Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

खाटूश्यामजी में नगरपालिका ने कीटनाशक छिड़काव, मच्छर-डेंगू से राहत उम्मीद

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 11, 2025 12:37:40
Sikar, Rajasthan
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - खाटूश्यामजी में नगरपालिका ने चलाया कीटनाशक छिड़काव अभियान, मच्छरों से मिलेगी राहत, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की धार्मिक नगरी में बरसात के बाद बढ़ रही मक्खी मच्छरों की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हो गया है।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में टीम ने कस्बे की गलियों मुख्य मार्गों और नालों के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।बरसात के कारण जमा पानी और गंदगी से डेंगू व मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा था। इस लिये नगरपालिका द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों ने राहत महसूस की। स्प्रे अभियान विशेष रूप से श्याम मंदिर मार्ग, मुख्य बाजार और आवासीय इलाकों में किया गया।नगरपालिका प्रशासन ने कस्बेवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों व आसपास पानी जमा न होने दें और स्वच्छता बनाए रखें। इस अभियान से बाबा श्याम की नगरी में मच्छर मक्खियों की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Sept 11, 2025 14:48:57
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर जिला अस्पताल में एक बार फिर बिजली गुल होने के चलते 09 ऑपरेशनों को टालना पड़ा,वहीं हार्ट अटैक के मरीज को सीपीआर देकर हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद जनरेटर भी काम नहीं कर सका क्योंकि बीते दिनों बिजली फाल्ट के दौरान वह भी खराब हो चुका है। वीओ- ग्वालियर जिला अस्पताल में एक बार फिर बिजली गुल होने के चलते भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग 6 घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके चलते अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा, डॉक्टर ने ऑर्थोपेडिक सर्जरी और नेत्र विभाग के 9 मरीजो के ऑपरेशनों को मजबूरी में टालना पड़ा,इस दौरान हार्ट अटैक पढ़ने से पीड़ित एक युवक जिला अस्पताल पहुंचा,उसकी खराब हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत आईसीयू में लिया,स्टाफ ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब उसकी हालत गंभीर होने लगी और शोक देने के लिए लाइट नहीं थी,ऐसी स्थिति में उन्होंने सीपीआर देकर मरीज को तत्काल हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। बिजली गुल होने के चलते एक बार फिर अस्पताल का मैनेजमेंट पूरी तरह से फेल हो गया,क्योंकि पैथोलॉजी में न ही सेंपल कप्यूटर इसे अपलोड हो सके और न ही मरीजों को टाइम पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी। सबसे मुख्य परेशानी यह भी रही कि अस्पताल में मौजूद जनरेटर भी इस दौरान काम नहीं कर सका,क्योंकि बीते सप्ताह बिजली फाल्ट के दौरान अस्पताल का जनरेटर भी खराब हो चुका है। ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधन ने बिजली विभाग से इस विषय में जानकारी मांगी है कि आखिर इतने लंबे समय तक बिजली सप्लाई को क्यों बंद रखा गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन इन हालातों को देखते हुई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अतिरिक्त जनरेटर की डिमांड करने की भी बात कह रहा है। बाइट- डॉ राजेश बिरथरिया- अस्पताल प्रबन्धक,जिला अस्पताल मुरार
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 11, 2025 14:48:40
Barmer, Rajasthan:दुर्ग सिहं Barmer -बाड़मेर के शिव विधानसभा में वजूद की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर ! शिव से निर्दलीय विधायक हैं रविन्द्र सिंह भाटी , सवाल यह कि क्या बीजेपी भाटी को नहीं मानती MLA ? बीजेपी अपने हारे प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा को बनाए हैं शिव का विधायक ? प्रदेश कार्यालय में आज थी एक प्रदेश स्तरीय बैठक , सेवा पखवाड़ा 2025 नाम से बैठक का था आयोजन , बैठक में बांटे गए परिचय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल , परिचय पत्र में स्वरूप सिंह खारा का परिचय शिव विधायक के रूप में , दूरभाष पर Zee media से इस सवाल पर बोले स्वरूप सिंह खारा , मुझे जो कार्ड दिया वो बैठक समाप्त होने के बाद देखा , शायद गलती से प्रिंट हुआ होगा ऐसा कुछ , सोशल मीडिया पर यह बनाया जा रहा हैं बड़ा मुद्दा , भाटी समर्थक इस कार्ड पर दे रहे हैं प्रतिक्रिया , इसे जानबूझकर की गई घटना बता रहे हैं यूजर्स , हालांकि , MLA रविन्द्र सिंह की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया ।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 11, 2025 14:48:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल भोपाल पूर्व BJP नेता जीत निशोदे ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास मंगेतर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो हुआ था वायरल कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया और पुलिस की कार्यवाही न होने से था परेशान गंभीर अवस्था में अस्पताल में चल रहा इलाज *पीड़ित का आरोप जानबूझकर बनाया मेरा वीडियो* *कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के लोगों ने किया वीडियो बनाकर मेरा वायरल* मेरी वाइफ के साथ था मैं आपत्तिजनक स्थिति में अब उसे किया जा रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा वायरल शर्मिंदगी का कारण मैंने उठाया यह कदम पुलिस के आला अधिकारियों ने साथ दिया पर थाना कर्मचारी नहीं कर रहे मदद फरियादी होने के बावजूद विधायक आरिफ मसूद के दबाव मुझे ओर मेरे साथियों को किया जा रहा प्रताड़ित शाहपुर पुलिस निष्पक्षता से जांच कर मुझे दिलाये न्याय पीड़ित का निजी अस्पताल में इलाज जारी बाइट...जीत निशोदे,पीड़ित ...
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Sept 11, 2025 14:48:21
Delhi, Delhi:बिग ब्रेकिंग ..... देश की राजधनी दिल्ली में 12 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा पर ब्लेड (पेपर कटर) से जानलेवा हमला। मामूली झड़प के बाद हुई सनसनीखेज वारदात, घटना CCTV में हुई कैद। रोहिणी के थाना अमन विहार इलाके में स्कूल से घर जाते समय हुई वारदात। स्कूल में ही साथ पढ़ने वाली कई लड़कियों व उनकी बाहर की करीब आधा दर्जन लड़कियों ने किया कटर से पीड़िता पर हमला। पीड़ित छात्रा के चेहरे व कमर पर मारे गए ब्लेड, छात्रा को आये करीब 50 से ज्यादा टाँके, हालात स्थिर। पुलिस के अनुसार पीड़िता और हमलावर दोनों ही तरफ की लड़कियां हैं नाबालिग। टीचर डे सेलिब्रेशन के दिन पीड़िता औऱ स्कूल के ही पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा से हुआ था विवाद। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यशैली शैली पर उठाए सवाल, वारदात के 2 दिन बाद हुई FIR दर्ज। मामले में लीपापोती करने, लापरवाही बरतने और पीड़ित पक्ष को धमकाने का आरोप।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 11, 2025 14:48:00
Jhunjhunu, Rajasthan:एंकर झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां पुलिस ने मात्र 48 घंटों में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 09 सितंबर 2025 को ग्राम लाम्बी अहीर स्थित सरकारी स्कूल के पास सार्वजनिक तिबारे में महेन्द्र उर्फ मिन्दर का शव लहूलुहान हालत में मिला था जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।जांच में प्रथम दृष्टया यह हत्या पुरानी रंजिश में होना सामने आया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन व एएसपी, सीओ बुहाना और थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले और मुखबिर व तकनीकी साधनों से जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि मंजीत, पंकज, साहिल व अशोक ने शराब पिलाते समय कहासुनी के बाद महेन्द्र के साथ मारपीट कर सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने जयपुर, बहरोड़ और आसपास से ट्रैक कर गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस अब गिरफ्त में आए हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है। बाइट 1 नोपाराम भाकर डीएसपी बुहाना अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 11, 2025 14:47:46
DMC, Chandigarh:*चंडीगढ़ ब्रेकिंग* पूर्व केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी नेता परनीत कौर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात कैथल जिले में हांसी बुटाना लिंक नहर को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन सीएम के साथ परनीत कौर की करीबन 30 मिनट हुई मुलाकात *बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर का बयान* हरियाणा के गुहला चीका में पटियाला जिले से लगते बॉर्डर पर हांसी बुटाना नहर परेशानी का सबक बन गई है हांसी बुटाना नहर के चलते पंजाब के करीब एक दर्जन गांव मानसून के सीजन में जलमग्न रहते हैं इसमें हरियाणा के भी 4 गांव शामिल हैं गुहला चीका के समीप हांसी बुटाना लेकिन नहर करीबन 25 फीट ऊंची है इसके चलते बारिश का पानी उससे टकराकर पंजाब के गांव में भर जाता है 2007 में हांसी बुटाना लिंक नहर का निर्माण हुआ था उससे पहले यह पानी आराम से निकल जाता था इलाके ने जलभराव की कोई दिक्कत नहीं होती थी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आश्वासन दिया है वह खुद मौके का जायजा लेकर समाधान करवाएंगे -- पंजाब में आई बाढ़ को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर परनीत कौर ने साधा निशाना पंजाब में आई बाढ़ मैन मेड नहीं "मान“ मेड बाढ़ है पंजाब के आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी जिम्मेदारियां से भाग रही है जनता ने एक उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी को 92 विधायक चुनकर दिए थे लेकिन बाढ़ के अंदर कोई भी जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं है पंजाब राज्य की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी सरकार को लेनी चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की जिम्मेदारी लेते हैं आम आदमी पार्टी बाढ़ को लेकर सिर्फ केंद्र पर दोष लगा रही है जबकि अब आप विपक्ष में नहीं सत्ता में है। जनता आम आदमी पार्टी की राजनीति को समझती है आम आदमी पार्टी बताएं की बाढ़ के दौरान उन्होंने कौन सी जिम्मेदारी पूरी की आम आदमी पार्टी की सरकार आरोप लगाने की बजाए काम कर कर दिखाएं-- परनीत कौर
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 11, 2025 14:47:22
Ghaziabad, Uttar Pradesh: लोनी की दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर आज लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर जगह-जगह पानी भरा मिला, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। नाले जाम होने के कारण जलभराव देखकर विधायक बिफर पड़े और मौके पर ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने ईओ, सफाई चीफ इंस्पेक्टर और सफाई इंचार्ज को तुरंत मौके पर तलब किया। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि आज रात तक सहारनपुर मार्ग से जलनिकासी सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर ने चेयरमैन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन की मनमानी और लापरवाही के कारण जनता परेशान है। विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और सरकार की छवि खराब करने वालों को अब किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। शॉट्स अधिकारी और लोगों से बातचीत करते हुए
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 11, 2025 14:47:08
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट में एएनएम भंवरी देवी के मामले में आदेश के 21 माह बीत जाने के बावजूद पेंशन परिलाभ नहीं दिये जाने पर पेश हुई अवमानना याचिका में नोटिस जारी किए है। न्यायाधीश रेखा बोराणा की बैंच ने प्रतिवादियों जिसमें जोधपुर सीएमएचओ डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक (अराजपत्रित), चिकित्सा निदेशालय राकेश कुमार शर्मा, पेंशन विभाग, एलआईसी सहित अन्य को अवमानना नोटिस जारी कर किया जवाब तलब। मृ़तका के पुत्र साहिल पेमावत व अन्य की ओर से अधिवक्ता यशपाल खिलेरी के जरिए अवमानना याचिका पेश की गई। जिसमें बताया किया कि भंवरी देवी की हत्या दिनाँक 01 सितंबर, 2011 से बकाया सेवा परिलाभ और नियमित पेंशन व सेवानिवृत्ति परिलाभ की गणना कर समस्त परिलाभ दिए जाने के हाइकोर्ट एकलपीठ आदेश के बावजूद पालना नही करने पर मृतका भंवरी देवी के पुत्र साहिल पेमावत व दोनो पुत्रियों की ओर अवमानना याचिका पेश की गई। याचिका में बताया कि हाईकोर्ट के निर्णय 12 जनवरी 2024 को 21 माह बीत जाने के बावजूद याचिकाकर्ताओ को न तो पेंशन दी गई और न ही पेंशन परिलाभ इत्यादि को भुगतान किया गया। जबकि हाइकोर्ट एकलपीठ ने रिट याचिका स्वीकारते हुए स्पष्ठ आदेश दिए थे कि मृतका भंवरी देवी के समस्त बकाया सेवा परिलाभ, देय पेंशन एवं अन्य समस्त सेवानिवृत्ति परिलाभ की गणना कर समस्त एरियर का भुगतान मय ब्याज़ भंवरी देवी के वारिसान पुत्र व दोनो पुत्रियों को चार माह के भीतर भीतर देवे और चिकित्सा विभाग को यह भी छूट दी गयी कि वह मृतका भंवरी देवी के मृत्यू बाबत आवश्यक सूचना और सर्विस बुक के लिए अधीनस्थ न्यायालय में आवेदन कर प्राप्त कर सकेगा। बावजूद इसके, जोधपुर सीएमएचओ कार्यालय ने भंवरी देवी का मृत्यु बाबत प्रमाण पत्र नहीं होने का बहाना बनाकर मामले को ही अटका रखा है। जबकि तत्कालीन जोधपुर सीएमएचओ ने ही आदेश दिनाँक 16.01.2012 जारी कर भंवरी देवी को मृत मानकर उसे सेवा पृथक आदेश जारी किया था। निदेशक चिकित्सा विभाग जयपुर ने अनुकंपा नियुक्ति आदेश 28.02.2012 जारी कर भंवरी देवी के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति दी थी। जोधपुर सीएमएचओ कार्यालय भंवरी देवी को मृत मानने को ही तैयार नहीं होकर पेंशन परिलाभ को जारी नहीं कर रहे है और न ही अधीनस्थ न्यायालय से भंवरी देवी की मूल सेवा पुस्तिका लेने के लिए कोई कार्यवाही की हैं।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 11, 2025 14:45:58
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 11, 2025 14:45:29
Jaspur, Uttarakhand:लोकेशन रामनगर जिला नैनीताल रिपोर्टर सतीश कुमार स्लग रामनगर में तीन अवैध मजारों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, किसानों की शिकायत पर हुई कार्रवाई एंकर.-रामनगर में एक बार फिर अवैध मजारों पर प्रशासन का बुलडोज़र गरजा है,रामनगर के लुटाबड़, शिवलालपुर रियूनिया और चोरपानी क्षेत्र में स्थित 3 मजारों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है,यह सभी मज़ारे नाप भूमि पर थी. किसानों की आपत्ति और शिकायत के बाद इन्हे जमींदोज कर दिया गया,प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार, चौकी इंचार्ज पीरुमदारा सहित अन्य राजस्व और पुलिस कर्मी मौजूद रहे, प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाकर भूमि को संरक्षित कराने का कदम उठाया है. बता दें कि रामनगर में अब तक 20 से ज्यादा अवैध मजारों पर प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है, प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई सही है क्योंकि अवैध कब्जे से सरकारी भूमि को बचाना जरूरी है, इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि प्रशासन अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त है और सरकारी भूमि को संरक्षित करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है, रामनगर में अवैध मजारों पर प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की संभावना है. स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चलता है कि उन्हें प्रशासन की इस कार्रवाई से राहत महसूस हो रही है, उनका कहना है कि अवैध कब्जे से उनकी जमीनों और अधिकारों पर असर पड़ता है,प्रशासन की इस कार्रवाई से उन्हें लगता है कि उनकी बात सुनी जा रही है और उनकी जमीनों की सुरक्षा हो रही है. वहीं मामले में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहां कि हमारी प्राथमिकता है कि सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त रखा जाए,हमने किसानों की शिकायत पर यह कार्रवाई की है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी,हमारा उद्देश्य है कि सरकारी भूमि का सही तरीके से उपयोग हो और अवैध कब्जों को रोका जाए. रामनगर में प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अब लोगों में एक चर्चा है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध कब्जों पर लगाम लगने की उम्मीद है,लोगों का कहना है कि इससे सरकारी भूमि की सुरक्षा होगी और अवैध कब्जों से निजात मिलेगी. इस पूरे मामले पर प्रशासन का कहना है कि वे अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते रहेंगे, उनका कहना है कि सरकारी भूमि की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है और वे इसे बखूबी निभा रहे हैं. Byte.-प्रमोद कुमार उपजिलाधिकारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top