Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
VK सक्सेना ने रेड फोर्ट ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कदमों का कड़ा आदेश दिया
HBHemang Barua
Nov 21, 2025 06:16:18
Noida, Uttar Pradesh
LG VK Saxena has directed the Police Commissioner & Chief Secretary to undertake slew of precautionary and preventive measures, following the recent Red Fort terror blasts. In separate written communications to the CP and CS from the LG Secretariat, directions have been issued to the Police to maintain a digital record of entities purchasing and selling Ammonium Nitrate beyond a certain threshold, including photograph of buyers and sellers apart from other relevant details. Hold a consultation exercise with heads of social media platforms including Meta, Twitter [X] etc. for a scientific tracking of radicalized content aimed at brainwashing citizens. Strengthen human and technical intelligence with a focus on vulnerable areas prone to radicalization. Community outreach and citizen engagement should also be enhanced for more robust preventive policing. The Administration has been asked to: create a central data repository, containing records of doctors and para-medical staff engaged, by hospitals, especially private, along with details of their medical degrees. In cases where medical professionals have secured degrees from foreign countries, information should also be shared with the police department for secondary background checks. Hold a consultation exercise with all digital platforms and financiers engaged in sale and purchase of vehicles, especially second hand vehicles. Clear directions should be given that under no circumstance will vehicles be allowed to ply where actual owner is different from the registered owner. This problem is reportedly most acute in cases of auto rickshaws, where the permit holder is different from actual owner.
126
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 21, 2025 07:09:45
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- बिजली चेकिंग के लिए गांव में पहुंची विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीण और किसान यूनियन टिकैत ने बनाया बंधक। ग्रामीणों का आरोप सुबह 5:00 बजे विद्युत विभाग की टीम चेकिंग के नाम पर छतों,दीवारों से कुंदे। घरों में महिलाएं और बच्चियों स्नान रही थी कुछ लोग सो रहे थे गांव में हुआ भय का माहौल। भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष अरब सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगाया धरना, विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम को भी धरना स्थल पर बैठाया बनाया बंधक। ग्रामीण और किसान नेताओं की मांग, पुरानी बिजली की लाइन बदली जाएं, सुबह सूरजउगाने के बाद और शाम को ढलने से पहले गांव में हो चेकिंग। ग्रामीण और किसान नेताओं की मांग पूरी न होने पर खुर्जा जेवर मार्ग को जाम करने की दी चेतावनी। थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव भादवा में धरना प्रदर्शन जारी। बाइट:- चौ. अरव सिंह
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 21, 2025 07:09:03
Khandwa, Madhya Pradesh:एयर वॉल्व चोरी, पाइपलाइन से उठा 40 फीट फव्वारा\n\nखंडवा में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा तो हुआ खुलासा\n\nएयर वॉल्व चोरी हो गया और.pipeलाइन से पानी छोड़ने पर लीकेज का खुलासा हुआ। एयर वॉल्व की जगह से करीब 40 फीट ऊंचा फव्वारा उठा है। सप्लाई बाधित होने के कारण 25 हजार से ज्यादा किसान प्रभावित हुए। मामले का संबंध छैगांवमाखन उद्वहन सिंचाई योजना से है। लगभग 75,000 हेक्टेयर क्षेत्र में इस योजना से सिंचाई होती है और 25,000 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछी हुई है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसानों की समिति की होती है। किसान गेहूं की बोवनी के बाद पहली सिंचाई के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे, इसलिए पानी छोड़ा गया था। अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पाइपलाइन की सप्लाई बंद है और एक-दो दिन मेंटनेंस पूरा होते ही सप्लाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बामझर गांव के पास लगा एयर वॉल्व चोरी हो गया है ताकि प्रेशर बनते ही पाइपलाइन लीकेज न हो। मानसून सीजन में पाइप लाइन का उपयोग नहीं लिया जाता। जल्द ही दूसरा वाल्व लगाकर सिंचाई के लिए पानी शुरू कर दिया जाएगा।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 21, 2025 07:08:44
Aligarh, Uttar Pradesh:जलालपुर में शराब के पैसे जुटाने को लेकर 2 गुटों में आपस में हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के जलालपुर में दो गुटों में आपस में जमकर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि शराब के लिए पैसे जुटाने को लेकर दो गुटों में आपस में विवाद हुआ। इसी बीच पैसे जुटाने की बात को लेकर दोनों गुट सामने आ गए। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट में दोनों गुट के दो लोग चोटिल हो गए। दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना का राहगीरों के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में दोनों ही गुट जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना गुरुवार रात्रि की बताई जा रही है जिसका वीडियो सामने आया है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 21, 2025 07:08:13
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर में यातायात माह के तहत शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर व्यापक जागरूकता व प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आमजन के साथ-साथ बिना हेलमेट वाहन चलाते पुलिसकर्मियों का भी चालान किया गया। प्रभारी यातायात सुशील कुमार व सभी उप निरीक्षकों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। सड़क पर अवैध रूप से खड़े कर जाम और दुर्घटना का कारण बन रहे वाहनों को हटवाया गया तथा वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई। नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। लाउडस्पीकर के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट, तेज रफ्तार से बचाव, तीन सवारी न बैठाने, वाहनों पर काली फिल्म न लगाने व उससे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। काली फिल्म लगे वाहनों से मौके पर ही फिल्म हटवाई गई। प्रवर्तन की कार्रवाई में कुल 717 वाहनों का चालान तथा 12 वाहनों को सीज किया गया।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 07:07:50
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 21, 2025 07:07:46
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी लोकेशन चौरासी डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा गांव में एक युवक ने घर के पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के 3 बच्चे हैं। डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के ASI छतरसिंह ने बताया कि गैंजी घाटा निवासी प्रकाश बुझ ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका छोटा भाई 37 वर्षीय सुरेश बुझ जो अलग घर में रहता है, आज सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर के पास एक पेड़ से सुरेश का शव लटका हुआ है, जिसने गले में बेल्ट का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही मृतक सुरेश के 3 बच्चे हैं। ऐसे में उसकी मौत के बाद उसके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 21, 2025 07:07:23
Noida, Uttar Pradesh:सिकंदरपुर, तहसील बिश्नाह, जम्मू में ज़मीन कब्ज़ा करने वालों और NDPS एक्ट के अपराधियों से करोड़ों रुपये की 130 कनाल सरकारी और कस्टोडियन ज़मीन वापस ली गई। जम्मू, 21 नवंबर: ज़िला प्रशासन जम्मू ने कब्ज़ा हटाने और तोड़फोड़ का अभियान चलाया और बिश्नाह तहसील के सिकंदरपुर गाँव में करोड़ों रुपये की ज़मीन वापस ली। खसरा नंबर 308, 389, 2206 के तहत आने वाली लगभग 130 कनाल ज़मीन पर ज़मीन कब्ज़ा करने वालों और NDPS एक्ट के तहत बुक किए गए अपराधियों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा था और अवैध इमारतें बना रखी थीं। ज़िला प्रशासन ने सरकारी ज़मीन पर ऐसे अवैध कब्ज़ों के खिलाफ़ चेतावनी दी है और ज़मीन कब्ज़ा करने वालों को चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आज के ऑपरेशन में मिली ज़मीन संबंधित डिपार्टमेंट को सौंप दी जाएगी और कुछ हिस्सा नियाबत, पटवार हलका और पुलिस चौकी के लिए इस्तेमाल करने का भी प्रस्ताव है। यह अतिक्रमण हटाने की मुहिम SDM जम्मू साउथ, मनु हंसा और सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस हेडक्वार्टर जम्मू, इरशाद राथर की देखरेख में चलाई गई, जिसमें तहसीलदार बिश्नाह, अंकुश त्रिपाठी, SDPO आर.एस. पुरा, गुरमीत सिंह, राकेश जम्वाल, SHO बिश्नाह और रेवेन्यू और पुलिस डिपार्टमेंट के दूसरे अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 07:07:19
Ayodhya, Uttar Pradesh:पांच दिवसीय राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है, पहले दिन राम मंदिर परिसर में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान। अयोध्या और काशी के प्रकांड विद्वान संपन्न करा रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान। ध्वजारोहण समारोह के निमित्त चल रहा है राम मंदिर परिसर में अनुष्ठान का दौर। राम मंदिर की यज्ञशाला में डाली जा रही है यज्ञ की आहुतियां, वेद की ऋचाओं का हो रहा है पारायण। रामार्चा और राम रक्षा स्त्रोत का किया जा रहा है पाठ। बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस का हो रहा है परायण। नवग्रह पूजा के साथ शुरू हुआ धार्मिकअनुष्ठान। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा सपत्नी राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के हैं मुख्य यजमान।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 07:07:11
Patna, Bihar:लोकेशन पटना Bihar government के मंत्री नितिन नवीन ने राजद के द्वारा लगाए गए आरोप पोस्टल वॉलेट वोट को रिजेक्ट करने कि वजह से तीन सीटों पर हमारी हार हुई पर कहा कि आरजेडी का अब कोई मतलब नहीं बचा है. जो बातें वह कह रहे हैं उनको वहीं पर कहना था और अब इसका बहन उसकी बहन लेकर के आ रहे है. जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है और यह लोग हार को भी स्वीकार नहीं पाड़ रहे हैं. इतनी करारी हार देने के बाद भी जनता ने मैसेज दिया और आप लोगों को समझदारी नहीं आ रही है. राहुल गांधी जी के सोच के साथ आप लोग काम करने वाले हैं तो करिए राहुल गांधी जी को इतना बार जनता उनको तमाचा लगाए फिर भी समझ में नहीं आता है. तेजस्वी भी इस लाइन में बढ़ने वाले हैं तो जनता समझाये गी. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाए जाने पर परिवारवाद का आरोप लगाया जा रहा है इस पर नितिन नवीन ने कहा कि उन्होंने जो कहा इसलिए वही बेहतर बता पाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा जी ने बड़े ही संघर्ष के साथ अपने इस बिहार की सेवा की है. बिहार में नेतृत्व मिला है और उपेंद्र कुशवाहा जी ने निर्णय लिया है बाकी वह कैसे आगे बढ़ाएंगे उनका निर्णय है. आज बीजेपी और NDA गठबंधन ने जिस प्रकार से जनता के विश्वास के साथ काम किया आप भी वह विश्वास कायम कीजिए. बाइट : नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 07:06:45
Patna, Bihar:लोकेशन पटना केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि नीतीश कुमार जी ने 10वीं बार शपथ लिया. नीतीश कुमार जी 1985 से विधायक रहे हैं उसके बाद सांसद रहे हैं कृषि मंत्री रहे हैं रेल मंत्री रहे हैं. उन्होंने जो विकास के लिए किया 20 वर्षों से जो विकास कर रहे हैं उसके लिए बिहार की जनता ने उनको पुनः बिहार के गाड़ी पर बैठने का आशीर्वाद दिया है हम पूरे बिहार वासियों के तरफ से मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं. कइ सीटों पर पोस्टल वॉलेट वोय रिजेक्ट करने की वजह से महागठबंधन की उम्मीदवार जीतने वाले थे लेकिन वोटो के गलत कैंसिल होने की वजह से हार गये इस पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि विरोधी दल का जो काम है वह कर रहे हैं. सरकार बनाना था चुनाव आयोग का आदेश गवर्नर को उन्होंने दिया चुनाव आयोग को दिया उनके निर्देश आया बिहार मैं सरकार बनाने का परमिशन गवर्नर दिया उसके बाद शपथ हुआ उनका जो काम है कर रहे हैं हमारा जो काम है हम लोग कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष परिवारवाद का आरोप लगा रहा है इस पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जो NDA गठबंधन में है इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं मैं नहीं दे सकता. हमने उनको केवल शपथ समारोह में देखा था.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 21, 2025 07:06:19
Bihar:नीतीश कुमार की दसवीं शपथ से युवाओं में नई उम्मीद , खाली पदों पर वैकेंसी की मांग के बीच छात्र-छात्राओं में नई सरकार से बेहतर अवसरों की उम्मीद । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक नया इतिहास रचा। इसके साथ ही नई सरकार का गठन के बाद अब युवाओं में भी मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद नई आस जग गया है । बताते चले कि लोगों ने जाती विशेष से उठकर हर तबके के युवाओं ने नई सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाई है । वही सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रही लड़कियों का बताना है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 सालों से बेहतर काम हुआ है उन्होंने ही 35% आरक्षण दिया पढ़ाई की व्यवस्था करवाई और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मदद किया । अब हम लोग की मांग है कि सरकार वैकेंसी दिन जहां सीट खाली है । हम लड़कियां नीतीश कुमार की सरकार बनने से काफी खुशी ही है वैसे लड़कियां जो 10th पास की है ग्रेजुएशन की है उन लोगों को प्रोत्साहन राशि मिल रही है ।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 21, 2025 07:06:03
Jaipur, Rajasthan:ग्रुप बुकिंग के नाम पर एयरलाइंस की धोखेबाजी! - यात्रियों को ग्रुप बुकिंग के टिकट किए जा रहे रिसेल, एयरलाइंस के मीडियन एजेंट, कार्रवाई कब ? - DGCA कहता है, 24 घंटे तक कर सकते हैं बदलाव, टिकट बुकिंग के 24 घंटे में कैंसिल कर सकते - ऐसे में यात्रियों को मिलना चाहिए फुल रिफंड, लेकिन एयरलाइंस नहीं कर रही DGCA नियमों की पालना जयपुर। हवाई यात्रा करने वाले यात्री इन दिनों एयरलाइंस की ग्रुप बुकिंग और टिकट रिसेलिंग के नाम पर की जाने वाली धोखेबाजी का शिकार हो रहे हैं। यदि गलती से बुकिंग में नाम गलत हो जाए, या किसी कारणवश टिकट बुकिंग कैंसिल करनी हो तो यात्रियों को पूरा रिफंड नहीं दिया जा रहा। जबकि डीजीसीए का स्पष्ट नियम है कि बुकिंग के 24 घंटे के अंदर किया जाना वाला कैंसिलेशन या संशोधन नि:शुल्क किया जा सकता है। ऐसा ही मामला जयपुर के एक यात्री समूह के साथ सामने आया है। दरअसल केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फरवरी 2019 में हवाई यात्रियों के हितों की सुरक्षा के लिए एक नियमावली जारी की थी। इस पैसजर चार्टर के तहत यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल होने, ओवरबुकिंग होने पर फ्लाइट में बोर्डिंग करने से मना करने, फ्लाइट डायवर्ट होने, कैंसिलेशन चार्ज आदि के बारे में नियम बताए गए हैं। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर टिकट कैंसिलेशन किए जाने पर यात्रियों से कोई चार्ज नहीं लेने सम्बंधी नियम बने हुए हैं। इन्हीं नियमों में यह स्पष्ट किया गया है कि टिकट बुकिंग करने के 24 घंटे के अंदर यदि कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल करवाता है या फिर उसमें कोई संशोधन करना चाहता है तो वह उसे नि:शुल्क कर सकता है। टिकट बुक करने के अगले 24 घंटे तक यात्री को यह सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। हालांकि यह सुविधा उसी स्थिति में मिलेगी, यदि यात्री की फ्लाइट 7 दिन बाद की हो। लेकिन इन दिनों एयरलाइंस इस नियम को नहीं मान रही हैं। दरअसल कई बार यात्री से गलती से नाम या सरनेम भरने में गलती हो जाती है। कई बार यात्री किसी इमरजेंसी स्थिति के चलते यात्रा तिथि में बदलाव करना चाहते हैं। लेकिन फ्लाइट कैंसिलेशन पर फुल रिफंड नहीं दिया जा रहा है। जयपुर के एक यात्री समूह के साथ क्या हुआ ? - यात्री मनीष अग्रवाल व 5 अन्य ने जयपुर से दुबई और वापसी की टिकट बुक कराई - 16 नवंबर को जयपुर से दुबई जाने की 4 दिसंबर की 6 यात्रियों की टिकट बुक करवाई - साथ ही 7 दिसंबर को दुबई से जयपुर आने की उन्हीं 6 यात्रियों की टिकट बुक की - स्पाइसजेट फ्लाइट में दुबई जाने की टिकट मेक माई ट्रिप पार्टनर के जरिए की गई - स्पाइसजेट से ही जयपुर आने की टिकट ट्रेवल बुटीक ऑनलाइन पोर्टल से बुक की - यात्री ने यह बुकिंग ट्रेवल कम्पनी फेयर फिक्स के जरिए बुक की थी - जब पता चला कि उन्हें जाना फरवरी में था, गलती से दिसंबर में बुक हो गई टिकट - तो यात्री ने टिकट बुकिंग कैंसिल कर रिफंड के लिए कहा - नियम यह है 24 घंटे में टिकट कैंसिलेशन पर फुल रिफंड दिया जाना चाहिए - टिकट कैंसिल किए तो ट्रेवल बुटीक पोर्टल ने वापसी का फुल रिफंड कर दिया - लेकिन एमएमटी पार्टनर ने जाने की टिकट पर प्रति यात्री 5500 रुपए कैंसिलेशन चार्ज मांगा यात्री ने शिकायत की, जवाब क्या आया ? इस मामले में जब यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर डीजीसीए, स्पाइसजेट एयरलाइन और मेक माई ट्रिप कम्पनी को शिकायत की तो स्पाइसजेट एयरलाइन ने डीएम मैसेज में कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। एयरलाइन ने कहा कि यात्री द्वारा की गई बुकिंग एक ग्रुप फेयर में की गई है। इसके लिए एयरलाइन ने ट्रिनिटी एयर ट्रेवल टूर्स नामक कम्पनी से सम्पर्क करने को कहा। जबकि रोचक बात यह है कि यात्री ने एयरलाइन द्वारा बताई इस ट्रिनिटी एयर ट्रेवल टूर्स कम्पनी से कभी सम्पर्क ही नहीं किया था। वहीं मेक माई ट्रिप ने भी बुकिंग कैंसिलेशन के पेटे 5500 रुपए प्रति यात्री चार्ज मांगा है। यात्री की शिकायत, एयरलाइन ने झाड़ा पल्ला! - स्पाइसजेट एयरलाइन ने कहा, पीएनआर UY218F में की गई है ग्रुप फेयर बुकिंग - मतबल यह कि एयरलाइन पहले ही इस पीएनआर के जरिए टिकट बेच चुकी - ट्रिनिटी एयर ट्रेवल टूर्स नामक कम्पनी को ग्रुप में कई टिकट बेच चुकी थी - एयरलाइन ने अपने जवाब में यह भी कहा, उनके पास नाम ही नहीं आए - जिन 6 यात्रियों के नाम से मेक माई ट्रिप पर बुकिंग की, वो नाम एयरलाइन के पास नहीं - सवाल यह कि क्या ट्रिनिटी एयर ट्रेवल टूर्स कम्पनी है टिकटिंग में कोई मीडियन एजेंट ? - क्या डीजीसीए इस तरह से करता है एयरलाइंस को एजेंट रखने को अलाऊ ? - यदि एजेंट की बेची टिकट दुबारा बुक की जाती है तो फिर डीजीसीए के नियम लागू क्यों नहीं ? - डीजीसीए को मीडियन एजेंट्स को नियम मानने के लिए करना चाहिए बाध्य मीडियन एजेंट्स नहीं मान रहे सरकार के नियम! एयरलाइंस की इस मीडियन एजेंट की परिपाटी से यात्रियों के अधिकारों का पूरी तरह से हनन हो रहा है। टिकट बुकिंग एक्सपर्ट विशाल पारवानी ने बताया कि यात्रियों को मीडियन एजेंट द्वारा खरीदे गए टिकट बेचे जाते हैं, लेकिन इस बारे में यात्रियों को पता ही नहीं होता। यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल्स से टिकट बुक करते हैं, लेकिन उन्हें मीडियन एजेंट्स के बारे में जानकारी नहीं दी जाती। कई वेब पोर्टल्स पर तो अब डीजीसीए के नियमों को चुनौती देने वाले टर्म्स एंड कंडीशन्स भी डाले जा रहे हैं। टिकट बुकिंग पोर्टल्स दे रहे डीजीसीए के नियमों को चुनौती?
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 21, 2025 07:05:22
Hisar, Haryana:हरियाणा में ओबीसी ब्रिगेड नायब सैनी सरकार के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ने की तैयारी कर रही है। हिसार में आज ओबीसी ब्रिगेड के प्रधान राजेंद्र तंवर ने जी मीडिया को बताया कि ओबीसी ब्रिगेड 23 नवंबर को हिसार में एक बड़ी रैली करेगी और आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा। ओबीसी ब्रिगेड के प्रधान राजेंद्र तंवर का आरोप है कि नायब सैनी सरकार ने 2024 में उनसे जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया। ओबीसी ब्रिगेड क्लास वन और क्लास 2 में रिजर्वेशन मांग रहा है। साथ ही, एचकेआरएन की नौकरía में भी उन्हें प्राथमिकता मिले। इस बात की भी मांग रखी गई। राजेंद्र तंवर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी ब्रिगेड
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top