संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस- 2024) का फाइनल परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस परिणाम में फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा के किसलय झा ने पूरे देश में 44 वां रैंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है। यूपीएससी आईएफएस की परीक्षा में सफल किसलय ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता के साथ पूरे परिवार व शिक्षकों का अहम योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Araria - किसलय ने यूपीएससी आईएफएस में 44 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पब्लिक गर्ल्स स्कूल ट्रस्ट के चेयरमैन कीमत सिंगला की अगुवाई में विद्यालय की होनहार छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल गुरिंदर संधू ने बताया कि कक्षा पाँचवीं में एकनूर कौर ने 100% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मनीषा रानी द्वितीय और शैंपी कौर तृतीय रहीं। आठवीं में रमनप्रीत और खुशप्रीत कौर ने प्रथम, परनीत कौर ने द्वितीय और ऐंजल सम्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में गगनप्रीत कौर ने 96% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया, तनिशा शर्मा 91% अंकों के साथ द्वितीय और राशनदीप कौर 90.6% अंकों के साथ तृतीय रहीं। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं की मेहनत और अध्यापकों के समर्पण की सराहना की।
हाल ही में हुई तेज आंधी और बारिश ने कानपुर के ईंट भट्ठा व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसको लेकर कानपुर ब्रिक ओनर एसोसिएशन की बैठक गेन्जेज क्लब में आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव ने बताया कि 30 जून तक ईंटों की पकाई का समय होता है, लेकिन अचानक हुई बारिश से कच्ची ईंटें नष्ट हो गईं। उन्होंने कहा कि पहले से ही घाटे में चल रहे इस व्यापार में अब व्यापारियों को 500 रुपये प्रति हजार ईंटों की दर बढ़ानी पड़ रही है। गोपी श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि सरकारी नीतियों के कारण पहले ही कई भट्टे बंद हो चुके हैं, ऐसे में दाम बढ़ाना उनकी मजबूरी बन गया है।
महराजगंज जनपद के कोल्हूई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट अब केवल शोपीस बनकर रह गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह लाइट सिर्फ शुरुआती तीन-चार महीनों तक ही जली, इसके बाद तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ी है। लाइट खराब होने से चौराहा अंधेरे में डूब जाता है जिससे चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। राज्य सरकार गांवों को नगर पंचायत की तर्ज पर विकसित करने के प्रयास में जुटी है, लेकिन अधिकारी इन योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों सौरभ सरकार, सोनू चौहान, अरबाज अली, शाकिर अली, मनोज पासवान और शमसुद्दीन अंसारी ने प्रशासन से जल्द से जल्द लाइट ठीक कराने की मांग की है।
निरसा के इंस्पेक्टर ऑफिस के समीप स्थित मुखिया रीता देवी के आवासीय कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए मुखिया रीता देवी एवं भाजपा नेता मनोज सिंह ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों ने जान गवाएं। इस आतंकी हमले से पूरे भारतवर्ष में एक आक्रोश था उसी को लेकर केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व एवं भारतीय सेना के कुशल ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के कई ठिकानों को मिटीया मिलान कर दिया, जिसके चलते भारतीयों को अपने सेना पर गर्व है। सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाला गया है जो आवासीय कार्यालय से होते हुए निरसा हटिया मोड तक जाएगी और पुणे वापस से इसी स्थान पर आएगी।
छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित मामू ढाबा पर शराब ठेकेदार के गुंडों द्वारा एक बुजुर्ग राकेश रैकवार के साथ बेरहमी से की गई मारपीट में उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन अरविंद रैकवार ने छत्रसाल शराब कंपनी के गुंडों पर आरोप लगाया कि शराब चेकिंग के दौरान बुजुर्ग के साथ बर्बरता की गई। ढाबे पर मौजूद डायल 100 पुलिस स्टाफ ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन मारपीट इतनी गंभीर थी कि राकेश रैकवार की जान चली गई। परिजनों ने आरोपी भूरा यादव, नरेंद्र तिवारी, कपिल तिवारी, भूपेंद्र सिंह और देवकी महाराज के खिलाफ राजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
धनबाद जिले में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी सक्रिय हो गई है। जिला अध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के महाप्रबंधक से मिला और क्षेत्र की बिजली समस्या को गंभीरता से उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चरमराई बिजली व्यवस्था से जनता परेशान है और सरकार की भी छवि खराब हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल ने बिजली कटौती की समय-सीमा तय करने और ट्रांसफॉर्मर व लाइन सुधार कार्यों में तेजी लाने की मांग भी की।
मध्यप्रदेश शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान से प्रेरित होकर मणिनगेंद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा नरसिंहपुर जिले की ऐतिहासिक सिंगरी नदी के पुनर्जीवन का कार्य शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत नदी के पाट को 50 फीट चौड़ा कर 5 किलोमीटर तक सफाई व अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह 6 बजे कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मुरली पौड़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना की और नदी मार्ग से चौराखेड़ा तक पदयात्रा कर ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से दोनों किनारों पर वृक्षारोपण करने की भी अपील की ताकि जल संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री भी मौजूद रहे।
सिकंदराराऊ क्षेत्र के कस्बा बाजीदपुर में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इसमें युवाओं में गजब का जोश दिखायी दिया। भारत माता का जयघोष किया गया। सरकारी अस्पताल से से यात्रा शुरू हुयी। मुख्य बाजार से होती हुयी ईंट भट्टा पर पहुंचकर इसका समापन हो गया। भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राघव ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमारी सेनाओं ने वो कर दिखाया जो दुश्मन ने कभी सोचा भी नहीं था। दुश्मन के घर में घुसकर आतंकवाद व आतंकियों पर सीधा वार किया है।
खंडवा के घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता और एसडीएम के बीच जमकर बहस हो गई। प्रशासन द्वारा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तभी भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्होंने व्यापारियों के पक्ष में बोलते हुए एसडीएम से तीखे शब्दों में सवाल-जवाब किए। हालांकि एसडीएम ने पूरी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी और भाजपा नेता की एक नहीं सुनी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन प्रशासन ने किसी दबाव में आए बिना अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को पूरा किया।