Back
दिल्ली में सर्दी के लिए दफ्तर समय बदला गया, प्रदूषण घटाने की कवायद तेज
TCTanya chugh
Nov 07, 2025 16:00:23
Delhi, Delhi
मुख्यमंत्री कार्यालय
प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सर्दी में प्रदूषण घटाने के लिए तय किए नए ऑफिस टाइम
दिल्ली में अब चरणबद्ध समय पर खुलेंगे सरकार व निगम कार्यालय: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 7 नवंबर 2025
राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यालयों के कार्य समय में परिवर्तन का निर्णय लिया है। यह फैसला एहतियात के तौर पर प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए उठाया गया है, ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव एक साथ न बढ़े और यातायात का बोझ समान रूप से विभाजित होकर प्रदूषण के स्तर को कम कर सके। मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि हमारी सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हमारी सरकार ने पहले से ही सक्रियता दिखाते हुए यह कदम उठाया है। हमारी सरकार नहीं चाहती कि समस्या के बाद उसका समाधान तलाश किया जाए।
मुख्यमंत्री के अनुसार उन्होने हाल ही में पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों के साथ एक बैठक में राजधानी के प्रदूषण को लेकर विचार किया गया था। इसमें तय किया गया था कि सर्दियों के मौसम (15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक) में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और नगर निगम के कार्यालयों में चरणबद्ध बदलाव किया जाए। बैठक में यह भी बताया गया था कि राजधानी में इन दिनों प्रदूषण बढ़ने पर पिछली सरकार के कार्यकाल में भी सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कार्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में इतना अंतर रखा जाए कि ट्रैफिक का दबाव एक साथ न पड़े। दिल्ली में सर्दियों के दौरान पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे प्रदूषक तत्वों का स्तर सामान्य मानकों से कहीं अधिक बढ़ जाता है, जिससे वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है।
वर्तमान में दिल्ली सरकार के कार्यालयों का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक और दिल्ली नगर निगम के कार्यालयों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। इन दोनों समयों में मात्र 30 मिनट का अंतर होने के कारण सुबह और शाम दोनों समय भारी यातायात और जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे वायु प्रदूषण और बढ़ जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दोनों संस्थानों के खुलने और बंद होने के समय में अधिक अंतर रखा जाए तो सड़कों पर एक साथ वाहनों की संख्या घटेगी और इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री के अनुसार इस साल भी उपरोक्त समय (15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक) में प्रदूषण बढ़ने की संभावना नजर आ रही है, इसलिए सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव किया जा रहा है। प्रस्तावित बदलाव के अनुसार अब सर्दियों में सरकारी कार्यालयों के नए समय इस प्रकार होंगे, दिल्ली सरकार के कार्यालय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक और दिल्ली नगर निगम के कार्यालय: सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य न केवल यातायात दबाव को विभाजित करना है, बल्कि नागरिकों को बेहतर वायु गुणवत्ता प्रदान करना भी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह व्यवस्था सर्दियों के पूरे मौसम में सख्ती से लागू की जाए और ट्रैफिक व प्रदूषण के स्तर की निरंतर निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह कदम प्रदूषण घटाने में मदद करेगा और दिल्ली के नागरिकों को राहत प्रदान करेगा।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 18:20:120
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 07, 2025 18:20:02Noida, Uttar Pradesh:इस आईडी में वाराणसी में पीएम मोदी का सीएम योगी के द्वारा स्वागत करने का फोटो है ।
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowNov 07, 2025 18:19:580
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowNov 07, 2025 18:19:340
Report
KAKapil Agarwal
FollowNov 07, 2025 18:19:230
Report
RSRavi sharma
FollowNov 07, 2025 18:19:120
Report
PPPrakash Pandey
FollowNov 07, 2025 18:19:010
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowNov 07, 2025 18:17:570
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowNov 07, 2025 18:17:440
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 07, 2025 18:17:290
Report
ASANIMESH SINGH
FollowNov 07, 2025 18:17:180
Report
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowNov 07, 2025 18:17:040
Report
KAKapil Agarwal
FollowNov 07, 2025 18:16:500
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 07, 2025 18:16:380
Report