Back
कुवैत में मौत से मधुपुर गाँव में मातम, चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया
MKMUKESH KUMAR
Jan 03, 2026 01:15:41
Darbhanga, Bihar
दरभंगा-कुवैत ने छीना घर का सहारा, टेकटार पंचायत के मधुपुर गाँव में बुझ गया चार बच्चों के सिर से पिता का साया, उड़ गयी मांग की सिंदूर,परिवार सहित पूरे गांव में मचा कोहराम,रो रो कर सभी परिजनों का बुरा हाल, अंतिम दर्शन को ललाइत पत्नी बच्चे मोदी जी, केंद्र ,राज्य सरकार से लगा रहे गुहार,शव को इंडिया जल्द घर ला दे सरकार
कुवैत में बेदार अल मुल्ला & ब्रदर्स कम्पनी मे मजदूरी करते थे। नौकरी कर रहे मिथिलेश कुमार दास (48 वर्ष) की मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
मिथिलेश कुमार दास पिछले 18 वर्षों से कुवैत में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। परिवार की हर जरूरत, बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च — सब कुछ उन्हीं की कमाई से चलता था। परदेस में पसीना बहाकर वे अपने चार मासूम बच्चों के भविष्य के सपने संजो रहे थे। किसे पता था कि वही परदेस एक दिन उनके परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन लेगा।
8 दिसंबर 2025 को ड्यूटी पर जाते वक्त अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलते ही उनके छोटे भाई रंजीत दास, जो कुवैत में ही दूसरे स्थान पर रहते हैं, दौड़कर अस्पताल पहुंचे और दिन-रात इलाज में जुटे रहे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 1 जनवरी 2026 को नए साल की सुबह ही परिवार पर सबसे बड़ा वज्रपात हुआ और इलाज के दौरान मिथिलेश कुमार दास ने दम तोड़ दिया।
जैसे ही यह मनहूस खबर गांव पहुंची, टेकटार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पुनीता देवी अपने सुहाग के उजड़ने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। वे बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। कभी उठकर पति का नाम पुकारती हैं तो कभी बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ती हैं।उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग भी रो पड़े।
चारों बेटे नीरज (18), धीरज (14), आदित्य (12) और दिव्यांशु (8) —
अपने पिता की तस्वीर से लिपटकर रो रहे हैं। छोटे बच्चों की मासूम आंखों में अब सिर्फ डर है — अब हमारा क्या होगा? पिता का साया उठते ही उनका बचपन जैसे एक पल में छिन गया।
गांव के लोग, रिश्तेदार और शुभचिंतक घर पर जमा हैं। हर कोई ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस दुख का कोई मरहम नहीं। पूरे मुहल्ले में चूल्हे ठंडे पड़े हैं, हर गली में सन्नाटा और हर चेहरे पर गम साफ झलक रहा है।
परिजन बताते हैं कि सदमे की हालत ऐसी है कि कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। इस बीच परिवार और समाज के लोगों ने भारत सरकार से भावुक अपील की है कि मृतक का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि चारों बेटे अपने पिता को अंतिम विदाई दे सकें और पत्नी अपने सुहाग को आखिरी बार देख सके।
मृतक के छोटे भाई सुनील कुमार फूट-फूट कर रोते हुए बताते हैं कि “मेरे भैया पिछले 17–18 वर्षों से कुवैत में रहकर नौकरी कर रहे थे।वहीं विदेश में मेहनत-मजदूरी करके हमारे पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।आज वही सहारा हमसे छिन गया। उनके जाने से हमारा पूरा परिवार बिखर गया है।”
उन्होंने गहरी पीड़ा के साथ कहा कि “मेरे भैया की एक पत्नी है, छोटे-छोटे 4 मासूम बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है, समझ में नहीं आ रहा कि अब क्या करें। मेरे भाई ही घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, उनके बिना सब कुछ अंधेरे में डूब गया है。”
सुनील कुमार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि मेरे भाई के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द कुवैत से भारत लाने की व्यवस्था की जाए। हम पूरी तरह टूट चुके हैं, सरकार अगर साथ दे दे तो शायद हम इस दर्द को सह पाएँ。”
उन्होंने आगे कहा कि “भाई के निधन की खबर जैसे ही इलाके में फैली, पूरे गांव में कोहराम मच गया। दूर-दराज से लोग हमारे घर पहुंच रहे हैं, सभी शोक में डूबे हैं। आज हमारे घर का उजाला बुझ गया है।”
इधर मृतक की मां मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की मौत की खबर के बाद से वह बार-बार चीत्कार मारकर रो पड़ती हैं। कांपती आवाज़ में वह सिर्फ यही कह पा रही हैं—
“मेरा बाबू कुवैत में रहता था… अब हम लोगों को कौन देखेगा? हम बूढ़े हो गए हैं… प्रधानमंत्री जी, हमारे बेटे को जल्दी से जल्दी हमारे पास भिजवा दीजिए। हम उसका आख़िरी बार मुंह देखना चाहते हैं…”
कभी जमीन पर बैठकर तो कभी आसमान की ओर देखते हुए वह बेसुध होकर विलाप कर रही हैं।
बार-बार कहती हैं कि अब हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें, कैसे जिएं। माँ की करुण चीत्कार से पूरा घर ही नहीं, बल्कि आसपास का माहौल भी गमगीन हो उठा है। हर सुनने वाले की आंखें नम हो जा रही हैं।
बाइट-सुनील कुमार,मृतक का भाई
बाइट-मीना देवी,मृतक की माँ
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJan 03, 2026 02:34:290
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJan 03, 2026 02:33:480
Report
YSYeswent Sinha
FollowJan 03, 2026 02:33:030
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowJan 03, 2026 02:32:220
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowJan 03, 2026 02:31:050
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
AKAshok Kumar1
FollowJan 03, 2026 02:18:02Noida, Uttar Pradesh:NLD chief Abhay Chautala press conference
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowJan 03, 2026 02:17:240
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
FollowJan 03, 2026 02:16:260
Report