Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dilkhush Kumar Jha
Araria854334

Araria - पलासी प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फसलों को भारी नुकसान

DKDilkhush Kumar JhaMay 23, 2025 16:07:32
Belsara, Bihar:

पलासी प्रखंड क्षेत्र में बीते रविवार से शुक्रवार तक लगातार हुई बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज और लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। बारिश का सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ा है। खेतों में पानी भरने से कई फसलें नष्ट हो गई हैं, जिसमें मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि जल्द मौसम साफ नहीं हुआ और जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रशासन से राहत और सहायता की मांग की जा रही है।

0
Report
Araria854334

Araria - अग्नि पीड़ितों से मिले जोकीहाट विधायक, हरसंभव मदद करने का दिया आश्वासन

DKDilkhush Kumar JhaMay 23, 2025 16:02:50
Belsara, Bihar:

जोकीहाट प्रखंड के शेरलंघा गांव वार्ड संख्या 04 में हाल ही में हुई आगजनी की घटना के बाद शुक्रवार को जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ आलम ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। विधायक ने मौके पर ही सीओ से मोबाइल पर बात कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद, शमीम उर्फ पप्पू, ऐजाज, मन्नान, मरगूब, युसूफ सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। बताया गया कि अगलगी की इस घटना में करीब चार लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है।

0
Report
Araria854334

Araria - किसलय ने यूपीएससी आईएफएस में 44 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया

DKDilkhush Kumar JhaMay 23, 2025 06:13:02
Bagulaha, Bihar:

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस- 2024) का फाइनल परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस परिणाम में फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा के किसलय झा ने पूरे देश में 44 वां रैंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है। यूपीएससी आईएफएस की परीक्षा में सफल किसलय ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता के साथ पूरे परिवार व शिक्षकों का अहम योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर सकारात्मक होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 

0
Report
Araria854334

Araria - गौपालपुर गांव में पुल की कमी से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

DKDilkhush Kumar JhaMay 23, 2025 05:30:45
Bagulaha, Bihar:

अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत परिहारी पंचायत के गौपालपुर गांव में पुल नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ता है, ग्रामीणों ने बताया कि आवाजाही में काफी समय होती है एवं कई बार जनप्रतिनिधि से बातचीत भी की लेकिन अब तक समस्या का हल नहीं हो सका है।

2
Report
Advertisement
Araria854312

Araria: चार दिनों की बारिश से मक्का किसानों को भारी नुकसान

DKDilkhush Kumar JhaMay 22, 2025 09:55:22
Araria, Bihar:

अररिया जिले में पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से किसानों को बड़ी परेशानी हो रही है। खासकर मक्का की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से खेतों में पानी भर गया है और लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।

2
Report
Advertisement
Back to top