Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gopalganj841428

गोपालगंज: केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री ने रिवर फ्रंट का किया उद्घाटन

Sept 28, 2024 13:39:38
Gopalganj, Bihar

गोपालगंज के डुमरिया घाट पर गंडक नदी में बने नारायणी रिवर फ्रंट का उद्घाटन केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने किया। इस मौके पर पूर्व MLA मिथिलेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरी व अन्य नेता भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद नारायणी आरती का आयोजन हुआ। मंत्री ने बताया कि गोपालगंज में 72 किमी. लंबा बांध है, जिसमें 40 किमी. के पक्कीकरण के लिए फंड जारी हो चुका है और बाकी 32 किमी. के लिए प्रोसेस चल रहा है। साथ ही सिंचाई के लिए भी योजनाएं बनाई गई है, जिससे ग्राउंडवाटर की खपत कम होगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Sept 15, 2025 15:16:43
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 15.09.2025 पति-पत्नी के विवाद पर संग्राम ( पति-पत्नी के बीच सऊदी अरब में हुआ विवाद तो पत्नी ने की मुजफ्फरनगर अपने मायके में शिकायत, जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों की जमकर की लाठी डंडों से पिटाई घटना सीसीटीवी में कैद ) एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से है जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर संग्राम होता नजर आ रहा है इस घटना में कई लोगों को चोट आना भी बताया गया है। दरसअल बताया जा रहा है नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित बागोवाली गांव निवासी फरदीन ने अपने गांव की ही सानिया नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद फरदीन सानिया को अपने साथ सऊदी अरब ले गया था जहां पर फरदीन ठेकेदारी का काम करता है जानकारी के मुताबिक दोनों के दो बच्चे भी हैं लेकिन कुछ दिन पूर्व फरदीन और सानिया के बीच किसी बात को लेकर सऊदी में विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत सानिया ने जब मुजफ्फरनगर अपने मायके में की तो मायके वालों ने बीती 11 सितंबर को फरदीन के घर लाठी डंडों से हमला बोलते हुए उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी थी। जिसमें महिलाओं सहित कई लोगों को चोटे भी आना बताया गया है। आपको बता दे की ये पूरी घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। आलाधिकारियों की माने तो इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सानिया के भाई दानिश को गिरफ्तार कर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर जहाँ फरदीन के चाचा जाहिद की माने तो सऊदी से हमारे घर में एक सानिया नाम की लड़की घुस आई थी हमारे भतीजे से लव मैरिज हो गया था हमने उनको बेदखल कर दिया था अब उनके दो बच्चे भी दोनों विदेश में रहते हैं उधर उनमें कोई बात हुई होगी सानिया ने अपने मां बाप और भाई पर कॉल करके बताया उन्होंने आकर अचानक हमारे घर पर हमला क्या घर में तीन लेडिस को जख्मी किया मेरी भाभी को मेरी वाइफ को जिनका नाम अंजुम उनका जख्मी किया उनके हाथ में फैक्चर है जो मेरी बहन है उसके हाथ में भी फैक्चर है और सब के बहुत ज्यादा चोट है और जब मैं इनके बीच में छूटने के लिए घुसा तो इनके बाप और बेटे दोनों ने हमला करके मुझे भी नीचे गिर दिया मैं बेहोश हो गया हमें बस न्याय चाहिए और हमने 11 तारीख के 3:00 का मामला है हमारी fir काम धाराओं में पुलिस ने फिर करके उनको वहीं से 151 में छोड़ दिया दानिश S/O शरीफ S/Oरसीद हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं हमें कोई मतलब नहीं बप्पा और भाई था कई बार उसके हमारे पर हमले हो चुके वह बार-बार हमें कह कर जाता था कि तुम्हें जान से मार दूंगा छोड़ूंगा नहीं वह थोड़ा नशा करने वाला व्यक्ति स्मैक पीता है दबंग किस्म के लोग हैं मैं घर पर अकेला हूं हमारे घर पर कोई नहीं है सब करने खाने के लिए गए हुए हैं पहले भी इसने मर्डर किया हुआ है एक कसाई का लड़का है उसको मारकर गिर दिया था जो हमारे गांव का सैयद है वह उनका पक्ष करता है जो प्रधान है उसके आधार पर वह छूट जाता है वह उसका पक्ष करता है मर्डर भी किया हुआ उसने पहले आपको भी मैं जान से मार दूंगा जान से करने के इरादे से अंदर आया था हमें तो बस न्याय चाहिए। तो वही सीओ सिटी राजू कुमार साव की माने तो सोशल मीडिया में एक जो मारपीट का वीडियो प्रसारित हो रहा है ये बागोवाली से संबंधित है इसमें यह बताना है कि बागोवाली के रहने वाले फरदीन और सानिया पति-पत्नी दोनों सऊदी में रह रहे हैं और वहां उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था विवाद हुआ सानिया ने अपने उस विवाद की सूचना यहां बागोंवाली अपने भाई को दिया दानिश जो उसका भाई था इस सूचना पर बागोंवाली अपनी बहन के ससुराल आया और इस बात को लेकर इनमें कहासुनी वह मारपीट की घटना हुई और यह वीडियो इस घटना से संबंधित है यह बताना है कि उस वीडियो का नई मंडी पुलिस ने संज्ञान देते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है मारपीट करने वाले दानिश जो आरोपी हैं उसको गिरफ्तार कर उस पर विधिक कार्रवाई पुलिस ने कर रखी है उस विवेचना में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही जी। बाइट =अंजुम (पीड़िता ) बाइट - जाहिद ( फरदीन पीडीत चाचा ) बाइट - राजू कुमार साव ( सीओ सिटी - मुजफ्फरनगर )
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 15, 2025 15:16:30
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : विदिशा नगर पालिका में भाजपा पार्षदों के बीच खींचतान लगातार गहराती जा रही है। आज नगर पालिका के कई भाजपा पार्षदों ने नगरीय आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से मुलाकात कर नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी आज विदिशा सर्किट हाउस पहुंचीं, जहां भाजपा पार्षदों ने उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। पार्षदों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बाइट - प्रतिमा बागरी, राज्य मंत्री। पार्षदों ने शिकायत दी है। हम इस मामले की जांच कराएंगे, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई संभव होगी। बाइट - ज्योति जैन, वार्ड पार्षद।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 15, 2025 15:16:16
Noida, Uttar Pradesh:पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को गैंग लीडर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।सीओ द्वितीय मनोज कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में सोलर पैनल और बैटरियों की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने पुंवारका मार्ग से तीन शातिर चोर तहकीक, गुलशेर उर्फ गुल्लू और अफजल को पकड़ा। तीनों मुगल माजरा गांव के रहने वाले हैं।पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिन में टेंपो से मोहल्लों में रैकी करते थे। आधी रात के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ये खड़ी गाड़ियों से बैटरियां और खेतों से सोलर प्लेट चुराते थे।पुलिस ने आरोपियों से दो इन्वर्टर, आठ बैटरियां, एक वेल्डिंग मशीन और दो सोलर प्लेट बरामद किए हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी मिले हैं। तीनों बदमाशों पर पहले से अलग-अलग थानों में छह-छह मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस फरार तीन बदमाशों की तलाश कर रही है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है। इलाके में बढ़ती बैटरी और सोलर प्लेट चोरी से लोग परेशान थेबाइट...मनोज यादव क्षेत्राधिकारी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 15, 2025 15:16:07
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--मुंबई को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले अश्विनी कुमार को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर पटना ट्रांजिट रिमांड पर लाया है। गांधी मैदान और पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ा देने की धमकी देने के आरोप में पटना पुलिस ने अश्विनी को चार दिनों की रिमांड पर लिया है। गांधी मैदान थानेदार अखिलेश मिश्रा ने बताया कि चार दिनों की रिमांड के बाद उसे पटना सिविल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ में अश्विनी ने आरोप लगाया है कि उसका पुराना दोस्त आत्मानंद दास उसे फंसा रहा है। आत्मानंद, जो किताब विक्रेता है, पर अश्विनी का कहना है कि वह उससे 15 लाख रुपए उधार था और पैसे न लौटने पर आत्मानंद ने मार्च 2025 के अंत में दिल्ली के पते पर कुरियर से मोबाइल भेज कर साजिश रची। अश्विनी ने साफ कहा है कि उसने किसी को धमकी नहीं दी। वह आरके भट्टाचार्य रोड का रहने वाला है, 1990 से आत्मानंद से दोस्ती रही और 2020 में पटना छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हुआ था। खुद को वह स्वतंत्र वैज्ञानिक और संगीत में पीएचडी भी बताता है। गांधी मैदान थाने के सरकारी नंबर पर 4 सितंबर को फिरोज बनकर धमकी मिली थी जिसमें कहा गया था कि दो घंटे में पूरे थाने को उड़ा दूंगा; साथ ही आरोपी ने कई गणेश पूजा पंडालों में मानव बम होने का भी दावा किया था। मुंबई व पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मामला दर्ज कर अब विस्तृत जांच चल रही है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Sept 15, 2025 15:15:44
Saiki, Bihar:ब्रेकिंग/सारंगढ़ शक्ति जिले के निवाशी ग्राम करही के दो युवक ने शराब सेवन करने से हुई मौत। सारंगढ़ निजी अस्पताल में भर्ती के समय हुई मृत्यु। सारंगढ़ सिटी कोतवाली जांच में जुटी। शराब नहीं जहर है साहब। एंकर/करही गांव के दोनों युवक ने शराब पीने के लिए घर से निकले थे। दोनों ने शराब का सेवन करने के बाद से बेहोश हो गए l। परिजनों ने दोनों को सारंगढ़ के निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती जहां दोनों युवक की मृत्यु हो गई। सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्डम किया गया डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टि शराब की बताया जा रहा है फिल हॉल पीएम रिपोर्ट आने के बाद कुछ जानकारी मिल सकती है। वहीं परिजनों का आरोप है कि गांव में शराब की बिक्री बहुत बढ़ गई जिसे सरकार नहीं रोकी तो आगे और शराब से मृत्यु हो ने की संभावना बढ़ रही है।आज दो युवक की शराब से मृत्यु हुई है जिससे पुलिस,एवं आबकारी विभाग गहरी नींद में सो रही है। परिजनों ने शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रही है समय में शराब बिक्री बंद नहीं की गई तो उग्रंदोलन की चेतावनी दी है। बाइट/परिजन बाइट/परिजन बाइट/परिजन।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 15, 2025 15:15:17
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर : विदिशा में भारतीय किसान संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज जोरदार प्रदर्शन किया। विदिशा में गांधी चौक पर किसानों ने धरना दिया और आमसभा का आयोजन किया। इस दौरान नेताओं ने खेती के दौरान आने वाली मुश्किलों को मंच से साझा किया। दोपहर बाद बड़ी संख्या में किसान रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व स्थानीय समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री के नाम राष्ट्रीय समस्याओं का ज्ञापन, मुख्यमंत्री को प्रदेश स्तरीय मुद्दों का ज्ञापन और कलेक्टर को जिले की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया। त्योदा, कुरवाई, शमशाबाद समेत कई इलाकों के किसानों ने पानी, बिजली और खाद बीज जैसी समस्याओं को उठाया। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि किसान संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन को गंभीरता से लिया जाएगा और शीघ्र ही संबंधित स्तर पर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। बाइट - प्रशांत जैन, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष। बाइट - महेंद्र सिंह रघुवंशी, भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्री। बाइट - क्षितिज शर्मा, विदिशा, एसडीएम। बाइट - अंशुल गुप्ता, कलेक्टर।
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 15:05:10
1
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 15:02:57
Delhi, Delhi:*सचिन पायलट, कांग्रेस नेता TT* *दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव* कोई भी चुनाव छोटा नहीं होता महत्वपूर्ण चुनाव है, दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव बहुत इंपॉर्टेंट रहते हैं, एनएससीआई का जो पैनल है छात्रों से अपील है कि उनको वोट डाले। अच्छे बहुमत के साथ हमारे कैंडिडेट जीते कर जाएंगे। देश की और प्रदेश की सरकार के काम देख लिए हैं बेरोजगारी है युवाओं में आक्रोश है, हमारे उम्मीदवार पॉजिटिव एजेंडे के साथ लड़ रहे हैं। *NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने आरोप लगाए कि दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इंटरफेयर कर रही हैं* दिल्ली विश्विद्यालय चुनाव में सरकार को इंटरफेयर नहीं करना चाहिए, निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। जब देश का मुख्य चुनाव आयोग ही भ्रष्ट है दिल्ली के चुनाव में आप समझ सकते क्या हाल हो रहा होगा, पुलिस प्रशासन का दबाव नहीं आना चाहिए ट्रांसपेरेंट चुनाव हो। नतीजे के दिन हमारे पक्ष में नतीजा आएंगे। *भारत पाक मैच* मैच के लिए क्या मजबूरी थी। पाकिस्तान से आए आतंकी निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, यह मैच खेलना पड़ा। दुनिया में संदेश गया कि सब कुछ ठीक है। मैच नहीं खेलते तो क्या पहाड़ टूट जाता। मैच नहीं खेलना चाहिए था। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (दूसू) के चुनावों के लिए प्रचार का दौर तेज हो गया है, मतदान 18 सितंबर को होगा और अगले ही दिन 19 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। लगभग 2.75 लाख छात्र इस चुनाव में हिस्सा लेंगे और मतदान करेंगे। डूसू चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. एनएसयूआई ने प्रशासन और दिल्ली सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया, जबकि एबीवीपी ने एनएसयूआई को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी बताया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट चुनाव प्रचार में उतर गए है। दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में सचिन पायलट ने तीन प्रमुख स्थानों पर छात्रों के बीच जाकर प्रचार किया है। मिरांडा हाउस, लॉ सेंटर और हिंदू कॉलेज में वे छात्रों के बीच पहुंचे, और एनएसयूआई पैनल के चारों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगें। NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोश्लिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर तो सह सचिव के लिए लव कुश भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। वही ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सचिव पद के लिए कुणाल चौधरी और सह सचिव पद के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है।
3
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 15, 2025 15:02:27
Jaipur, Rajasthan:District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील विमल चौधरी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने 88 वर्षीय महिला को अतिरिक्त राशि देने को आधार बनाकर उसकी फैमिली पेंशन रोकने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही अदालत ने मामले में पेंशन निदेशक, कोषाधिकारी और एसबीआई के शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जस्टिस आनंद शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश शशिकला बाबेल की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता विमल चौधरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के पति कार्मिक विभाग से सितंबर, 1994 में सहायक सचिव पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उनकी पेंशन आरंभ हो गई। वहीं अगस्त, 2008 में पति का निधन होने पर विभाग ने याचिकाकर्ता को फैमिली पेंशन देना शुरू कर दिया। याचिका में कहा गया कि 26 दिसंबर, 2024 को कोषागार अधिकारी ने याचिकाकर्ता को पत्र लिखकर जानकारी दी कि उसे 8.76 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान हो गया है और संबंधित बैंक को कोषागार के पक्ष में इस राशि का डीडी जमा कराने को कहा गया है। याचिका में कहा गया कि इस पत्र के आधार पर बैंक ने गत जनवरी माह से उसकी पेंशन का भुगतान रोक लिया। याचिका में कहा गया कि वह 88 साल की महिला है और पूरी तरह इस पेंशन पर आश्रित है। इसके अभाव में बीते करीब नौ माह से उसका जीवन यापन कठिन हो रहा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट भी तय कर चुका है कि यदि किसी रिटायर व्यक्ति को अतिरिक्त राशि का भुगतान भी हो गया है तो उसकी रिकवरी नहीं की जा सकती। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने पेंशन रोकने के आदेश पर अंतरिम रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। BYTE- विमल चौधरी, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 15, 2025 15:01:25
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन - जयपुर फीड - 2C हैडर- - परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने किया निरीक्षण - रोडवेज मुख्यालय में किया निरीक्षण - सुरक्षा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को देखा - रोडवेज बसों के संचालन व नियंत्रण को समझा - रोडवेज MD पुरुषोत्तम शर्मा ने दी जानकारी एंकर परिवहन विभाग की सचिव एवं आयुक्त शुचि त्यागी ने सोमवार को रोडवेज मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शुचि त्यागी ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के साथ बैठक की और रोडवेज की कार्यशैली को लेकर चर्चा की। इस दौरान त्यागी रोडवेज के सुरक्षा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी पहुंची। कमांड सेंटर से रोडवेज बसों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है। बसों के हाई स्पीड में चलने, नियम तोड़ने, उड़नदस्तों द्वारा वाहन चेक करने और अन्य गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है। प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने परिवहन सचिव को इस पूरी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। दरअसल हाल ही में परिवहन विभाग ने भी निजी बसों में महिला सुरक्षा को लेकर पैनिक बटन लगाए जाने और लोकेशन ट्रेस करने को लेकर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम कमांड सेंटर शुरू किया है।
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Sept 15, 2025 15:01:11
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में राजस्थान के बड़े नेता जमकर कैंपेन कर रहे हैं.... विश्वविद्यालय में एडमिशन का प्रोसेस बदलने के बाद राजस्थानी स्टूडेंट की संख्या में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद चुनाव में राजस्थान के स्टूडेंट को लुभाने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता है...... इसी को लेकर आज रामजस कॉलेज में आयोजित मारूकांतार स्पंदन कार्यक्रम में हरियाणा बीजेपी के प्रभारी सतीश पूनिया कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल भाग लेने पहुंचे..... इस मौके पर मानवेंद्र सिंह जसोल ने कहा कि नई प्रक्रिया शुरू होने के बाद राजस्थानी स्टूडेंट की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी होना बेहद सुखद है..... सतीश पूनिया ने कहा कि भले ही विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है लेकिन राष्ट्रवाद का कोण सबसे अहम ही रहेगा...... बाइट मानवेंद्र सिंह जसोल पूर्व सांसद बाइट सतीश पुनिया हरियाणा प्रदेश प्रभारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top