Bihar News: गोपालगंज में 8 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें 8 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया लाल गमछा भी बरामद कर लिया गया है। यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है, जहां 7 जून को एक आठ वर्षीय बच्चा लापता हो गया था। जांच में सामने आया कि बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाया गया था। 8 जून को मामले की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और अब मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|