Back
यति नरसिंहानंद का नया बयान: सनातन वैदिक राष्ट्र की मांग उछली
AMAnkit Mittal
Sept 11, 2025 12:37:06
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 11.09.2025
यति नरसिंहानंद का विवादित बयान
एंकर - डसना देवी मंदिर के पीठाधीश यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयान के चलते एक बार फिर से उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन को मानने वाले हिंदुओं का भी एक सनातन वैदिक राष्ट्रीय होना चाहिए उनका मानना है कि इस देश में हमारे पास अपना देश कहने के लिए इंच भर भी जगह नहीं है।
ये ही नहीं यदि नरसिंहानंद सरस्वती ने तो यहां तक का डाला की जो माता एक बेटा पैदा कर रही है वह अपने बच्चों के लिए नागिन जैसी है जैसे नागिन पैदा करके अपने बच्चों को खा जाती है उसी तरह एक बच्चा पैदा करने वाली माता भी है क्यूंकि जिसका कोई सगा भाई नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है।
नेपाल हिंसा पर बोलते हुए नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेपाल में हिंदुओं का दमन करने का परिणाम वहाँ के नेताओं को मिल रहा है उन्होंने जिस तरह हिंदू भावनाओं को कुचला है और देश को जबरदस्ती धर्मनिरपेक्ष देश बनाना चाहा है तो जनता ने क्रोधित होकर वहाँ प्रचंड तांडव किया यह दुनिया के सारे नेताओं के लिए सबक होना चाहिए विशेष रूप से भारत के नेता उनके लिए।
बिहार में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेता तो कुत्ते की तरह भोंकते रहते हैं कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ कहते हैं नेताओं की बातों को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता उसमें चाहे राहुल गांधी हो या फिर कोई दूसरा नेता मेरे लिए ऐसे हैं जैसे गली में भोक्ता हुआ कुत्ता वह भौंक रहा है मैं अपना काम कर रहा हूं मुझे उससे क्या लेना देना।
कश्मीर में धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुसलमान पहले से भी और ज्यादा कट्टर हो गया है पहले से भी ज्यादा मानवता का दुश्मन हो गया है बदलाव नहीं हुआ है कट्टरपन पहले से ज्यादा आया है और यह पोल खोलता है उन झूठे दावों की जो दावे ठोकर गए थे कि हमने धारा 370 खत्म कर दी है।
आपको बता दे की गुरुवार को यति नरसिंहानंद सरस्वती मुजफ्फरनगर की गांधीनगर कॉलोनी में स्थित श्याम श्याम मंदिर में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मंदिर में चल रहे यज्ञ में हिस्सा लिया था ।
याति नरसिंहानन्द सरस्वती की माने तो देखीए हमने यहां 5 दिन तक मां और महादेव का यज्ञ किया हमने मां के एक विशेष रूप जिन्हें बगलामुखी कहते हैं प्रचलन में जिनका नाम है बगलामुखी उनका यज्ञ किया यज्ञ में हमने मां और महादेव से प्रार्थना की की मां और महादेव हमारे धर्म की रक्षा करें हमारी रक्षा करें हमारे परिवारों की रक्षा करें हमारे बेटों की रक्षा करें हमारी बेटियों की रक्षा करें और जो सनातन धर्म के मानवता के दुश्मन हैं उनका समूल विनाश करें और हमने मां और महादेव से प्रार्थना की जैसे दुनिया मे ईसाइयों के पास 100 से ज्यादा देश हैं मुसलमानो के पास 56 57 देश हैं बोधों के पास देश हैं यहां तक की नास्तिकों के पास भी अपने देश हैं हम सनातन के मानने वाले हिंदू के पास भी अपना देश होना चाहिए हम 100 करोड़ हैं इस देश में और हमारे पास अपना देश कहने के लिए इंच भर जगह नहीं है हमारा भी अपना एक सनातन वैदिक राष्ट्र यहां होना चाहिए यह मेरी मां और महादेव से प्रार्थना है मैं बयां नहीं दिया था सत्य बताया था जो भी माता एक बेटा पैदा कर रही है वह अपने बच्चों के लिए नागिन जैसी है जैसे नागिन पैदा करके बच्चों को खा जाती है एक बच्चा पैदा करने वाली माता उसी तरह से है क्योंकि जिसका सगा भाई नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है हिंदुओं को दमन करने का परिणाम वहां के नेताओं को मिला है उन्होंने जिस तरह हिंदू भावनाओं को कुचला है और देश को जबरदस्ती धर्मनिरपेक्ष देश बनाना चाहा तो जनता ने क्रोधित होकर जो वहां प्रचंड तांडव किया है वह दुनिया के सारे नेताओं के लिए सबक होना चाहिए विशेष रूप से भारत के नेता उनके लिए
देखिए नेता तो कुत्ते की तरह भोंकते रहते हैं कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ कहते हैं नेताओं की बातों को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता ना राहुल गांधी की बात को ना ही किसी और दूसरे नेता की बात को नेता मेरे लिए ऐसे हैं जैसे गली में भौंकता हुआ कुत्ता वह भौंक रहा है मैं अपना काम कर रहा हूं मुझे उससे क्या लेना देना देखिए यह तो हमारा पागल बनाया गया है हमें यह समझाया गया था कि कि जब से धारा 370 खत्म हुई है वहां के सारे मुसलमान एकदम हिंदुओं के जैसे हो गए हैं राष्ट्रभक्ति हो गए हैं यह उन झूठे दावों की पोल खुली है यह जो दावे ठोके गए थे कि हमने धारा 370 खत्म कर दी और कश्मीर में सब ठीक हो गया यह नेताओं के उन झूठ और फर्जी दावों की पोल खुली है और यह पता चला है कि कश्मीर का मुसलमान पहले से भी और ज्यादा कट्टर हो गया है और पहले से भी ज्यादा मानवता का दुश्मन हो गया है बदलाव नहीं हुआ है कट्टरपना ज्यादा आया है पहले से ज्यादा कट्टर हो गया है।
बाइट - यति नरसिंहानंद सरस्वती ( पीठाधीश डासना मंदिर )
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 14:51:480
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 14:51:290
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 14:50:300
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 11, 2025 14:50:170
Report
RSRAhul Sisodia
FollowSept 11, 2025 14:50:04Noida, Uttar Pradesh:नेपाल के GEN Z हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowSept 11, 2025 14:49:410
Report
SASARWAR ALI
FollowSept 11, 2025 14:49:252
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 14:49:150
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 11, 2025 14:48:570
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 11, 2025 14:48:400
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 11, 2025 14:48:290
Report
D1Deepak 1
FollowSept 11, 2025 14:48:210
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowSept 11, 2025 14:48:000
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 11, 2025 14:47:460
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 11, 2025 14:47:220
Report