पिता की तस्वीर पर तीनों युवकों को लिया गया हिरासत में पुलिस पूछताछ कर रही मामला के किया दर्ज युवती ने 112 पुलिस को दी सूचना युवती के परिजन व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सूचना पर थाने पहुंचे तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर पुलिस तीनों आरोपियों के साथ कर रही पूछताछ ई-रिक्शा में बैठ कर ले गए थे युवक थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी के पास का मामला बाइट--अखलेश मिश्रा विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष बाइट--डॉ संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
15
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 22, 2025 09:30:42
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले की मावता और कल्मोड़ा पंचायतों में आज उपचुनाव हो रहे हैं। मावता पंचायत में मतदान शांतिपूर्वक जारी है, लेकिन कल्मोड़ा पंचायत के खीमापाड़ा गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। गांव के लोग 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगा रहे है और उसी मार्ग पर है जिससे दिक्कत आ रही है उनका कहना है कि आज़ादी के इतने साल बाद भी गांव को पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिली। खीमापाड़ा से घोड़ाखेड़ा की ओर जाने वाला लगभग 3 किलोमीटर का मार्ग आज भी पूरी तरह कच्चा है। बरसात में कीचड़ से लथपथ रास्तों से निकलना ग्रामीणों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं। इस बार उपचुनाव में उन्होंने अपने गुस्से और उपेक्षा को वोट न देकर जताया है। हालांकि, मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की और शीघ्र सड़क स्वीकृति का आश्वासन भी दिया, लेकिन ग्रामीण अडिग रहे और कहा—पहले लिखित स्वीकृति दो, तभी मतदान करेंगे। खीमापाड़ा के ग्रामीणों का यह विरोध अब प्रशासन के लिए एक चेतावनी बन गया है कि बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी अब नहीं चलेगी। WT_ROAD_NAHI_VOTE_NAHI_R. MP4 रतलाम CHNDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
13
Report
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 22, 2025 09:16:00
Amla, Madhya Pradesh:
नगर के सांपदनी स्कूल परिसर में सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर लगाया। शिविर में विकासखंड की शासकीय शालाओ में कक्षा 1 से 8 वी तक पढ़ने वाले दिव्यांग विधार्थियो कों उपकरण दिए गए। इन बच्चों का चिन्हांकन 25 जनवरी कों हुए शिविर में किया था। इस दौरान शिक्षा समिति अध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी,बीईओ धीरेन्द्र साहू, बिआरसी मनीष धोटे, सांदीपनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्य राजेश खैरवाल और जनपद शिक्षा केंद्र के कर्मचारियों अजय सिंह परमार,मीनाक्षी धोटे उपस्थित।
20
Report
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 22, 2025 09:13:45
Amla, Madhya Pradesh:
बोरदेही थाना क्षेत्र के एक किमी दुरी पर रेलवे ट्रेक पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। बोरदेही टीआई सरविन्द कुमारे ने बताया कि दीपामाडाई से बोरदेही रेलवे ट्रेक पर रोशन पिता नरेश रात्रे (24) निवासी जिला सारंग छत्तीसगढ़ का शव मिला है।युवक घर से 17 जुलाई कों मजूदरी करने निकाला था।वही पेंचवाली ट्रेन से गिरने से या हादसा होने से बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने शव कों अस्पताल भिजवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
16
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 22, 2025 09:12:17
kumbh nagar, Uttar Pradesh:
आज कांग्रेस पार्टी द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर परगना अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें डीजल, खाद,विद्युत पानी,आदि की उपलब्धता के बारे में मांग की गई।उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आज जहाँ अन्नदाता किसान पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई कर रहें है। वहीं प्रदेश सरकार किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यक होने के बावजूद नहीं दे पा रही हैं।
12
Report
MCManish Chaudary
Jul 22, 2025 09:11:39
Pithoragarh, Uttarakhand:
ब्रेकिंग पिथौरागढ़। पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी को सड़क मार्ग से लाया गया धारचूला । कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत के दर्चिन में घोड़े से गिरने से घायल हो गई थी मीनाक्षी लेखी । कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल मैं शामिल थी मीनाक्षी लेखी । उनकी कमर में गंभीर चोट आने के चलते यात्रा बीच मैं छोड़ भारत लौटी मीनाक्षी लेखी । कैलाश मानसरोवर सड़क पेलसीती झरने के पास वाश आउट होने से ITBP SSB और NDRF के जवानों के द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर धारचूला लाया गया। कल देर रात 11 बजे धारचूला पहुंची मीनाक्षी लेखी । के एम वी एन के गेस्ट हाउस में रुकी है मीनाक्षी लेखी । मेडिकल टीम ने मीनाक्षी लेखी की स्वास्थ्य की जांच की । धारचूला में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से रेस्क्यू करने में आयी दिक्कतें। आज प्रातः 8 बजकर 40 मिनट पर पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला से हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुईं। गौरतलब है कि वे कल रात्रि 9:30 बजे धारचूला पहुँची थीं, जहाँ केएमवीएन गेस्ट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
9
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 22, 2025 09:11:32
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर -पत्नी ने कर दी पति की पिटाई कलेक्टर परिसर की घटना पति साली के साथ घूम रहा था सूचना के बाद पत्नी पहुंची मौके पर जमाकर बीच सड़क कर दी पत्नी ने पति की पिटाई साली के साथ प्रेम प्रसंग से जुडा बताया जा रहा मामला
7
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 22, 2025 09:11:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस आधी रात को बाणगंगा में बरपा कहर सिराज खान और मालिक खान ने रात में कार फोड़ने की कोशिश की पत्थर से तोड़फोड़ करते हुए मोहल्ले में डर का माहौल बनाया आस पास की महिलाओं ने विरोध किया तो दी गलियां महिलाओं के साथ मारपीट की टी टी नगर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
6
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 22, 2025 09:11:01
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के भुताला ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी का भवन जर्जर हो चुका है। बाईट कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर से आंगनवाड़ी के कमरों की छत से प्लास्टर गिरने लगा है। ऐसा ही वाकिया आज सुबहु आगनवाड़ी केंद्र में हुआ। जब जर्जर भवन के अलग अलग हिस्सों में छत से प्लास्टर गिरने लगा। उस समय बच्चे अंदर ही थे। लेकिन किसी को चोट नही आई। समय रहते सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने स्थानीय सरपंच मोहन सिंह राजपूत को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सरपंच ने बताया कि पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को मामले से करवाया। लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बाईट-
13
Report
Advertisement
Back to top