Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा जिलों में HSPCB के अनुसार वायु गुणवत्ता डेटा जारी
AKAshok Kumar1
Jan 29, 2026 01:31:20
Noida, Uttar Pradesh
Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 54.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB 187.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 229.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 325.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 293.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 139.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 204.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 75.00 Sector- 16A, Faridabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 233.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 314.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 283.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 296.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 89.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB 112.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 48.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 99.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 98.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 176.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 302.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 56.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 28.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 110.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 94.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 141.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 125.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 101.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 29, 2026 03:16:27
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा । धर्मनगरी में हनी ट्रैप के जरिए लोगों को ठगने वाले एक खतरनाक गिरोह के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भले लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार के फर्जी मुकदमे की धमकी देती थी और मोटी रकम वसूलती थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब बरेली के ग्राम पढेरा (फरीदपुर) निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार, दो महिलाओं और उनके तीन अज्ञात साथियों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार के झूठे केस में फंसाने के नाम पर 50 लाख रुपये की मांग की गई। थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा (मु.अ.सं. 65/2026) दर्ज किया। दिनांक 27.01.2026 को शाम करीब 6:30 बजे, मुखबिर की सूचना पर महिला पुलिस टीम ने अमर होटल, पुराना बस स्टैंड के पास से महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया ओप्पो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुआ है। इसी फोन के जरिए गिरोह के सदस्य शिकार को जाल में फंसाते थे। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं जैसे 61(2), 127(2), 308(6), 351(3), और 352 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। बाइट... पीतम पाल सिंह , सीओ वृन्दावन
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 29, 2026 03:16:16
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गाँव के पास बुधवार रात को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा और ट्रक की टक्कर के दौरान बिकना निवासी बाइक चालक 26 वर्षीय मिथलेश विश्वकर्मा पुत्र झब्बू विश्वकर्मा इसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है। परिवार का इकलौता पुत्र मिथलेश नकहरा से अपने गाँव बिकना की ओर बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह बिकना अंडरपास के पास पहुँचा, वहाँ नो-इंट्री के चलते कई घंटों से खड़ा एक हाइवा वाहन अचानक आगे बढ़ने लगा। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक और हाइवा के बीच टक्कर हो गई, जिसकी चपेट में मिथलेश आ गया। टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। घटना स्थल मृतक के घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर था। इकलौते बेटे का शव देखकर पिता बदहवास हो गए और उससे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे। परिवार में कोहराम मच गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान रीवा राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा संबंधित वाहनों के चालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 29, 2026 03:15:24
:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में उस वक्त इलाके में हड़कंप मच गया, जब एक खतरनाक अजगर सांप मिलने की सूचना सामने आई। अजगर के मिलने की खबर आग की तरह फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस विशालकाय और खतरनाक अजगर की एक झलक पाने को बेताब नजर आया। मामला तेघड़ा प्रखंड का है, जहां भगवती स्थान मंदिर के समीप स्थित सामुदायिक भवन में रॉक पाइथन प्रजाति का अजगर देखा गया। बताया जा रहा है कि अजगर को देखते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन उत्सुकता के चलते हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।अजगर की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत सर्प मित्र और जाने-माने नाग स्केचर रामानुज पासवान से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही रामानुज पासवान कुछ ही घंटों में बदपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से अजगर को सकुशल पकड़ लिया।फिलहाल अजगर को सुरक्षित रूप से अपने कब्जे में ले लिया गया है, वहीं सर्प मित्र की तत्परता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jan 29, 2026 03:15:11
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:12:38
Pali Razapur, Uttar Pradesh:अलीगढ़ अकाउंटेंट का अल-दुआ-मीट फैक्ट्री के ठेकेदार ने तमंचे के बल पर किया किडनैप, लाइव वीडियो वायरल, अल दुआ मीट फैक्ट्री स्वामी हाजी जहीर के ठेकेदार जीशान पर किडनैपिंग का लगा आरोप, पुलिस ने पीड़ित अकाउंटेंट शाहरुख़ को अल दुआ मीट फैक्ट्री से किया बरामद, आरोपी ठेकेदार जीशान को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, किडनैपिंग में प्रयोग होने वाली कार भी पुलिस ने की बरामद, अल दुआ मीट फैक्ट्री स्वामी हाजी जहीर के नाम बताई गई किडनैपिंग में प्रयोग हुई कार, पीड़ित अकाउंटेंट व उसके भाई ने कार्रवाई हेतु पुलिस को दी तहरीर, अल दुआ मीट फैक्ट्री का अकाउंट से संबंधित अवैध काम डरा धमका कर कराना चाहता था ठेकेदार - पीड़ित शाहरुख़, करीब 22 हजार रूपये पहले से काम के बताये बकाया, बकाया रुपयों को देने के बहाने बुलाकर किया गया किडनैप, किडनैप हुए अकाउंटेंट शाहरुख़ ने ठेकेदार जीशान पर लगाए गंभीर आरोप, अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना इलाके तस्वीर महल साईं ढाबा की घटना।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:06:17
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:05:02
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:02:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज के यमुनापार मे लूट के अभियोगों से सम्बन्धित 02 अभियुक्त एसओजी यमुनानगर जोन व थाना करछना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,कब्जे से लूट के सफेद धातु के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 01 अवैध देशी तमंचा व 01 खोखा कारतूस तथा 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन .32 बोर, 02 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद* एसओजी यमुनानगर व थाना करछना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-28.01.2026 को 1.थाना करछना क्षेत्रांतर्गत मझुआ नहर के पास चन्दन सोनी को मोटरसाईकिल से गिराकर सोने-चाँदी के बैग लूटना तथा विरोध करने पर आरोपियों द्वारा चन्दन सोनी को गोली मारकर घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2025 धारा 109/309(6) बीएनएस तथा 2. ग्राम तेवरिया की पुलिया पर महिला कविता विश्वकर्मा की स्कूटी, चाँदी तथा नगदी लूट ले जाने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0018/2026 धारा 309(4) बीएनएस की घटनाओं का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । *पुलिस मुठभेड़ का विवरण-* आज दिनांक-28.01.2026 को थाना करछना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान हर्रई और बेन्दो बॉर्डर पर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी । तभी 02 बाइक बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु बाइक सवार वे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । तब वह बाइक सवार मुंगारी-पनासा रोड की तरफ भागने लगे । उक्त बाइक सवार द्वारा एसओजी यमुनानगर जोन टीम व थाना करछना पुलिस टीम से स्वयं को घिरता हुआ देखा तो हड़बड़ाहट में उनकी मोटर साइकिल गिर गयी तथा खेत की तरफ पैदल ही भागने लगे । खुद को घिरता देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 02 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया । अन्य 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज ( घायल) 2. अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज (घायल) *बरामदगी का विवरण-* • लूट की (सफेद धातु) • लूट की घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल • 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 खोखा कारतूस • 01 देशी पिस्टल .32 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .32 बोर *आपराधिक इतिहास-* *अभियुक्त पप्पू सोनकर उपरोक्त-* 1. मु0अ0सं0 009/2003 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जार्जटाउन 2. मु0अ0सं0 099/2003 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जार्जटाउन 3. मु0अ0सं0 019/2005 धारा 147/148/336/427/436
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 29, 2026 03:01:16
Patna, Bihar:राज्य में बुधवार को मौसम में साफ तौर पर बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर स्थित राज्य के अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए रहे. धूप की तीव्रता काफी कम रही. इसी दौरान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में दिन के समय बेहद हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीँ गया जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे दृश्यता घटकर करीब 100 मीटर तक पहुंच गई. मौसम में आए इस बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ा है. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में दिन के समय बेहद हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, गया जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा. 30 जनवरी को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है, जबकि राज्य के अन्य जिलों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है. दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद 4 फरवरी तक प्रदेशवासियों को ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है. इस अवधि के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top