Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बारां पुलिस ने लौटाए 60 लाख कीमत के 306 मोबाइल, मालिकों के चेहरे खिले

SPSanjay Prakash
Sept 11, 2025 12:39:27
Noida, Uttar Pradesh
- बारां पुलिस ने लौटाए 60 लाख कीमत के गुमे मोबाइल , मोबाइल पाकर खिले चेहरे। एंकर- बारां जिला पुलिस ने आज 306 मोबाइल मालिकों को उनके गुमे हुए मोबाइल वापस लौटाए है । इन मोबाइलों की कुल कीमत 60 लाख रुपए से अधिक की है । जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांसु के निर्देश पर बारां पुलिस की साइबर टीम ने देश के करीब 10 राज्यों से इन गुमे हुए मोबाइलों को बरामद कर आज उनके मालिकों को लौटा दिया है । जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांशु और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन मोबाइलों को उनके मूल मालिकों को लौटा दिया है । इन गुमे मोबाइलों को पकड़ मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल उठे । बाइट01- अभिषेक अदांसु , एसपी, बारां
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Sept 11, 2025 15:02:09
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - मतबरपुर में शराबबंदी की ऐसी तस्वीर – शराब के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं" #"ग्रामीणों का आरोप – चौकीदार और पुलिस की मिलीभगत से बिक रही शराब, सैकड़ों महिलाओं ने किया घंटों जाम" वियो - बिहार में शराबबंदी है जिसे सफल बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं लेकिन पुलिस के मिली भगत से शराब बेचने का ग्रामीण महिलाएं आरोप लगा रहे हैं ।मामला कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मतबरपुर गांव में आज शराबबंदी को लेकर बड़ा हंगामा देखने को मिला। गांव की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और शराब के पैकेट फेंक कर कुदरा-परसथुआ मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि स्थानीय चौकीदार और पुलिस की मिलीभगत से गांव में प्रतिदिन शराब की बिक्री होती है, जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि उनके परिवार की हालत खराब होती जा रही है। जो मजदूर घर ₹500 कमाता है, उसका ₹300 शराब में खर्च हो जाता है। गांव के बच्चे बर्बाद हो रहे हैं और घर की खुशहाली पर इस जहरीली लत ने बोझ डाल दिया है। इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध जताया। सूचना मिलते ही कुदरा थाना अध्यक्ष नंदू कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर निर्झर कुमार और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं का आक्रोश कम नहीं हुआ। काफी मशक्कत के बाद जब अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव में शराब बिक्री से जुड़े आरोप गंभीर हैं। ग्रामीणों द्वारा बताए गए शराब तस्करों के घरों पर छापामारी चल रही है और स्थानीय चौकीदार के निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महिलाओं का कहना है कि अगर गांव में पूरी तरह शराबबंदी लागू नहीं हुई तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगी। बाइट - प्रदीप कुमार, डीएसपी मोहनिया बाइट -महिला 1 बाइट -महिला 2 बाइट -महिला 3 बाइट -महिला 4
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 11, 2025 15:01:56
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत ,घर में मचा कोहराम।खैरा थाना क्षेत्र के छपरा मसरख मुख्य पथ स्थित गुरुवार की अहले सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ,उक्त व्यक्ति मानपुर गांव निवासी तज्जमुल खान का लगभग 65 वर्षीय पुत्र साहेब खान बताए जाते है.घटना स्थल से मिली जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति सड़क किनारे अपने बाइक से खड़े थे तभी तेज नगरा के तरफ से आ रही ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में लेकर लगभग पांच किलोमीटर चांचौड़ा तक घसीटते हुए लेकर चला गया ,लोगो ने हो हल्ला मचाया तो ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया ,परिजन ने शव को घटना स्थल पर लाकर सड़क जाम कर गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर जाम की,हालांकि खैरा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पूरी टीम के साथ मौजूद थी और लोगो को समझा बुझाकर जाम हटवाने में लगी है ,वहीं नगरा बीडीओ अनुभव कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर उचित मुआवजे दिलवाने की बात कही ,उक्त मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ,तीन पुत्र तथा दो पुत्री है .
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 11, 2025 15:01:42
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- धनबाद जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को शहर के कई व्यस्तम चौक-चौराहों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर हो रही अव्यवस्था और जाम की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। एसएसपी सबसे पहले श्रमिक चौक पहुंचे और वहां व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद स्टेशन रोड, गया पुल, स्टील गेट, गोविंदपुर मोड़ सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया, जहाँ अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में आम लोगों को जाम से परेशान न होने दिया जाए। मौक़े पर निरीक्षण के क्रम में जाम की समस्या के कारण पर विस्तार से जानकारी हासिल करते हुए महोदय ने समाधान हेतु आवयशक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग, ठेला-खोमचा और अनियंत्रित वाहनों की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। इसके लिए उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने और संबंधित थाना प्रभारी को सख्त निगरानी रखने का आदेश दिया। साथ ही, एसएसपी महोदय ने यह भी कहा कि व्यस्त इलाकों में पीक आवर के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि लोगों को बिना रुकावट के आवागमन की सुविधा मिल सके। बाइट --- प्रभात कुमार एसएसपी धनबाद
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 11, 2025 15:01:17
Giridih, Jharkhand:MARKETING NEWS - एभीबी : झारखंड स्कूल वॉलीबॉल टीम के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी आयुष कुमार सिंह का चयन हुआ है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर भारतीय प्रशिक्षण शिविर में हुआ है। आयुष वर्तमान में खेलो इंडिया मान्यता प्राप्त मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी गिरिडीह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आयुष ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए झारखंड राज्य स्कूल वॉलीबॉल टीम (अंडर-15) में जगह बनाई है। उनका चयन आर के स्टेडियम रांची में आयोजित ट्रायल्स (18 अगस्त 2025) के बाद किया गया। उन्हें सेटर की भूमिका के लिए चुना गया है, जो खेल में तीव्र प्रतिक्रिया, दृष्टि और नेतृत्व रखने की क्षमता रखते है। राज्य स्तर पर सफलता के बाद, आयुष ने भारतीय टीम चयन ट्रायल में हिस्सा लिया। यह ट्रायल 25 अगस्त 2025 को पुणे में हुआ था। यहां भारतीय कोचिंग कैंप के लिए आयुष का चयन किया गया। भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर नवंबर 2025 से रांची में शुरू होगा। चयनित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विश्व स्कूल चौंपियनशिप (अंडर-15) बॉयज में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता शांगलुओं, चीन में 4 से 13 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। आयुष के चयन पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल के अध्यक्ष डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र को बनाने का उद्देश्य और लक्ष्य सफलता कि ओर अग्रसर हो चुका है, परिणाम स्वरुप मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आयुष कुमार ओर उनके परिवारवालो को मैं हार्दिक बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं कि आयुष प्रशिक्षण एवं संघर्ष के बल पर हमारे देश के साथ-साथ मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी का नाम रौशन करेगा। बाईट : डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया बाईट : आयुष कुमार सिंह मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 11, 2025 15:01:05
Bettiah, Bihar:Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जुबानी जंग से अब मामला आगे बढ़ गया है जनसुराज़ के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बेतिया में बयान दिया है की यह इलाका बिहार के युवाओं का इलाका है यह किसी के बाप का इलाका नही है यहां युवा जो चाहेंगे वही होगा संजय जायसवाल के चाहने से कुछ नही होगा प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की तरफ भागता है संजय जायसवाल चोर है वह अपने पेट्रोल पंप से नगर निगम में फर्जी बिल बना चोरी करते है दस साल तक फ्लाई ओवर नही बनने दिया ताकि उससे उसका पेट्रोल पंप प्रभावित हो जाता संजय जायसवाल को जहां जाना है हाईकोर्ट सुप्रीमकोर्ट वहा चला जाए संजय जयसवाल दस रुपया का डीजल डालता है विभागीय और बीस रुपया का बिल बनाता है उन्हे जहां जाना है वह चले जाए बता दे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के बीच पिछले दिनों जुबानी जंग बढ़ गया था जिस पर बेतिया सांसद ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था अब यह जुबानी जंग इलाका से लेकर बाप तक पहुंच गया है प्रशांत किशोर लगातार बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल पर हमलावर है कभी उनको टूटपूजिया फेसबुकिया नेता बता रहे है तो कभी पेट्रोल पंप से विभागीय डीजल भराने में चोरी करने वाला चोर बता रहे है कभी पेट्रोल पंप के नाम पर फ्लाई ओवर में छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे है आज तो इतना हमलावर थे की उन्होंने यह तक कह डाला ये बिहार के युवाओं का इलाका है ये किसी के बाप का नही है अब देखने वाली बात होगी की प्रशांत किशोर और सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के बीच यह जुबानी जंग कहां तक जाती है बाइट___ प्रशांत किशोर
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 11, 2025 15:00:16
Jammu, :जम्मू कश्मीर के फल उत्पादकों के लिए रेलवे की बड़ी पहल, दिल्ली से बड़गांव और बड़ागाम से दिल्ली के लिए शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेन सर्विस, Vivek Kumar divisional Railway Manager Jammu ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में बारिश के बाद जम्मू शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है जिसके चलते फल उत्पादकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते रेलवे की तरफ से एक बड़ी पहल की जा रही है और दिल्ली से बड़ागाम व बड़ागाम से दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू की जा रही है जिससे कश्मीर घाटी जम्मू व बड़ी ब्राह्मणा के फल उत्पादकों का किसानों को लाभ मिलेगा जिससे उनका सामान आसानी से दिल्ली तक पहुंच पाएगा, उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर को दिल्ली से बडगाम वी 15 सितंबर को बडगाम से दिल्ली की तरफ चलेगी, उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की अपने गंतव्य की ओर पहुंचने की समय सीमा तय होगी, उन्होंने बताया कि इससे जम्मू कश्मीर के किसानों को बेहद ज्यादा लाभ होगा खासकर फल उत्पादकों को!
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 11, 2025 14:50:17
Jaipur, Rajasthan:एक्सक्लूसिव गुरवीर सिंह बराड़ की बाइट एक्स से भेजी गई है,,डाउनलोड करके काम में लें,,,, अब छिड़ेगी घर वापसी की मुहिम,,शुद्धिकरण के जरिये क्या मूल धर्म में लौटेंगे लोग ANCHOR विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित होने के बाद अब राजस्थान की सियासत और गरमाने की संभावना है,,,,अपना मूल धर्म छोड़ दूसरा धर्म अपनाना आसान नहीं होगा,,,सरकार ने इसके लिए कड़े प्रावधान किये हैँ,,,,पर सवाल यही है कि आखिर सरकार को धर्मान्तरण विरोधी बिल क्यों पारित कराना पड़ा,,,,,,देखिये खास रिपोर्ट VO राज्य में धर्मान्तरण को लेकर अब नई बहस छिड़ गई है,,,सरकार के विधानसभा में बिल पारित करने के बाद इसके जल्द कानूनी जामा पहनने की संभावना है,,,,सरकार को उम्मीद है कि अब सीधे सादे और भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर धर्म बदल पाने पर अंकुश लग जायेगा,,,और धर्मान्तरण के काम में जुटी एजेंसियों पर सरकार इसके जरिये न केवल पूरी नजर रख पायेगी,,बल्कि उनके मंसूबे भी कामयाब नहीं होने देगी,, BYTE जवाहर सिंह बेढम गृह राज्य मंत्री VO पिछले कई साल से प्रदेश में चर्च की गतिविधियों में बेतहाशा बढोतरी हुई है,,,तो लव जिहाद और लोगों का ब्रेन वॉश कर धर्म बदलने के कई मामले सामने आये हैँ,,,,बांसवाड़ा में बढती गिरिजाघरों की तादाद और आदिवासियों का ईसाई धर्म को अपनाने की घटनाओं से हिंदूवादी संगठन पहले से ही चिंतित थे,,,,पर वागड़ के अलावा भी मिशनरीज की पूरे प्रदेश में अपना नेटवर्क खड़ा करने की दिशा में संसाधन झौंके जाने की खबरों से भजनलाल सरकार बेहद चिंतित थी,,,भरतपुर में पिछले महीनों धर्मान्तरण के आरोप में गिरफ्तार किये गये प्रोफेट बरजिंदर के केस के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में सख्त कदम भी उठाये थे,,,,पर ये सब बिना कानून के संभव नहीं था,,,,इसलिए सरकार ने विधानसभा में धर्मान्तरण विरोधी बिल पारित कर ऐसी ताकतों के पर कतरने की पूरी कोशिश की है,,जो लोगों का धर्म बदलवाकर उन्हें अपनी ही माटी अपनी ही संस्कृति और अपनी ही जड़ों से दूर करने के प्रयास कर रही थी,,,,हालांकि बिल जब पारित हुआ तब कई बार गर्मागर्मी भी देखने को मिली,,,जब विधानसभा में गोपाल शर्मा जैसे विधायकों ने कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और रफीक खान को भी मूल धर्म में लौट आने की अपील की,,,,इससे माहौल खासा गरमाया भी,,और अब ये मामला विशेषाधिकार हनन तक जा पहुंचा है,,, BYTE रफीक खान कांग्रेस विधायक VO अजमेर जिले के ब्यावर से सटे इलाकों में पिछले कई दशक से धर्मान्तरण की गतिविधियों ने वहां परिवारों में ही आपसी टकराव की स्थिति पैदा कर दी है,,,,एक भाई हिंदू है,,तो दूसरे ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है,,,चीता मेहरात और काठात जातियों का धर्मान्तरण यहां के लोगों में चिंता की बड़ी वजह है,,,,इससे रावत जैसी मार्शल कौम भी चिंतित है,,,,तो श्रीगंगानगर में बढते चर्च,,,दलितों का ईसाई धर्म अपनाने की घटनाओं ने भी स्थानीय प्रशासन और सरकार को सकते में डाला हुआ है,,,पड़ौसी राज्य पंजाब में धर्म परिवर्तन से हालात भयावह हो चले हैं,,, ,राजस्थान विधानसभा में इसे लेकर वहां के विधायक गुरवीर बराड़ ने अपनी चिंता भी प्रकट की BYTE गुरवीर सिंह बराड़ भाजपा विधायक सादुलशहर VO बहरहाल,,,,बिल पारित हो चुका है,,इसके कड़े प्रावधान समाजसेवा की आड़ में धर्मान्तरण का खेल खेलने वालों को सख्त सजा दिलायेंगे,,,जो जिम्मेदार होगा,,उनके भवनों पर बुलडोजर चलेंगे,और दोषियों को उम्र कैद तक की सजा मिलेगी,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 11, 2025 14:49:41
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 11, 2025 14:49:25
Muju, Jeonbuk State:एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम पंचायत सरभोका के चेरवापारा में पति-पत्नी में खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ....पति ने डंडे से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी ...पोड़ी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वी ओ- 1 बीती रात ग्राम पंचायत सरभोका के चेरवापारा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जब दोनों शराब पी रहे थे और खाना नहीं बनाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। पति ने गुस्से में आकर डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। सुबह जब कमरे में बच्चे पहुंचे तो देखा मां उठ नहीं रही थी जानकारी मिलने पर पड़ोसी वहां पहच गए, उसके बाद पोड़ी थाना पुलिस की सूचना दी, घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पति को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना गुना कबूल कर लिया, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। बाइट - राम नरेश गुप्ता थाना प्रभारी पोड़ी
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top