बिहार के मुजफ्फरपुर में धार्मिक जुलूस पर पथराव,थानाध्यक्ष समेत कई श्रद्धालु घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर गांव में निकाले गए महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हिंसक घटना सामने आई है. समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा मस्जिद और आसपास के छतों से जुलूस पर पथराव किया गया, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना में राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम समेत कई पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल अन्य लोग घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार , महावीरी झंडा जुलूस मीनापुर गांव के बांसघाट से शुरू होकर लखनसेन अखाड़ा की ओर बढ़ रहा था. जुलूस में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस बल शामिल थे. शाम करीब 6:30 बजे, जब जुलूस मीनापुर मस्जिद के नजदीक पहुंचा, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद की छत और आसपास के घरों से पत्थरबाजी शुरू कर दी. यह हमला इतना संगठित था कि कुछ ही मिनटों में हवा में पत्थरों की बौछार शुरू हो गई, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई.पथराव में राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम के सिर और कंधे पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों में तीन अन्य पुलिसकर्मी और करीब आधा दर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालु शामिल हैं….
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
