Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
कल्याण में उल्हास नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत, ड्रोन तलाश जारी
UJUmesh Jadhav
Oct 28, 2025 04:21:29
Thane, Maharashtra
ब्रेकिंग... रायते यहाँ उल्हास नदीत दोन मुलं बुडाली... ड्रोन द्वारे कल्याण तालुका पोलिसांची शोधमोहीम सुरू... ॲंकर.... काल छटपुजे निमित्ताने कल्याण तालुक्यातील रायते गावा जवळील उल्हास नदी पात्रात शहाड येथील उत्तरभारती गुप्ता व विश्वकर्मा कुटुंबिय आले होते. संध्याकाळी सहाच्या दरम्यान प्रिंश गुप्ता (१५) याचा पाय घसरला आणि तो उल्हास नदी पात्रात पडला. तो बुडत असल्याचे पाहून त्याला वाचवण्यासाठी राजन विश्वकर्मा (१८) याने पाण्यात उडी घेतली. दोघांनाही निट पोहता येत नसल्याने ते बुडाले. याची माहिती कल्याण तालुका पोलिसांना मिळताच पोलिसांनी अग्निशमन दल व स्थानिकांच्या मदतीने शोध घेण्याचा प्रयत्न केला, मात्र अंधार पडल्याने शोध मोहीम थांबविण्यात आली. आज सकाळी पुन्हा ड्रोनच्या माध्यमातून व अग्निशमन दल तसेच स्थानिकांच्या मदतीने बुडालेल्या मुलांचा शोध कल्याण तालुका पोलिसांनी सुरु केला आहे. या घटनेमुळे गुप्ता व विश्वकर्मा परीवारावर दुःखाच सजावट पसरलं आहे.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 14:30:47
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने वाले हैं जिसमें से खास तौर से पॉलिगामी, लव जिहाद प्रमुख कानून है. पॉलिगामी को लेकर कठोर है असम के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए कोई अगर दूसरी शादी करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा इस तरह से कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. असम के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने साफ तौर से कहा है कि ऐसा कानून असम के मुसलमान को लिए कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि असम के मुसलमान कभी तीन-चार शादी नहीं कर रहे हैं एक ही शादी में संतोष है. असम के मुसलमान असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून मुसलमान को टार्गेट करके ही कर रहे हैं परंतु इसका कोई फायदा नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर असम के मुस्लिम लीडर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद जो खुदाई खिदमतगार असम प्रांत के सदर है उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो पॉलिगामी पर कठोर कानून बना रहे हैं इसका कोई मुसलमान पर फर्क नहीं पड़ता है तब भी मुसलमान का भारत में अलग पर्सनल लॉ बोर्ड है परंतु उसकी भी दरकिनार करते हुए असम के मुख्यमंत्री असम के मुसलमान के लिए अलग-अलग कानून बनाने की बात कहते हैं और विधानसभा में जोड़-तोड़कर पास कर लेते हैं परंतु यह सरासर गलत है. असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान को टार्गेट करके बनाते हैं परंतु मुसलमान में अभी पॉलिगामी नहीं है कोई ज्यादा शादी नहीं कर रहा है सिर्फ मुसलमान को टार्गेट असम के मुख्यमंत्री करते रहते हैं जो सरासर गलत है.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 14:29:45
Jaipur, Rajasthan:दीपक गोयल, जयपुर राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) को सरस घी के दाम बढ़ाने के आदेश को लेकर महज 12 घंटे के अंदर बैकफुट पर आना पड़ा। उपभोक्ताओं में नाराजगी के बाद फेडरेशन ने देर शाम सरस घी की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यानी अब सरस घी पुराने दामों पर ही मिलेगा। एक ही दिन में दो फैसले-पहले झटका, फिर राहत RCDF ने सोमवार देर रात सरस घी के दामों में 30 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का आदेश जारी किया था। लेकिन सोमवार दिन में ही आदेश वापस ले लिया गया। 27 अक्टूबर को जारी नई दरों को अब आगामी आदेश तक रोक दिया गया है। फेडरेशन के इस यू-टर्न ने उपभोक्ताओं को राहत की सांस दी है। दरअसल, सरस घी की नई दरों से आम उपभोक्ता के बजट पर सीधा असर पड़ने वाला था, क्योंकि एक लीटर सामान्य घी 551 से बढ़कर 581 रुपये और गाय का घी 570 से 600 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। उपभोक्ताओं में नाराजगी, RCDF ने किया डैमेज कंट्रोल। जैसे ही सरस घी की दरों में बढ़ोतरी की खबर सामने आई। ग्राहकों और उपभोक्ता संगठनों में नाराजگی फैल गई। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने RCDF के फैसले की आलोचना की। लगातार बढ़ते विरोध के बीच फेडरेशन को आदेश वापस लेना पड़ा। इसे RCDF का “डैमेज कंट्रोल” कदम माना जा रहा है। GST राहत के बाद महंगाई का झटका, फिर राहत की वापसी केंद्र सरकार ने बीते महीने ही दूध और घी जैसे डेयरी उत्पादों पर जीएसटी घटाकर राहत दी थी। 22 सितंबर को केंद्र ने डेयरी उत्पादों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दी थी, और कुछ उत्पादों पर शून्य (0%) जीएसटी लागू किया गया था। इससे सरस घी की कीमत 588 रुपये से घटकर 551 रुपये प्रति लीटर आ गई थी। लेकिन RCDF ने नई दर सूची जारी कर एक बार फिर 30 रुपये प्रति लीटर महंगा घी करने का आदेश दे दिया, जिससे उपभोक्ताओं की राहत खत्म हो गई थी। अब आदेश वापसी के बाद फिर पुरानी दरें लागू रहेंगी। फिलहाल राहत, आगे नजर RCDF के अगले कदम पर RCDF ने आदेश तो स्थगित कर दिया है, लेकिन अब निगाहें इस पर हैं कि आने वाले हफ्तों में फेडरेशन कीमतों को स्थिर रखता है या नई दरें फिर लागू करता है। फिलहाल उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यही है कि सरस घी पुराने दाम 551 रुपये (सामान्य) और 570 रुपये (गाय का घी) प्रति लीटर पर ही मिलेगा।
1
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 28, 2025 14:29:25
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में बीते दिनों हुए विवाद के संबंध में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने एसडीएम और सीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। ग्राम छोई और बैलपडाब क्षेत्र में दो पिकअप वाहनों में प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने के बाद संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना पर नाराजगी जताई और वाहनों में तोड़फोड़ करने तथा चालक के साथ मारपीट की घटनाएं होने की खबरें भी सामने आईं। कालाढूंगी और रामनगर पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए। आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी या आरोप-प्रत्यारोप संबंधी निर्णयों के चलते पार्टी नेताओं ने ज्ञापन भेजे और कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत दी थी, उन्हें पुलिस ने अपराधी बना कर मुकदमा दर्ज किया। organizers ने चेतावनी दी कि अगर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो उग्र आंदोलन करेंग और रामनगर के बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बजरंग दल के नेताओं ने भी कहा कि जो लोग जिहाद को संरक्षण देंगे, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और देवभूमि उत्तराखंड की शांति को बिगाड़ने वालों के खिलाफ संगठन डरकर नहीं करेगा।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 28, 2025 14:28:16
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, जब पहली बार ATR-72 सीटर विमान ने सफलतापूर्वक ल.landिंग की। यह ट्रायल उड़ान रीवा-दिल्ली विमान सेवा शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की वर्षों की मेहनत और प्रयासों का यह परिणाम है कि अब विंध्यवासियों को जल्द ही सीधी हवाई सेवा का लाभ मिलने वाला है यह रीवा के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है, जब पहली बार ATR-72 सीटर विमान ने रीवा एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। यह ट्रायल उड़ान रीवा से दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी के वर्षों के निरंतर प्रयासों और समर्पण का यह परिणाम है कि अब विंध्य क्षेत्र के लोगों को देश की राजधानी तक सीधी हवाई सुविधा मिलने जा रही है। यह उपलब्धि न केवल रीवा, बल्कि पूरे विंध्य प्रदेश के विकास और प्रगति की नई उड़ान का प्रतीक है。
0
comment0
Report
DSDharmindr Singh
Oct 28, 2025 14:27:36
Khanna, Punjab:ਕੈਨੇਡਾ ਚ ਗੋਲੀਆਂ ਮਾਰ ਕੇ ਕਤਲ ਕੀਤੇ ਖੰਨਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਰਾਜਗੜ੍ਹ ਦੇ ਜੰਮਪਲ ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਸਾਹਸੀ ਦੇ ਪਿੰਡ ਚ ਹੀ ਸੋਗ ਦੀ ਲਹਿਰ ਦੌੜ ਗਈ। ਜੱਦੀ ਪਿੰਡ ਰਾਜਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਦੇ ਭਤੀਜੇ ਰਹਿੰਦੇ ਹਨ। ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਿੰਡਵਾਸੀ ਪੁੱਜੇ। ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਵਾਲਿਆਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਮਿਹਨਤ ਕਰਕੇ ਇਹ ਮੁਕਾਮ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ ਸੀ ਤੇ ਅਰਬਾਂ ਖਰਬਾਂ ਦੀ ਕੰਪਨੀ ਖੜ੍ਹੀ ਕੀਤੀ ਸੀ। ਰਾਜਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਵੀ ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਆਪਣੀ ਕੰਪਨੀ ਦਾ ਦਫਤਰ ਖੋਲ੍ਹਿਆ ਹੈ ਜਿੱਥੋਂ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਦਾ ਕੰਮ ਚੱਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ਤੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਮੈਨੇਜਰ ਨਿਤਿਨ ਨੇ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਕੇ ਜਿੱਥੇ ਇਸ ਘਟਨਾ ਉਪਿਰ ਦੁਖ ਜਤਾਇਆ ਤੇ ਨਾਲ ਹੀ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਮਾਲਕ ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਦੇ ਵੀ ਕਿਸੇ ਦੀ ਮਦਦ ਤੋਂ ਇਨਕਾਰ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 28, 2025 14:26:59
Panchkula, Haryana:पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफ़ा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला. मौत के 12 दिन बाद SIT ने बरामद किया अक़ील अख़्तर का वो मोबाइल जिससे अक़ील ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. अक़ील अख्तर का लैपटॉप भी SIT को आज हुआ बरामद. अक़ील अख्तर के घर की सर्च लगभग पूरी. पुलिस जल्दी ही मोबाइल और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. फोरेंसिक जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि अक़ील अख्तर के मोबाइल और लैपटॉप से कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं. इससे पहले SIT को मिला था अक़ील अख्तर का पुराना मोबाइल फोन और उसकी पत्नी का लैपटॉप. SIT ने आज पंजाब पुलिस के उन 11 कर्मचारियों को जो मुस्तफ़ा की सुरक्षा में तैनात थे, से की पूछताछ. कल भी 9 पुलिस कर्मियों से की गई थी पूछताछ. पुलिस के अनुसार अभी तक जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं उसमें अक़ील और उसके परिवार के बीच मतभेद की जानकारी हासिल हुई है. SIT पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफ़ा के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज की भी कर रही जांच.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 28, 2025 14:25:46
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बड़ौद(खंडार) खबर: खंडार उपखंड के बड़ौद गांव में मंगलवार सुबह रणथंभौर अभयारण्य से भटका एक रोजड़ा तालाब में जा फंसा। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेंजर शैलेश अग्रवाल के निर्देश पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में टीम ने रस्सों और डंडों की मदद से रोजड़े को तालाब के किनारे लाने में सफलता पाई। पानी से बाहर निकलते ही रोजड़ा खेतों की ओर भाग गया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि ऐसे वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और तुरंत सूचना दें।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top