
आल्टो कार से 300 लीटर शराब बरामद,2 तस्कर गिरफ्तार
BIHAR - गोपालगंज में जिला ने चाकू मारकर की साले की हत्या
गोपालगंज में पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने अपने भाई को ससुराल बुलाया तभी जीजा और साला के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते जीजा ने साले पर हमला कर दिया व चाकू मारकर साले की हत्या कर दी घटना आज गुरुवार सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है जहाँ शैलेष राम का अपनी पत्नी से विवाद हो गया तभी उसकी पत्नी ने अपने भाई रितेश राम को बुला लिया तभी उसका शैलेश राम से बातचीत में विवाद उत्पन्न हो गया। और जीजा शैलेश ने चाकू निकालकर रितेश पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई|
Bihar News: गोपालगंज में बिहार पुलिस के हवलदार पर हमला, हालत गंभीर
गोपालगंज में बिहार पुलिस के हवलदार बलजीत तिवारी पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीत हाई स्कूल के पास हुई।
बलजीत तिवारी अपनी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन जा रहे थे और ई-रिक्शा ढूंढ रहे थे। तभी एनएच-27 के पास कुछ लड़कों से ई-रिक्शा पर बैठने को लेकर बहस हो गई। बहस के बाद हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। बलजीत तिवारी महुआ गांव के रहने वाले हैं और इस समय बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bihar News: गोपालगंज में 8 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें 8 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया लाल गमछा भी बरामद कर लिया गया है। यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है, जहां 7 जून को एक आठ वर्षीय बच्चा लापता हो गया था। जांच में सामने आया कि बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। 8 जून को मामले की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और अब मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।