Back
Madesh Kumar Tiwari
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंजः चौकीदार हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariDec 04, 2024 09:28:02
Gopalganj, Bihar:

पुलिस ने चौकीदार हत्याकांड में शामिल आरोपी सुरेंद्र राय और बिकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए बिकेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बिकेश के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया में बीते कल चौकीदार झमिंदर राय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की जांच एसआईटी कर रही थी सूचना मिली कि अपराधी सुरेंद्र राय व बिकेश कुमार ने चौकीदार की हत्या की है.

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और भूमिहीनों को जमीन के पर्चे वितरित किए

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariNov 15, 2024 03:43:24
Bihar:

गन्ना मंत्री और गोपालगंज के प्रभारी कृष्णनंदन पासवान ने गुरुवार को गोपालगंज पहुंचकर दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की। समाहरणालय में डीएम ने उनका स्वागत किया जिसके बाद मंत्री ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देकर रवाना किया। वहीं, अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों को 3 से 5 डिसमिल जमीन का पर्चा भी वितरित किया गया। मंत्री ने बताया कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो भूमिहीनों के लिए लाभकारी साबित हो रही है।

0
Report
blurImage

गोपालगंज पुलिस ने साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, कई ATM कार्ड और उपकरण बरामद

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariNov 11, 2024 15:19:47
:

गोपालगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान एक साइबर अपराधी अरशद अली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से छह एटीएम कार्ड, दो मोबाइल और एक स्वीप मशीन बरामद की गई है। यह कार्रवाई माधोपुर थाना क्षेत्र के पेट विरेचा गांव के पास की गई। अरशद अली, जो बरौली थाना के जलपुरवा गांव निवासी सैयद अली का पुत्र है, संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। सदर SDPO अभय कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद अरशद को रोका गया और तलाशी में ये सामान बरामद हुए।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 5 चोर गिरफ्तार

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariNov 05, 2024 12:26:37
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के तीन ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया में की गई। गिरफ्तार किए गए चोरों में संजीव कुमार उर्फ संजू, राहुल कुमार, मंजीत कुमार साह, सूरज कुमार साहनी और अंशु कुमार उर्फ तूफान शामिल हैं। इनमें से मंजीत कुमार साह और सूरज कुमार साहनी सारण जिले के निवासी हैं जबकि बाकी तीन चोर गोपालगंज के रहने वाले हैं।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में मोबाइल पासपोर्ट कैम्प का आयोजन, 25 अक्टूबर तक चलेगा

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 23, 2024 09:57:17
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में आज बुधवार को समाहरणालय परिसर में मोबाइल पासपोर्ट कैम्प का उद्घाटन डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने किया। यह कैम्प 25 अक्टूबर तक तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन 50 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। DM ने बताया कि यह कैम्प विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट आवेदन में होने वाली लंबी वेटिंग को कम करना है, ताकि उन्हें पासपोर्ट अपने घर के दरवाजे पर मिल सके।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में महिला शिक्षक ने बच्चों को पीएम के खिलाफ पढ़ाया, शिकायत दर्ज

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 21, 2024 14:27:48
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैतपुरा में एक महिला शिक्षक सुल्ताना खातून द्वारा बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पढ़ाने का मामला सामने आया है। सुल्ताना खातून ने अंग्रेजी अनुवाद के लिए ब्लैकबोर्ड पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।” इस घटना के बाद छात्रों ने अपने परिजनों को जानकारी दी, जिन्होंने इसकी शिकायत बीईओ से की। बीईओ ने शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है। 

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में बुजुर्ग किसान पर ज्वलनशील पदार्थ से घातक हमला!

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 19, 2024 16:57:07
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग किसान पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घायल को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। बता दें कि घटना देर रात यादोपुर के एक गांव की है, जब सोते समय आरोपी किसान पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर बाइक से फरार हो गया। वहीं पीड़ित का कहना है कि उनका आरोपी उदय के साथ पूर्व में विवाद था, जिसके चलते यह हमला हुआ। पीड़ित के पुत्र ने बताया कि पहले भी उदय सिंह ने अपने भाई पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया था।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में 2 वर्षीय बच्चे का रहस्यमय गायब होना, ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन!

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 19, 2024 16:39:07
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज के थावे बाजार से 2 वर्षीय बच्चे के गायब होने पर नाराज ग्रामीणों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। घटना आज सुबह की है, जब माता-पिता बच्चे को बिठाकर सफाई कर रहे थे, तभी कोई बच्चा लेकर चला गया। खोजबीन के बावजूद बच्चा नहीं मिला। पुलिस के लेट आने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सदर SDPO प्रांजल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और CCTV देख रही है। कुछ लोग थाने में जाकर प्रोटेस्ट कर रहे थे, जिन्हें समझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बच्चे को बरामद किया जाएगा।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में पुलिस पर फायरिंग: बदमाशों ने किया हमला!

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 19, 2024 16:02:04
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि कोर्ट से गिरफ्तार सुरेश को लेकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जा रही थी तभी मीरगंज बायपास पर 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस द्वारा जबाबी कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी सुरेश घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि बीते कल सिविल कोर्ट में कुख्यात आरोपी कैदी विशाल सिंह पर गोली चलाई गई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। वहीं मौके से सुरेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया था।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में जहरीले शराब कांड में एक पिता की गई जान, पुत्र का इलाज जारी!

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 18, 2024 18:23:44
Bihar:

गोपालगंज में हुए जहरीले शराब कांड के बाद एक संदिग्ध मामला सामने आया है। जहां एक पिता-पुत्र शराब पीने के बाद बीमार हो गए। दोनों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया, जहां पिता की जान चली गई, जबकि पुत्र का इलाज जारी है। मृतक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी का निवासी था और अपने पुत्र के साथ भैंस खरीदने के लिए मसरख थाना क्षेत्र पहुंचे हुए थे। वहां से लौटने के बाद दोनों बीमार पड़े। वहीं सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

सिविल कोर्ट में अपराधी पर फायरिंग

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 18, 2024 15:50:37
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट गेट पर कुख्यात अपराधी विशाल सिंह पर फायरिंग कर दी जिसमे विशाल सिंह के कान में गोली लग गई वही एक युवक राजा हुसैन को पेट में गोली लग गई जिसे ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी विशाल सिंह पर फायरिंग की गई है विशाल सिंह के कान में गोली लगी वही एक व्यक्ति के पेट मे गोली लगी है मौके से 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में महानिशा पूजा का आयोजन

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 12, 2024 03:50:59
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज के सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के नौवे दिन मध्य रात्रि 12 बजे महानिशा पूजा का आयोजन किया गया। मां के श्रृंगार के बाद आरती की गई, जिसके बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में शारदीय और चैत नवरात्र में अष्टमी तिथि पर महानिशा पूजा का आयोजन होता है। पूजा, आरती और पशु बलि के बाद रात 12 बजे मंदिर का पट खोला जाता है।

1
Report
Gopalganj841440blurImage

सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 11, 2024 16:39:32
Bargachhia, Bihar:

गोपालगंज में शारदीय नवरात्र का आज 9वां दिन है, जब मां सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है। सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जहां मंदिर का पट सुबह 3 बजे खोला गया व सुबह 5 बजे श्रृंगार आरती हुई। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। आज रात 12 बजे महानिशा पूजा होगी जिसमें भव्य श्रृंगार व पशु बलि के साथ मंदिर का पट खोला जाएगा। इस पूजा में शामिल होने के लिए हजारों भक्त आएंगे।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 09, 2024 13:24:11
Bihar:

गोपालगंज में पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है, जो नगर थाना क्षेत्र में कई मामलों में नामजद बदमाश था। वह गंडक नदी के रास्ते नाव से शराब तस्करी कर यूपी से गोपालगंज लाता था। यादोपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मुकेश यादव कई वर्षों से शराब तस्करी में संलिप्त रहा है और उसने तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है, जिन पर पुलिस कार्रवाई करेगी। मुकेश यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में गेस्ट हाउस से 20 प्रमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में किया गया गिरफ्तार

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 09, 2024 13:21:30
Bihar:

गोपालगंज में थावे थाना क्षेत्र के समीप थावे मंदिर के पास तीन गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान 20 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मिली शिकायतों के बाद थावे सीओ और थानाध्यक्ष ने गौरीशंकर गेस्ट हाउस, न्यू गौरीशंकर और शुभम गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की। कुल 40 लोग गिरफ्तार किए गए, साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि तीन मैरेज हॉल में अवैध रूप से कमरे बुक कर गलत काम किए जा रहे थे।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा, भक्तों की भारी भीड़

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 07, 2024 02:25:37
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में आज शारदीय नवरात्र का पांचवां दिन है जिसे मां स्कंदमाता के रूप में पूजा जाता है। मां स्कंदमाता को गौरी का रूप माना जाता है। जिले के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, खासकर सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में। देर रात से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। सुबह 3 बजे थावे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद उन्होंने जयकारा लगाते हुए दर्शन और पूजन किया। सुबह 4 बजे श्रृंगार के बाद मंगला आरती भी की गई।

0
Report
Gopalganj841440blurImage

गोपालगंज में स्मार्ट मीटर को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 05, 2024 12:38:26
Thawe, Bihar:

गोपालगंज में जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कार्यालय में पुराने और स्मार्ट मीटर को प्रदर्शित कर उपभोक्ता दोनों की बिजली खपत की तुलना कर सकते हैं। जिले में दिसंबर 2025 तक 4 लाख 28 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। गोपालगंज के प्रभारी DM निशांत विवेक ने प्रेसवार्ता में स्मार्ट मीटर की खूबियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल पारदर्शी रहेगा और मोबाइल ऐप से रोजाना बिल और ऊर्जा खपत की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

0
Report
Gopalganj841440blurImage

गोपालगंज में नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की भव्य पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 05, 2024 03:45:02
Bargachhia, Bihar:

गोपालगंज में शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन मनाया जा रहा है, जिसमें मां चंद्रघंटा रूप की पूजा की जा रही है। जिले के सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह 3 बजे से ही जुटनी शुरू हो गई। मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पाण्डेय के अनुसार, मां चंद्रघंटा का स्वर्ण स्वरूप सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यहाँ सच्चे मन से माँगी गई हर मुराद पूरी होती है। भक्तों ने मंदिर में जाकर जयकारा लगाते हुए दर्शन और पूजा की।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 03, 2024 08:28:42
Gopalganj, Bihar:

आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। जिले के सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, सुबह 3 बजे मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया, वही सुबह 4 बजे से विशेष आरती का आयोजन किया। थावे दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज मां शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। यहां बिहार के अलावे यूपी व नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

मांझा प्रखंड के गौसिया में अस्पताल व स्कूल बाढ़ से प्रभावित

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 01, 2024 10:22:19
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में गडक नदी के जलस्तर में बृद्धि के बाद जिले के सदर, मांझा व सिधवलिया प्रखण्ड के दर्जन भर गांव बाढ़ के चपेट में है। बांध के अंदर बसे गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं लोग ऊंचे स्थलों पर शरण ले रहे हैं। वही पतहरा में गंडक नदी खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है सदर प्रखंड के रामनगर, जागीरी टोला, मलाही टोला वही मांझा प्रखंड के निमुईया, गौसिया सिधवलिया प्रखंड के बंजरिया, अमरपुरा, बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पानी पार कर गांव से बाहर निकल रहे हैं।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

मंत्री रत्नेश ने गोपालगंज में शराब बंदी जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की!

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 01, 2024 06:09:56
Gopalganj, Bihar:

मधनिषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सदा गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मीरगंज के सबेया बस्ती में मधनिषेध जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह व उत्पाद अधीक्षक अमितेश झा भी मौजूद रहे। मंत्री ने बताया कि वे सुदूर इलाकों में जाकर गरीब व मजदूरों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे CM नीतीश कुमार द्वारा 2016 में लागू किए गए शराब बंदी कानून का प्रभाव समाज में देखा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम पहले जिलास्तर, फिर प्रखंड और विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में गंडक का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ से प्रभावित गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariOct 01, 2024 02:13:28
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे सदर प्रखंड और माझागढ़ प्रखंड की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा नाव की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोग रोजमर्रा के जरूरी काम के लिए निजी नाव का सहारा ले रहे हैं। मांझागढ़ प्रखंड के गौसिया, निमुइया, और भैसही पंचायतों सहित चार पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हो चुकी हैं।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariSept 30, 2024 11:15:14
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। पुलिस को कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। तस्करों की फायरिंग में जवान को चोट लगी। इसके बाद कुचायकोट पुलिस ने तस्करों के छुपने की जानकारी मिलने पर जांच के लिए पहुंची, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

बिहार के सदर व मांझा प्रखंड के कई गांव बाढ़ के चपेट में

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariSept 30, 2024 10:53:35
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बृद्धि हो रही है, जिले के सदर, मांझा, सिधवलिया प्रखंड में बांध के अंदर बसे निचले इलाकों में कई गांवों में पानी फैल चुका है। ग्रामीण पानी पार कर गांव से निकल रहे हैं, तो वही कई लोग गांव में रहने को विवश हैं। सदर प्रखंड के रामनगर, जागीरी टोला, मलाही टोला में बाढ़ का पानी फैल गया है। सड़क पर 3 फिट से ज्यादा पानी है, तो वही मांझा थाना क्षेत्र के निमुईया, गौशिया में कई गांव बाढ़ प्रभावित है। बाढ़ पीड़ित ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज पुलिस ने 48 घंटे में अपहृत छात्र को बरामद किया

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariSept 29, 2024 04:25:47
Gopalganj, Bihar:

गोपालगंज पुलिस ने अपहृत छात्र अनीश कुमार को 48 घंटे के अंदर यूपी के देवरिया से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। 26 सितंबर को फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा से बाइक सवार अपराधियों ने छात्र का अपहरण किया था जिसके बाद उसकी मां ज्योति देवी ने फुलवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी जिसके बाद पुलिस की SIT टीम मामले की जांच में जुट गई थी।

0
Report
Gopalganj841428blurImage

गोपालगंज में गंडक नदी के जलस्तर में बृद्धि, अलर्ट जारी

Madesh Kumar TiwariMadesh Kumar TiwariSept 29, 2024 03:37:49
Gopalganj, Bihar:

बाल्मीकि बराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसके चलते गोपालगंज में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सारण बांध और रिंग बांध के निचले इलाकों में बसे लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। डीएम मकसूद आलम ने बैकुंठपुर, सिधवलिया, सदर और कुचायकोट प्रखंड में बांधों का निरीक्षण किया और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को 24 घंटे बांध पर तैनात रहने का निर्देश दिया।

0
Report