Back
महराजगंज स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे की संभावना को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट,नेपाल से हर आने जाने वालों की जा रही है सघन जांच
फरेन्दा, हजरतपुर, उत्तर प्रदेश
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है देश में किसी तरह की आतंकी गतिविधियां ना हो इसके लिए पूरे नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । सीमा की सुरक्षा पर लगे एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा नेपाल से हर आने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है । स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को देखते हुए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रेलवे स्टेशन होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही । वही सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है । सोनौली सीमा को भारत नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा मानी जाती है इसलिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है और नेपाल से आने वाले लोगों की एसएसबी द्वारा तलाशी लेने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Unhel, Rajasthan:
गंगधार, झालावाड़
पंचायत समिति डग में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पंचायत समिति कार्यालय पर विकास अधिकारी कंचन बोहरा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज ब्लॉक स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रधान कमला बाई, एव सुसनेर विधायक भेरूसिंह परिहार ने किया ध्वजा रोहण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने भी की शिरकत
वहीं क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय उन्हेल नागेश्वर में प्रशासक कृष्णा बाई भगवान सिंह मुख्य आथित्य में हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम स्थल पर समस्त विद्यालयों ने दी सांस्कृतिक प्रस्त
0
Report
Unhel, Rajasthan:
पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि आज, भाजपा मंडल कार्यालय उन्हेल नागेश्वर में मनाई गई इस दौरान मण्डल महामंत्री सुरेश जैन ने वाजपेई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जैन ने कहा भारत रत्न स्व वाजपेई ने दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत निर्णयों के माध्यम से देश के चहुमुखी विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर प स सदस्य विजय सिंह, विशाल पांडे, विजय जैन गोवर्धन सिंह, उमराव सिंह , कालूलाल वर्मा,शंकर मेहर, सभी कार्यकर्त
0
Report
G1GULSHAN 1
FollowAug 16, 2025 10:19:43Jind, Haryana:
हैडलाइन।
मुख्यमंत्री नायब सैणी की विकास व धन्यवाद रैली कल नरवाना में
यह रैली ऎतिहासिक होगी ---कृष्ण बेदी
मुख्यमंत्री नरवाना के विकास के लिए कर सकते है, हज़ारो करोड़ की घोषण---बेदी
रैली स्थल का कॅबिनेट मंत्री व अधिकारियों ने लिया जायजा
रैली से पहले बताना पेपर लीक वाली बात होगी
एंकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कल नरवाना की मेला मंडी में विकास एवं धन्यवाद रैली को सम्बोधित करेंगे जिसकी तैयारियां का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी रैली स्थल पर पहुंचे ।इस अवसर पर उनके साथ जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे
वीओ। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण करते हुए पंडाल में बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा अन्य तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली व गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखे व पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
वीओ। कैबिनेट मंत्री बेदी ने ज़ी मीडिया से बातचीत में दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की यह रैली ऐतिहासिक होगी और भारी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे ।कल की इस रैली में मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे,उससे पहले बताना पेपर लीक वाली बात होगी
3
Report
ASArvind Singh
FollowAug 16, 2025 10:19:27Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन : खण्डार में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, 100 शिक्षकों ने लिया भाग।
एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खण्डार कस्बे में आज राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा खण्डार का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार में आयोजित इस निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 100 कार्यकर्ता शिक्षकों ने भाग लिया। चुनाव अधिकारी कमलेश शर्मा और पर्यवेक्षक मनीष शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुए इस निर्वाचन में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
निर्वाचन चुनाव में कमलेश तेहरिया को उपशाखा अध्यक्ष, रामबाबू विजय को मंत्री और सरिता गुप्ता को महिला मंत्री पद पर निर्विरोध चुना गया। सभा अध्यक्ष का दायित्व प्रभुदयाल बैरवा को सौंपा गया, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश शर्मा निर्वाचित हुए।
खबर:- प्रदेश महासमिति सदस्य के रूप में पुरुषोत्तम शर्मा, शिवदयाल मथूरिया, भवानी शंकर वर्मा, सुगन बाई कोली, विक्रमादित्य त्रिवेदी और भरत लाल जाट को निर्वाचित किया गया। वहीं जिला महासमिति में कुल 25 सदस्य चुने गए,
बैकग्राउंड:- कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संघ की भावी कार्ययोजना और संगठन की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा की गई।इस चुनावी माहौल में शिक्षकों का उत्साह देखने लायक रहा और संगठन को और मजबूती देने का संकल्प लिया गया।
वीडियो/फोटो अटैच।
4
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 16, 2025 10:19:12Dungarpur, Rajasthan:
normal
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - पंचायती उपचुनाव 2025, सादडिया में हुई भाजपा की बैठक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव जिला परिषद वार्ड नंबर 9 पीठ ओर पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 16 पीठ में होने वाले उपचुनाव को लेकर सादडिया में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत को लेकर मंथन किया गया और रणनीति बनाई गई।
बॉडी - बैठक में पूर्व सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली, जिला उपाध्यक्ष हितेश रावल,जिला महामंत्री ईश्वर लाल लबाना ने मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि सनातन संस्कृति को बचाने ओर अधर्मी लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजय नहीं हो सकता। क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से वातावरण दूषित हुआ है, लेकिन अब युवा जाग गया है,उन्हें वास्तविकता का पता चल गया है। यह चुनाव हार जीत के लिए नहीं लड़ा जा रहा यह चुनाव क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने और फिर से भाईचारे का माहौल बनाने, सद्भावना बढ़ाने के लिए लड़ा जा रहा है। पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी के लोग भोले भाले लोगों को विशेष कर युवाओं को गुमराह कर रहे है। पांचवीं ओर छठी अनुचित लागू करने की मांग कर रहे हैं जबकि पांचवीं अनुसूची लागू है तभी तो सरपंच,प्रधान,विधायक ओर सांसद सीट शत प्रतिशत आरक्षित है। वही छठी अनुसूची अपने यहां लागू नहीं हो सकती। कटारा ने कहा कि गोविंद गुरु की आड में भील प्रदेश की मांग कर रहे है लेकिन गोविंद गुरु ने हिन्दू धर्म - संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया,उन सिद्धांतों को ये लोग मानने को तैयार नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि भाजपा गरीब को गणेश मान कर विकास को बढ़ा रही है। डबल इंजन की सरकार ने विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहे,यही सोच के साथ संगठन कार्य कर रहा है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 16, 2025 10:18:55Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो वॉक थ्रू अटैच है
जिले में कृष्ण जन्मोत्सव के त्यौहार की धूम
छोटे बड़े सभी मंदिरों में मनाया जा रहा उत्सव
जगह जगह सजाई गई मनमोहक झांकियां
गिर्राज धरण मंदिर में भव्य आयोजन
भगवान गिर्राज धरण की सजाई भव्य झांकी
वही राधा कृष्ण विग्रह और श्रीनाथजी की भी मनमोहक झांकी
मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता
दौसा जिले में कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिले के छोटे-बड़े मंदिरों में भव्य मनमोहक झांकियां सजाई गई है तो वही गिर्राज धरण मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा हैं एक और जहां वृंदावन के कारीगरों द्वारा गिर्राज धरण की मनमोहक झांकी सजाई गई है तो वहीं राधा कृष्ण विग्रह और श्रीनाथजी की झांकी भी लोगों को आकर्षित कर रही है मंदिरों में दर्शन के लिए कृष्ण भक्तों का तांता लगा हुआ है जन्माष्टमी पर गिर्राज धरण मंदिर से आप देखिए सीधी तस्वीरें जो हमारे संवाददाता लक्ष्मी अवतार शर्मा ने ली है और देखिए किस तरीके से जो श्रद्धालु है वहां पहुंचकर भगवान के यहां अपनी अरदास लग रहे हैं-- --
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
2
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 16, 2025 10:18:46DMC, Chandigarh:
भारतीय जनता पार्टी के स्पोक्सपर्सन प्रीत पास सिंह बलियावाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना स्टैंड सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को लेकर स्पष्ट करे
4
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 16, 2025 10:18:42Ujjain, Madhya Pradesh:
देशभर के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । पंडित कीर्ति रूपम व्यास ने बताया कि श्री कृष्ण की शिक्षास्थली महर्षि सांदिपनी आश्रम में भगवान कृष्ण का पंचामृत से विशेष पूजन अभिषेक हुआ | यहाँ भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया । वैसे तो उज्जैन को महाकाल की नगरी के रुप में जाना जाता है लेकिन उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली भी है। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण 11 वर्ष की उम्र में उज्जैन के ऋषि सांदिपनी के पास विद्या अध्ययन के लिए आए थे। यही वजह है कि भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदिपनी आश्रम देश-विदेश के भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। उज्जैन के सांदिपनी आश्रम में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया है। आज सुबह से ही यहाँ भक्तो का ताँता लगा हुआ है | दूर दूर से भक्त यहाँ पहुच रहे है। उज्जैन के सांदिपनी आश्रम में उत्सव मनाया गया। सबसे पहले भगवान कृष्ण का पंचामृत अभिषेक किया गया इसके बाद महाआरती हुई | सांदपनी आश्रम विश्व की सबसे पुरानी विधास्थली है। यहां पर करीब पांच हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण अपने भाई बलराम के साथ विद्या अध्ययन करने आए थे। इस आश्रम में रहकर भगवान ने कुल चौंसठ दिनों में चार वेद, छह शास्त्र, अठारह पुराण, चौंसठ कला, गीता ज्ञान और गुरुसेवा को आत्मसात किया था। इसी आश्रम मे सुदामा से श्रीकृष्ण की मित्रता हुई थी। भगवान ने इस आश्रम में ही जीवन की वास्तविकता को जाना था।
बाइट - पंडित कीर्ति रूपम व्यास
3
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 16, 2025 10:18:17Raipur, Chhattisgarh:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना, कल बिहार में राहुल गांधी की यात्रा में होंगे शामिल.
मंत्रिमंडल विस्तार के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तंज, कहा-
कितने दिन से सुनते-सुनते कान पक गया. भाजपा के नेता कई बार सूट सिला चुके हैं, फिर पुराना हो जाता है, फिर नया सिलाना पड़ता है. भाजपा की आदत बन गई है नेताओं की धड़कने तेज करने की. सवाल तो ये है कि हो पायेगा कि नहीं?
रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की घोषणा और तैयारी पर भूपेश बघेल ने कहा-
घोषणा करने से क्या होता है. भाजपा जो कहती है वो करती नहीं. लूट प्रदेश में बिजली बिल के नाम से मचा है, लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. कवर्धा में झंडातोलन हुआ उस ग्राउंड में मारपीट हो गया
बाईट- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़......
4
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 16, 2025 10:18:13Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां 115 वर्षों से एक अनूठी परंपरा चली आ रही है, जिसके अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर श्रीकृष्ण के जन्म के बाद पांच दिनों तक शयन आरती नहीं होती। पुजारियों का कहना है कि जन्म के बाद बालक के जागने और सोने का समय निश्चित नहीं होता, इसलिए इन पांच दिनों तक भगवान को बालक मानकर उनकी बालभाव से सेवा की जाती है। आज, जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर में मध्यरात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के लिए मंदिर को आकर्षक विद्युत और पुष्पों से सजाया गया है। मंदिर के सभा मंडप में माता यशोदा की गोद में बाल गोपाल की मनमोहक झांकी भी सजाई गई है। पुजारियों के अनुसार, जन्म के बाद भगवान को बालक के रूप में खिलौनों से खिलाया जाता है और उनका लाड़-प्यार किया जाता है। मान्यता है कि बछबारस (द्वादशी तिथि) को भगवान बड़े हो जाते हैं और बाल लीला करते हुए माखन-मटकी फोड़ते हैं। इस दिन मंदिर के मुख्य द्वार पर माखन-मटकी बांधी जाती है, जिसे बाल गोपाल के रूप में बच्चे फोड़ते हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे आरती कर भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगाया जाता है और फिर शयन आरती की जाती है। इसी के साथ पांच दिनों तक चलने वाली यह अनूठी परंपरा समाप्त होती है। जन्माष्टमी की धूम पूरे शहर में दिखाई दे रही है। बाजारों में लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक और झूले खरीदे, और जगह-जगह जन्मोत्सव मनाते नजर आए। गोपाल मंदिर और फ्रीगंज में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते हुए नजर आए। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेंगे।
121 - पुजारी के साथ,
1
Report
NJNitish Jha
FollowAug 16, 2025 10:17:56Mumbai, Maharashtra:
शिवसेना शिंदे गुट नेता।
कृष्ण हेगड़े ऑन राज ठाकरे मटन स्टेटमेंट।
शिवसेना नेता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि, ये बयान सरकार पर तंज था, लेकिन सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है, किसके नॉनवेज खाने पर किसी भी तरीके से कोई पाबंदी नहीं है।
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 16, 2025 10:17:47Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---जोधपुर सन सिटी लगातार गन सिटी बनता जा रहा है दो दिन पहले पावटा क्षेत्र में फायरिंग की घटना के आरोपी अभी मिले ही नही है कि उम्मेद स्टेडियम के पास फिर दिन दहाडे फायरिंग की घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चंद कदमों पर स्टेडियम चौकी एवं उदयमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया जॉच में सामने आया कि फायरिंग की घटना आपसी रंजिश के चलते डराने की नीयत से की गई हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने के समाचार मिल रहे है। बताया जा रहा है कि एनसी आर गैंग के बाबू व दो अन्य बाइक पर सवार होकर आए दो जने बाइक पर बैठे रहे एवं हवाई फायर करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है जो टाटिया गैंग के चांद,सोहिल, बंटी पर की गई है।दूसरे पक्ष के पास हथियार नही होने की वजह से हाथों में पत्थर लेकर पथराव शुरू कर दिया अपनी जान बचाने के लिए पथराव की घटना भी देखने को मिली। संभवत दोनो पक्षो में आपसी रंजिश की वजह से दो से तीन राउंड फायर होने की बात सामने आ रही है। पुलिस भी घटना को लेकर गंभीर है पुलिस कमिश्रर ओमप्रकाश एवं डीसीपी ईस्ट अमित जैन घटना को लेकर गंभीर है तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए गए । दोनो ही अधिकारी पल पल का अपडेट लेने के साथ मॉनिटरिंग कर रहे है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों की तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन सबसे बडी बात है कि फायरिंग की घटना से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल हो गया क्योकि दिन दहाडे इस तरह से अपराध की घटना बढने से आमजन का भी सडको पर निकलना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए है जिससे अब आरोपियों के चेहरे देखकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिलेभर में पुलिस को अलर्ट करवा दिया गया है ताकि आरोपी भाग कर नही जा सके।
4
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 16, 2025 10:17:41Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में जंगल मंगल रोड, भांडुप में चौथे (थर) मंजिल ऊंचाई को दही हांडी तोड़ते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया
1
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 16, 2025 10:17:32Dholpur, Rajasthan:
रिस्तेदारों के साथ दमोह घूमने आए युवक की कुण्ड में डूबने से मौत, तीन दिन लगातार रेस्क्यू अभियान के बाद प्रशासन को शव निकालने में मिली सफलता , पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द
सरमथुरा , धौलपुर
उपखंड क्षेत्र के दमोह झरने में तीन दिन पूर्व एक युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद सरमथुरा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ टीम को बुलाकर युवक की तलाश में 3 दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकलवाया।थानाप्रभारी कृपालसिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व दमोह कुण्ड में नहाते समय साहिल (उम्र 19) पुत्र मुनीम निवासी कुनकुटा थाना बसेड़ी फिसलकर डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में 3 दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को बाहर निकलवाया हैं। थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक युवक गांव से अपनी रिस्तेदारी में चिलाचौंद आया था। जो गुरुवार को रिस्तेदारों के लडकों के साथ दमोह झरना घूमने गया था। कुण्ड में नहाते वक्त युवक फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सरमथुरा थाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
2
Report
RRRaju Raj
FollowAug 16, 2025 10:17:24Delhi, Delhi:
Feed I'd
Raju dron input
Raju dron input R1
यमुना के लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। निचली इलाको से लोगो को खाली करने को कहा गया है।
लोहे वाले पूल से ड्रोन से बढ़ते जलस्तर को दिखाया जा रहा है
जी न्यूज थल,जल और वायु से यमुना के जलस्तर दिखा रहा है।
हथिनीकुंज बैराज से 40 हजार से ज्यादा क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फ्लड डिपार्मेंट लगातार नजर बनाए हुए है।
1
Report