Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Buxar802101

बक्सर स्टेशन पर छठ गीतों से भक्तिमय माहौल, घर वापसी की लहर तेज

AKAjay Kumar Rai
Oct 26, 2025 01:31:43
Buxar, Bihar
एंकर – बिहार की लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होते ही बक्सर में रौनक लौट आई है। अब लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं ताकि इस पर्व को अपने परिजनों के साथ मना सकें। दिल्ली, मुंबई, सूरत, पंजाब जैसे शहरों से घर वापसी की लहर उमड़ पड़ी है। ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेल यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है, लेकिन चेहरे पर अपने गांव-घर पहुंचने की खुशी साफ झलक रही है। वहीं रेल मंत्रालय ने खास पहल करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन पर छठ गीत बजाने का निर्देश जारी किया है। स्टेशन पर ‘उग हे सूर्य देव’ और ‘केरवा जे फरेला घवद से’ जैसे पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्ति और आस्था में डूब गया है। छठ गीतों की मधुर धुन के बीच बक्सर स्टेशन पर यात्रियों में उत्साह और भावनाओं का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 28, 2025 04:24:31
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 04:24:01
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 28, 2025 04:21:29
Thane, Maharashtra:ब्रेकिंग... रायते यहाँ उल्हास नदीत दोन मुलं बुडाली... ड्रोन द्वारे कल्याण तालुका पोलिसांची शोधमोहीम सुरू... ॲंकर.... काल छटपुजे निमित्ताने कल्याण तालुक्यातील रायते गावा जवळील उल्हास नदी पात्रात शहाड येथील उत्तरभारती गुप्ता व विश्वकर्मा कुटुंबिय आले होते. संध्याकाळी सहाच्या दरम्यान प्रिंश गुप्ता (१५) याचा पाय घसरला आणि तो उल्हास नदी पात्रात पडला. तो बुडत असल्याचे पाहून त्याला वाचवण्यासाठी राजन विश्वकर्मा (१८) याने पाण्यात उडी घेतली. दोघांनाही निट पोहता येत नसल्याने ते बुडाले. याची माहिती कल्याण तालुका पोलिसांना मिळताच पोलिसांनी अग्निशमन दल व स्थानिकांच्या मदतीने शोध घेण्याचा प्रयत्न केला, मात्र अंधार पडल्याने शोध मोहीम थांबविण्यात आली. आज सकाळी पुन्हा ड्रोनच्या माध्यमातून व अग्निशमन दल तसेच स्थानिकांच्या मदतीने बुडालेल्या मुलांचा शोध कल्याण तालुका पोलिसांनी सुरु केला आहे. या घटनेमुळे गुप्ता व विश्वकर्मा परीवारावर दुःखाच सजावट पसरलं आहे.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 28, 2025 04:21:10
Mathura, Uttar Pradesh:वृन्दावन: बारिश में भी राधा रानी की छबि के साथ प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा मथुरा/वृन्दावन। पूज्य संत श्री प्रेमानंद महाराज की नित्य पदयात्रा के दौरान आज एक अविस्मरणीय और भक्तिमय दृश्य देखने को मिला, जब महाराज श्री अपने आराध्य राधा रानी की छबि (प्रतिकृति) को अपने साथ लेकर पदयात्रा पर निकले। इसके साथ ही, तेज बारिश के बावजूद भक्तों का जोश और आस्था चरम पर रही। वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग पर महाराज श्री की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। बारिश की झड़ी भी भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर सकी। कई भक्त भीगते हुए, तो कई छाते और रेनकोट के सहारे सड़कों के किनारे कतारबद्ध खड़े रहे। भक्तों की यह अटूट श्रद्धा ही थी जिसने पूरे मार्ग को 'राधे राधे' के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। पदयात्रा के दौरान, जब एक स्थान पर राम और श्याम (कृष्ण) की मनोहारी झाँकियाँ सजाई गईं, तो लीलाओं के प्रति अपने गहन अनुराग के कारण प्रेमानंद महाराज स्वयं उन झाँकियों के पास कुछ क्षण के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर झाँकी का अभिवादन किया, जिसने भक्तों को भावविभोर कर दिया। महाराज श्री ने भी भक्तों के इस अप्रतिम प्रेम और भक्तिभाव को देखकर अत्यंत सहजता से सभी का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। भक्तों ने महाराज जी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। यह दृश्य वृंदावन की उस अद्भुत परंपरा को दर्शाता है, जहाँ भौतिक सुख-सुविधाओं की परवाह न करते हुए, केवल राधा-कृष्ण और उनके संतों के प्रति समर्पित प्रेम ही सर्वोपरि होता है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 28, 2025 04:20:45
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज दिचली गाँव में पहली बार जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। शिविर में क्षेत्र के करीब 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 191 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को चेक वितरित किये गए। ग्रामीणों के द्वारा शिविर में विभिन्न समस्याओं के लिए 56 शिकायतें दर्ज की गईं जिलाधिकारी ने शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष सभी शिकायतों को संबंधित विभागों को 15 दिन के अंदर समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए。
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 28, 2025 04:20:27
Amroha, Uttar Pradesh:हसनपुर के खाली प्लॉट से महिला शव मिलने पर सनसनी, हत्या की आशंका अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के हथियाखेड़ा गांव में रहरा मार्ग के पास खाली प्लॉट में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है, जो गुलाबी सूट और हरे रंग की सलवार पहने हुई थी। उसके हाथों में मेहंदी और पैरों में चप्पल मिली। गले पर गहरे घाव के निशान देखकर पुलिस को गला रेतकर हत्या की आशंका है। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रेमपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अभिनेत्री की पहचान और हत्या के कारणों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 28, 2025 04:19:11
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन छठ पर्व के आखिरी दिन मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, व Vikram सरोवर घाट पर सूर्य को दिया अर्घ्य, महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर मुख्यमंत्री का किया अभिवादन उज्जैन के विक्रम सरोवर को मिथिला घाट बनाने की घोषणा की, उज्जैन में बिहार के लोगों ने मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत पूर्ण किया। इस पूजा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। विक्रम सरोवर पर व्रती सूर्योदय से पहले पहुंचे और सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही संतान की लंबी आयु, परिवार में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। वहीं मुख्यमंत्री ने विक्रम सरोवर घाट पर सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेश-देश की सुख-शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि हमारे पर्व-त्योहार सनातन संस्कृति के विश्वास को दृढ़ करने के लिए होते हैं। चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और यह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। इस साल 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को सायंकालीन अर्घ्य और 28 अक्टूबर को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हुआ है। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां पूजन पाठ करने आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विक्रम सरोवर को मिथिला घाट बनाने की घोषणा की । इसके साथ ही यहां स्थाई तौर पर सेड लगाने का भी कहा। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अभिवादन गीत गाकर करा.. बाइट - मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव
2
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Oct 28, 2025 04:18:19
Parbhani, Maharashtra:परभणीच्या सेलू शहरातील गोकुळ नगरात अवघ्या 24 मिनिटात चोरट्यानी तीन ठिकाणी चोरी करून पोबारा केलाय. सदर घटना सीसीटीव्ही कॅमेर्यात कैद झाली, या घटनेमुळे सेलू शहरात भीतीचे वतावरण पसरलय. गोकुळ नगरातील महसूल सहायक रवी गौतम बंदुके हे दिवाळीनिमित्त गावाबाहेर गेले होते. रविवारी ते घरी परतल्यावर घराच्या दरवाज्याचे कुलूप तुटलेले व वस्तू अस्ताव्यस्त दिसून आल्या. चोरीचा प्रकार लक्षात येताच त्यांनी तत्काळ सेलू पोलिस ठाण्यात माहिती दिली. सीसीटीव्ही फुटेज तपासताना मध्यरात्री १ वाजून ४८ मिनिटांनी तोंडाला रूमाल बांधलेल्या चार चोरट्यांच्या हालचाल कैद झाल्या. तिघे बंद घराचे कुलूप तोडून घरात शिरले. तर चौथा चोरटा बाहेर पहारा देताना दिसून आया. काही क्षणांतच त्यांनी शेजारील विलास साळवे व रमेश रणखांब यांच्या घरांतही शिरकाव करून सोन्याचे दागिने लंपास केले. अवघ्या २४ मिनिटांत चोरट्यांनी तीन घरात चोरी करीत चोरटे पसार झाल्याचे सीसीटीव्हीच्या वेळेवरून लक्षात येतेय, या तीनही ठिकाणांहून चोरट्यांनी पावणे पाच तोळे सोन्याचे दागिने लंपास केले.
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 28, 2025 04:17:35
Chhattisgarh:स्लग : जांजगीर-चांपा की जनता को जल्द मिलेगी सिटी बस की सौगात, जांजगीर चांपा की सड़कों पर दौड़ेगी सिटी बस, कोरोना कल के पहले से था सेवा बंद, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा जल्द जांजगीर चांपा के जनताओ के लिए जल्द सिटी बस का संचालन होगा, जांजंगीर-चांपा जिले में 2015 से 10 सिटी बस का संचालन किया जा रहा था लेकिन कोरोना कल के बाद सभी सिटी बस के पहिए थम गए और नैला के बस स्टैंड पर सिटी बस पूरी तरह कबाड़ हो गया पांच सिटी बस नैला स्टैंड में रखे थे जिसे असामाजिक तत्व के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया, सिटी बस के पार्ट्स चोरी हो गए, एक बस बलौदा थाना में पड़े पड़े खराब हो गए वहीं जांजगीर से लगे जरवे गांव में 2 सिटी बस रोड के किनारे में पड़े पड़े खराब हो चुके हैं, जांजगीर चांपा के आम जनताओं को फिर से एक उम्मीद है कि जिले में पुनः सिटी बस चलाया जाएगा ऐसे में डिप्टी सीएम अरुण साहू ने जांजगीर दौरा के दौरान जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से बातचीत करते हुए कहा कि जांजगीर चंपा की जानते के लिए जल्द सिटी बस पुनः संचालन किया जाएगा राज्य के कई जिले में सिटी बस का संचालन शुरू किया गया है इसी तरह जांजगीर में भी बहुत जल्द सिटी बस का संचालन किया जाएगा, विडियो : जांजजीर-चांपा जिले में सिटी बस सेवा की हालत काफी खराब है। आठ साल पहले जिले में शुरू की गई 10 सिटी बस की सेवा बीते चार सालों से बंद है। बसें टर्मिनल में कबाड़ हो चुकी हैं और उनमें से कई के पार्ट्स चोरी हो चुके हैं। कोरोना के बाद से इन बसों का संचालन रुक गया, लेकिन समुचित देखरेख के अभाव में बसें जर्जर होती गईंं जिले के लोगों को सस्ती और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता है, मगर अब उन्हें प्राइवेट बस, ऑटो और दूसरे साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं और आम जनता को असुविधा झेलनी पड़ रही है वहीं हाल ही में जिले में डिप्टी सीएम अरुण साहू ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ZEE मीडिया से खास बातचीत में कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में जल्द ही सिटी बस सेवा का पुनः संचालन किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जिले की जनता की इस मांग को गंभीरता से ले रही है और लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रशासन द्वारा नए प्रस्ताव भेजे गए हैं और मरम्मत के लिए फंड स्वीकृत किया गया है। जल्द ही जिले की जनता को फिर से सिटी बस सुविधा मिलेगी।संक्षेप में, जनता की लंबी प्रतीक्षा अब शायद खत्म होने वाली है। शासन की पहल और डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जांजगीर-चांपा जिले की सड़कों पर फिर सिटी बसें दौड़ती नजर आएंगी, बाइट : आकाश तिवारी, जिला मुख्यालय में दो कॉलेज है और कलेक्टर ऑफिस एसपी ऑफिस आने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से काफी मात्रा में लोग आते हैं छात्र-छात्राएं आते हैं जब से सिटी बस चलना बंद हुआ है तब से ऑटो और बस वाले मनमानी किराया वसूलते हैं सिटी बस का संचालन पुनः करनी चाहिए जिसे आम जनता को राहत मिल सके 6 साल से ऊपर हो चुके हैं सिटी बस की सेवाएं जांजगीर में पूरी तरह टॉप पड़ी हुई है सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द जांजगीर में सिटी बस का संचालन चालू किया जाएगा, बाइट : विक्रण भगत सीएमओ जांजगीर नैला नगर पालिका, वोओ : कोरोना लॉकडाउन के पहले सिटी बस यहाँ संचालित हो रहा था कोरोना लॉकडाउन के बाद यह बंद हो गया था जो है वह चलने लायक नहीं है बस लोगों के द्वारा यहां सिटी बस फिर से संचालित करने की मांग किया जा रहे हैं मेरे द्वारा शासन को पत्र बनाकर भेजा गया है सिटी बस संचालन के लिए अब शासन के द्वारा इसमें निर्णय लिया जाएगा की कब तक जांजगीर चांपा में सिटी बस का संचालन होगा, बाइट : गुंजन कुमार (आम जनता), वोओ : जांजगीर में पहले सिटी बस चलती थी तो ₹5 से ₹10 में 5 से 10 किलोमीटर तक आना-जाना हो जाता था लेकिन जब से सिटी बस की सेवाएं बंद हुई है तब से ऑटो रिक्शा वाले मनमानी पैसा वसूलते हैं जिसे हम लोगों को काफी समस्या होती है शासन के द्वारा जल्द से जल्द सिटी बस का संचालन किया जाना चाहिए जिससे ऑटो और रिक्शा चालक जो मनमानी कर रहे हैं उससे आम जनता को राहत मिलेगी शासन से उम्मीद है कि जल्द से जल्द सिटी बस का जांजगीर जिले में संचालन किया जाए, बाइट : ब्यास कश्यप ( विधायक जांजगीर चांपा), बाइट : अरुण साव (डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़ शासन) बाइट : WT जितेंद्र कुमार
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 28, 2025 04:17:02
Katni, Madhya Pradesh:कटनी – छठ महापर्व की छटा में डूबा शहर, उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य छठ महापर्व के चौथे दिन आज व्रती महिलाओं ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर पर्व का समापन किया। छठ सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि आस्था, समर्पण और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। पूरे साल लोग इस पर्व का इंतजार करते हैं, क्योंकि यही वह अवसर होता है जब परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर पूजा-अर्चना करते हैं। कटनी में छठ महापर्व की सबसे सुंदर छटा उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह के चक्की घाट और गायत्रीनगर के बाबाघाट पर देखने को मिली। जहां हजारों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सजे हुए घाटों पर जुटे और श्रद्धा भाव से सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। कल यानी तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य दिया था, वहीं आज चौथे दिन उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया गया। जल में खड़े होकर व्रती महिलाओं ने ठेकुआ, गन्ना, और मौसमी फलों सहित प्रसाद से सूर्य देव की आराधना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि व संतान की दीर्घायु की कामना की。 छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान सूर्य और छठी Maiया की पूजा का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि जो महिलाएं संतान प्राप्ति की इच्छा से यह व्रत रखती हैं, उन पर छठी Maiया की विशेष कृपा होती है। वहीं ‘डाला’ का इस पर्व में अपना विशेष महत्व है, बांस की डलिया में पूजा सामग्री रखकर श्रद्धालु सिर पर डाला उठाकर घाट तक पहुंचते हैं और पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। कटनी में छठ घाटों पर उमड़ी भीड़ और भक्तिमय माहौल ने यह साबित कर दिया कि आस्था का यह पर्व न सिर्फ धार्मिक उत्सव है, बल्कि लोक संस्कृति और पारिवारिक एकता का सबसे सुंदर प्रतीक भी है。
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 28, 2025 04:16:48
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र की बागेश्वर धाम में 2 साल की बच्ची तेल में गिर गई। उसकी दादी मां ने उसे बचाने का प्रयास किया; दादी के हात जल गए। दोनों को इलाज के लिए सेवादार जिला अस्पताल लेकर आए, जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज जारी है। वही बमीठा थाना मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। राघव, उम्र 2 साल, निवासी किशनगढ़, जिला अजमेर, राजस्थान का रहने वाला है। हरिओम वैष्णव अपनी दादी सरिता और 2 साल के बच्चे राघव के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आया था। शाम को हाथ ठेला दुकान पर समोसा खाने के लिए पहुंचा; तभी बेल आपस में लड़ गए और उसकी दादी सरिता उसे हाथ में लिए थी, धक्का लगने से राघव खोलते हुए समोसे की कड़ाई में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसकी दादी ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे उनके भी हाथ जल गए। सेवादार को जानकारी लगने पर वह एंबुलेंस की मदद से जल अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने राघव और महिला को इलाज के बर्न वार्ड में भर्ती किया है। वहां उनकी हालत स्थिर है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top