Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Ram Leela Ground के पास 14 दिसम्बर को कांग्रेस रैली: ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन
AKAshok Kumar1
Dec 13, 2025 17:45:11
Noida, Uttar Pradesh
Delhi Traffic Police TRAFFIC ADVISORY In connection with the rally organized by All India Congress Committee at Ram Leela Ground on 14.12.2025 (10:00 AM–04:00 PM), traffic restrictions and diversions will be in place in and around Ram Leela Ground. AFFECTED ROADS (10:00 AM–07:00 PM): JLN Marg, Asaf Ali Road, Chaman Lal Marg, Ajmeri Gate, Minto Road & Delhi Gate KEY RESTRICTIONS: * No heavy vehicles/buses from Delhi Gate, Minto Road & Ajmeri Gate towards JLN Marg * Use alternate routes and plan travel in advance PARKING: * Cars/Buses : Mata Sundari College Parking * Buses: Rajghat / Power House Parking GENERAL INSTRUCTIONS: * No roadside parking on affected roads * Follow Delhi Traffic Police instructions * Illegally parked vehicles will be towed Stay updated via Delhi Traffic Police
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Dec 13, 2025 19:00:12
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 13, 2025 18:45:53
Gorakhpur, Uttar Pradesh:खोराबार थाना क्षेत्र में नामी कंपनी टाटा के नाम पर नकली चायपत्ती, नमक और हार्पिक धड़ल्ले से बेचे जाने का खुलासा हुआ है। कंपनी के जांच अधिकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो दुकानों से सैकड़ों पैकेट नकली सामान बरामद किए गए हैं। यह सिर्फ उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी नहीं बल्कि आम लोगों की सेहत से सीधा खिलवाड़ है। खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी और सूबा बाजार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टाटा कंपनी के जांच अधिकारी पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे। शिकायत मिल रही थी कि इलाके में टाटा अग्नि चाय, टाटा प्रीमियम चाय, टाटा नमक और हार्पिक नकली पैकिंग में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। सबसे पहले टीम पहुंची जंगल सिकरी स्थित विकास जनरल स्टोर… दुकानदार वकील कुमार जायसवाल के गोदाम की तलाशी ली गई, जहां से 500 से अधिक पैकेट नकली टाटा चाय और नमक बरामद हुए। सभी पैकेट असली जैसे दिख रहे थे, जिससे आम ग्राहक आसानी से धोखा खा सकता है। इसके बाद कार्रवाई हुई सूबा बाजार में मंजू गुप्ता की दुकान के गोदाम से भी 400 से ज्यादा पैकेट नकली हार्पिक, चाय और नमक जब्त किए गए। पुलिस ने सारा नकली सामान सील कर खोराबार थाने के मालखाने में रखवा दिया है। टाटा कंपनी के जांच अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया कि काफी दिनों से नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। यह सीधे तौर पर उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ है। सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं रिपोर्ट आने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। कंपनी के जांच अधिकारी की तहरीर पर खोराबार थाने में दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक— नकली नमक और चाय के सेवन से पाचन तंत्र खराब, पेट की बीमारियां यहां तक कि हृदय रोग, किडनी फेल और कैंसर का खतरा भी हो सकता है। गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले राजघाट थाना क्षेत्र के साहबगंज मंडी में भी 225 किलो नकली टाटा नमक पकड़ा जा चुका है। यानि गोरखपुर में नकली ब्रांडेड सामान का नेटवर्क तेजी से फैलता जा रहा है। सवाल बड़ा है आखिर कब तक मुनाफे के लिए लोगों की सेहत से खेला जाएगा? और क्या यह सिर्फ दो दुकानों का मामला है, या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है? पुलिस जांच जारी है…
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 13, 2025 18:45:31
Delhi, Delhi:दिल्ली में प्रदूषण के चलते ग्राफ 4 लागू हुआ। दिल्ली सरकार ने गैर सरकारी और सरकारी ऑफिस 50% होम वर्क करेंगे। दिल्ली सरकार ने पहली कक्षा से 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास लेंगे। दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, सरकार की चिंता भी बढ़ती जा रही है। प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है? दिल्ली में ग्राफ 1, ग्राफ 2, ग्राफ 3 और अब ग्राफ 4 भी लागू हो गया है। सरकार ने कक्षा 9 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में कक्षाएं 'हाइब्रिड' मोड में चलेंगी। शिक्षा विभाग, NDMC, MCD और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि कक्षा 9 तक के बच्चों के लिए स्कूलों में कक्षाएं 'हाइब्रिड' मोड में चलींगी। साथ ही आदेश गैर सरकारी ऑफिस और सरकारी ऑफिस के लिए भी 50% होमवर्क के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली की जनता भी इसे लेकर अपनी राय प्रकट कर रही है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 13, 2025 18:30:18
Jodhpur, Rajasthan:क्षेत्राधिकार से बाहर दिए निर्देशों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, सेशन जज का आदेश सीजे के संज्ञान में जोधपुर- राजस्थान हाईकोर्ट ने थाना बदनोर, जिला ब्यावर में दर्ज सामूहिक मारपीट के एक मामले में जमानत आदेश पारित करते हुए तत्कालीन सेशन न्यायाधीश द्वारा दिए गए कुछ निर्देशों पर गंभीर आपत्ति जताई है। जस्टिस सुदेश बंसल ने स्पष्ट किया कि जमानत याचिका का निस्तारण करते समय न्यायालय अपने अधिकार-क्षेत्र से बाहर जाकर प्रशासनिक या नीतिगत प्रकृति के निर्देश जारी नहीं कर सकता। यह मामला एफआईआर संख्या 146/2025 से संबंधित है, जिसमें अभियुक्तों पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धाराएँ 115(2), 126(2), 189(2), 303(2) एवं 333 के तहत आरोप लगाए गए थे। चार अभियुक्तों को जमानत प्रदान करते समय सेशन न्यायाधीश, ब्यावर ने 25 नवंबर 2025 के आदेश में मामले के अनुसंधान को सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने तथा अवैध खनन रोकने जैसे निर्देश भी जारी किए थे। हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसे निर्देश बीएनएसएस की धारा 483 के तहत जमानत याचिका के दायरे से बाहर हैं और इन्हें पारित करना अधिकार-क्षेत्र से परे है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इन निर्देशों को तत्काल निरस्त नहीं किया और प्रभावित पक्षों को विधि अनुसार उपाय अपनाने की स्वतंत्रता दी। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए रजिस्ट्रार (न्यायिक) को निर्देश दिया गया कि उक्त आदेश की प्रति कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान हाईकोर्ट के अवलोकन के लिए प्रस्तुत की जाए।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 13, 2025 18:17:27
Saharanpur, Uttar Pradesh:anchor.....सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर मनिहारान क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई हैं।दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में छापेमारी कर प्रदीप और मौसीन नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के कब्जे से करीब 65 हजार रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं। इनमें ट्रामाडोल, कोडीन समेत अन्य नशीली दवाइयां शामिल हैं।पंकज कुमार शर्मा (केंद्रीय शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि दिल्ली नारकोटिक्स टीम द्वारा रामपुर मनिहारान क्षेत्र में छापेमारी की गई थी। यहां से दो अभियुक्तों को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।”नारकोटिक्स टीम की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग आगे की जांच में जुटा हुआ है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 13, 2025 18:17:13
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर- राजस्थान हाईकोर्ट ने पारिवारिक पेंशन को लेकर दो महिलाओं के बीच चले आ रहे विवाद में अहम फैसला देते हुए स्पष्ट किया है कि केवल नॉमिनेशन में नाम होने से कोई व्यक्ति पेंशन या संपत्ति का कानूनी मालिक नहीं बन जाता। जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ ने कहा कि नॉमिनी की भूमिका केवल ट्रस्टी जैसी होती है, जबकि वास्तविक अधिकार कानूनन उत्तराधिकारी को ही मिलता है। मामला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) के सेवानिवृत्त असिस्टेंट जोनल मैनेजर मूलसिंह देवल की पारिवारिक पेंशन से जुड़ा है। वर्ष 2000 में सेवानिवृत्त हुए मूलसिंह का 2013 में निधन हो गया था। उनकी पेंशन पर उदयपुर निवासी आनंद कंवर और जयपुर निवासी सायर कंवर, दोनों ने खुद को पत्नी बताते हुए दावा किया। आनंद कंवर का तर्क था कि पीपीओ (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) में उनका नाम पत्नी के रूप में दर्ज है, इसलिए पेंशन उन्हें मिलनी चाहिए। वहीं सायर कंवर ने दावा किया कि उनकी शादी वर्ष 1962 में हुई थी और 1972 के सीपीएफ फॉर्म व राशन कार्ड में उनका नाम पत्नी के रूप में दर्ज है। उन्होंने कहा कि पहली शादी के रहते दूसरी शादी (यदि हुई हो) हिंदू कानून के तहत अमान्य है। कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 5 का हवाला देते हुए कहा कि जीवित पत्नी के रहते दूसरी शादी वैध नहीं है। चाहे मिताक्षरा स्कूल हो या दायभाग, हिंदू कानून किसी भी स्थिति में एक समय में दो पत्नियों को मान्यता नहीं देता। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यह तय करना कि मृतक की कानूनी पत्नी कौन है, हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इसके लिए साक्ष्यों और गवाहों की विस्तृत जांच जरूरी है, जो केवल सिविल कोर्ट में संभव है। वर्ष 2016 से लंबित याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने दोनों पक्षों को सिविल कोर्ट जाने की छूट दी और निर्देश दिया कि बुजुर्ग पक्षकारों को देखते हुए मामला प्राथमिकता से सुना जाए तथा एक वर्ष के भीतर निस्तारित किया जाए। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को पेंशन नियमों में नॉमिनेशन और उत्तराधिकार से जुड़े प्रावधानों को और स्पष्ट करने का सुझाव भी दिया।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 13, 2025 18:16:53
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग की कुम्हारी पुलिस ने 50 नग देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी एकट के तहत कार्रवाई की गई है दरअसल दुर्ग की कुम्हारी पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध शराब बेच रहे हैं इसके बाद कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों युवक को हिरासत में लिया दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम सुनील महतो और सोनू देवांगन बताया तलाशी लेने पर उनके पास से 50 नग देसी शराब मिली जिसकी कीमत लगभग 4 हजार ₹ आंकी गई जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब को जप्त कर दोनों के खिलाफ आबकरी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले की विवेचना कर रही है.
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 13, 2025 18:16:44
Alirajpur, Madhya Pradesh:जोबट लव जिहाद मामले में आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया की बड़ी कार्रवाई, आरोपी अमजद का शस्त्र लाइसेंस व पासपोर्ट निरस्त करने के लिए लिखा पत्र आलीराजपुर पुलिस ने लव जिहाद के एक आरोपी अमजद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर एवं पासपोर्ट विभाग को पत्र लिखकर बंदूक का लाइसेंस पासपोर्ट निरस्त करने के लिए पत्र लिखा है, पत्र में पुलिस विभाग द्वारा जितनी धाराएं इन आरोपियों पर लगाई जाएं उनका उल्लेख भी किया है, वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा भी लव जिहाद मामले में तीनों आरोपियों के अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए हैं, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए जल्द कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 13, 2025 18:16:23
Delhi, Delhi:दिल्ली–NCR में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान GRAP का स्टेज-4 लागू कर दिया गया है। यह GRAP का सबसे सख्त चरण माना जाता है, जिसे तब लागू किया जाता है जब एयर क्वालिटी गंभीर या अति-गंभीर श्रेणी में चली जाती है। पराली, वाहन उत्सर्जन और निर्माण गतिविधियों का असर पॉल्यूशन पर पड़ता है, जिसके कारण लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा बना हुआ है। ऐसे में निर्माण, तोड़-फोड़ और सड़क खुदाई के काम बंद कर देने चाहिए। BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर पूरी तरह रोक। दिल्ली में बाहरी राज्यों से आने वाले गैर-जरूरी ट्रकों की एंट्री बंद। सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और आवश्यक सेवाओं वाले वाहन चल सकेंगे। कोयला, लकड़ी, डीजल या फर्नेस ऑयल से चलने वाले उद्योग बंद कर देने चाहिए। सिर्फ ग्रीन फ्यूल (PNG, CNG, बिजली) वाले उद्योगों को अनुमति। सरकारी और निजी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना; वाहन जब्त करने तक की कार्रवाई होनी चाहिए। गैर कानूनी पॉल्यूशन फैलने वाले उद्योगों और साइट्स को सील किया जा सकता है। बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सांस के मरीज घर में रहें। बाहर निकलते समय N95 मास्क पहनें; सुबह-शाम खुले में टहलने या एक्सरसाइज से बचें। आंखों में जलन, सांस की दिक़्त या खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। निजी वाहन कम से कम इस्तेमाल करें। कूड़ा या पत्ते न जलाएं।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 13, 2025 18:15:51
Alirajpur, Madhya Pradesh:गुजरात कोर्ट के निर्देश पर अलीराजपुर में जप्त खेर की लकड़िया लेने आए अधिकारी होते रहे परेशान, चांदपुर चेक पोस्ट पर गाड़ियों को रोका गया 2024 में गुजरात की फॉरेस्ट विभाग की टीम ने आलीराजपुर के गोदाम से करीब 2055 मेट्रिक टन खेर की लकड़िया जप्त की थी, जो अवैध तरीके से अन्य राज्यों से परिवहन कर डंप किया गया था, जिसे वर्तमान मूल्य 7 करोड रुपए है,यह कार्रवाई संयुक्त रूप से अलीराजपुर फॉरेस्ट और गुजरात की फॉरेस्ट टीम ने की थी, गुजरात फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया था, आज गुजरात कोर्ट के निर्देश पर जप्त लकड़िया लेने पांच आईसर वाहन सहित गुजरात फॉरेस्ट के अधिकारी और कोर्ट से अधिकृत स्पेशल वकील भी आए थे, कोर्ट की कार्रवाई में अलीराजपुर फॉरेस्ट विभाग के द्वारा सहयोग न करते हुए परेशान करने की कोशिश की, चांदपुर चेक पोस्ट पर सभी गाड़ियों को रोक दिया गया, करीब 1 घंटे तक परेशान करने के बाद गाड़ियों को छोड़ा गया, जबकि कोर्ट के स्पष्ट निर्देश थे कि स्थानीय प्रशासन इस कार्रवाई में सहयोग करें
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 13, 2025 18:15:35
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में शनिवार को एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने प्रशासनिक बैठकों की गंभीरता पर ही सवाल खड़े कर दिए। मामला तब का है, जब रतलाम प्रभारी मंत्री विजय शाह जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में ऊर्जा विभाग से जानकारी मांगी जा रही थी। लेकिन जानकारी देने पहुंचे विभागीय प्रतिनिधि के जवाब मंत्री को लगातार संतुष्ट नहीं कर पा रहे थे। काफी देर तक सवाल-जवाब चलते रहे, आखिरकार मंत्री ने सीधे सवाल दाग दिया – “आप हैं कौन?” जवाब आया – “मैं मेकेनिक पोस्ट पर हूं।” बस फिर क्या था, बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि ठहाके लगाने लगे। लेकिन यह हंसी ज्यादा देर नहीं चली। जावरा विधायक राजेंद्र पांडे तुरंत भड़क गए और बोले – “ये मजाक नहीं चलेगा, विभाग को नोटिस दिया जाना चाहिए。” इसके बाद प्रभारी मंत्री विजय शाह भी गुस्से में आ गए। उन्होंने ऊर्जा विभाग के मेकेनिक को चुटकी बजाकर बाहर जाने को कहा और सख्त लहजे में बोले – “मंत्री बैठक ले रहे हैं और यहां मेकेनिक खड़ा कर मजाक बनाया जा रहा है।” मंत्री ने यहां तक कह दिया कि वे 30 साल से मंत्री हैं और इतनी हल्के लिया जा रहा हैँ । बैठक में माहौल गंभीर हो गया, और ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top