सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। जिले के सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, सुबह 3 बजे मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया, वही सुबह 4 बजे से विशेष आरती का आयोजन किया। थावे दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज मां शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। यहां बिहार के अलावे यूपी व नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
मांझा प्रखंड के गौसिया में अस्पताल व स्कूल बाढ़ से प्रभावित
गोपालगंज में गडक नदी के जलस्तर में बृद्धि के बाद जिले के सदर, मांझा व सिधवलिया प्रखण्ड के दर्जन भर गांव बाढ़ के चपेट में है। बांध के अंदर बसे गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं लोग ऊंचे स्थलों पर शरण ले रहे हैं। वही पतहरा में गंडक नदी खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है सदर प्रखंड के रामनगर, जागीरी टोला, मलाही टोला वही मांझा प्रखंड के निमुईया, गौसिया सिधवलिया प्रखंड के बंजरिया, अमरपुरा, बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पानी पार कर गांव से बाहर निकल रहे हैं।
मंत्री रत्नेश ने गोपालगंज में शराब बंदी जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की!
मधनिषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सदा गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मीरगंज के सबेया बस्ती में मधनिषेध जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह व उत्पाद अधीक्षक अमितेश झा भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि वे सुदूर इलाकों में जाकर गरीब व मजदूरों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे CM नीतीश कुमार द्वारा 2016 में लागू किए गए शराब बंदी कानून का प्रभाव समाज में देखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम पहले जिलास्तर, फिर प्रखंड और विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
गोपालगंज में गंडक का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ से प्रभावित गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे सदर प्रखंड और माझागढ़ प्रखंड की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा नाव की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोग रोजमर्रा के जरूरी काम के लिए निजी नाव का सहारा ले रहे हैं। मांझागढ़ प्रखंड के गौसिया, निमुइया, और भैसही पंचायतों सहित चार पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हो चुकी हैं।
गोपालगंज में पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़
गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। पुलिस को कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। तस्करों की फायरिंग में जवान को चोट लगी। इसके बाद कुचायकोट पुलिस ने तस्करों के छुपने की जानकारी मिलने पर जांच के लिए पहुंची, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के सदर व मांझा प्रखंड के कई गांव बाढ़ के चपेट में
गोपालगंज में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बृद्धि हो रही है, जिले के सदर, मांझा, सिधवलिया प्रखंड में बांध के अंदर बसे निचले इलाकों में कई गांवों में पानी फैल चुका है। ग्रामीण पानी पार कर गांव से निकल रहे हैं, तो वही कई लोग गांव में रहने को विवश हैं। सदर प्रखंड के रामनगर, जागीरी टोला, मलाही टोला में बाढ़ का पानी फैल गया है। सड़क पर 3 फिट से ज्यादा पानी है, तो वही मांझा थाना क्षेत्र के निमुईया, गौशिया में कई गांव बाढ़ प्रभावित है। बाढ़ पीड़ित ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं।
गोपालगंज पुलिस ने 48 घंटे में अपहृत छात्र को बरामद किया
गोपालगंज पुलिस ने अपहृत छात्र अनीश कुमार को 48 घंटे के अंदर यूपी के देवरिया से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। 26 सितंबर को फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा से बाइक सवार अपराधियों ने छात्र का अपहरण किया था जिसके बाद उसकी मां ज्योति देवी ने फुलवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी जिसके बाद पुलिस की SIT टीम मामले की जांच में जुट गई थी।
गोपालगंज में गंडक नदी के जलस्तर में बृद्धि, अलर्ट जारी
बाल्मीकि बराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके चलते गोपालगंज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सारण बांध और रिंग बांध के निचले इलाकों में बसे लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। डीएम मकसूद आलम ने बैकुंठपुर, सिधवलिया, सदर और कुचायकोट प्रखंड में बांधों का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को 24 घंटे बांध पर तैनात रहने का निर्देश दिया।
गोपालगंज: केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री ने रिवर फ्रंट का किया उद्घाटन
गोपालगंज के डुमरिया घाट पर गंडक नदी में बने नारायणी रिवर फ्रंट का उद्घाटन केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने किया। इस मौके पर पूर्व MLA मिथिलेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरी व अन्य नेता भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद नारायणी आरती का आयोजन हुआ। मंत्री ने बताया कि गोपालगंज में 72 किमी. लंबा बांध है, जिसमें 40 किमी. के पक्कीकरण के लिए फंड जारी हो चुका है और बाकी 32 किमी. के लिए प्रोसेस चल रहा है। साथ ही सिंचाई के लिए भी योजनाएं बनाई गई है, जिससे ग्राउंडवाटर की खपत कम होगी।
गोपालगंज सदर अस्पताल में पानी के बीच हो रहा ईलाज
गोपालगंज में दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम में बदलाव आया और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जल जमाव से परेशानियां बढ़ गई हैं। आईएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल में जलभराव के कारण मरीजों और डॉक्टरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी वार्ड में पानी भरने से मरीजों को स्ट्रेचर पर लाया जा रहा है, और गंदे पानी के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। पानी में कूड़ा, निडिल और मेडिकल कचरा तैरता दिख रहा है, जिससे हालात और खराब हो गए हैं।
गोपालगंज में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट
गोपालगंज में नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बाल्मीकि बराज से 4 लाख 80 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है, जिससे जिले के कई निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। कुचायकोट, सदर, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है। DM मकसूद आलम ने बांधों की निगरानी के लिए 24 घंटे अधिकारियों को तैनात किया है।
गोपालगंज में 30 किलो गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए
गोपालगंज में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बरौली थाना क्षेत्र के बघेजी गांव में 30 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी रामसुंदर सिंह और रामरतन सिंह बघेजी के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से डिजिटल तराजू, चिलम, धारदार हथियार और कैंची भी बरामद की। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि रामसुंदर सिंह पर पहले भी गांजा तस्करी के मामले दर्ज हैं। यह अवैध गांजा नेपाल से बिहार लाया जा रहा था। बरामद गांजे की कीमत सात लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
गोपालगंज में झाड़फूंक के नामपर नाबालिग से दुष्कर्म करने का लगा आरोप!
गोपालगंज में 2 तांत्रिकों सहित 3 लोगों पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जहां सूचना पर पुलिस ने 2 तांत्रिक सहित 1 दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सदर अस्पताल मोड़ की है, जहां आज एक दुकान में एक नाबालिग को पश्चिम चंपारण के 2 तांत्रिकों सहित दुकानदार ने पीड़िता को ठीक करने के लिए झाड़फूंक के नाम पर सीवान से बुलाया था। वहीं गोपालगंज SP ने बताया कि सुबह एक कॉल आया, जिसमें लड़की ने बताया कि उसके साथ गलत हो रहा है। जिस पर पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए लड़की को रेस्क्यु किया।
गोपालगंज में जमीन कारोबारी के घर के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग
गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। यह घटना मंगलवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में हुई जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने जमीन कारोबारी के घर के बाहर हवाई फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर SDPO प्रांजल ने बताया कि फायरिंग की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
गोपालगंज पुलिस ने ठग एजेंट को 55 पासपोर्ट के साथ किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आसनी सिंह है, जो कुचायकोट थाना के मनबोध परसौनी गांव का निवासी है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उसके पास से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर मशीन, फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी वीजा और मोबाइल बरामद किए हैं। सदर SDPO प्रांजल ने बताया कि आसनी सिंह कुचायकोट के सासामुसा में "सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर" नाम से एजेंसी चला रहा था।
गोपालगंज की तीन लड़कियां खेंलेंगी स्टेट 19 क्रिकेट
गोपालगंज के बरौली निवासी ममता, बेबी रोजी और खुशबू कुमारी ने क्रिकेट के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन किया है। तीनों का चयन बिहार अंडर 19 के लिए पटना के ट्रायल मैच में हुआ। वे 1 अक्टूबर को चेन्नई में चंडीगढ़ के खिलाफ पहला मैच खेलेंगी। बेबी रोजी तेज गेंदबाज हैं जबकि खुशबू व ममता दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। उनके चयन से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। तीनों खिलाड़ी फलक क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थीं, जहां से पहले भी 3 महिला खिलाड़ी स्टेट और एनसीए मैच खेल चुकी हैं।
गोपालगंज में अपराधियों को थाने में लगाना होगा हाजिरी
गोपालगंज में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी अवधेश दीक्षित ने गुंडा परेड शुरू कराया है। जिले के सभी थानों में रविवार को गुंडा परेड होगा, इस दौरान जमानत पर रिहा अपराधियों, असमाजिक तत्वों, शराब तस्करों को परेड कराया जायेगा। इस दौरान शिकायत मिलने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून के तहत करवाई की जायेगी. रविवार को सभी थानों से जमानत पर रिहा अपराधियों को नोटिस दिया गया व गुंडा परेड कराया गया। यदि कोई शिकायत पाई जाती है तो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत करवाई की जायेगी।
नवादा में दलितों के घर जलाने की घटना पर बिहार के शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया
नवादा में दलितों के घर जलाए जाने की घटना पर बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में कानून का राज स्थापित हुआ है। नवादा में हुई यह घटना अत्यंत खेदजनक है। कानून अपना काम करेगा और पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। जो भी दोषी हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और ट्रायल कराया जाएगा।"
स्वास्थ्य मंत्री ने गोपालगंज में 8 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
गोपालगंज में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल, भोरे सीएचसी, और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया गया। भोरे विधानसभा में भोरे सीएचसी का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, और एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने किया। इस अवसर पर एडीएम, एसडीएम, सिविल सर्जन, और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बिहार के SC-ST मंत्री जनक राम नवादा में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
बिहार के SC-ST मंत्री जनक राम ने नवादा अग्निकांड को विपक्ष की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और इसमें शामिल लोग महागठबंधन के समर्थक हैं। जनक राम ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि यह उनके समर्थकों की साजिश है। मंत्री ने कहा कि बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है लेकिन महागठबंधन डबल इंजन सरकार से बदला ले रहा है।
गोपालगंज में फर्जी जमाबंदी को लेकर सदर सीओ पर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज नगर परिषद के बस स्टैंड के जमीन के फर्जी जमाबंदी को लेकर सदर CO, कर्मचारी व भूमाफिया पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शहर के राजेंद्र बस स्टैंड के जमीन की फर्जी ढंग से जमाबंदी अजय दुबे के नाम से कायम कर दी गई थी। सदर सीओ सरवर जमाल ने 2 सितंबर को ऑनलाइन जमाबंदी कायम की वहीं 3 सितंबर को लगान जमा हुआ था। वही एसडीओ के जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने CO, CI, कर्मचारी व भूमाफिया पर नामजद FIR दर्ज कराने का आदेश दिया था।
गोपालगंज में स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू
स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर गोपालगंज में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को समाहरणालय परिसर से डीएम मकसूद आलम, प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान, और एससीएसटी मंत्री जनक राम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। गोपालगंज के बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने वीडियो के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों से अपील की।
गोपालगंज में 17सौ लीटर शराब बरामद
गोपालगंज पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 1,700 लीटर शराब जब्त की और कुछ अंतराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान से शराब ला रहे थे। वहीं, कुचायकोट पुलिस ने बघौच मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान 91 कार्टन विदेशी शराब बरामद की और संजय कुमार नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया। संजय कुमार यूपी के कुशीनगर जिले का निवासी है। गोपालगंज एसपी अवधेश सरोज ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है और प्रमुख तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
गोपालगंज में सरकारी बस स्टैंड की फर्जी जमाबंदी पर नया मोड़, जांच शुरू
गोपालगंज में सरकारी बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी मामले में नया मोड़ आया है। 2 सितंबर को गोपालगंज के सीओ गुलाम सरवर ने ऑनलाइन जमाबंदी की थी जिसमें बस स्टैंड की 1 बीघा 14 कट्ठा जमीन को अजय दुबे के नाम दर्ज किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक और चेयरमैन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ गुलाम सरवर मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर रहे हैं। इसके बाद, सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने जमाबंदी पंजी को जब्त कर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।
गोपालगंज में कंटेनर से 80 लाख मूल्य के अंग्रेजी शराब बरामद
गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। वहीं उत्पाद पुलिस ने कंटेनर ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ड्राइवर गेना राम राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहनेवाला है जब्त शराब राजस्थान से तस्करी कर बिहार लाई जा रही थी। यह कारवाई उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर की है। बरामद कंटेनर की कीमत 80 लाख रुपये है। जांच के दौरान एक कंटेनर को रोक कर स्कैनर मशीन से जांच की गई तो उसमें 999 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया।
गोपालगंज में बस स्टैंड की जमीन पर फर्जी जमाबंदी का मामला सामने आया
गोपालगंज में अंचल कर्मियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं ने सरकारी बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी अपने नाम पर करा ली है। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। नगर परिषद के बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी अजय दुबे के नाम पर कर दी गई, जबकि यह जमीन नगर परिषद के अंतर्गत आती है और इसका डाक एक साल के लिए नगर परिषद द्वारा किया जाता है। सदर सीओ की जांच में जमाबंदी की रिपोर्ट में अजय दुबे का नाम आया। डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम प्रदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं और इसे फर्जी करार दिया है।