Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के कई स्कूलों में बम धमकी, अभिभावक बच्चों की सुरक्षित निकासी करवा रहे
HBHemang Barua
Dec 10, 2025 09:47:42
Noida, Uttar Pradesh
Multiple schools in Delhi receive bomb threats, students evacuated safely New Delhi [India], December 10 (ANI): Multiple schools in the national capital received [India] bomb threat via email on Wednesday. The schools immediately issued a notice to parents to collect their students as a precaution. The notice outlined the phased dispersal of students to closely monitor and manage the situation without causing panic among students and parents. The notice issued by The Indian School read, "Dear Parents, the school has received a bomb threat via email. As a precautionary measure, the school is dispersing the children. You are requested to kindly come and collect your child as per the schedule below: Nursery to Class 2: 9:30 AM, Class 3 to 5: 9:45 AM, Class 6 to 8: 9:55 AM, Class 9 and above: 10:15 AM." At the same time, Ahlcon International School in New Delhi also received a bomb threat. It issued a similar notice to parents, advising them to coordinate with van drivers for safe, timely student pickup. The notice stated, "Dear Parent, kindly note that due to an email threat received this morning, we are arranging an early dispersal for all students (on footers/bus users/van users) at 11:30 a.m., keeping the safety of our students as our utmost priority. Parents are requested to kindly coordinate with the van drivers for timely pickup. Your patience and cooperation in this regard are highly appreciated. The competent authorities are being contacted for further instructions and clearance. From Ahlcon International school." Meanwhile, officials said schools in Laxmi Nagar and Sadiq Nagar received bomb threats. According to the fire department, the information was received in the morning. The police say that more than one school received the calls. An investigation is currently underway, and further details are awaited. Earlier, the students at two Delhi University colleges were evacuated after Deshbandhu College and Ramjas College received bomb threat emails last Wednesday, officials said. Police and bomb squads reached both campuses and began checking the premises. Delhi Police confirmed that the threat emails were received by both institutions around the same time. Multiple police teams, along with the bomb disposal squad and sniffer dogs, were deployed at the sites. However, no suspicious object has been found during the searches, officials said. The Security forces have been on high alert since the Delhi blast near the Red Fort, which has killed atleast 15 people. (ANI) TAKE
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATALOK TRIPATHI
Dec 10, 2025 10:55:44
Ghazipur, Uttar Pradesh:जिला जेल में शीतकालीन खेल स्पर्धा का आगाज़ हुआ। जेल प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-5 की शुरुआत जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे और जेलर शेषनाथ यादव ने फीता काटकर की। उद्घाटन मुकाबला बंदी राइटर क्लब और बैरक नंबर दो के बीच खेला गया। बैरक नंबर दो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 47 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में राइटर क्लब की टीम केवल 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह बैरक नंबर दो ने 17 रनों से उद्घाटन मैच जीत लिया। शीतकालीन खेल कार्यक्रम के तहत क्रिकेट के साथ-साथ वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, लूडो, कैरम और महिलाओं के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने कहा कि बंदियों के शारीरिक, मानसिक और मनोरंजनात्मक विकास के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं, जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहे। इस मौके पर जेलर शेषनाथ यादव, उपकारापाल राजेश कुमार, रविंद्र सिंह, शिक्षा अधयापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव कॉमेंटेटर के रूप में, और अभय मौर्य एंपायर एवं निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 10, 2025 10:55:21
Jaipur, Rajasthan:ANTF की बड़ी कार्रवाई: 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, स्कोर्पियो जब्त राजस्थान एएनटीएफ ने गुजरात से सटे सिरोही जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 03 क्विंटल (2 क्विंटल 97 किलो) अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। टीम ने तस्करी में इस्तेमाल हुई स्कोर्पियो वाहन और फर्जी नम्बर प्लेटें भी जब्त कीं। आईजी एटीएस व एएनटीएफ विकास कुमार ने बताया कि एडीजी एम.एन. दिनेश के निर्देशन में जालोर एएनटीएफ टीम को मिली पुख्ता सूचना पर यह संयुक्त ऑपरेशन पिण्डवाड़ा थाना पुलिस के साथ अंजाम दिया गया। तस्कर कच्चे रास्तों व गांवों से बचकर निकलने की कोशिश करते रहे और हर टोल प्लाजा के बाद नम्बर प्लेट बदलते थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। हड़बड़ाहट में वाहन डिवाइडर से टकराया और आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी में 14 कट्टों में भरा अवैध डोडा पोस्त तथा 12 फर्जी नम्बर प्लेटें मिलीं।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 10:54:50
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 10, 2025 10:54:46
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में एक बार फिर विशेष सशस्त्र पुलिस की बटालियन स्थापित करने की सुगबुगाहट जोर पकड़ने लगी है । इंदौर रेंज के आईजी अनुराग कुमार आज खंडवा में इस बटालियन के लिए आरक्षित 100 एकड़ भूमि का अवलोकन करने पहुंचे तो इससे बटालियन बनाने की चर्चाओं को बल मिल गया। हालांकि शासन स्तर से इस बटालियन की स्थापना के लिए खरगोन को चुना गया है ,लेकिन विधानसभा के शीतकालीन अधिवেশন में खंडवा विधायक ने खंडवा जिले को संवेदनशील बताते हुए इस विशेष सशस्त्र पुलिस की बटालियन को खंडवा में स्थापित करने की मांग की थी। उनकी इस मांग का संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विजय शाह ने समर्थन किया था। वी ओ, खंडवा के विधायक श्रीमती कंचन तन्वे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्न उठाया था कि लगभग 4 वर्ष पहले खंडवा में 100 एकड़ जमीन विशेष शास्त्र पुलिस बल की बटालियन स्थापित करने के लिए आरक्षित की गई थी उसका क्या हुआ। विधायक ने पिछले कुछ सालों से सिमी आतंकी संगठन की देश विरोधी गतिविधियों और हाल ही में मदरसे के मौलाना के घर से लगभग 20 लाख रुपए के नकली नोटों का हवाला देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से खंडवा जिले में यह बटालियन स्थापित करने की मांग की थी। बाइट-कंचन तनवे विधायक खंडवा वी ओ,खंडवा विधायक कंचन तनवे के प्रश्न के जवाब में गृह राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया कि खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी जिलों में विशेष सशस्त्र पुलिस बल की मांग को देखते हुए खरगोन जिले में यह बटालियन स्थापित करना प्रस्तावित है। खरगोन से तीनों ही जिलों में कम समय में ही पुलिस बल भेजा जा सकता है। बाइट, नरेंद्र शिवाजी पटेल गृह राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन(विधानसभा फुटेज में) वी ओ, विधायक के मांग का समर्थन करते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कहा कि मैं खंडवा जिले का प्रभारी मंत्री रह चुका हूं और जानता हूं कि खंडवा संवेदनशील है इसलिए गृह राज्य मंत्री को एक बार खंडवा जिले में बटालियन स्थापित करने के बारे में सोचना चाहिए। कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने भी उनकी बात का समर्थन किया। बाइट, कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री(विधानसभा फुटेज) वी ओ, खंडवा पहुंचे इंदौर संभाग के आईजी अनुराग कुमार ने बताया कि वह अपनी रेंज के दौरे पर हैं। खंडवा में विशेष सशस्त्र पुलिस बल की बटालियन के लिए आरक्षित की गई 100 एकड़ जमीन का अवलोकन करने आया हूं। यहां बटालियन स्थापित करने के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है। बटालियन की स्थापना कहां की जानी है इसका निर्णय शासन और पुलिस मुख्यालय तय करेगा। बाइट, अनुराग कुमार आईजी इंदौर संभाग
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 10, 2025 10:54:20
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर कोर्ट परिसर में तारीख पर आए वायुसेना कर्मी पर विपक्षियों ने हमला कर दिया। पीड़ित को घेरकर मारपीट की गई और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। घटना के बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागल क्षेत्र के गांव बुढेड़ी निवासी दीपक कुमार ने तहरीर में बताया कि वह वायुसेना में कार्यरत हैं। उनका थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सौराणा निवासी विक्की आदि के साथ एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। 28 नवंबर को वह एसीजेएम तृतीय न्यायालय में तारीख पर पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपी विक्की, उसके पिता धर्मपाल, परिवार के सदस्य हिमांशु और उसके पिता ओमपाल ने मिलकर उन्हें कोर्ट परिसर के बाहर घेर लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह पीड़ित को छुड़ाया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने जाते-जाते उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थाना सदर बाजार पुलिस ने विक्की, हिमांशु, ओमपाल और धर्मपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 10, 2025 10:54:00
Danti, Uttar Pradesh:युवती पर धारदार ब्लेड से प्राणघातक हमला कर सनसनी बना युवक अब्दुल हुआ सुपुर्दे खाक, भारी फोर्स के साथ प्रशासन ने कराया पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अब्दुल को किया दफ्न . बीते 5 दिसंबर को कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेश गंज मोहल्ले में एक युवती पर बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव, नहीं मनाने पर प्राणघातक हमला कर हुआ था फरार । घटना के बाद नगर में मचा था बवाल, हिंदू संगठन प्रदर्शन कर कर रहे थे आरोपी के गिरफ्तारी की मांग, कल गंगा नदी में मिला था अब्दुल का शव । एक रिपोर्ट मीरजापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेश गंज मोहल्ले स्थित एक युवती को 5 दिसंबर की शाम बहुसंख्यक युवती के घर में घुसकर अब्दुल धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था । युवती के मना करने पर उसके गले और हाथ पर धारदार ब्लेड से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया, घायल युवती का गंभीर अवस्था में उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में किया जा रहा है। इस घटना से पूरे जनपद में हड़कंप मच रहा, आरोपी अब्दुल के 72 घंटे तक गिरफ्तारी नहीं होने से हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे । फरार आरोपी के परिजनों और दोस्तों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। कल शहर कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में आरोपी अब्दुल का शव तैरता मिला था, आज पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया । कल से ही रामबाग स्थित अब्दुल के घर और आसपास भारी फोर्स मामले की गंभीरता को देखते हुए लगाई गई थी। भारी फोर्स के साथ अब्दुल को परिजनों ने दफ्न किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब्दुल को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया है, कानून व्यवस्था नियंत्रण में है, घायल युवती का उपचार चल रहा है -
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 10, 2025 10:53:39
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर में चोरों का फिर कहर! काशीराम कॉलोनी से ई-रिक्शा उड़ाया, लाखों की चोरी से दहशत में लोग अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में बुधवार की रात चोरों ने एक बार फिर धावा बोलते हुए ई-रिक्शा पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए इस ई-रिक्शा की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले एक वर्ष में इसी इलाके से कुल पाँच लाख रुपये से अधिक की चोरी हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत और नाराज़गी दोनों बढ़ती जा रही हैं। लगातार हो रही वारदातों से परेशान नगरवासी गुरुवार सुबह कोतवाली पहुँच गए और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि एक ही स्थान से बार-बार चोरी होना गश्त और निगरानी व्यवस्था की बड़ी खामी को दिखाता है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस से तत्काल चोरी का खुलासा करने, गश्त बढ़ाने और इलाके में सीसीटीवी निगरानी को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 10, 2025 10:53:26
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,शेंदुर्णी जळगावातील जामनेर तालुक्यातील शेंदुर्णी येथील strong रूम येथे सशस्त्र पोलिसांचा कडा पहारा दिला जात आहे.. स्ट्रॉंग रूम येथे शिवसेना ठाकरे गट, शिवसेना शिंदे गट आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गटाचे उमेदवार तसेच कार्यकर्त्यांच्या वतीने देखील पहारा दिला जात आहे.. दिवसात प्रत्येक दोन तासाला उमेदवार आणि उमेदवारांच्या प्रतिनिधी यांच्या वतीने स्ट्रॉंग रूमला भेटी देत पहारा दिला जात आहे.. स्ट्रॉंग रूम येथील सीसीटीव्ही कॅमेरे तसेच डिस्प्ले नियमित सुरू असल्याबाबत उमेदवारांकडून दिवसभरात प्रत्येक तासाला माहिती घेत पहारा दिला जात आहे.. स्ट्रॉंग रूम आतील तसेच बाहेरील आवारात सर्वत्र सीसीटीव्ही कॅमेरे लावण्यात आले असून सुरक्षिततेची मोठी खबरदारी पोलिसांच्या वतीने घेण्यात आली आहे निकालाची तारीख लक्षात घेता बॅटरी बॅकअप तसेच तांत्रिक गोष्टीची देखील काळजीत प्रशासनाच्या वतीने घेण्यात आली आहे.. उमेदवार आणि त्यांच्या प्रतिनिधी पाहण्यासाठी स्ट्रॉंग रूम बाहेर सीसीटीव्ही कॅमेऱ्याचा dislpy देखील ठेवण्यात आला आहे.
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 10, 2025 10:52:55
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में वकील कलेक्ट्रेट पहुंचे । वकीलों ने सीएम के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा ओर मांग की के प्रस्तावित नवीन कलेक्ट्रेट भवन नगर के ही किसी स्थान पर बनाया जाय । वकीलों के कहना है कि वर्तमान में प्रस्तावित नवीन कलेक्ट्रेट भवन नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम चटुआमार में बनाया जाना प्रस्तावित है । वकीलों का कहना है कि यदि कलेक्ट्रेट भवन ग्राम चटुआमार में बनाया जाता है तो जिले के आमजन, वकीलों ओर उनके पक्षकारों को करीब 10 किलोमीटर दूर आना जाना पड़ेगा जिससे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लिहाज इन बातों का ध्यान रखते हुए कलेक्ट्रेट ओर जिला दंडाधिकारी भवन शहर के ही किसी स्थान में बनाया जाए । वकीलों का ज्ञापन प्राप्त कर कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में जनप्रतिनिधि, आमजन, वकीलों ओर अन्य जिम्मेदारों की एक बैठक कर निर्णय लिया जाएगा ।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Dec 10, 2025 10:52:08
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:खीरी कस्बे में जानकी मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया है। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में मंदिर पर अतिक्रमण किए जाने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकालकर हंगामा किया। एडीएम को दिए गए ज्ञापन में प्रशासन से जमीन की सुरक्षा की मांग की गई है। इसके साथ गोला शिव मंदिर के कॉरिडोर को लेकर मंदिर के ठीक बगल में रास्ते में पड़ने वाली बाजार पर स्थाई समाधान करने की मांग की गई है जिससे आने वाले समय में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 10, 2025 10:51:54
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा रेलवे स्टेशन पर 'आग का अभ्यास': मॉक ड्रिल में 50 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया मथुरा: मथुरा रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक सवारी डिब्बे में आग लगने की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेलवे पुलिस, एनडीआरएफ (NDRF) और अन्य बचाव एजेंसियों ने एक व्यापक म_mock ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया। इस अभ्यास में तत्परता दिखाते हुए डिब्बे में फंसे लगभग 50 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया。 क्या था मॉक ड्रिल का परिदृश्य? अभ्यास बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे शुरू हुआ। परिदृश्य के अनुसार, मथुरा रेलवे स्टेशन पर खड़े एक सवारी डिब्बे में अचानक आग लग गई और उससे घना धुआँ उठने लगा, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया。 * तत्काल कार्रवाई: सूचना मिलते ही सबसे पहले रेलवे पुलिस (RPF) टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। * बचाव दल की तैनाती: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों और बचाव राहत टीमों को बुलाया गया। बचाव कार्य में एनडीआरएफ, आरपीएफ, जीआरपी, स्काउट गाइड और अन्य संबंधित संसाधनों को तुरंत जुटाया गया。 * मंडल से मदद: स्थिति को 'भयानक' मानते हुए, आगरा मंडल से भी कई अतिरिक्त इकाइयाँ बुलाई गईं। इनमें डॉग स्क्वायड, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा विभाग और भारी पुलिस बल शामिल थे। 50 यात्रियों को सुरक्षित निकाला स्टेशन डायरेक्टर प्रस्तुति श्रीवास्तव ने घटना के बाद जानकारी देते हुए बताया कि बचाव राहत दल ने पूरी तत्परता और समन्वय के साथ काम किया।रेल के डिब्बे में फंसे 50 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बचाव टीम ने बहुत कम समय में घटना पर काबू पा लिया और विभिन्न संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया। अभ्यास का उद्देश्य स्टेशन डायरेक्टर श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि यह किसी वास्तविक दुर्घटना की घटना नहीं थी, बल्कि एक मॉक ड्रिल थी। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यह जांचना था कि आपातकाल की स्थिति में विभिन्न एजेंसियाँ किस तरह समन्वय स्थापित कर सकती हैं, घटना पर कैसे काबू पाया जा सकता है, और यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए कितने संसाधन और समय की आवश्यकता होती है। यह अभ्यास भविष्य में ऐसी किसी भी समस्या से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए तैयारियों को पुख्ता करने के उद्देश्य से किया गया था。
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Dec 10, 2025 10:51:37
Noida, Uttar Pradesh:Odisha Assembly hiked salary and allowances. On the last day of winter session of Odisha Assembly, four separate bills were passed to hike salary and allowances of MLA, Speaker, CM and ex MLAs. The hiked salary and other allowances are 3.5 times more than they are getting now. The salary was last revised in 2017. And MLAs were saying there was a long standing demand to raise the salary as it was the lowest in the country. As per the new provision the increased salary and pension are to be implemented from June 2024 as new BJP Govt formed in this month. This means MLAs and ex MLAs will get a new year gift with a bulk amount of money from Assembly. After this hike CM’s monthly salary and other allowances will be 3.68 lakhs. No he is getting 97.5 thousand. Speaker will also get 3.68 lakhs per month and he is now getting 95 thousands. One normal MLA will get 3.57 lakhs and cabinet minister will get 3.62lakhs per month. They are getting 95k and 97k respectively. A minister of state will get 3.56l, lop& govt chief whip will get 3.62l, deputy minister and deputy chief whip will get 3.50 Lok. Similarly the pension and treatment allowances of ex MLAs has been increased by the assembly yesterday. Now an ex MLA will get 80k per month pension, 25 treatment allowances 12500 tour allowance. Primary Teachers in the state are demanding at least 4200 grade pay in the entry level. They were assured. Now they are getting 2200 grade pay with monthly salary of 23600 per month
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 10, 2025 10:51:14
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी में बिजोलिया घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया. अचानक एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह कंट्रोल से बाहर होकर घाट की घुमावदार सड़क पर दीवार से टकराकर खाई की तरफ लटक गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रक के अगले दोनों टायर ट्रक से अलग हो गए और सड़क पर आग लग गई. हादसे के कुछ ही पलों में ट्रक में भी आग लग गई और देखते ही देखते उसका धुआं दूर-दूर तक फैल गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और वह कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. सड़क पर चल रहे राहगीरों ने एक्सीडेंट देखकर तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए बूंदी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक, ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top