नेपाल में आंदोलन थमा पर तस्वीरें चिंताजनक, GEN-Z का गु्स्सा नहीं हो रहा कम
नेपाल में आंदोलन तो थम गया पर हालात गंभीर हैं. नेपाली आर्मी ने बयान जारी कर कहा, "सुरक्षा हालात को देखते हुए काठमांडू और आसपास में कर्फ्यू और प्रतिबंध लागू रहेगा. जरूरी सेवाओं, सरकारी कर्मचारियों और यात्रियों को आने-जाने की छूट होगी. जनता आक्रोश में है. जो जहां दिख रहा है उसपर हमला किया जा रहा है. दूसरी तरफ तख्तापलट के बाद केपी शर्मा ओली ने ओपन लेटर लिखकर Gen-Z को संबोधित किया. इस इमोशनल लेटर में उन्होंने कथित तौर पर अपनी लोकेशन का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, ‘लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा नेपाल के और अगर इस मुद्दे को न उठाया हो तो मुझे कई फायदे मिलते. आज, शिवपुरी में नेपाल सेना के सैनिकों से घिरे एक सुरक्षित और अलग क्षेत्र में बैठकर, मैं आप सभी को याद कर रहा हूं.
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|