Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पंजाब में गैंगस्टर राज: दिन-रात गोलीबारी और extortion से व्यापारी डरे
DCDhruv Chaudhary
Jan 29, 2026 08:02:10
Noida, Uttar Pradesh
Punjab is witnessing open gangster rule under AAPPunjab! Daily shootings, crores in extortion, targeted killings and terror even for small shopkeepers. Business owners are forced to pay quietly because refusal is answered with bullets. A look at how unsafe the state has become - • In Batala, medical store owner Randeep Bedi was shot dead at point-blank range after receiving repeated extortion threats worth ₹50 lakh. • In Mohali, a man was gunned down in broad daylight outside the SSP’s office itself; he was there for a court hearing with his wife. Seventeen bullets fired, right under the nose of the police headquarters. And this comes on the heels of the RDX blast near the Sirhind railway tracks on the eve of Republic Day 2026… an incident the state is still trying to brush under the carpet. While Punjab burns, Punjab Police is busy providing high-security cover to Kejriwal and his team. Law and order today exists in Punjab only in Ads, social media posts and inflated statistics. This fearsome atmosphere is Kejriwal’s Badlaav for Punjab!
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Jan 29, 2026 09:19:23
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक बार फिर नशेरियों और मनचलों का आतंक सामने आया है, जहां एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।मामला सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत नागदह नगर निगम वार्ड नंबर 10 का है। जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन नाथ मंदिर के पास करीब 3 बजे एक युवती डॉक्टर के पास जा रही थी, तभी नशे की हालत में मौजूद मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। युवती किसी तरह वहां से बचकर निकली और तत्काल पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। अगले दिन जब पीड़िता के परिजन और ग्रामीण इस मामले को लेकर आरोपियों के परिजनों से शिकायत करने पहुंचे, तो मामला और बिगड़ गया। आरोपियों के परिजन आग-बबूला हो गए और उन्होंने मिलकर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह रास्ता छात्राओं, युवतियों और महिलाओं के लिए पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है। आए दिन नशेरियों द्वारा भद्दी टिप्पणियां और छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पूरा गिरोह शराब और स्मैक माफिया से जुड़ा हुआ है, जिससे पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।अब सवाल यह है कि आखिर कब जागेगा प्रशासन।स्थानीय लोग और महिलाएं पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, और पूरे मामले ने कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी है। बाइट पीड़िता युवती
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Jan 29, 2026 09:18:05
Jammu, :जम्मू में छात्रों का बड़ा विरोध प्रदर्शन सामने आया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी क Kashmir के साथ-साथ जम्मू में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित किए जाने की मांग के लेकर लॉ छात्रों, युवा राजपूत सभा और विभिन्न संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनोंकारियों का आरोप है कि उमर सरकार जम्मू के साथ भेदभाव कर रही है। इसी मांग को लेकर छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर यातायात ठप हो गया। हाईवे पर सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं, जबकि आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग कई किलोमीटर तक पैदल चलकर अपनी मंज़िल तक पहुंचने को मजबूर हुए। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने न पाए। पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुए। कुछ छात्र सड़क पर लेट गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को हाईवे से हटाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। फिलहाल हाईवे बंद है और हालात तनावपूर्ण बने हुए।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 29, 2026 09:17:42
Noida, Uttar Pradesh:जिले के हिंडोली में दी बार सोसायटी द्वारा पंचायत समिति हिंडोली के विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर बूंदी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विकास अधिकारी पर विकास कार्यों के नाम पर नियमों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए गए हैं। दी बार सोसायटी का कहना है कि विकास अधिकारी द्वारा सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को झूठी जांच में फंसाने की धम्मकी देकर अवैध वसूली की जा रही है। ज्ञापन में विकास अधिकारी के पूरे पदस्थापन काल की निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच कराने की मांग की गई है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। दी बार सोसायटी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Jan 29, 2026 09:17:26
New Delhi, Delhi:उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 100 फुटा रोड, बुराडी गाँव के पास निर्माणाधीन सड़क सीवरेज पाइप लाइन आज स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है. जिस सड़क को इलाके की लाइफलाइन कहा जाता है, वही सड़क अब खस्ताहाल होकर हादसों को दावत दे रही है. ये बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़क, जगह-जगह गहरे गड्ढ़े और बारिश के बाद लंबे समय तक जल जमाव की स्थिति ने हालात और भी बदतर बना दिए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, बुराड़ी 100 फुटा रोड पर हर दूसरे घंटे में कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. इन हादसों में कई राहगीर हल्की चोटों के साथ बच जाते हैं, तो कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है. आपको बता दे सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों, साइकिल सवारों और पैदल चलने वालों को हो रही है. रात के समय सड़क पर पानी भरा होने के कारण गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे हादसों की संख्या और बढ़ जाती है. स्थानीय दुकानदारों और निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है. कई बार संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों को शिकायत पत्र दिए गए, लेकिन अब तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. अब बुराड़ी वासियों का सब्र जवाब देने लगा है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही 100 फुटा रोड की मरम्मत और निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो वे संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बुराड़ी की जनता की मांग साफ है—खस्ताहाल सड़क से राहत और सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 09:17:04
Katra Raja Himmat Sing, Uttar Pradesh:शिक्षा की नई मशाल:अमेठी के गोलू सोनी सर ने पेश की संघर्ष और सेवा की अनूठी मिसाल- अमेठी:वर्तमान समय में जहाँ शिक्षा एक व्यापक 'व्यवसाय' का रूप ले चुकी है,वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की माटी से निकले एक युवा ने इस धारणा को बदल दिया है।'रेंजर्स क्लासेज' के संचालक गोलू सोनी का जीवन उन हज़ारों नौजवानों के लिए एक जीवंत 'प्रेरणापुंज' है,जो संसाधनों के अभाव में अपने सपनों का त्याग कर देते हैं। गोलू सोनी का सफर पुष्पों की सेज नहीं,बल्कि कांटों भरा रहा है।एक समय था जब वे पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन हेतु पैदल ही घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाया करते थे।भीषण संघर्ष और विपरीत परिस्थितियों ने उन्हें थकाया नहीं,अपितु उनके संकल्प को 'फौलादी' बना दिया।उनकी इसी अटूट तपस्या का परिणाम है कि आज उनके द्वारा मार्गदर्शित अनेक छात्र प्रशासनिक पदों पर सुशोभित होकर देश की सेवा कर रहे हैं। जब गणित और तर्कशक्ति बन जाते हैं खेल R.R.P.G. डिग्री कॉलेज के समीप संचालित इस केंद्र की सफलता का रहस्य इसकी 'अद्वितीय' शिक्षण पद्धति में निहित है।गोलू सोनी सर गणित और तर्कशक्ति जैसे गूढ़ और पेचीदा विषयों को अपनी जादुई व्याख्या से अत्यंत सरल बना देते हैं। संस्थान की प्राथमिकता केवल भीड़ एकत्रित करना नहीं, बल्कि 'व्यक्तिगत ध्यानाकर्षण' के माध्यम से प्रत्येक छात्र की नींव सुदृढ़ करना है। "रील देखोगे तो रोओगे, मेहनत करोगे तो राज करोगे।"— गोलू सोनी, संचालक (रेंजर्स क्लासेज) अभिभावकों और युवाओं को संबोधित करते हुए गोलू सोनी ने कहा,"आज का युवा क्षणिक आनंद (रील) में उलझकर अपना बहुमूल्य समय नष्ट कर रहा है।मेरा ध्येय हर उस छात्र को 'शून्य' से उठाकर 'शिखर' तक पहुँचाना है,जिसके भीतर कुछ कर गुजरने का जज्बा है।" उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि उनका संस्थान गरीब छात्रों को विशेष 'रियायत' (छूट) प्रदान करता है। वे कहते हैं, "मैं एक किसान और मजदूर पिता की विवशता को भली-भांति समझता हूँ।कोई भी छात्र धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे,यही मेरा संकल्प है।" वर्दी के दीवानों के लिए ओजस्वी उद्घोष आगामी परीक्षाओं और वर्दी का स्वप्न देख रहे अभ्यर्थियों में जोश भरते हुए उन्होंने एक ओजस्वी पंक्ति साझा की,जो क्षेत्र के युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय हो रही है: "किनारे-किनारे मत चलना,किनारा छूट जाएगा... और इस बार अगर नहीं बने दरोगा,तो दरोगा बनने का सपना टूट जाएगा।" गोलू सोनी का जीवन उन सभी के लिए प्रेरणा है जो यह सोचते हैं कि सफलता के लिए केवल बड़े शहरों और भारी-भरकम फीस की जरूरत होती है।उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि यदि संकल्प 'दृढ़' हो और गुरु का मार्गदर्शन 'सच्चा' हो,तो शून्य से शिखर तक का सफर असंभव नहीं है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 29, 2026 09:16:52
Ranchi, Jharkhand:यूजीसी के नियमों में बदलाव का विरोध देश भर में देखने को मिल रहा था और आज जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर स्टे लगाया है तो फिर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मामले पर भाजपा के प्रवक्ता अतुल शाह देव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने यूजीसी के गाइडलाइन पर रोक लगा दिया है कल ही जब मामला न्यायालय के समक्ष आया था तो सूचीबद्ध करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने जल्दी सुनवाई करने की बात कही थी और सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश पारित किया है अभी इस पर सुनवाई चलेगी और उसके बाद इस पर फैसला आएगा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव में कहा की यह हमारा मानना है कि हमारी सरकार किसी के साथ अन्याय करने के पक्ष में ना कभी रही है ना कभी रहेगी ।हम सब का साथ सबका विश्वास और सब के विकास के नारे के साथ काम करते हैं। हमारे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी स्पष्ट किया था कि यूजीसी के नए गाइडलाइंस में किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होगा और हम इस स्टैंड पर अधिक हैं हालांकि यह अब विचाराधीन है इसीलिए इस पर टिप्पणी सही नहीं.
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Jan 29, 2026 09:16:02
Karnaprayag, Uttarakhand:जंगलों को वनाग्नि से बचाने के लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की नागनाथ रेंज द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है । इसके लिए वन क्षेत्राधिकारी नवलकिशोर नेगी की मौजूदगी में विभिन्न विभागों ने मिलकर मॉक ड्रिल की । मॉक ड्रिल के दौरान वनाग्नि की सूचना पर प्रशाषन की टीम ने कम समय में मौके पर पहुचकर आग को काबू किया , वन क्षेत्राधिकारी नवलकिशोर नेगी ने बताया कि यह वनाग्नि को रोकने का एक प्रयास है । बीओ 1 / प्रतिवर्ष जंगलों में वनाग्नि की घटनाओं से कई हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर नष्ट हो आते है। जिससे पर्यावरण दूषित होता है तो जल स्रोत सुख जाते है जिसमे सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा अभी से तैयारियां की जा रही है । नागनाथ रेंज के रेंजर नवलकिशोर नेगी की मौजूदगी में वन विभाग ने स्वास्थ्य, पुलिस, और राजस्व विभाग के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की, इस दौरान खाल बीट के अंतर्गत वनाग्नि सुरक्षा की तैयारियों को लेकर मॉक ड्र्रील की, मॉक ड्रील के दौरान वनाग्नि की घटना की सूचना के दौरान प्रशाषन की टीम ने बहुत कम समय मे मौके पर पहुँचकर वनाग्नि पर काबू पाया , नागनाथ रेंज के रेंजर नवलकिशोर नेगी ने कहा इसका उद्देश्य वनाग्नि सुरक्षा की तैयारियों को लेकर यह देखना है कि आखिर हम वनाग्नि को रोकने के लिए कितना तैयार है । बाईट / नवलकिशोर नेगी वन क्षेत्राधिकारी नागनाथ रेंज पोखरी
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jan 29, 2026 09:15:20
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 09:13:59
Govardhan, Uttar Pradesh:गोवर्धन मामला गोवर्धन तहसील के अंतर्गत दौलतपुर गांव का है जहां दो दिन की हो रही बारिश ने ग्रामीण ऑन के जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया हैं ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी यह समस्या नई समस्या नहीं है विगत 20 साल से इसी जीवन को जीने के लिए वह मजबूर होते हुए नजर आ रहे हैं कई बार विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष से शिकायत करने के बावजूद आज तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई ना ही इस समस्या का कोई भी निराकरण हो पाया है जिसको लेकर उनमें अच्छा खासा रोष देखने को मिल रहा है बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार तो जल भराव होने के कारण स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाए अब देखना यह है क्या प्रशासन इस और कोई ध्यान देता है या फिर इस गांव के लोग यूं ही नरकीय जीवन जीने को मजबूर रहेंगे
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 09:07:03
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह के पिता एवं सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी दिनेश बहादुर सिंह का गुरुवार दोपहर निधन हो गया। वह पिछले एक महीने से अधिक समय से अस्वस्थ चल रहे थे और वर्तमान में अपने सुपुत्र डीएम अविनाश सिंह के साथ बरेली में रह रहे थे। आज उन्होंने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। दिनेश बहादुर सिंह 1970 बैच के पीसीएस अधिकारी रहे थे और अपने सेवाकाल के दौरान प्रदेश के कई जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाईं। वह मूल रूप से जौनपुर जनपद के निवासी थे और सेवानिवृत्ति के बाद प्रयागराज में बस गए थे। जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को बरेली में अचानक अस्थमा का अटैक पड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। दो दिन पहले उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई, जिसके बाद गुरुवार दोपहर उनका निधन हो गया।उनके निधन की सूचना मिलते ही बरेली के प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी डीएम आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 29, 2026 09:06:23
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें कुल 15 एजेंडे पर चर्चा की गई। इनमें 5 पुराने एजेंडे और 10 नए एजेंडे शामिल थे। बैठक के दौरान 12 एजेंडों पर निर्णय लेकर फाइल कर दिया गया, जबकि 3 एजेंडे अभी लंबित हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर और एसपी के नेतृत्व में शिकायतों का निवारण करते हुए लोगों को संतुष्ट किया। वहीं बैठक में केंद्र सरकार से जुड़े कुछ अहम विषयों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ विषय केंद्र सरकार से संबंधित हैं और उन पर निर्णय लेने की प्रक्रिया केंद्र स्तर पर जारी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद ही केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं। यदि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन नहीं करता है, तो उसे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top