Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gopalganj841428

गोपालगंज में स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री ने किया झंडोत्तोलन

Aug 15, 2024 09:07:28
Gopalganj, Bihar

गोपालगंज में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिंज स्टेडियम में गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने पुलिस के जवानों से सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद, बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इस वर्ष 1193 आवासों की स्वीकृति की जानकारी दी और मनरेगा सहित अन्य क्षेत्रों में हुए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Dec 14, 2025 06:51:11
Patna, Bihar:कांग्रेस के द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में SIR को लेकर के बड़ी रैली हो रही है जिस पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को पूरी तरीके से देश की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है जिसके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 95 बार इस देश में हार चुकी हो अब वह किसी तरह का रैली करें उसका कोई इंपैक्ट होना है यह बिल्कुल नहीं है. राहुल गांधी और अप्रासंगिक हो चुके हैं पूरी तरीके से और कांग्रेस भी अप्रासंगिक होते जा रही है. राहुल गांधी ने बहुत आके बिहार मे SIR के मुद्दों को लेकर के घूमने का काम किया था. बिहार की जनता ने उनको 6 सीटों पर लाकर के सिमटा दिया. अब देश में भी किसी तरीके से जहां कुछ बचे हैं वह सिमट जाएंगे. लालू यादव के संपत्ति जप्त करने की बात कही जा रही है सम्राट चौधरी के द्वारा जिस पर मंगल पांडे ने कहा किसी भी न्यायालय से जुड़े हुए किसी भी मामले का विषय है तो न्यायालय का जो निर्णय होता है और न्यायिक निर्णय सबको मानना पड़ता है. इस प्रकार की जो भी संपत्तियां हैं उन संपत्तियों का उपयोग जनहित में होना चाहिए. जनता के काम के लिए होना चाहिए स्कूल खुले अस्पताल खुले तो लोगों को उस पर लाभ मिल जाएगा. राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि वह मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे उनके हाथ कापते हैं जिस पर मंगल पांडे ने कहा कि यही बेतुकी बात और बुद्धजुबानी बात ने राहुल गांधी को राजनीतिक रूप से इस स्थिति में लाकर के खड़ा कर दिया है जो उनके राजनीतिक पद है और जो पद है उस पद और पद की उन्होंने कभी भी चिंता नहीं की और کبھی समझे नहीं कि मैं क्या हूं और इस प्रकार के अनरगल भाषा का प्रयोग वह हमेशा और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते रहे हैं जिसके कारण उनकी दुर्गति होती जा रही है . अमित शाह जी आज के समय में एक ऐसे शेर है जिस देश के अंदर ही नहीं देश के बाहर भी जो अपराधी है आतंकवादी है राष्ट्र विरोधी है घुसपैठिए हैं वो थराते है.
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 14, 2025 06:49:08
Nalhar, Haryana:नूंह जिले में मौसम ने अचानक तीखे तेवर दिखा दिए हैं। तड़के सुबह से ही घने कोहरे ने पूरे नूंह जिले को अपनी आगोश में ले लिया, वहीं हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। रविवार को गलियों, चौक-चौराहों और बाजारों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। कोहरे की मोटी चादर के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। हाईवे से लेकर ग्रामीण सड़कों तक वाहन रेंगते दिखाई दिए। चालकों ने हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक वाहन चलाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले मजदूरों, बुजुर्गों और बच्चों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। ठंड के इस मौसम में चाय की दुकानों पर खासा जमावड़ा नजर आया, जहां लोग गरमागरम चाय की चुस्कियां लेते हुए ठंड से राहत लेते दिखे। हालांकि यह मौसम किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक घना कोहरा और ठंड रबी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रही है। इससे गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों में नमी बनी रहेगी, जिससे पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, सुबह और देर रात अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। बाइट :- डॉ, मनोज गोयल बाइट :- हरिराम मास्टर बाइट :- उमर बाइट :- आस मोहम्मद किसान。
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 14, 2025 06:48:15
Jaipur, Rajasthan:झालाना के बाद आमागढ़ सफारी सैलानियों की पसंद बन गई है. वजह लेपर्ड की अच्छी साइटिंग. जिसके कारण सैलानी लगातार आमागढ़ के जंगलों में पहुँच रहे हैं. झालाना की लैपर्ड सफारी के बाद आमागढ़ में रोमांचक नजारे दिख रहे हैं. आमागढ़ जंगलों से देखें... यह खास रिपोर्ट! आमागढ़ का बढ़ता क्रेज- पर्यटन सीजन के बीच झालाना के जंगलों में आमागढ़ की सफारी का रोमांच बढ़ गया है. लैपर्ड की अच्छी साइटिंग के लिए सैलानियों में आमागढ़ का क्रेज देखा जा रहा है. वैसे तो जयपुर की तीन सफारी में झालाना सैलानियों की पहली पसंद है, लेकिन अब सैलानियों की नजर आमागढ़ पर भी है, क्योंकि जंगल के बीच पर्यटकों को रोमांचक नजारे दिखाई दे रहे. कुछ समय पहले एक साथ चार लैपर्ड एक साथ दिखाई दिए थे. आमागढ़ लैपर्ड सफारी में इस सीजन में 3,856 सैलानी पहुंच चुके हैं. इससे वन विभाग को 32,75,000 का राजस्व मिला है. आमागढ़ में लैपर्ड की अच्छी साइटिंग के चलते लगातार सैलानियों का क्रेज बढ़ रहा है. बाइट- जितेंद्र सिंह शेखावत, रेंजर वॉकथू-आमागढ़ सफारी से आमागढ़ में साल दर साल बढ़ रहे सैलानी- साल ........... सैलानियों की संख्या ........ इनकम 2022-23 ......... 8517 ........ 62 लाख 80 हजार 2023-24 ......... 12373 ........ 98 लाख 75 हजार 2024-25.......... 13331 ......... 1 करोड 16 लाख 2025 में अब तक.... 3856 .......... 32 लाख 75 हजार बाइट- जितेंद्र सिंह शेखावत, रेंजर बाइट- सैलानी आमागढ़ में साल दर साल सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि झालाना के साथ ही आमागढ़ में लेपर्ड की अच्छी साइटिंग होने के चलते यहाँ भी पर्यटकों की अच्छी बुकिंग आ रही है. ऐसे में जयपुर के जंगलों में सफारी का रोमांच बढ़ गया है. क्लोजिंग वॉकथू-आमागढ़ सफारी से इस खबर की फीड OFC से JPR_SAFARI_R स्लग से भेजी गई है। बाइट और लैपर्ड के शॉट 2 सी में अटैच है
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 14, 2025 06:47:52
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 14, 2025 06:46:52
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के लोनी इलाके के मीरपुर हिंदू गांव में प्रशासन और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाइयां की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने भी छापेमारी की, जहां पर भारी संख्या में नकली दवाइयां को कब्जे में लेकर उनकी जांच की जा रही है। यहां से यूपी दिल्ली और अलग-अलग राज्यों में नकली दवाइयां की सप्लाई होती थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, इनमें एक दवाई सप्लायर है। इससे पहले 3 नवंबर को गाजियाबाद पुलिस ने 3 करोड रुपए का कफ़ सिरप पकड़ा था। इसके तार अलग-अलग राज्यों और बांग्लादेश से जुड़े थे। यह फैक्ट्री सितंबर महीने से संचालित की जा रही थी और गोपनीय सूचना के आधार पर यहाँ छापेमारी की कार्रवाई की गई। भारी मात्रा में नकली दवाइयां, कच्चा माल, पैकिंग मशीन और लेबल बरामद किए है। बरामद दवाइयां के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है, जिससे उनकी गुणवत्ता और रासायनिक संरचना की पुष्टि की जा सके.
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 14, 2025 06:46:33
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलो पर बयान शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के बहिष्कार पर कहा- क्या विजन 2047 को कांग्रेस BJP का समझाती है.. वो जन विजन है लोगों से चर्चा करके उसे बनाया गया है.. इसमें भाग नहीं लेना ये कैसी राजनीति है.? क्या वो नहीं चाहती छत्तीसगढ़ आगे बढ़े या रोड मैप तैयार हो.? उन्हें जो बोलना है वो बोले लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता से विमुख हो.. कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली पर कहा- वोट चोर कौन है सबको पता है.. सोनिया गांधी देश की नागरिक।नहीं थी, फिर भी उनका नाम वोटर लिस्ट में था.. ऐसी परिपाटी नहीं चलनी चाहिए.. हम भी नहीं चाहते कि जो देश का नागरिक नहीं है, उसे वोट देने का अधिकार हो.. बिहार में जनता ने या सबको दिखा दिया है पुलिस आरक्षक भर्ती में कांग्रेस द्वारा गड़बड़ी के आरोप पर कहा- मैंने विभाग से कहा है प्रत्यक्ष एसपी के यहां दिन भर बैठे.. चर्चा कीजिए , किसी पर आरोप भी लग रहा है तो चर्चा करना जरूरी है.. आरोप लगाकर भाग जाना ठीक नहीं है... मैं खुद भी रायपुर में एक दिन सभी के साथ बातचीत करूंगा जिसे जो परेशानी है उसे दूर करेंगे.. इस मामले को लेकर जिसे कोर्ट जाना है जा सकते हैं.. एप्लीकेशन नंबर को लेकर भी जो त्रुटि थी उसे पर सुधार किया जा रहा है. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top