Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा के सीएम नैयब सिंह सैनी IGP के आवास पहुँचे, इंस्पेक्टर जनरल का शव मिला
HBHemang Barua
Oct 09, 2025 09:00:51
Noida, Uttar Pradesh
CHANDIGARH: HARYANA CM NAYAB SINGH SAINI ARRIVES AT RESIDENCE OF INSPECTOR GENERAL POLICE (IGP) Y PURAN KUMAR WHO'S DEAD BODY FOUND AT HIS RESIDENCE
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRikeshwar Rana
Oct 09, 2025 12:08:24
Dantewada, Chhattisgarh:एंकर - दंतेवाड़ा ज़िले के बारसूर स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम हाइस्कूल बारसूर की कुछ छात्राएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और अपनी महिला शिक्षिका के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। छात्राओं का आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से माधुरी उइके नाम की महिला शिक्षिका उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि जब वे विरोध करती हैं या किसी से शिकायत की बात करती हैं, तो शिक्षिका धमकी देती हैं कि जहां शिकायत करनी है कर दो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। मेरी कलेक्टर, विधायक और विधायक से सीधी पहचान है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षिका अक्सर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करती हैं, माता पिता पर भी अपमानजनक , अपशब्द भाषाओं का प्रयोग کرتی हैं,कक्षाओं में मानसिक दबाव डालती हैं, और छोटी-छोटी बातों पर फिजिकल पनिशमेंट भी देती हैं। इस व्यवहार से वे भयभीत और तनावग्रस्त रहती हैं। कई बार छात्राओं ने अपनी बात स्कूल प्रबंधन तक भी पहुंचाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब पढ़ाई में मन नहीं लगता और वे स्कूल आने से डरने लगी हैं। उनका आरोप है कि शिक्षिका की ‘ऊँची पहुंच’ के कारण कोई भी अधिकारी या स्टाफ खुलकर उनके खिलाफ नहीं बोलता। कई स्टाफ इस प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल से रिजाइन देकर चले गए है इससे छात्राएं खुद को असहाय महसूस कर रही हैं। कलेक्टर से मिलकर छात्राओं ने उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय मिलेगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभिभावकों ने भी नाराजगी जताई है और शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग की है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेने की बात कही है और जांच के आदेश दिए हैं। तो वही ज़िला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने कहा है सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है, और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना ने एक बार फिर स्कूलों में छात्र-छात्राओं की मानसिक सुरक्षा और शिक्षकों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 09, 2025 12:07:55
Mumbai, Maharashtra:मुंबई के मलाड इलाके में स्थित वाल्मीकि मंदिर में 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर के बाहर अंडा फेंकने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के कुछ ही घंटों के बाद मंदिर के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा और नाराज़गी का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर के पास स्थित एक इमारत से अंडे फेंके गए। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कुछ साल पहले महिम इलाके से मुस्लिम समाज के लोगों को स्थानांतरित कर प्रोजेक्ट अफेक्टेड पीपल (PAP) स्कीम के तहत बसाया गया था。 जब ज़ी मीडिया की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो कई लोगों ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में लगातार छोटी-छोटी घटनाएं हो रही हैं, जिससे तनाव की स्थिति बनती है। हालांकि अधिकांश लोग कैमरे पर खुलकर बोलने से बचते नजर आए। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अंडा फेकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले मीरा-भायंदर इलाके में नवरात्रि पंडाल के पास भी अंडे फेंके जाने की घटना हुई थी। उस मामले में मोहसिन नामक एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया था। यही कारण है की मलाड की यह घटना भी गंभीर मानी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर मुंबई में धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस घटना के पीछे किसकी भूमिका थी。
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 12:07:38
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:रेलवे कुलियों द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ में चल रहे बैटरी कार के खिलाफ चल रहे आंदोलन की तर्ज पर आज़ वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के कुलियों ने भी झांसी रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कुलियों ने कहा हम रायपुर के कुलियों का समर्थन किया उन्होंने कहा पहले ही हमारा काम कम हो गया है बैटरी कार के चलने से हमारा बाकी का काम भी खत्म हो जायेगा और हमारी आजीविका पर संकट आ जाएगा भूखे मरने की नौबत आ जाएगी उन्होंने सरकार से आग्रह किया हमें कोई और काम दिया जाये या कोई ऐसा जरिया बनाएं जिससे हमारी रोजी-रोटी का पर कोई संकट ना आए नहीं तो हम लोग आंदोलन करते रहेंगेl
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 09, 2025 12:07:37
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा, मध्यप्रदेश — लोकायुक्त रीवा की टीम ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (MPEB) रीवा के कनिष्ठ यंत्री किशोर त्रिपाठी को ₹10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यही नहीं, लोकायुक्त ने इस मामले में दो अन्य कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है。 जानकारी के अनुसार, सोलर सिस्टम लगाने वाले संविदाकार से भुगतान की राशि जारी करने के एवज में कुल ₹18,000 की रिश्वत मांगी गई थी। संविदाकार लकी दुबे, जो ठेकेदारी कार्य करते हैं, इस मांग से परेशान होकर लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की। सूत्रोंका कहना है कि लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर जैसे ही किशोर त्रिपाठी ने शिकायतकर्ता से ₹10,000 की राशि ली, टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से MPEB कार्यालय में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के दौरान कार्यालय से नदारद हो गए। लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। रिश्वत की रकम जब्त कर ली गई है और आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि भुगतान जारी करने में और कौन-कौन कर्मचारी संलिप्त थे。 लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और किसी भी सरकारी विभाग में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 09, 2025 12:07:02
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने ऑपरेशन ईगल” के तहत अन्तर्राज्यीय अवैध सूखा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम ट्रक में 8 कुंतल से अधिक लगभग 2.5 से 03 करोड़ रुपए कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से गांजे की बड़ी खेप जाती थी और बांदा और आसपास के जनपदों में की अवैध सूखे गांजे की बिक्री की जाती थी। आपकी बता दे कि थाना मटौंध व एसओजी पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में अवैध गांजे की खेप लाई जा रही है । इसी दौरान एन्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पाण्डेय द्वारा भी एक ट्रक UP71AT6216 में अवैध गांजे की खेप मध्य प्रदेश से होते हुए बांदा होते हुए महोबा ले जाने सूचना दी गई थी । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए ट्रक को गोयरा मुगली मोड़ के पास से पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 08 कुन्तल 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 से 03 करोड़ रुपए है । पकड़े गये अभियुक्त चन्दन पुत्र मुन्नु लाल निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह अवैध सूखा गांजा उड़ीसा से ला रहा था तथा उसे यह गांजा बबेरु के रहने वाले अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था । अंजनी तिवारी ने ही उड़ीसा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से ट्रक में अवैध सूखा गांजा रखवाया गया तथा उसके ऊपर नारियल की रस्सी रख दी गई जिससे की रास्ते में किसी को शक ना हो ।अंजनी तिवारी ने बताया कि गांजा को महोबा में कहां पहुंचाना है यह बाद में फोन करके बताएगा । यह कार्य करने के लिए अंजनी तिवारी ने मुझे 03 लाख रुपए देने के कहा था । अवैध सूखे गांजे में इतना फायदा देखकर मै(चन्दन चालक) मेरा कन्डक्टर रईस जो कानपुर का रहने वाला है दोनों लोगों ने अपने लिए भी 50-50 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा रख लिया । रास्ते में कन्डक्टर रईस सासाराम बिहार में गांड़ी से उतरकर कहीं चला गया । इस गाड़ी में 701 किलोग्राम गांजा अंजनी तिवारी का तथा 100 किलोग्राम गांजा मेरा(चन्दन) तथा मेरे कंडक्टर साथी रईस का है । पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है तथा इस क्रम में विस्तृत जांच की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी और इनके द्वारा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था । इस सम्बन्ध में इनकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि मुख्य अभियुक्त अंजनी तिवारी को थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में 07 कुन्तल अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 09, 2025 12:06:26
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आर्मी परिसर से पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस, CIU और LIU की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक फर्जी सैनिक को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड और एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध युवक सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा है। इसके बाद टीम ने गेट के पास से संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार जिला झुंझुनू राजस्थान बताया है। वही आरोपी ने कबूल किया कि वह सेना की वर्दी का इस्तेमाल कैंट एरिया में प्रवेश करने और सूचनाएँ जुटाने के लिए करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Oct 09, 2025 12:06:07
Latur, Maharashtra:लातूर फक्त लढ म्हणा.... कधी कधी पाऊस फक्त पिकं नाही, तर स्वप्नंही वाहून नेतो... औसा तालुक्यातील एका शेतकऱ्याच्या लेकीचं डॉक्टर होण्याचं स्वप्न या अतिवृष्टींन अक्षरशः चिखलात मिसळलंय. कारला गावातील अस्मिता निकम हिचे मोठं स्वप्न आहे. तिला डॉक्टर व्हायचंय आणि गोरगरिबांना सेवा द्यायची आहे आणि त्यांचं दुःख हलकं करायचं. एवढाच हेतू तिच्या आयुष्याचा होता. पण आज तीच अस्मिता स्वतः संकटात अडकलीये... कारण तिच्या वडिलांची दोन एकर शेती पाण्याखाली गेलीय, घर उभं आहे, पण आधारच हरवलाय... आणि तिचं स्वप्न — अधुरं राहण्याच्या वाटेवर उभी आहे... कधी काळी या लेकराच्या डोळ्यांत एक स्वप्न होतं... डॉक्टर होण्याचं, समाजातील गोरगरिबांना विनामूल्य सेवा देण्याचं. पण त्या स्वप्नावर आता पावसाने पाणी फेरलंय... लातूर जिल्ह्यातील औसा तालुक्यातल्या छोट्या कारला गावातली हीच अस्मिता निकम... एका शेतकऱ्याची लेक, पण मनानं आकाशाएवढी मोठी..... अभ्यासात हुशार, मनानं संवेदनशील... पण आता तिचं शिक्षण, तिचं स्वप्न, आणि तिचा विश्वास सगळंच या अतिवृष्टींना पाण्यात वाहून गेलंय... वडील तानाजी निकम यांच्या दोन एकर शेतीवरच घर चालतं... त्या शेतीवरच तिचं भविष्य उभं होतं...पण आता ती शेती पाण्याखाली गेलीय... पिकं वाहून गेलीत... आणि शिक्षणाचा खर्च भागवणं अवघड झालंय... अस्मिता निकम स्वप्नं मोठी असतात... पण वास्तव कधी कधी निर्दयी असतं... अस्मिताचं स्वप्न अधुरं राहू नये म्हणून समाजानं आता तिच्या पाठीशी उभं राहायचं आहे. कारण ही फक्त एका शेतकऱ्याच्या लेकीची गोष्ट नाही... ही प्रत्येक शेतकऱ्याच्या स्वप्नाची गोष्ट आहे...
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 09, 2025 12:05:18
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने ऑपरेशन ईगल के तहत अन्तर्राज्यीय अवैध सूखा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम ट्रक में 8 कुन्तल से अधिक लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपए कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से गांजे की बड़ी खेप जाती थी और बांदा और आसपास के जनपदों में की अवैध सूखे गांजे की बिक्री की जाती थी। आपकी बता दे कि थाना मटौंध व एसओजी पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में अवैध गांजे की खेप लाई जा रही है । इसी दौरान एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पाण्डेय द्वारा भी एक ट्रक UP71AT6216 में अवैध गांजे की खेप मध्य प्रदेश से होते हुए बांदा होते हुए महोबा ले जाने सूचना दी गई थी । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए ट्रक को गोयरा मुगली मोड़ के पास से पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 08 कुन्तल 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 से 3 करोड़ रुपए है । पकड़े गये अभियुक्त चन्दन पुत्र मुन्नु लाल निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह अवैध सूखा गांजा उड़ीसा से ला रहा था तथा उसे यह गांजा बबेरु के रहने वाले अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था । अंजनी तिवारी ने ही उड़ीसा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से ट्रक में अवैध सूखा गांजा रखवाया गया तथा उसके ऊपर नारियल की रस्सी रख दी गई जिससे की रास्ते में किसी को शक ना हो ।अंजनी तिवारी ने बताया कि गांजा को महोबा में कहां पहुंचाना है यह बाद में फोन करके बताएगा । यह कार्य करने के लिए अंजनी तिवारी ने मुझे 03 लाख रुपए देने के कहा था । अवैध सूखे गांजे में इतना फायदा देखकर मै(चन्दन चालक) मेरा कन्डक्टर रईस जो कानपुर का रहने वाला है दोनों लोगों ने अपने लिए भी 50-50 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा रख लिया । रास्ते में कन्डक्टर रईस सासाराम बिहार में गांड़ी से उतरकर कहीं चला गया । इस गाड़ी में 701 किलोग्राम गांजा अंजनी तिवारी का तथा 100 किलोग्राम गांजा मेरा(चन्दन) तथा मेरे कंडक्टर साथी रईस का है । पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है तथा इस क्रम में विस्तृत जांच की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी और इनके द्वारा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था । इस सम्बन्ध में इनकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि मुख्य अभियुक्त अंजनी तिवारी को थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में 07 कुन्तल अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया تھا ।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Oct 09, 2025 12:04:44
Unnao, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने मायावती की रैली पर बड़ा बयान दिया है। जी मीडिया से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मायावाती ने अच्छा किया जो इतनी बड़ी रैली की, कभी-कभी रैली करनी चाहिए। भाजपा की प्रशंसा पर मंत्री ने कहा कि योगी जी की प्रशंसा प्रदेश क्या आज विश्व कर रहा है। दूसरे प्रदेशों में भी लोग कहते हैं कि हमारे यहां भी योगी जी जैसा नेतृत्व हो, आज पूरा देश प्रदेश कर रहा है इसलिए मायावती ने भी प्रशंसा की होगी। जब रजनी तिवारी से यह पूछा गया कि सत्ता को टारगेट में ना लेकर अखिलेश को मायावती ने टारगेट पर लिया है क्या यह सोची समझी रण नीति है या भाजपा के साथ मायावती जाएगी तो कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं ग्राउंड पर काम कर रहे हैँ।
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 12:03:59
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 12:03:57
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की सर्वाधिक घटनाएं जनपद मथुरा में दर्ज होने के बाद, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इस गंभीर पर्यावरणीय मुद्दे पर सख़्ती दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बुधवार को पराली जलाने की रोकथाम को लेकर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। अधिकारियों को निरंतर भ्रमण और किसानों से संवाद का निर्देश जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें और पराली जलाने की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाएं। उन्होंने विशेष रूप से सचिवों, ग्राम प्रधानों और लेखपालों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों से सीधा संवाद करें। संवाद का उद्देश्य किसानों को पराली जलाने के नुकसानों के प्रति जागरूक करना और उन्हें पराली न जलाने के लिए प्रेरित करना है। पराली खरीदकर गौशाला और CBG प्लांट भेजने की योजना डीएम ने इस समस्या के समाधान के लिए एक ठोस योजना पेश की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी किसानों से पराली की खरीद करें और उसे गौशालाओं में पशु चारे के रूप में उपयोग के लिए भिजवाएं। इसके साथ ही, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे ट्रैक्टर जैसे माध्यमों का उपयोग करके किसानों के मूल स्थान से पराली उठाकर गौशालाओं तक पहुँचाएँ। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पराली को विभिन्न स्थानों से क्रय करके सी.बी.जी. (कम्प्रेस्ड बायो गैस) प्लांट में भी पहुँचाया जाए, ताकि इसका उचित उपयोग हो सके। कड़े दंड और उपग्रह से निगरानी की चेतावनी
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Oct 09, 2025 12:03:42
Jaipur, Rajasthan:चौमूं में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी चौमूं पुलिस और नगर परिषद प्रशासन ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान बस स्टैंड से लेकर नया बाजार,रावण गेट,रेनवाल रोड़ तक की कार्रवाई मंडी रोड़ पर हटाया गया दुकानों के बाहर का अतिक्रमण अतिक्रमण हटाकर सड़क के किनारे रखा सामान किया जब्त आज दूसरा दिन जारी रहा। पुलिस और नगर परिषद प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर कार्रवाई शुरू की। अभियान के तहत बस स्टैंड से लेकर नया बाजार, रावण गेट और रेनवाल रोड तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं मंडी रोड पर दुकानों के बाहर फैला सामान जब्त कर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण హटा लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क और सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले पहले दिन भी बस स्टैंड से पक्का बंधा क्षेत्र तक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था। लगातार हो रही कार्रवाई से लोगों को यातायात में राहत मिल रही है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 09, 2025 12:03:23
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— ग्लोबल बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बढने के आसार बताएं जा रहे ग्लोबल बाजार में सोना—चांदी ने रिकॉर्ड तोड दिया है चांदी ने तो एक दिन में तीन बार भाव बढने से आसमान छू लिया है चांदी 14 साल का रेकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के अपने सबसे ऊंचे भाव 164000 रू प्रति किलो पहुंच गई है वहीं भारत देश में सोना 24 कैरेट पहली बार 126700 लाख रूपए तो 22 कैरेट सोना 118100 लाख रूपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया क्योंकि कल करवा चौथ व्रत पर महिलाओं को उपहार के तौर सोने—चांदी के आभूषण की खरीददारी में कमी देखी गई वहीं ज्वैलर्स ने उम्मीद जताई है कि महंगाई कितनी भी बढ़े लेकिन दीपावली पर्व के चलते धनतरेस पर सोने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होगी दीपावली पर्व के बाद शादियों के सीजन शुरू होने से लोग सोने—चांदी के भाव में कमी का इंतजार कर रहे है वहीं ज्वैलर्स भी उम्मीद जता रहे है कि आने वाले समय में सोने—चांदी के भाव में कमी आ सकती है वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार सोने—चांदी के बढ़ते भाव के कारण पिछले कुछ दिनों से ज्वैलर्स की दुकानों का रूख कर रहे है यह बार त्यौहार और शादी के लिए लोगों में सोने—चांदी के सिक्कों में खरीददारी में तेजी देखी जा रही है वहीं एक डर सता रहा कि अभी नहीं खरीदा तो कहीं भाव और बढ़े जा सकते हैं वहीं दुकानदारों का मानना है कि पिछले दीपावली पर्व को देखते हुए इस बार सोने—चांदी की खरीददारी में कमी देखी जा रही है बढ़ती महंगाई से सोने—चांदी के ग्राहकों में कमी लादी है
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 12:03:07
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top