Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001
उपनल हड़ताल से दून मेडिकल कॉलेज में पंजीकरण- बिलिंग काउंटरों पर भीड़
SDSurendra Dasila
Nov 10, 2025 06:01:36
Dehradun, Uttarakhand
एंकर उत्तराखंड में 22000 उपनल कर्मचारी हड़ताल पर चले हैं। जिसका प्रभाव सभी विभागों में दिख रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह से ही मरीजों की बड़े पैमाने पर भीड़ दिख रही है। आमतौर पर पंजीकरण काउंटर्स पर इतनी बड़ी भीड़ नहीं दिखाई देती है लेकिन उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अब पंजीकरण काउंटर और बिलिंग काउंटर में जबरदस्त भीड़ दिख रही है। डॉ रविंद्र बिष्ट का कहना है कि पहले से ही इस बात की सूचना थी की उपनल कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। इसलिए हमने इसकी रिहर्सल कुछ दिनों पहले से ही शुरू कर दीथी। डॉ रविंद्र बिष्ट का कहना है कि जो कर्मचारी हड़ताल पर हैं उनकी जगह मेडिकल कॉलेज से स्टाफ लाकर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। चुनौतियां जरूर है लेकिन किसी भी तरह से मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का काम नहीं रुकेगा
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Nov 10, 2025 07:33:52
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 10, 2025 07:33:41
Pratapgarh, Rajasthan:Slug removed for clarity जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : खाद के लिए किसानों की एक किलोमीटर लंबी लाइनें, सुबह से इंतजार, फिर भी खाली हाथ लौट रहे किसान, प्रतापगढ़ की समितियों में खाद की भारी किल्लत, ब्लैक मार्केट में दोगुने दाम, जरूरत के मौसम में संकट गहराया एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में खाद संकट ने किसानों की नींद उड़ा दी है। क्रय विक्रय सहकारी समिति और कृषि मंडी के पीछे स्थित लैम्प्स समितियों में सुबह से ही सैकड़ों किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े हैं। लैम्प्स में करीब 800 बैग स्टॉक बताया जा रहा है और विभाग द्वारा नई डिमांड भेज दी गई है, लेकिन मांग अधिक होने से यह मात्रा ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रही है। किसानों को विभाग की ओर से प्रति आधार कार्ड केवल दो यूरिया के कट्टे दिए जा रहे हैं। प्रत्येक बैग की सरकारी कीमत 267 रुपए है। हालांकि, इस सीजन में गेहूं, मटर, सरसों और चने की बुवाई जोरों पर चल रही है, ऐसे में खाद न मिलने से किसानों की फसल कार्य प्रभावित हो रहा है। vo: किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, सुबह से लाइन में लगे हुए हैं, दस बजने के बाद भी खाद नहीं मिला। हर जगह यही समस्या है, कोई सुनवाई नहीं हो रही। देवगढ़ के गांव लालपुरा के किसान ने बताया, सुबह 6 बजे से लाइन में हैं, एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। खाद कम पड़ रही है और जो यूरिया मिलनी चाहिए, वह समय पर नहीं मिल रही है। इससे फसल खराब हो रही है। बाइट- सूरज मल, किसान अखेपुर के किसान अर्जुन लबाना ने कहा, सुबह से महिलाओं और बुजुर्गों तक को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। खाद की किल्लत से किसानों की हालत खराब है। ब्लैक मार्केट में खाद दो से तीन गुना दाम में बिक रही है, लेकिन हर किसान इतनी कीमत नहीं चुका सकता, इसलिए सरकारी समितियों में लाइन लगानी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर खाद वितरण में पारदर्शिता और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए, वरना फसलें सूखने लगेंगी और आमदनी पर बड़ा असर पड़ेगा। बाइट- अंगूर बाला मीणा, किसान बाइट- अर्जुन लबाना, किसान
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 10, 2025 07:31:46
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कोरबा–बिलासपुर रेलमार्ग पर 4 नवंबर को हुए भीषण रेल हादसे में 11 लोगों की मौत और 20 से ज़्यादा यात्री घायल हुए थे। हादसे के बाद रेलवे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं—और इसी बीच बिलासपुर ज़ोन की एक ऐसी हरकत सामने आई है, जिसने और भी कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं। ये तस्वीरें देखिए… रेलवे लोको पायलट और रनिंग स्टाफ को एक कमरे में बैठाकर सुरक्षा की शपथ दिलाई जा रही है।शपथ कि लाल लाइट यानी रेड सिग्नल दिखे तो ट्रेन नहीं बढ़ानी है और ग्रीन दिखे तो चलना है।जी हाँ, वही बात जो बच्चों को नर्सरी की किताबों में सिखाई जाती है अब रेलवे अपने लोको पायलटों को दोबारा समझा रहा है।सवाल ये है कि क्या ये शपथ सच में सुरक्षा बढ़ाने की पहल है या फिर हादसे के बाद अपनी छवि बचाने की एक जल्दबाज़ी में उठाई गई कदम?रेलवे के लोको पायलट पहले से ही हाई-लेवल ट्रेनिंग से गुजरते हैं।उन्हें हर सुरक्षा पहलू की गहराई से जानकारी दी जाती है।तो फिर ये बेसिक लेवल की शपथ की क्या ज़रूरत पड़ गई?क्या रेलवे पहले सुरक्षा को लेकर उतना गंभीर नहीं था?या फिर ये सिर्फ जनता का भरोसा लौटाने का एक दिखावटी तरीका है?हादसे को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन बिलासपुर अब भी उस दर्द से पूरी तरह उबर नहीं पाया है।लोगों के मन में अब भी सवाल तैर रहे हैं क्या रेलवे अपनी गलती छुपा रहा है?क्या ये शपथ सिर्फ सांख बचाने का तरीका है?अगर सुरक्षा पर पहले से ही इतना फोकस होता, तो क्या इतनी बड़ी त्रासदी होती?रेलवे ने शपथ तो दिला दी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल वही है क्या अब यात्रियों की सुरक्षा सच में सुधरेगी, या फिर ये कदम सिर्फ कागज़ों और कैमरों तक ही सीमित रह जाएगा?सवाल बहुत हैं, जवाब अभी भी इंतज़ार में।
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 07:25:41
Orai, Uttar Pradesh:तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दुकानदार की मौत पंचनद मेले में दुकान के लिए सामान लेने औरैया जाते समय हुआ हादसा जगम्मनपुर (जालौन)। रविवार सुबह जुहीखा–भीखेपुर मार्ग पर सेंगनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दुकानदार की मौत हो गई। वह पंचनद मेले में लगी अपनी दुकान के लिए सामान लेने औरैया जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर निवासी शिवनरेश (50) पुत्र भोगीलाल सोमवार सुबह बाइक से औरैया की ओर जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे सेंगनपुर स्थित अष्टभुजा मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
4
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 07:21:56
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद कल्याण की प्रैस वार्ता हरविंद कल्याण ने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसे हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (HIPA) की ओर से चलाया जाएगा। हमने इससे पहले भी ऐसे कई कार्यक्रम चलाएं हैं। मेरा ये मानना है कि आगे बढ़ने के लिए सीखना और ट्रेनिंग बहुत जरुरी है। जिससे अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा सकेंगे। हमने अगले कई महीनों तक के लिए सभी पदों के लिए एक प्रोग्राम तैयार किया है। हमारी हरियाणा की संस्था हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (HIPA) को यह जिम्मेदारी दी है। हमने आज जो कार्यक्रम शुरू किया है उसमें क्लास वन और क्लास टू के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा गया है। जिससे हमें पता चलेगा कि किस अधिकारी और कर्मचारी की क्या आवश्यकता है। नई विधानसभा के लेकर काम चल रहा है। जब भी हमें जमीन उपलब्ध हो जाएगी तब आगे काम बढ़ाया जाएगा।
1
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 10, 2025 07:20:46
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा विवेकानंद मार्ग पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने मचाया कहर jafj, जांजगीर के विवेकानंद मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सड़क किनारे खड़ी मालवाहक गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी करीब 10 मीटर तक पीछे खिसक गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि एम्बुलेंस नायक अस्पताल, चांपा से मरीज लेकर जांजगीर जा रही थी। एम्बुलेंस सवार पंचराम और ठंडाराम को सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, मालवाहक वाहन चालक समेत दो अन्य को भी चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाकर जांच शुरू कर दी है。
3
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 07:20:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक सक्ष्म, लघु एवम उद्यम मंत्री चेतन काश्यप ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली हरीझंडी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाने का निर्णय लिया है राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर और आलीराजपुर में आयोजित किया जाएगा जबलपुर में पीएम वर्चुअली जुड़ेगे हर जिले में भी आयोजित होंगे कार्यक्रम भावांतर योजना में सोयाबीन के 4036 रेट किया गया है जिसे प्रदेश ने रोल मॉडल के रुप में प्रदेश में लागू किया है 13 नवंबर को देवास से सीएम किसानों भावांतर की राशि ट्रांसफर करेंगे खंडवा के मांधाता में जिला न्यायालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात अब 1200 की जगह 1500रुपये प्रतिमाह मिलेगा लाड़ली बहनों को सिवनी में आयोजित होगा कार्यक्रम , सीएम राशि करेंगे ट्रांसफर गुजरात दौरे पर कल जाएंगे सीएम डॉ मोहन यादव, इसींलिए आज केबिनेट हुई है गुजरात के केवड़िया में होने वाले कार्यक्रम में होंगे शामिल एमपी के ७० कलाकार वहां कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति एमपी के ७० कलाकार आदि शंकराचार्य को समर्पित ओंकारेश्वर एकात्म धाम के लिए पुनरीक्षत लागत की स्वीकृति पहले 2195 करोड़ थी लागत 2424.369 करोड की प्रस्ताव की मिली मंजूरी
4
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 10, 2025 07:20:21
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर नगर परिषद धौलपुर की लापरवाही के चलते शहर के ओंडेला रोड के निवासी पिछले एक साल से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले इस मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं, जिसकी शिकायतें बार-बार की जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासी लोगो ने बताया कि ओंडेला रोड शहर का व्यस्त मार्ग है, जो करीब 70 से अधिक गांवों को जोड़ता है। इसके बावजूद नगर परिषद ने इस क्षेत्र की अनदेखी की है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, वहीं महिलाएं और बच्चे सुरक्षा के डर से शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं। स्थानीय नागरिक गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे अंधेरे में दिखाई नहीं देते, जिससे आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। ओंडेला रोड पर रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित होने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही लगातार रहती है। निवासियों ने कहा कि नगर परिषद उनकी शिकायतों को नज़रअंदाज़ कर रही है, अब उन्हें उम्मीद है कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी हस्तक्षेप कर इस अंधेरे से उन्हें राहत दिलाएंगे
1
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 10, 2025 07:20:07
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top