Back
नागरिक फीडबैक से स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 की रैंकिंग तय
DGDeepak Goyal
Dec 25, 2025 10:23:18
Jaipur, Rajasthan
अब सिर्फ सड़क चमकाना काफी नहीं होगा…स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 में अच्छी रैंकिंग चाहिए तो शहरों को अपनी सोच और काम दोनों बदलने होंगे। इस बार केंद्र सरकार की नजर सिर्फ कॉलोनियों या मुख्य सड़कों पर नहीं, बल्कि उन हर जगहों पर होगी जहां लोग ज्यादा पहुंचते हैं चाहे वो टूरिस्ट स्पॉट हों, हेरिटेज एरिया, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या बाजार। यही नहीं, स्कूलों में बच्चों का व्यवहार कैसा है, ये भी रैंकिंग तय करेगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-2026 अब सिर्फ सफाई की नहीं, बल्कि शहर की सोच, व्यवहार और जिम्मेदारी की परीक्षा बनने जा रहा है। इस बार अच्छी रैंकिंग पाने के लिए शहरों को केवल सड़कों और कॉलोनियों तक सीमित नहीं रहना होगा, बल्कि उन हर जगह पर फोकस करना होगा जहां सबसे ज्यादा भीड़ पहुँचती है। चाहे वह टूरिस्ट स्पॉट हों, हेरिटेज साइट्स, धार्मिक स्थल हों या बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बड़े बाजार। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी नई टूलकिट ने साफ कर दिया है कि अब स्वच्छता को इवेंट नहीं, बल्कि आदत की तरह परखा जाएगा। सर्वेक्षण टीम इस बार उन जगहों पर ज्यादा नजर रखेगी, जहां रोज हजारों लोग आते-जाते हैं। यानी अगर शहर के प्रवेश द्वार, बाजार या धार्मिक स्थल गंदे मिले, तो पूरी रैंकिंग पर असर पड़ना तय है। इस बार सर्वेक्षण की सबसे बड़ी खासियत है नागरिकों की निर्णायक भूमिका। अब रैंकिंग अफसरों की फाइलों से नहीं, बल्कि लोगों के मोबाइल फोन और फीडबैक से तय होगी। कुल 12,500 अंकों में से 1,000 अंक सीधे सिटीजन फीडबैक से जुड़े हैं। मतलब साफ है अगर नागरिक संतुष्ट हैं तो शहर आगे बढ़ेगा, और अगर नाराज हैं तो सफाई के सारे दावे धरे रह जाएंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में अंकों का मूल्यांकन इस तरह होगा।
ओडीएफ-ओडीएफ -ओडीएफ वॉटर 1,000 अंक।
गार्बेज फ्री सिटी: 1,000 अंक।
ग्राउंड असेसमेंट सिटीजन फीडबैक-10,500 अंक।
ग्राउंड असेसमेंट और फीडबैक को भी चार फेज में बांटा गया है और हर फेज के बाद अंक दिए जाएंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण की स्वच्छता की नई पहल, बढ़ाएं हाथ, करें सफाई साथ थीम रखी गई है। यानी यह सिर्फ नगर निगम का काम नहीं, बल्कि पूरे शहर की सामूहिक जिम्मेदारी है। नागरिक अब सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि जज की भूमिका में होंगे। एक अच्छा फीडबैक शहर को टॉप रैंकिंग की ओर ले जा सकता है, वहीं लापरवाही पूरे साल की मेहनत पर पानी फेर सकती है। मार्च 2026 से जमीनी हकीकत की असली परीक्षा शुरू होगी। फील्ड असेसमेंट के दौरान केंद्र की टीम शहर की सड़कों, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों का मौके पर निरीक्षण करेगी। जो दिखेगा वही माना जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर गलत जानकारी दी गई, तो सीधे अंकों में कटौती होगी। नई टूलकिट में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। स्वच्छ शहर जोड़ी’ नाम से नई अवॉर्ड कैटेगरी। अब एक स्वच्छ शहर अपने आसपास के किसी शहर को स्वच्छता के गुर सिखाकर, दोनों मिलकर अवॉर्ड जीत सकेंगे। इससे प्रदेश के बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को अतिरिक्त बढ़त मिल सकती है। इस बार स्कूलों को भी स्वच्छता की रैंकिंग से जोड़ दिया गया है। बच्चों के व्यवहार में बदलाव को एक नए इंडिकेटर के रूप में शामिल किया गया है। यानी स्कूलों में स्वच्छता की आदतें, खुले में शौच और यूरिनेशन रोकने की जागरूकता, कचरा इधर-उधर न फेंकने की सीख ये सब अब शहर की रैंकिंग तय करेंगे। साफ है कि स्वच्छता की शुरुआत अब किताबों और कक्षाओं से होगी। खुले में शौच और यूरिनेशन रोकने के लिए भी नया इंडिकेटर जोड़ा गया है। निकायों को जरूरत के मुताबिक यूरिनल्स की व्यवस्था करनी होगी, खासकर बड़े शहरों में। यह संकेत है कि अब स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता से भी जुड़ गई है。
बहरहाल, अंकों के गणित की बात करें तो ओडीएफ, गार्बेज फ्री सिटी और ग्राउंड असेसमेंट के साथ सिटीजन फीडबैक को सबसे ज्यादा वेटेज दिया गया है। कुल मूल्यांकन को चार चरणों में बांटा गया है और हर चरण के बाद अंकों का आकलन होगा। यानी पूरे साल शहर की परफॉर्मेंस पर नजर रखी जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि नागरिक पूरे साल ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे। यानी स्वच्छता अब किसी एक दिन की कवायद नहीं, बल्कि साल भर की जिम्मेदारी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
FollowDec 25, 2025 12:03:330
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowDec 25, 2025 12:03:040
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowDec 25, 2025 12:02:480
Report
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowDec 25, 2025 12:02:340
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowDec 25, 2025 12:02:130
Report
SASALMAN AMIR
FollowDec 25, 2025 12:01:380
Report
VSVishnu Sharma1
FollowDec 25, 2025 12:01:230
Report
NSNiroj Satapathy
FollowDec 25, 2025 12:00:570
Report
NSNiroj Satapathy
FollowDec 25, 2025 12:00:35Koraput, Odisha:କୋରାପୁଟ - କୋରାପୁଟ ଜିଲ୍ଲାର ପର୍ଯ୍ୟଟନ ସ୍ଥଳି ତଥା ବିଗ୍ ବଜେଟ ତେଲୁଗୁ ଫିଲ୍ମ ସୁଟିଂ ହୋଇଥିବା ତଳ ମାଳି ର ପ୍ରକୃତ ନାମ ଜାଣନ୍ତୁ..........।
ବାଇଟ - ଅଞ୍ଚଳ ବାସିଙ୍ଦା।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 25, 2025 12:00:190
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
