Back
आजम खान की मुलाकातों से सपा में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण तेज
TSTushar Srivastava
Nov 07, 2025 11:35:07
Lucknow, Uttar Pradesh
आजम खान जेल से रिहा होने के 44 दिन बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने लगातार दो दिनों में महत्वपूर्ण मुलाकातें की हैं। कल यानी 6 नवंबर को उन्होंने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी से मिले और आज 7 नवंबर को सीधे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंच गए। सबसे पहले बात आज की मुलाकात की। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित अखिलेश यादव के आवास पर आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ पहुंचे। लगभग 30 से 45 मिनट चली इस बैठक में दोनों नेताओं ने निजी और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं अपनी दास्तां लेकर आया था, लेकिन क्या बातें हुईं, वो मैं नहीं बताऊंगा। मेरा उस घर से 50 साल का रिश्ता है आदिसदी का रिश्ता कमजोर होने में वर्षों लगते हैं और टूटने में सदियां." उन्होंने सपा की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर उनके खिलाफ लगे फर्जी मुकदमों को खत्म करेगी। अखिलेश यादव ने इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक अंदाज में लिखा: "न जाने कितनी यादें संग ले आए जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेल-मिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है।" जेल से बाहर आने के बाद ये दोनों की दूसरी मुलाकात थी - पहली अक्टूबर में रामपुर में हुई थी। वही 6 नवंबर को लखनऊ के लालबाग इलाके स्थित होटल जेमिनी कॉन्टिनेंटल में आजम खान ने दिवंगत मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी और वर्तमान विधायक सुहेल उर्फ मन्नू अंसारी से मुलाकात की। ये शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई और मंगल शुभकामनाएं दी गईं। आजम खान ने इस दौरान बिना नाम लिए बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना पर निशाना साधा, जिनकी एफआईआर पर वो, उनकी पत्नी और बेटे जेल गए थे। उन्होंने कहा, "पिस्तौल बेचने वाले का बेटा आज विधायक बन गया है, यहां कानून-व्यवस्था शानदार है!" ये मुलाकात भी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बनी, क्योंकि मुख्तार अंसारी परिवार सपा का पुराना साथी रहा है। क्या ये प्रयास पूर्वांचल में सपा के प्रभाव को बढ़ाने के लिए हैं? या फिर आजम खान अपनी जेल यात्रा के बाद समर्थकों से जुड़ाव मजबूत कर रहे हैं? मुलाकात की इनसाइड स्टोरी। शब्दों की बाजीगरी में सबकुछ कह देने वाले आजम खान से कल मोहम्मदाबाद गाजीपुर के पूर्व विधायक और मुख्तार अंसारी के बडे भाई शिबगत उल्लाह अंसारी की मुलाकात से यूपी के सियासी गलियारों में खूब चर्चा है। जिसकी सबसे बड़ी वजह मुस्लिम वोटों का सपा की ओर ध्रुवीकरण और भाजपा को इससे होने वाला फायदा है। मुस्लिम समाज में चर्चा है कि बिहार चुनाव में यदि महागठबंधन भाजपा को रोकने में असफल रहा तो यूपी के मुस्लिमों का क्या सियासी रसूख रह जाएगा? सूत्र बताते हैं कि आजम खां अब सक्रिय राजनीति की जगह भाजपा के खिलाफ मुस्लिम वर्ग की राजनीतिक रहनुमाई को डिफाइन करना चाहते हैं। इसलिए वह समाजवादी पार्टी से दूरी भी रखें हैं और पार्टी में रहने की मजबूरी भी रखें हैं। دوسری तरफ पूर्वांचल का सबसे मजबूत मुस्लिम परिवार अंसारी बंधुओं को भी डर है कि जैसा आजम खान के साथ हुआ वैसा उनके साथ ना हो जाए। और ऐन वक्त पर सपा प्रमुख किसी और मुस्लिम को टिकट ना थमा दें जैसा रामपुर में हुआ। अखिलेश यादव पहले ही मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी से दूरी बना चुके हैं। आपको बता दें कि आजम खान से अखिलेश यादव के मुलाकात के बाद रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने आजम खान पर तीखा हमला बोला था। साथ ही इकरा हुसैन जिया उर रहमान बर्क जावेद अली खान जैसे नए नेतृत्व सपा में आगे आ रहे हैं। दूसरी तरफ पूर्वांचल में सपा में कोई मुस्लिम कद्दावर नेता नहीं है लेकिन वोट का ध्रुवीकरण सपा की तरफ है। ये अंसारी परिवार के लिए चिंता का विषय है क्योंकि नए सामाजिक हालात में अब वह भी सपा प्रमुख के रहमोकरम पर निर्भर हैं
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
FollowNov 07, 2025 16:01:130
Report
TCTanya chugh
FollowNov 07, 2025 16:00:230
Report
BBBindu Bhushan
FollowNov 07, 2025 16:00:130
Report
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowNov 07, 2025 15:56:420
Report
MKMukesh Kumar
FollowNov 07, 2025 15:56:130
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 07, 2025 15:55:500
Report
NZNaveen Zee
FollowNov 07, 2025 15:55:380
Report
VKVijay1 Kumar
FollowNov 07, 2025 15:54:370
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowNov 07, 2025 15:54:220
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowNov 07, 2025 15:53:590
Report
STSumit Tharan
FollowNov 07, 2025 15:53:390
Report
NZNaveen Zee
FollowNov 07, 2025 15:53:230
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowNov 07, 2025 15:53:030
Report
0
Report