Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

बिहार सफलता के बाद ईसीआई ने 12 राज्यों में एसआईआर विस्तार किया ECI Expands SIR to 12 States

Oct 28, 2025 04:26:53
Raipur, Chhattisgarh
निर्वाचन आयोग ने बिहार चरण को सफल बताते हुए सारांश गहन संशोधन (एसआईआर) को 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में विस्तारित किया। इनमें अंडमान-निकोबार, गोवा, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं। बीएलओ प्रशिक्षण कल शुरू, प्रत्येक घर तीन बार दौरा। उद्देश्य: कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं, अपात्र नाम हटे। स्वतंत्रता के बाद नौवां एसआईआर, पिछला 2002-2004 में।
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASArvind Singh
Oct 28, 2025 14:25:46
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बड़ौद(खंडार) खबर: खंडार उपखंड के बड़ौद गांव में मंगलवार सुबह रणथंभौर अभयारण्य से भटका एक रोजड़ा तालाब में जा फंसा। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेंजर शैलेश अग्रवाल के निर्देश पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में टीम ने रस्सों और डंडों की मदद से रोजड़े को तालाब के किनारे लाने में सफलता पाई। पानी से बाहर निकलते ही रोजड़ा खेतों की ओर भाग गया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि ऐसे वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और तुरंत सूचना दें।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 28, 2025 14:25:29
Bhilwara, Rajasthan:शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग का पांचवा स्मरणपत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया शाहपुरा। अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा द्वारा शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा दिलाने की मांग का स्मरण पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पांचवा समरण पत्र दिया गया विदित रहे पूर्व में जिला बचाओ संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री की जयपुर में शाहपुरा विधायक की मौजूदगी में वार्ता हुई और शाहपुरा को वापस जिला बनाने का सकारात्मक आश्वासन मिला था । परन्तु सरकार ने 5 माह बीतने के बाद भी शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा नहीं दिया इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ राहुल पारीक गीत मंडेला प्रॉपर्टी एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मेहता कपड़ा व्यवसायिक संगठन के अध्यक्ष ओम सिंधी स्टांप वेंडर संगठन के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सतनारायण पाठक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा दुर्गा लाल जोशी कवि दिनेश बंटी शर्मा मदनलाल कंडारा छोटू रंगरेज रामस्वरूप खटीक सुनील पाराशर अरुण राव चरण दास खटीक किशन कहार प्रेम सिंह यादव राजू कायमखानी केदार गुर्जर सहित कई सदस्य एव शाहपुरा के आमजन मौजूद रहे। बाइट 01 संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 28, 2025 14:24:53
Azamgarh, Uttar Pradesh:स्थान - Azamgarh साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, 13 लाख 80 हजार की ऑनलाइन ठगी में 4 गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद। जनपद आजमगढ़ के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की सेल और मार्केट वैल्यू बढ़ाने के नाम पर बूस्ट करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस मामले में 13.80 लाख की ठगी का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से फर्जी बैंक दस्तावेज में 4 चेकबुक, 2 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल और 540 रुपये नकदी बरामद की गई है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 28, 2025 14:24:27
Agra, Uttar Pradesh:आगरा कैंट स्टेशन पर जन्मी नन्ही परी मसीहा बनीं महिला पुलिस कर्मी आगरा कैंट स्टेशन पर दर्द से कराहती गर्भवती महिला की कराई सुरक्षित डिलीवरी महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता और आरपीएफ एसआई गुलशन बनीं नन्ही बच्ची की जन्मदाता रेलवे स्टेशन पर कंबल बिछाकर कराया प्रसव, गूंजी बच्ची की पहली किलकारी रेलवे डॉक्टर धीरज गुप्ता की टीम ने मौके पर पहुंचकर दी चिकित्सकीय सहायता महिला कांस्टेबल मीना खातून ने नवजात को गोद में लेकर पहुंचाया एस.एन. मेडिकल कॉलेज थान GRP और RPF आगरा कैंट की महिला पुलिस ने दिखाया मानवता का अद्भुत उदाहरण मां और बेटी दोनों सुरक्षित, परिवार ने कहा देवदूत बनकर आई महिला पुलिस कर्मी पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा ने टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की करी सराहना
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 28, 2025 14:24:06
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में फरार ट्रैक्टर चालको को पीसांगन पुलिस ने गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश。 न्यायालय ने एक को भेजा जेल एक को मिली बेल........ पीसांगन पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में फरार ट्रैक्टर चालको को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपित राकेश नाथ को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए, वही रमेशसिंह रावत को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक गत 17 व 26 अक्टूबर को खनिज कार्यदेशक प्रथम अजमेर के द्वारा थाने पर पेश होकर दो अलग अलग रिपोर्ट पेश की गयी। जिस पर एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गयी। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल एएसआई सुरेन्द्र कुमार,महावीर प्रसाद,हैड कांस्टेबल महेश कुमार,कांस्टेबल शोबाराम जाखड़,राजेंद्र थांकण, लोकेश जाखड़,महेंद्र कुमार कुमावत, शाहरुख खान, दिनेश चौधरी व धर्मासिंह रावत ने कड़ी से कडी जोड़ते हुए। अथक प्रयास कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रास थानांतर्गत मोहरा प्रतापगढ़ गांव निवासी 26 वर्षीय रमेशसिंह रावत व रास थाना क्षेत्र के ही कुड़की गांव निवासी 27 वर्षीय राकेश नाथ को डिटेन किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार करते हुए, न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने आरोपित राकेश नाथ को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए। वही रमेशसिंह रावत को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 28, 2025 14:23:44
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 28, 2025 14:23:08
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा सीजी दिनांक 28 अक्टूबर,slg_धान, रिपोर्ट सतीश तंबोली तक्नीकी गड़बड़ी से लोहारा ब्लॉक के किसानों की फसल रकबा शून्य — धान बेचने से वंचित होने की चिंता, किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार आगामी नवंबर माह में धान खरीदी प्रारम्भ होने जा रही है, लेकिन लोहारा ब्लॉक के कई गांवों के किसानों की चिंता बढ़ गई है। कारण यह है कि उनकी गिरदावली रिपोर्ट में फसल की ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं हो पाई है, जिसके चलते उनके खेतों में धान का रकबा शून्य दर्शाया जा रहा है। इस तकनीकी त्रुटि के कारण किसान परेशान हैं, क्योंकि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो वे अपनी मेहनत की फसल को सरकारी धान खरीदी केंद्रों में बेच नहीं पाएंगे। किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर से मिलकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। किसानों का कहना है कि कई पटवारियों ने पूर्व में गिरदावली प्रविष्टि कर दी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते सिस्टम में अब रकबा शून्य दिख रहा है। उनका कहना है कि वे इस त्रुटि के जिम्मेदार नहीं हैं, फिर भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द तकनीकी दिक्कत को दूर कर उनकी फसल की प्रविष्टि ऑनलाइन की जाए, ताकि वे समय पर अपनी धान की उपज को बेच सकें। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सैकड़ों किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 28, 2025 14:22:27
Saharsa, Bihar:एंकर - जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव मंगलवार को मधेपुरा पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने दल के प्रत्याशी संजय यादव के समर्थन में नेहालपट्टी हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। तेज प्रताप अपने चिर-परिचित जोश और तीखे अंदाज़ में मंच पर उतरे और कहा कि “बिहार आज शिक्षा, रोजगार और व्यवस्था—तीनों मोर्चों पर पिछड़ता जा रहा है।” उन्होंने कहा, “ब्लैक बोर्ड शिक्षा का प्रतीक है। आज हर कोई महसूस कर रहा है कि बिहार में शिक्षा की कितनी कमी है। जब शिक्षक अपने अधिकार की मांग करते हैं, तो उन पर लाठीचार्ज किया जाता है।” सभा के दौरान तेज प्रताप ने अपने अंदाज़ में चुटकी लेते हुए कहा, “बहुत सारा बहुरूपिया घूम रहा है, उसके चक्कर में मत पड़िए, नहीं तो फिर पांच साल पीछे चले जाएंगे। राजद प्रत्याशी पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर पर भी उन्होंने सीधा निशाना साधते हुए कहा, “देखिए, वह बहरूपिया जा रहा है। यही व्यक्ति पहले मेरे कैबिनेट में शिक्षा मंत्री था और तब सिर्फ लूटने का काम किया। अपने भाषण के अंत में उन्होंने दोहराया कि जनशक्ति जनता दल ही लालू प्रसाद यादव की “ओरिजिनल पार्टी” है।“हम अपने पिता के विचारों पर चल रहे हैं। जयचंद हमारे पीछे लगा हुआ है, लेकिन हम डरने वाले नहीं。”
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Oct 28, 2025 14:22:04
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी में डॉग बाइट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर और उसके आसपास हर महीने 600 से अधिक लोग कुत्तों के काटने के शिकार बन रहे हैं। एसएमएस अस्पताल में जनवरी से सितंबर तक 6,141 लोग डॉग बाइट के मरीज के रूप में पहुंचे। जनवरी में 755 केस दर्ज हुए, 2 गंभीर मरीज थे और एक की मौत हुई। फरवरी में 623 केस, 3 गंभीर जिनमें 2 की मौत, मार्च में 707 केस 4 गंभीर और 2 मौत; अप्रैल 624, मई 728, जून 736, जुलाई 792, अगस्त 668, सितंबर 518 मरीज आए। PHC और CHC पर वैक्सीनेशन सुविधा होने से गंभीर मामलों की संख्या कम हुई है; वर्तमान में गंभीर केस कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम है, जबकि रेबीज से मौत का अनुपात 0.05 प्रतिशत से भी कम है। विशेषज्ञों ने कहा- रेबीज का असर काटने की जगह पर निर्भर करता है; सिर पर काटने पर 2-3 दिन, हाथ पर 1 से डेढ़ महीने, पैर पर 2-2.5 महीने में असर दिखता है। किसी भी जानवर के काटने पर तुरंत वैक्सीन लगवाना जरूरी है। गुलाब देवी की मिसाल से ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन धारणा बदलनी है; 14 इंजेक्शन का भ्रम अब गलत है, आधुनिक वैक्सीन हाथ की भुजा पर लगती है और 3-5 राउंड में पूरी हो जाती है। सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध है। डॉक्टरों ने अपील की है कि घायल व्यक्ति तुरंत साबुन-पानी से घाव धोएं और नजदीकी अस्पताल पहुंचें।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 28, 2025 14:21:51
Jhunjhunu, Rajasthan:चिड़ावा में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, बेटी की शादी से पहले छाया मातम झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में अपनी बेटी की शादी से 5 दिन पहले एक पिता ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे सुरेश अडुका रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी दिल्ली-जयपुर रूट की सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की रफ्तार तेज होने से सुरेश करीब 100 मीटर तक घसीटा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ और कोई बचाव का मौका नहीं मिला। सुरेश सैनी खेती-बाड़ी का कार्य करता था। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी आगामी 2 नवंबर को तय थी, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। सूचना मिलने पर चिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 28, 2025 14:21:29
Agra, Uttar Pradesh:आगरा कैंट स्टेशन पर गर्भवती महिला का प्रसव, पुलिसकर्मियों ने नवजात जन्म दिलाया. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन उस वक्त मानवता की मिसाल बन गया, जब दर्द से कराहती गर्भवती महिला की मदद आगे आईं थाना GRP आगरा कैंट की महिला हेड कांस्टेबल कुसुमलता और RPF की एसआई गुलशन। दोनों ने बिना समय गंवाए रेलवे स्टेशन पर ही कंबल बिछाकर प्रसव कराते हुए एक नन्ही बच्ची को सुरक्षित जन्म दिलाया। सूचना मिलते ही रेलवे डॉक्टर धीरज गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चिकित्सकीय सहायता प्रदान की। वहीं महिला कांस्टेबल मीना खातून ने नवजात को अपनी गोद में लेकर एंबुलेंस से मां-बेटी को सुरक्षित एस.एन. मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इस मानवीय संवेदना भरे कार्य ने हर किसी का दिल जीत लिया। स्टेशन परिसर बच्ची की किलकारी से गूंज उठा, और देखने वाले यात्रियों ने महिला पुलिस कर्मियों की जमकर सराहना की। थाना जीआरपी एवं आरपीएफ आगरा कैंट की महिला पुलिस कर्मियों ने यह साबित किया कि वर्दी केवल कानून की रखवाली नहीं करती, बल्कि जीवन की रक्षक भी बन सकती है। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा ने पूरी टीम की तत्परता, संवेदनशीलता और उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा भी की है। वहीं महिला पुलिस कर्मियों ने मिशन शक्ति अभियान की भावना को सच्चे अर्थों में चरितार्थ किया है। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। परिवार ने भावुक होकर कहा स्टेशन पर तैनात रहने वाली महिला पुलिस हमारे लिए देवदूत बनकर आईं।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 28, 2025 14:21:08
Bikaner, Rajasthan:डॉक्टर्स की पहल, पीबीएम हॉस्पिटल में वरिष्ठ जनों के लिए विशेष अभियान, विभाग के सबसे बड़े सरकारी पीबीएम हॉस्पिटल में अभियान, जांच के लिए हॉस्पिटल में की गई विशेष व्यवस्था, मेडिसिन विभाग की पहल Intro - बीकानेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी पीबीएम हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की सराहनीय पहल देखने को मिली जहाँ पीबीएम में डॉक्टरों की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच अभियान शुरू किया गया है। यह पहल मेडिसिन विभाग की ओर से की गई है, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी.बी. सिंह ने किया इस अभियान के तहत बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के लिए अस्पताल में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि उन्हें अलग से कतारों में नहीं लगना पड़े और बेहतर सुविधा मिल सके। डॉक्टरों का कहना है कि उम्रदराज लोगों में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे समय पर जांच और इलाज संभव हो सके। बीकानेर के इस प्रयास को लेकर आमजन में भी सकारात्मक संदेश जा रहा है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top