Back
बिहार गन्ना मंत्री ने रोजगार बढ़ाने के लिए मिलें पुनः शुरू करने की घोषणा
ANAbhishek Nirla
Jan 02, 2026 18:31:49
Jamui, Bihar
जमुई:बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन के जरिए पलायन पर रोक लगाना है। देवघर और तारापीठ भ्रमण के दौरान चकाई पहुंचे मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ सरकार को जनादेश दिया है, उसका सम्मान करते हुए उद्योग-धंधों को नई रफ्तार दी जाएगी। मीडिया से बातचीत में मंत्री संजय कुमार ने जमुई जिले के लिए बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि खेरमा स्थित गन्ना विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय, जो वर्षों से मृतप्राय अवस्था में था, उसे तत्काल प्रभाव से पुनः सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे गन्ना किसानों और उद्योग से जुड़े लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों को लेकर मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति न केवल बंद मिलों को दोबारा चालू करने की संभावनाओं पर काम कर रही है, बल्कि नई चीनी मिलों की स्थापना को लेकर भी गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम धरातल पर दिखेंगे। गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मिल मालिकों के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आगामी 8 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें ठोस निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह समीक्षा की जाएगी कि किन जिलों में मिलें बंद हैं और कहां नई मिलें स्थापित करने की अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं। राज्यसभा सीट को लेकर लोजपा (रामविलास) और हम पार्टी के बीच चल रही चर्चाओं पर मंत्री ने कहा कि इस विषय पर निर्णय लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अधिकृत हैं और उनका फैसला सर्वमान्य होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोजपा (रामविलास) को राज्यसभा की एक सीट मिलनी चाहिए। इससे पहले चकाई पहुंचने पर प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मौके पर वरिष्ठ लोजपा नेता संजय मंडल, दिलीप पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार गुप्ता, संतु यादव, अंगराज राय, भुवनेश्वर पासवान, मनोज पौदार, भुवनेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJan 02, 2026 19:15:160
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
हत्या के बाद कार्यवाही करने से क्या मिलेगा इंसाफ,छः महीने पहले भी दबंगों ने पुलिस को दी थी चुनौती ??
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJan 02, 2026 18:45:200
Report
0
Report