Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बांग्लादेश के चरमपंथी समूह सक्रिय, शरिया कानून और महिलाओं के अधिकारों पर बहस तेज
ABAmit Bhardwaj1
Dec 25, 2025 08:45:31
Noida, Uttar Pradesh
List of the Bangladeshi Radical groups These groups collectively push for reforms under Sharia law, restrictions on women's rights, and anti-India slogans. Several reports attribute these groups' links to Pakistan and other foreign powers. The Yunus government has been increasingly accused of failing to control these forces, leading to increased attacks on minorities and growing instability in the country. 1. Influence of Mamunul Haq and Mufti Jashimuddin Rahmani:- Mufti Jashimuddin Rahmani, the leader of an al-Qaeda-linked group, was released during the Yunus government. Rahmani heads the al-Qaeda-linked terrorist organization, Ansarullah Bangla Team (ABT). The release of this terrorist poses challenges for India, as the organization is attempting to build a jihadist network through sleeper cells. Mamunul Haq was jailed for inciting violence but was later released and is now active. Mamunul Haq is considered a leader in Bangladesh who implements Islamic principles into government policies, advocates Sharia law, and promotes traditional Islamic practices. 2. Hifazat-e-Islam wants to introduce Sharia law:- According to a report by the East Asia Forum, this group is composed of Sunni Islamists and their vast madrasa network and supporters, who work against women's rights and secular reforms. Hefazat-e-Islam has held large protests over proposals for equal property rights for women. The group's leader, Mamunul Haq, also met with Yunus as he pushes for the implementation of Sharia law in Bangladesh. Sheikh Hasina had banned the group, but it was released under Yunus' government. 3. Hizb-ut-Tahrir, which raised ISIS flags in Bangladesh:- According to sources, Hizb-ut-Tahrir is rapidly expanding by recruiting Bangladeshi youth through social media and educational institutions. The group was banned in 2009, but was reinstated in 2024 by the Yunus government. It advocates for the restoration of the Caliphate and Sharia law. During Yunus' tenure, Hizb-ut-Tahrir organized large demonstrations in Dhaka in 2024, raising ISIS-like flags. The Yunus government is being accused of failing to stop this. 4. Inquilab Manch, which supports radical Islamic culture:- According to the sources input, this group was founded after the July 2024 student protests. Sharif Usman Hadi, a prominent leader of Inquilab Manch, himself held anti-India and radical views. After Hadi's assassination, Inquilab Manch threatened to overthrow the Yunus government. Previously, the group supported Yunus, but now the government and Inquilab Manch are in direct conflict. As a result, violence erupted after Hadi's death, leading to the burning of newspaper offices. Inquilab Manch also seeks to impose a radical Islamic culture in the country. 5. Jamaat-e-Islami- Promote Radicalization:- This group was banned during Sheikh Hasina's tenure, but Yunus lifted the ban upon coming to power. Now, the group demands electoral reforms but is also active in attacks on minorities and anti-India protests. Jamaat-e-Islami has also been accused of having links with Pakistan's intelligence agency, the ISI.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Dec 25, 2025 10:30:33
Darbhanga, Bihar:संसद खेल महोत्सव नेहरू स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम, सांसद गोपालजी ठाकुर ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, सांसद गोपालजी ठाकुर ने खिलाड़ियों को मोदी मंत्र कराया याद कहा, सफल वही होगा जिसको अपने ऊपर पूर्ण विश्वास होगा, वही उत्तर बिहार के लिए दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की सांसद गोपाल जी ठाकुर ने रखी मांग, दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया। वही सांसद गोपालजी ठाकुर ने खिलाड़ियों से मिलकर उनको प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से जो मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुये मोदी मंत्र कराया याद कहा, सफल वही होगा जिसको अपने ऊपर पूर्ण विश्वास होगा, इस अवसर पर कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है। प्रतियोगिताएं शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रोका-टोका जाता था, लेकिन आज खेल युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने वाला सशक्त मंच बन चुका है। कबड्डी, खो-खो, कराटे सहित कई खेलों का प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसी दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर ने उत्तर बिहार के लिए दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की मांग रखी, ताकि उभरते खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें और वे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें। आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, शारीरिक क्षमता का विकास करना और होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 10:26:02
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 25, 2025 10:25:35
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुगरासी विद्युत उपकेंद्र, स्यामना (स्याना) के बुगरासी विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को एक संविदा लाइनमैन ने आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया। संविदा लाइनमैन सुबोध त्यागी ने बताया कि एसडीओ प्रदीप्त कुमार द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि एसडीओ की वजह से वह तंग आ चुके थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। मामले की जानकारी मिलने पर एक्सईएन सतेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से बात की जाएगी। एक्सईएन ने कहा कि संविदा लाइनमैन की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रही है, बातचीत के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 25, 2025 10:25:22
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 'अटल स्मृति लेक्चर सीरीज़–2025’ में हिस्सा लिया देहरादून: 'अटल स्मृति लेक्चर सीरीज़–2025’ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं आप सभी को गुड गवर्नेंस डे की दिल से बधाई देता हूं, जो आज पूरे देश में गुड गवर्नेंस के प्रतीक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में मनाया जा रहा है...इस लेक्चर सीरीज़ के ज़रिए, अटल जी के हमेशा रहने वाले विचारों, डेमोक्रेटिक मूल्यों और राष्ट्रवादी भावना को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की बहुत ही सार्थक कोशिश की जाएगी। इसके अलावा, यह लेक्चर सीरीज़ उनकी पर्सनैलिटी, उनकी उपलब्धियों, उनकी दूर की सोच और उनके फैसले लेने की काबिलियत को, सभी ज़रूरी बातों के साथ, हमारी नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए पेश करेगी..."
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 25, 2025 10:25:05
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर -- जोधपुर शहर में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन क्रिसमस उत्साह और उमंग के साथ मसीही समाज द्वारा मनाया जा रहा है एस एम चर्च में प्रार्थना की गई शहर के सभी प्रमुख चर्च पर आकर्षक रंगबिरंगी रोशनी की गई है गिरजाघरो में मध्य रात्रि में आराधना एवं विशेष प्रार्थना के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ प्रभु यीशू का जन्म उत्सव मनाया गया मसीही समाज के लोगो में प्रभु यीशू के जन्म व बडे दिन को लेकर खुशियों का माहौल देखने को मिला चेर्श में फादर रोबॉट के सानिध्य में प्रभु यीशू के जन्म दिवस रात्रि में मनाया गया और खुशियों के गीत क्रिसमस केरोल्स गायन के साथ प्रभु का संदेश दिया गया गिरजाघर में कैंडल लाइट सर्विस के आयोजन में न औ केवल जोधपुर शहर के मसीह समाज के लोगो ने भाग लिया इस मौके पर गिरजाघरों में रहे और ईश्वर से प्रार्थना की शहर में तारघर के निकट समरवेल मेमोरियल चर्च, शास्त्री सर्किल स्थित सेंट पॉल स्कूल, कुडी भगतासनी आराधनालय, सरदारपुरा सी रोड स्थित क्राइस्ट चर्च, रेजीडेंसी रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर हैप्पी क्रिसमस और मेरी क्रिसमस सम्बोधन के साथ बधाइया दी। सभी गिरजाघरों में मसीही समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। लोगों ने इस मौके पर एक-दूसरे को बधाई दी। फादर रॉबर्ट ने कहा कि प्रभु यीशू का संदेश देते हुए बताया कि प्रभु की अनुकम्पा उनकी दयालुता व उदारता से मिलती है हम पापी होते हुए भी ईश्वर की सन्तान है आज के अवसर पर देश प्रदेश वासियो को हार्दिक बधाई दी गयी प्रभु यीशू ने अपने जन्म के द्वारा और अपनी मृत्यु के द्वारा हमे प्रभु की संतान बनाया है प्रभु यीशू ने हमे खरीद लिया है अपने लहू से हमे शुद्ध कर एक बार फिर से प्रभु की संतन बनाय है ईश्वर मनुष्य इसीलिए बने की मनुष्य ईश्वर तो नही बन सकता लेकिन मनुष्य ईश्वर के समान बन सके प्रभु हमारे बीच हमारे स्वभाव हमारे शरीर को धारण कर हमारे साथ रहे हमे छूने के लिए और पवित्र बनाने के लिए देश मे उन्नति , शांति , प्रेम , भाईचारा , विश्व में शांति, दया, उदारता का संदेश दिया है हमे भी उनके संदेश का अनुसरण कर मनुष्य बनकर सभी के बीच प्रेम का संदेश फैलाना है।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 25, 2025 10:24:47
Alirajpur, Madhya Pradesh:बरझर के सामलाकुण्ड स्थित काचला फलिया में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को एक बीमार बुजुर्ग महिला को झोली में डालकर अस्पताल ले जाना पड़ा। रूपली (62) पति वेसता मावी का तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें इस तरह मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण किस तरह बीमार महिला को एक कपड़े की झोली में डालकर पैदल पहाड़ी रास्ते से ले जा रहे हैं। बस्ती तक कोई आवाजाही लायक सड़क नहीं होने के कारण परिजनों को हर बार बीमार व्यक्ति को इसी तरह मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है, जहां से उन्हें वाहन की ओर से अस्पताल पहुंचाया जाता है। काचला फलिया की यह बस्ती बरझर से गांगेड़ी गुजरात को जोड़ने वाले पक्के सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर अंदर स्थित है। इस फलिया तक वाहनों के आने-जाने के लिए कोई सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों को पैदल ही आवाजाही करना पड़ता है। सामलाकुण्ड के काचला फलिया में करीब 12 से 15 मकानों की बस्ती है। यह क्षेत्र गुजरात सीमा से सटा हुआ है। ग्रामीणों को अपने व्यापार और अन्य कार्यों के लिए बरझर गांव आना पड़ता है। बरसात के मौसम में अस्पताल या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आने-जाने में उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि कम से कम एक कच्ची सड़क बन जाए, तो वाहन उनके घरों तक पहुंच सकेंगे और उन्हें ऐसी आपात स्थितियों में परेशानी नहीं होगी。
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 25, 2025 10:24:29
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कोड़नार मे खुले नवीन कैम्प मे आज डीआरजी के जवान पिंगल जुरी ने अपनी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या करने का कारण प्राथमिक तौर पर स्वास्थ्यगत पुलिस द्वारा कहा जा रहा है, इससे पहले भी अबूझमाड़ के होरादी कैम्प मे बीएसफ के जवान ने भी अपनी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कि थी ओर कडेनार मे एक्ससीडेंटल फायर मे एक डीआरजी के जवान कि मौत हो गई थी, पिछले एक महीने मे तीन जवानो कि मौत से माहौल ग़मगीन है वही आत्महत्या के लिए जवानो द्वारा कदम उठाया जाना भी कई सवाल खड़े करता नजर आ रहा है वही पुलिस विभाग द्वारा मामले पर खुलकर कुछ कहा नहीं जा रहा गई
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 25, 2025 10:24:14
Sikar, Rajasthan:सीकर विधायक निधि में भ्रष्टाचार मामले को लेकर आज सीकर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने बयान दिया है। मदन राठौड़ ने कहा कि जब रिश्वत लेते बीटीपी के विधायक जयकृष्ण पटेल पर तुरंत कार्रवाई होती तो आज विधायकों के स्टिंग का नाटक नहीं होता। भले ही स्टिंग में पैसों का लेनदेन नहीं हुआ लेकिन स्वीकारोक्ति भी ठीक बात नहीं है। दरअसल मदन राठौड़ आज सीकर के जिला खेल स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजनीति में सूचीता बहुत जरूरी है, आदर्श व्यवहार जरूरी है क्योंकि जनता अपेक्षा करती है। जब वह जनप्रतिनिधि को चुनकर भेजती है तो जनता उससे यह भी उम्मीद करती है कि वह स्वच्छ शासन देगा। बीटीपी पार्टी के बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल ने गलत किया उसी वक्त कार्रवाई होनी चाहिए थी। उसने जो प्रश्न लगाए वह बहुत सोच समझकर लगाए, उसने खनन उद्यमी के खिलाफ प्रश्न लगाए। प्रश्न हटाने के बदले करोड़ों रुपए भी मांगे। लाखों रुपए का लेनदेन भी हुआ। उसी समय यदि कार्रवाई हो जाती तो यह नाटक देखने को नहीं मिलता। यह एक नाटक था जिसमें स्टिंग ऑपरेशन था। एक मीडिया संस्थान के द्वारा स्टिंग किया गया उसमें भी स्वीकारोक्ति अच्छी बात नहीं है, यह गलत बात है। पैसे का लेनदेन भले ही नहीं हुआ हो। लेकिन स्वीकारोक्ति भी ठीक बात नहीं है। हमने भी उन विधायकों से जवाब मांगा है और वह जवाब अनुशासन समिति को दिया है। अनुशासन समिति जो भी निर्णय करेगी उसकी हम पालना करेंगे। बाइट मदन राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 25, 2025 10:23:41
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर में ‘जय हिंद’ नॉनवेज होटल पर सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर को लेकर बवाल बाड़मेर शहर के स्टेशन के पास में संचालित नॉनवेज होटल “जय हिंद” पर लगे क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस के फोटो को लेकर बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, युवाओं और नागरिकों ने इसे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी का अपमान बताते हुए कड़ा आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि आज़ादी की लड़ाई, त्याग और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। ऐसे में उनके चित्र का उपयोग किसी व्यावसायिक नॉनवेज प्रतिष्ठान में करना भावनाओं को आहत करने वाला है। विरोध करने वालों ने खास तौर पर होटल के नाम “जय हिंद” पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यह नारा आज़ाद हिंद फौज और भारतीय सेना से जुड़ा पवित्र राष्ट्रीय अभिवादन है, जिसका इस्तेमाल मुनाफे के उद्देश्य से करना अनुचित है। प्रदर्शन के दौरान नेताजी के सम्मान में नारे लगाए गए और होटल से फोटो हटाने की मांग की गई। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय महापुरुषों के चित्र और नारों का उपयोग करते समय सामाजिक और सांस्कृतिक मर्यादाओं का पालन अनिवार्य होना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में किसी भी राष्ट्रीय प्रतीक या महापुरुष के सम्मान से खिलवाड़ न हो。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 25, 2025 10:23:18
Jaipur, Rajasthan:अब सिर्फ सड़क चमकाना काफी नहीं होगा…स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 में अच्छी रैंकिंग चाहिए तो शहरों को अपनी सोच और काम दोनों बदलने होंगे। इस बार केंद्र सरकार की नजर सिर्फ कॉलोनियों या मुख्य सड़कों पर नहीं, बल्कि उन हर जगहों पर होगी जहां लोग ज्यादा पहुंचते हैं चाहे वो टूरिस्ट स्पॉट हों, हेरिटेज एरिया, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या बाजार। यही नहीं, स्कूलों में बच्चों का व्यवहार कैसा है, ये भी रैंकिंग तय करेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-2026 अब सिर्फ सफाई की नहीं, बल्कि शहर की सोच, व्यवहार और जिम्मेदारी की परीक्षा बनने जा रहा है। इस बार अच्छी रैंकिंग पाने के लिए शहरों को केवल सड़कों और कॉलोनियों तक सीमित नहीं रहना होगा, बल्कि उन हर जगह पर फोकस करना होगा जहां सबसे ज्यादा भीड़ पहुँचती है। चाहे वह टूरिस्ट स्पॉट हों, हेरिटेज साइट्स, धार्मिक स्थल हों या बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बड़े बाजार। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी नई टूलकिट ने साफ कर दिया है कि अब स्वच्छता को इवेंट नहीं, बल्कि आदत की तरह परखा जाएगा। सर्वेक्षण टीम इस बार उन जगहों पर ज्यादा नजर रखेगी, जहां रोज हजारों लोग आते-जाते हैं। यानी अगर शहर के प्रवेश द्वार, बाजार या धार्मिक स्थल गंदे मिले, तो पूरी रैंकिंग पर असर पड़ना तय है। इस बार सर्वेक्षण की सबसे बड़ी खासियत है नागरिकों की निर्णायक भूमिका। अब रैंकिंग अफसरों की फाइलों से नहीं, बल्कि लोगों के मोबाइल फोन और फीडबैक से तय होगी। कुल 12,500 अंकों में से 1,000 अंक सीधे सिटीजन फीडबैक से जुड़े हैं। मतलब साफ है अगर नागरिक संतुष्ट हैं तो शहर आगे बढ़ेगा, और अगर नाराज हैं तो सफाई के सारे दावे धरे रह जाएंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में अंकों का मूल्यांकन इस तरह होगा। ओडीएफ-ओडीएफ -ओडीएफ वॉटर 1,000 अंक। गार्बेज फ्री सिटी: 1,000 अंक। ग्राउंड असेसमेंट सिटीजन फीडबैक-10,500 अंक। ग्राउंड असेसमेंट और फीडबैक को भी चार फेज में बांटा गया है और हर फेज के बाद अंक दिए जाएंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण की स्वच्छता की नई पहल, बढ़ाएं हाथ, करें सफाई साथ थीम रखी गई है। यानी यह सिर्फ नगर निगम का काम नहीं, बल्कि पूरे शहर की सामूहिक जिम्मेदारी है। नागरिक अब सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि जज की भूमिका में होंगे। एक अच्छा फीडबैक शहर को टॉप रैंकिंग की ओर ले जा सकता है, वहीं लापरवाही पूरे साल की मेहनत पर पानी फेर सकती है। मार्च 2026 से जमीनी हकीकत की असली परीक्षा शुरू होगी। फील्ड असेसमेंट के दौरान केंद्र की टीम शहर की सड़कों, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों का मौके पर निरीक्षण करेगी। जो दिखेगा वही माना जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर गलत जानकारी दी गई, तो सीधे अंकों में कटौती होगी। नई टूलकिट में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। स्वच्छ शहर जोड़ी’ नाम से नई अवॉर्ड कैटेगरी। अब एक स्वच्छ शहर अपने आसपास के किसी शहर को स्वच्छता के गुर सिखाकर, दोनों मिलकर अवॉर्ड जीत सकेंगे। इससे प्रदेश के बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को अतिरिक्त बढ़त मिल सकती है। इस बार स्कूलों को भी स्वच्छता की रैंकिंग से जोड़ दिया गया है। बच्चों के व्यवहार में बदलाव को एक नए इंडिकेटर के रूप में शामिल किया गया है। यानी स्कूलों में स्वच्छता की आदतें, खुले में शौच और यूरिनेशन रोकने की जागरूकता, कचरा इधर-उधर न फेंकने की सीख ये सब अब शहर की रैंकिंग तय करेंगे। साफ है कि स्वच्छता की शुरुआत अब किताबों और कक्षाओं से होगी। खुले में शौच और यूरिनेशन रोकने के लिए भी नया इंडिकेटर जोड़ा गया है। निकायों को जरूरत के मुताबिक यूरिनल्स की व्यवस्था करनी होगी, खासकर बड़े शहरों में। यह संकेत है कि अब स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता से भी जुड़ गई है。 बहरहाल, अंकों के गणित की बात करें तो ओडीएफ, गार्बेज फ्री सिटी और ग्राउंड असेसमेंट के साथ सिटीजन फीडबैक को सबसे ज्यादा वेटेज दिया गया है। कुल मूल्यांकन को चार चरणों में बांटा गया है और हर चरण के बाद अंकों का आकलन होगा। यानी पूरे साल शहर की परफॉर्मेंस पर नजर रखी जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि नागरिक पूरे साल ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे। यानी स्वच्छता अब किसी एक दिन की कवायद नहीं, बल्कि साल भर की जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Dec 25, 2025 10:22:52
Kondagaon, Chhattisgarh:मामला कोंडागांव जिले के चनाभर्री गांव का है जहां जंगल मे मिली सिरकटी लाश के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है मृतक लछिन्दर पांडे की हत्या के फरार आरोपी रामु नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ मे पता लगा की मृतक लछिन्दर पांडे निवासी ग्राम बाड़ागाँव के साथ हुए मामूली विवाद के चलते पूरी वारदात को दो भाइयों ने अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी से हुई पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई श्यामलाल के साथ मिलकर लछिन्दर पांडे की हत्या करना स्वीकार किया है। क्या था मामला थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया की चनाभर्री के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसका सर धड़ से गायब है बदन पर चेकदार फुलशर्ट पहना हुआ है कि रिपोर्ट पर जांच प्रारंभ किया गया घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करने और आसपास गांव के लोगों से पूछताछ करने पर शव के कपड़े के आधार पर मृतक की पहचान बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पाण्डेय के रूप में हुई थी। चूंकि मृतक का सर धड़ से गायब था, जिससें प्रथम दृष्टया हत्या होना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के द्वारा हत्या के कारण, मृतक का सर एवं हत्यारे के संबंध में पता तलाश प्रारंभ किया गया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लच्छिन्दर पाण्डेय का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार मे श्यामलाल नेताम एवं रामु नेताम के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से मृतक दिखाई नही दिया है, संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम को तलब कर पुछताछ प्रारंभ किया गया,  कड़ाई से पुछताछ किया तो श्यामलाल ने बताया कि दिनांक 28. नवंबर.2025 को बाड़ागांव सोसायटी में झगड़ा हुआ था। जिसके कारण वे मृतक के प्रति आपसी रंजीश रखे हुए थे। उसे अपने साथ मोटर सायकल मे ले जाकर चनाभर्री के जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से वार कर उसके सर को धड़ से अलग कर हत्या कर दिया तथा पहचान छुपाने के लिए उसके सर को कुरूभाठ के तालाब के पास छिपाया फिलहाल आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top