Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

कानपुर में गंगा किनारे मिला शव, हत्या की आशंका!

PPPraveen Pandey
Jul 22, 2025 04:01:49
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर ब्रेकिंग गंगा किनारे संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से मचा हड़कंप शरीर में कई जगह चोट के निशान, हत्याकर फेंके जाने की आशंका सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी घटना थाना जाजमऊ के गंगापुल के पास का है
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 22, 2025 09:16:00
Amla, Madhya Pradesh:
नगर के सांपदनी स्कूल परिसर में सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर लगाया। शिविर में विकासखंड की शासकीय शालाओ में कक्षा 1 से 8 वी तक पढ़ने वाले दिव्यांग विधार्थियो कों उपकरण दिए गए। इन बच्चों का चिन्हांकन 25 जनवरी कों हुए शिविर में किया था। इस दौरान शिक्षा समिति अध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी,बीईओ धीरेन्द्र साहू, बिआरसी मनीष धोटे, सांदीपनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्य राजेश खैरवाल और जनपद शिक्षा केंद्र के कर्मचारियों अजय सिंह परमार,मीनाक्षी धोटे उपस्थित।
20
Report
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 22, 2025 09:13:45
Amla, Madhya Pradesh:
बोरदेही थाना क्षेत्र के एक किमी दुरी पर रेलवे ट्रेक पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी। बोरदेही टीआई सरविन्द कुमारे ने बताया कि दीपामाडाई से बोरदेही रेलवे ट्रेक पर रोशन पिता नरेश रात्रे (24) निवासी जिला सारंग छत्तीसगढ़ का शव मिला है।युवक घर से 17 जुलाई कों मजूदरी करने निकाला था।वही पेंचवाली ट्रेन से गिरने से या हादसा होने से बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस ने शव कों अस्पताल भिजवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
16
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 22, 2025 09:12:17
kumbh nagar, Uttar Pradesh:
आज कांग्रेस पार्टी द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर परगना अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें डीजल, खाद,विद्युत पानी,आदि की उपलब्धता के बारे में मांग की गई।उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आज जहाँ अन्नदाता किसान पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई कर रहें है। वहीं प्रदेश सरकार किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यक होने के बावजूद नहीं दे पा रही हैं।
12
Report
MCManish Chaudary
Jul 22, 2025 09:11:39
Pithoragarh, Uttarakhand:
ब्रेकिंग पिथौरागढ़। पूर्व मंत्री मीनाक्षी लेखी को सड़क मार्ग से लाया गया धारचूला । कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत के दर्चिन में घोड़े से गिरने से घायल हो गई थी मीनाक्षी लेखी । कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल मैं शामिल थी मीनाक्षी लेखी । उनकी कमर में गंभीर चोट आने के चलते यात्रा बीच मैं छोड़ भारत लौटी मीनाक्षी लेखी । कैलाश मानसरोवर सड़क पेलसीती झरने के पास वाश आउट होने से ITBP SSB और NDRF के जवानों के द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर धारचूला लाया गया। कल देर रात 11 बजे धारचूला पहुंची मीनाक्षी लेखी । के एम वी एन के गेस्ट हाउस में रुकी है मीनाक्षी लेखी । मेडिकल टीम ने मीनाक्षी लेखी की स्वास्थ्य की जांच की । धारचूला में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से रेस्क्यू करने में आयी दिक्कतें। आज प्रातः 8 बजकर 40 मिनट पर पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला से हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुईं। गौरतलब है कि वे कल रात्रि 9:30 बजे धारचूला पहुँची थीं, जहाँ केएमवीएन गेस्ट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
6
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 22, 2025 09:11:32
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर -पत्नी ने कर दी पति की पिटाई कलेक्टर परिसर की घटना पति साली के साथ घूम रहा था सूचना के बाद पत्नी पहुंची मौके पर जमाकर बीच सड़क कर दी पत्नी ने पति की पिटाई साली के साथ प्रेम प्रसंग से जुडा बताया जा रहा मामला
4
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 22, 2025 09:11:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस आधी रात को बाणगंगा में बरपा कहर सिराज खान और मालिक खान ने रात में कार फोड़ने की कोशिश की पत्थर से तोड़फोड़ करते हुए मोहल्ले में डर का माहौल बनाया आस पास की महिलाओं ने विरोध किया तो दी गलियां महिलाओं के साथ मारपीट की टी टी नगर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
5
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 22, 2025 09:11:01
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के भुताला ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी का भवन जर्जर हो चुका है। बाईट कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर से आंगनवाड़ी के कमरों की छत से प्लास्टर गिरने लगा है। ऐसा ही वाकिया आज सुबहु आगनवाड़ी केंद्र में हुआ। जब जर्जर भवन के अलग अलग हिस्सों में छत से प्लास्टर गिरने लगा। उस समय बच्चे अंदर ही थे। लेकिन किसी को चोट नही आई। समय रहते सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने स्थानीय सरपंच मोहन सिंह राजपूत को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सरपंच ने बताया कि पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को मामले से करवाया। लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बाईट-
9
Report
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 22, 2025 09:10:52
Amla, Madhya Pradesh:
नगर के मुख्य इलाकों मे क्षतिग्रस्त शासकीय भवनो कों कों चिह्नत किया गए था। और वार्ड क्रमांक मे 6 मे एक भवन जर्जर होने व जनसुनवाई की शिकायत पर के आधार कर हटाया गए है।इसके पूर्व उनको नोटिस दिया गए था। एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि नगर के शासकीय भवन व एक मकान जर्जर हालत होने से पर स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका टीम के द्वारा जेसीबी मशीन हटाया गए है।खस्ताहाल शासकीय भवनो कों गिराया गए है. हाल मे कई जगहों पर ऐसे भवनो कों चिन्हित करके गिराया गया है.खास कर वे जो जनता के लिए खतरनाक हो सकते है।
6
Report
MKMohammad Khan
Jul 22, 2025 09:10:45
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ के काछोला थाना क्षेत्र में मंगठला गॉंव में कल शाम को डेढ़ साल की मासूम बच्ची आरती कुमारी मोंगिया के अचानक लापता होने ने सनसनी फैल गई। इस मामले को लेकर बालिका के परिजनों ने काछोला थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई, दो थानों की पुलिस और परिजनों ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लापता बालिका का शव आज उसके घर के पास बने एनीकट के पानी में तैरता मिला। बालिका के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया है। नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
14
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 22, 2025 09:10:36
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-गंगा बैराज के पास नाले मे गिरी उत्तराखंड डिपो की बस। बस पलटने से 1 यात्री की हुई मौत 8 यात्री हुए घायल। घायलों को जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती। मोके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल बस को नाले से निकाला। चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही थी उत्तराखंड डिपो की बस। बस चालक को नींद की झपकी लगने से बस नाले मे जा गिरी बाइट --संजीव वाजपेई एसपी सिटी नोट R 1 मे एसपी सिटी की बाइट भेजी है
9
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 22, 2025 09:10:21
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPPRA ANCHOR: अपने संसदीय राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह विधायक हत्याकांड में 8 वर्षों से जेल में बंद पहली बार कमरे पर दिखे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने आज के राजनीति को व्यवसाय बताते हुए चिंता व्यक्ति उन्होंने कहा कि आज की राजनीति व्यवसाय हो गई है पहले राजनीतिक और व्यवसायी एक दूसरे का मदद करते थे परंतु आज जो व्यवसायी है वही राजनीति भी करता है और कार्यकर्ता भी वैसे ही लोगों को पसंद करते हैं जिससे चुनाव के वक्त उन्हें कुछ आमदनी हो जाती है उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से अफसरशाही हावी है इसका प्रमुख कारण राजनीति का व्यवसायीकारण है अन्यथा कार्यकर्ताओं की अपेक्षा नहीं होते वहीं उन्होंने बिहार के राजनीतिक की चर्चा करते हुए कहा के तेजस्वी यादव को बिहार का पता नहीं है तो उन्हें अपने पापा और मामा साधु सुभाष से पूछना चाहिए कि पहले कैसे अपहरण की फिरोती मुख्यमंत्री के आवास में वसूली जाते थे ,वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा की ओर कहा कि नीतीश के रहते जदयू का कोई विकल्प नहीं है और बिहार में जब तक नीतीश है तब तक जदयू को कोई खतरा नहीं है BYTE TO BYTE प्रभुनाथ सिंह पूर्व सांसद महराजगंज exculicive: हत्या के मामले सजायप्ता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का बड़ा दावा, सारण प्रमंडल में राजद का होगा सफाया, लोकसभा चुनाव से पूर्व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर के जदयू में जाने के फैसले पर पहली बार 8 वर्षों के बाद पेरोल पर आए महराजगंज के पूर्व सांसद zee मीडिया से किया एक्ससीलुसिव बात चीत, प्रभुनाथ सिंह ने किया दावा पूरे प्रदेश में एनडीए को मिलेगा फायदा, सारण कमिश्नरी में महागठबंधन के नही खुलेगा खाता, नीतीश की सरकार पूर्ण बहुमत से पुनः बनने का किया दावा, अपने बेटे के फैसले को बताया निजी और सराहनीय फैसला, हमारे संवाददाता राकेश कुमार से की बेवाक बात चीत, कहा रणधीर का फैसला का लाभ एनडीए को पूरे बिहार में मिलेगा, और विकास के मामले नीतीश कुमार का काम बोल रहा है, राज्य और राज्य के हर हिस्से में विकास की बयार बह रही है, राजद के शासन को बताया गुंडाराजV कहा बिहार के लोग बिकास पसन्द है, हमेशा सत्ता से टकराव मामले में बोले हम पार्टी और व्यक्ति का विरोध नही करते , नीति और सिद्धांत के साथ और कभी समझौता नही करूँगा। wt राकेश कुमार सिंह
4
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 22, 2025 09:10:10
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले CET एग्जाम के लिए परिवहन विभाग ने जोरदार तैयारी की है। परिवहन विभाग की जहां अपनी डेढ़ सौ बसें विद्यार्थियों के लिए निशुल्क रहेगी। वहीं निजी स्कूलों एवं परिवहन समितियां की ढाई सौ बसे भी इस कार्य के लिए लगाई गई हैं। विद्यार्थियों से कहा गया है कि वह ऐप डाउनलोड करके अपने आप को रजिस्टर्ड करें कि जिन्होंने  बस सेवा का उपयोग करना है। वीओ -- यमुनानगर रोडवेज के महाप्रबंधक संजय रावल ने बताया कि पूरे हरियाणा में अभी तक 4 लाख विद्यार्थियों ने परिवहन सेवा का लाभ लेने के लिए अपने आप को पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को गांव से लिया जाएगा और चंडीगढ़ परीक्षा केंद्रों में छोड़ा जाएगा। परीक्षा समाप्त होने पर उन्हें चंडीगढ़ से लेकर गांव तक वापस पहुंचाया जाएगा। बाइट  -- संजय रावल रोडवेज महाप्रबंधक वीओ -- संजय रावल महा प्रबंधक यमुनानगर रोडवेज ने बताया कि यमुनानगर के सभी विद्यार्थियों के लिए चंडीगढ़ में केंद्र बनाए गए है जबकि पंचकूला, चंडीगढ़ और करनाल के विद्यार्थियों के लिए यमुनानगर केंद्र बनाए गए है, जहां 46000 के लगभग विद्यार्थी यमुनानगर आएंगे। इसी तरह यमुनानगर से लगभग 46000 बच्चे चंडीगढ़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 और 27 को दो दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। बाइट -- संजय रावल महा प्रबंधक यमुनानगर रोडवेज Lvo -- रोडवेज महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि तीज त्यौहार को लेकर भी लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए 40 से 50 बसे आरक्षित की गई हैं। जबकि बाकी सभी बसें विद्यार्थियों के लिए लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि महिला परीक्षार्थी अपने साथ एक और व्यक्ति को ला सकता है, और महिला परीक्षार्थी एक दिन पहले भी अपने सेंटर इलाके में जा सकता है, जिसके लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध रहेगी।
5
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 22, 2025 09:09:52
Panipat, Haryana:
4 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA 6 साल की बच्ची का अपहरण के बाद मारपीट व रेप किया हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में 6 साल की बच्ची का अपहरण के बाद रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी दीवार फांदकर घर में घुसा। मां के पास सो रही बच्ची को मुंह दबाकर ले गया। बच्ची की मां ने बताया कि रात को लगभग 2:00 बजे बच्ची मेरे साथ सोई हुई थी तो आरोपी आए बच्ची को उठाकर ले गए । मां ने बताया कि दो आरोपी थे जिन्होंने बच्ची से मारपीट की व एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मा ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर डॉक्टर विजय मलिक ने जानकारी दी की देर रात नाबालिक बच्ची से रेप का मामला है जिसमें मेडिकल करवा कर सभी सबूत इसको शॉप दिए गए हैं डॉक्टर ने बताया कि बच्ची कैसी पर मारपीट के काफी निशान है डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि बच्चों की मां ने शिकायत दी थी कि बच्ची को रात लगभग 2:00 बजे अपहरण कर ले गए थे ले गए उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म करने की कोशिश की ।पीड़िता की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि बच्ची के बयान दर्ज कर लिए है। बाइट बच्ची की माँ बाइट डॉ विजय मलिक बाइट सतीश वत्स डीएसपी
11
Report
DRDivya Rani
Jul 22, 2025 09:09:41
Panchkula, Haryana:
**पंचकूला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता रविंदर तोमर ने अपनी नशा मुक्ति अभियान यात्रा के तहत आज हरिद्वार से गंगाजल लेकर पंचकूला पहुंचने का लक्ष्य पूरा किया। इस पवित्र गंगाजल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर भेंट करेंगे। रविंदर तोमर ने इस अवसर पर कहा कि उनके लिए वही स्थान शिव मंदिर के समान हैं, जिन्होंने हरियाणा के 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने में भूमिका निभाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान युवाओं को नशे के अंधेरे से निकालकर एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने का प्रयास है। उन्होंने कहा, “जो युवा आज नशे में डूबे हैं, उन्हें बचाने के लिए मैंने यह नशा मुक्ति यात्रा शुरू की है। जब तक हरियाणा पूर्ण रूप से नशा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक मेरी यह जंग और पदयात्रा जारी रहेगी।” रविंदर तोमर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को गंगाजल भेंट करने के बाद वे अपने गांव लौटकर खेती-बाड़ी करेंगे, जो उनकी आजीविका का साधन है। साथ ही भविष्य में भी वे इसी तरह की यात्राएं करते रहेंगे ताकि समाज को नशे के दुष्चक्र से बाहर निकाला जा सके।
3
Report
HKHitesh Kumar
Jul 22, 2025 09:08:28
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगङिया के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा गांव में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई है।एसडीआरएफ की टीम के द्वारा चारो बच्चे का शव को पानी से बरामद कर लिया गया है। मरने बालो में दो लङका है और दो लङकी हैऔर सभी बच्चे एक हीं परिवार का बताया जा रहा है।कल  सुबह स्कूल से नहाने केलिए खेत में जमा पानी में सभी बच्चे चला गया था। जब साम में सभी चारो बच्चे घर नहीं लोटा तो परिजन बच्चे की तलाश करने लगे तो पानी के बगल में सभी बच्चे का कपड़ा बरामद किया गया था। बताया जा रहा है की नहाने के दौरान चारो बच्चे गहरे पानी में चला गया जिससे चारो की मौत हो गई।  ग्रामीणो का कहना है की खेत के किनारे जेसीबी से मिट्टी काटा हुआ था और उसी में पानी भर गया था। बच्चो को नही पता था और उसी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक  दो लङका करण और गोलू भाई है दो बहन अन्नु कुमारी और अंशु कुमारी है। कल सभी चारो बच्चे स्कूल ड्रेस में थे और  प्राथमिक बिधालय मलपा के छात्र थे। सभी बच्चे का स्कूल बैग स्कूल में ही था और स्कूल से निकलकर नहाने के लिए खेत में भरे पानी में आ गए थे। घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। Byte डाॅक्टर दिपक,मुखिया प्रतिनिधि मलपा।
10
Report
Advertisement
Back to top