Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

नीतीश कुमार के 10वीं बार CM बनने पर NDA मंत्री ने दिया आशीर्वाद, बिहार के राजनीतिक समीकरण होंगे बदले?

SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 07:06:45
Patna, Bihar
लोकेशन पटना केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि नीतीश कुमार जी ने 10वीं बार शपथ लिया. नीतीश कुमार जी 1985 से विधायक रहे हैं उसके बाद सांसद रहे हैं कृषि मंत्री रहे हैं रेल मंत्री रहे हैं. उन्होंने जो विकास के लिए किया 20 वर्षों से जो विकास कर रहे हैं उसके लिए बिहार की जनता ने उनको पुनः बिहार के गाड़ी पर बैठने का आशीर्वाद दिया है हम पूरे बिहार वासियों के तरफ से मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं. कइ सीटों पर पोस्टल वॉलेट वोय रिजेक्ट करने की वजह से महागठबंधन की उम्मीदवार जीतने वाले थे लेकिन वोटो के गलत कैंसिल होने की वजह से हार गये इस पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि विरोधी दल का जो काम है वह कर रहे हैं. सरकार बनाना था चुनाव आयोग का आदेश गवर्नर को उन्होंने दिया चुनाव आयोग को दिया उनके निर्देश आया बिहार मैं सरकार बनाने का परमिशन गवर्नर दिया उसके बाद शपथ हुआ उनका जो काम है कर रहे हैं हमारा जो काम है हम लोग कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष परिवारवाद का आरोप लगा रहा है इस पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जो NDA गठबंधन में है इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं मैं नहीं दे सकता. हमने उनको केवल शपथ समारोह में देखा था.
140
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Nov 21, 2025 07:34:10
Jaipur, Rajasthan:जी मीडिया पड़ताल में बड़ा खुलासा: हाउसिंग बोर्ड के 10 अपार्टमेंट में 1000 से ज्यादा फ्लैट्स में अवैध कनेक्शन, बिना मीटर सालों से अवैध पेयजल सप्लाई. जयपुर- हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में अवैध पेयजल कनेक्शन का खुला अड्डा चल रहा है. जी मीडिया की पडताल में पेयजल के अवैध कनेक्शन का बड़ा खुलासा हुआ है. एक या दो नहीं कई अपार्टमेंट में बिना मीटर के सालों से पानी की सप्लाई हो रही है. देखते अपार्टमेंट में अवैध कनेक्शनों का अड्डा. जयपुर के जगतपुरा की इंदिरा गांधी नगर में अवैध पानी के कनेक्शन का खुला खेल चल रहा है. जी मीडिया की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि 10 हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में बिना कनेक्शन पानी की सप्लाई वर्षों से दी जा रही है.1000 से ज्यादा फ्लैट्स में मीटर बिना ही पानी की सप्लाई की जा रही है. इक्का दुक्का को छोड़कर अधिकतर मीटर ही गायब मिले. जलदाय विभाग अवैध कनेक्शन के लिए अभियान चला रहा है. लेकिन इसके बावजूद अवैध कनेक्शन का बड़ा जखीरा ग्राउंड पर दिखाई दे रहा है. जी मीडिया की पड़ताल में इस बात का खुलासा है. लेकिन सवाल यह कि क्या जिम्मेदारों को अवैध कनेक्शनों के अड्डे दिखाई नहीं देते? सालों से लाखों लीटर पानी की सप्लाई अवैध रूप से की जा रही है. लेकिन जलदाय विभाग आंखे मूंदकर बैठा है. अभिनेत्रियों/कर्मचारियों के बाइट आदि- बाइट-स्थानीय निवासी केसी बातें भी शामिल हैं. बताए गए अपार्टमेंटों में शिवालिक अपार्टमेंट, अरावली अपार्टमेंट, विध्यांचल अपार्टमेंट, गुरु शिखर, रत्नागिरी, नीलकंठ, धवलगिरी, नीलगिरी अपार्टमेंट आदि में अधिकतर कनेक्शन अवैध मिले. इनमें से कुछ मीटर चोरी हो चुके थे या पाइप लाइन से मीटर गायब मिले. निवासियों ने कहा कि कई लोगों ने कनेक्शन ही नहीं लगवाए, पर उनके यहां पानी आ रहा है. अरावली जगतपुरा के बड़े अपार्टमेंट्स में भी चुनिंदा कनेक्शन दिखे. पानी की लाइन से हाउसिंग बोर्ड की सोसायटी में अवैध कनेक्शनों का जाल बिछा है. ग्रामीण/शहरी इलाके में जलदाय विभाग का अभियान चला, लेकिन असर नहीं दिखा. एक्सईएन भावना मीणा का कहना है कि अभियान चल रहा है, लेकिन ग्राउंड पर असर नहीं है. जयपुर शहर में पानी की सप्लाई के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर जिम्मेदार हैं. सवाल है कि इतने बड़े स्तर पर अवैध कनेक्शन पर जलदाय मंत्री और अन्य अधिकारी कार्रवाई करेंगे या यह खेल जारी रहेगा. नोट-इस खबर की फीड OTF/OFNC स्लग से भेजी गई है.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 21, 2025 07:33:49
Noida, Uttar Pradesh:डोंगराले, मालेगांव में एक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और मौत के विरोध में नासिक में मार्च काली पट्टी बांधकर साइलेंट मार्च निकालकर विरोध जताया गया प्रदर्शनकारियों की मांग है कि संदिग्ध आरोपियों को मौत की सज़ा दी जाए ऑल इंडिया गोल्डस्मिथ सोसाइटी ने मिलकर मार्च निकाला सर्राफ बाज़ार से डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के ऑफिस तक मार्च निकाला गया एक बयान के ज़रिए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से संदिग्ध आरोपियों को मौत की सज़ा देने की रिक्वेस्ट की गई मालेगावच्या डोंगराळे येथे लहान मुलीवर अत्याचार करून ठार करण्यात आल्याच्या निषेधार्थ नाशिकमध्ये मोर्चा काळा पट्टी लाऊन मूक मोर्चा काढत करण्यात आला निषेध व्यक्त संशयित आरोपीस फाशीची शिक्षा देण्यात यावी मोर्चेकरांची मागणी अखिल भारतीय सोनार समाज त्यांनी एकत्र येऊन काढला मोर्चा सराफ बाजार ते जिल्हाधिकारी कार्यालय पर्यंत काढण्यात आला मोर्चा संशयित आरोपीला फाशीची शिक्षा देण्यात यावी जिल्हाधिकाऱ्यांना निवेदनाद्वारे मागणी
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 21, 2025 07:33:30
Noida, Uttar Pradesh:अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मेहताब सिंह का नोहरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट में जमादार पद से सेवानिवृत ओम प्रकाश सैनी की 79 वर्षीय पत्नी आशा देवी गलती से जहरीली दवा पी बैठीं। आशा देवी पिछले काफी समय से शुगर और बीपी की समस्या से पीड़ित थीं और रोजाना नियमित दवाइयों का सेवन करती थीं। शुक्रवार सुबह भी वह अपनी दिनचर्या के अनुसार दवा ले रही थीं, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अनजाने में दवाइयों की समान पैकिंग होने के कारण जहरीली दवा की बोतल उठा ली। जहरीली दवा का सेवन करते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आशा देवी अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद सावधान रहती थीं, लेकिन बोतलों की पैकिंग एक जैसी होने से यह दुखद गलती हुई। मृतका अपने पीछे एक पुत्र और दो विवाहित पुत्रियां छोड़ गई हैं। पुलिस ने घटना स्थल से जानकारी जुटाकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 21, 2025 07:33:19
Forest Block, :Govt. Gandhi Memorial Science College Jammu, in collaboration with Govt. Degree College Bhaderwah and the Punjab State Council for Science and Technology, has launched a three-day workshop on 'Sustainability Through Lavender' in Bhaderwah. The programme, sponsored by the Ministry of Environment, Forest and Climate Change, aims to promote environmental education, economic opportunities, and the growing success story of Lavender cultivation in the region. A three-day workshop focusing on the theme 'Sustainability Through Lavender' began in Bhaderwah, bringing together educators, experts, and progressive farmers to explore the environmental and economic potential of Lavender cultivation. The event is being organized under the Environment Education Programme by Govt. Gandhi Memorial Science College Jammu, Govt. Degree College Bhaderwah, and the Punjab State Council for Science and Technology. The Ministry of Environment, Forest & Climate Change, Government of India, is sponsoring the workshop. Additional Deputy Commissioner Bhaderwah, Sunil Kumar Bhutiyal, who was the chief guest, appreciated the initiative and welcomed the visiting delegation from Punjab. He said such programmes will strengthen cross-regional learning and help expand the Lavender revolution. Dr Basharat Hussain Principal Degree College Bhaderwah and Dr Ashiq Hussain Professor at GGM Science College Jammu were special guests. ADC Bhaderwah, Sunil Kumar Bhutiyal said, 'Bhaderwah has earned name and fame after the successful cultivation of Lavender. It has now become the Lavender Capital of India. Farmers engaged in Lavender farming are earning significantly better than traditional crops.' Expert speakers, including Taraq Batt, young entrepreneur Touqeer Bagban, progressive farmer Arjun Raina, and others, shared their experiences and highlighted the transformation Lavender cultivation has brought to Bhaderwah’s agriculture sector. The workshop aims to inspire students, farmers, and environmental enthusiasts to adopt sustainable practices while tapping into new economic opportunities through Lavender farming. Participants say the workshop will further strengthen Bhaderwah’s position as a leader in Lavender production and open new avenues for eco-friendly livelihoods.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 21, 2025 07:33:05
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 21, 2025 07:31:36
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट रंगियां मंडी इलाके में तलवारों व डंडों के साथ हुड़दंग मचाने के मामले में पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बेखौफ हथियार लेकर युवक भागते व हुड़दंग करते दिख रहे हैं। अंबाला कैंट रंगियां मंडी इलाके में तलवारों व डंडों के साथ हुड़दंग मचाने का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे युवक सड़कों पर बेखौफ हथियार लेकर भाग रहे हैं और डर का माहौल बना रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों की वीडियो से पहचान कर उन्हें काबू किया। मामले की जानकारी देते हुए पड़ाव थाना प्रभारी ने बताया 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है 2 युवक नाबालिग में है। यह सभी आवारागर्दी करते हैं। इन पर कानूनन कार्रवाई की गई है और इनके माता पिता को बुलाकर भी समझाया गया है युवकों ने गलती स्वीकार की है। अब वीडियो के आधार पर अन्य युवकों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। धर्मवीर - SHO, पड़ाव थाना,अंबाला कैंट।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 21, 2025 07:20:09
Bihar:समस्तीपुर में तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर दो दुकानों में घुसी, लाखों का नुकसान ।ड्राइवर-खलासी फरार, पुलिस ने वाहन जब्त कर तलाशी तेज की । समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक तेज़ रफ्तार हाईवा ने बाइक लोडेड ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हाईवा अनियंत्रित होकर दो दुकानों को तोड़ते हुए नाली में जा फँसा। हादसे के समय दुकानों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हाईवा का ड्राइवर और खलासी घायल होने के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।स्थानीय निवासी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रात लगभग 2 बजे मोहनपुर की ओर जा रही हाईवा सड़क किनारे खड़े लोडेड ट्रक से टकरा गई। इसके तुरंत बाद चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और पास की दो दुकानों को भारी नुकसान पहुँचा दिया।दुकानदार हृदय महतो की दुकान में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पास की दुकान के बाहर रखा जनरेटर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे मामले में लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उधर, मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँचाई और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया। मौके से फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है。
62
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 21, 2025 07:18:11
80
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 21, 2025 07:17:19
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में आज से माटी कला बोर्ड की तरफ से खादी महोत्सव की शुरुआत हुई. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 21 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर से 160 से ज्यादा छोटे बड़े उद्यमी पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर लोन पाकर उन्होंने अपने व्यापार को बड़ा बनाया है और रोजगार भी दे पा रहे हैं. सरकार ने यह बड़ा प्लेटफार्म दिया है जहां से अपने प्रॉडक्ट्स का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. यहां पर रहने खाने की व्यवस्था पूरी तरह से फ्री है; हमारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस के लिए सरकार का धन्यवाद देते हैं. इस मौके पर मंत्री राकेश सचान ने उद्यमियों को दोना मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मशीन, हनी बॉक्स और आधुनिक उपकरणों का वितरण किया. राज्य स्तरीय पुरस्कारों के माध्यम से उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों को सम्मानित भी किया गया।
66
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 21, 2025 07:17:04
Jaspur, Uttarakhand:बाजपुर में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के दौरान युवक किसी लड़की के साथ वीडियो कॉल पर था, जिसकी लाइव क्लिप इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। घटना बाजपुर गांव की है, जहां शाहनवाज पुत्र भोला ने मध्य रात्रि अपने कमरे में रस्सी से फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उसे लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल भिजवाया।जांच में सामने आया है कि युवक फंदा लगाने से ठीक पहले किसी लड़की से लाइव वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। यह वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी ने भी इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग का कोण सामने आ रहा है। वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।बताया जा रहा है कि मृतक शाहनवाज हैदराबाद में सैलून का काम करता था और कुछ दिनों के लिए अपने घर आया हुआ था। उसके अचानक इस कदम ने परिवार और पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
91
comment0
Report
Advertisement
Back to top