Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
acid attack केस: पुलिस ने आरोपियों के दावों के उलट नई जांच शुरू की
HBHemang Barua
Oct 27, 2025 15:21:49
Noida, Uttar Pradesh
Press Note On Acid Attack Case – PS Bharat Nagar On 26.10.2025, at 10:52 AM, a call was received from Deep Chand Bandhu Hospital regarding the admission of a female patient with acid injuries. The call was marked to SI Ravi Rathi, who immediately reached the hospital. The injured girl, a second-year open school (non-college) student, stated that she had come to Laxmi Bai College, Ashok Vihar, for an extra class. She alleged that while walking towards the college, her acquaintance Jitender, resident of Gali No. 17, Mukundpur, along with his friends Ishan and Arman, approached her on a motorcycle. Jitender was driving, with Ishan and Arman riding pillion. She stated that Ishan handed a bottle to Arman, who allegedly threw acid-like liquid on her. The victim tried to shield her face but sustained burn injuries on both hands. She further alleged that Jitender had been stalking her and that a heated argument had occurred between them about a month earlier. The Scene of Crime (SOC) was inspected by the Crime Team and FSL Team. Based on her statement and the nature of injuries, a case FIR No. 605/2025, under Sections 124(1)/3(5) BNS, was registered at PS Bharat Nagar, and investigation was initiated. Investigation Findings So Far During the course of investigation, several facts emerged that contradict the version stated in the complaint: Location Verification of Jitender: The alleged person Jitender, who works as a painter, was found to be in Karol Bagh since the morning of 26.10.2025, as confirmed by CDR analysis, CCTV footage, and witness statements. The motorcycle alleged to have been used in the attack was also located in Karol Bagh during the relevant period. Prior Complaint by Jitender’s Wife: On 24.10.2025 (two days prior to the incident), Jitender’s wife made a PCR call reporting harassment and blackmail by the victim’s father, Akil Khan. She alleged that while working in Akil Khan’s factory (2021–2024), he sexually harassed her, forcibly established physical relations, and blackmailed her with objectionable photos and videos. On her complaint, a case has been registered at PS Bhalswa Dairy. The accused Akil Khan is currently absconding, and teams are conducting raids to locate him. Whereabouts of Co-accused Arman and Ishan: Co-accused Arman and Ishan are currently in Agra along with their mother Shabnam, a resident of Mangolpuri, and will be joining the investigation shortly. Shabnam has informed that she herself was a victim of an acid attack in 2018, allegedly by relatives of Akil Khan, and that a property dispute exists between her and Akil Khan regarding a Mangolpuri property. The case is under trial. Technical Analysis of the Victim’s Movements: CCTV footage shows the complainant leaving her home in Mukandpur on a scooty driven by her brother, who dropped her near the Ashok Vihar area, a short distance from the college. She was later seen travelling further in an e-rickshaw. The reason why her brother did not drop her at the college gate after driving her all the way from Mukundpur to Ashok Vihar is being examined. The brother has also become unavailable and is not joining the investigation. Further Investigation: In light of the above findings, the case is being further investigated under close supervision of senior officers to verify the authenticity of the FIR, the allegations of the complainant, and the defence of the accused persons.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAvaj PANCHAL
Oct 27, 2025 18:16:50
Jaipur, Rajasthan:जयपुर सिरोही जिले में संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण पत्र का प्रकरण। विभागीय जांच में गड़बड़ी सामने आई थी। चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर प्रकरण दर्ज करने के लिए एसओजी को लिखा गया पत्र। दोषी अधिकारी के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई। सिरोही जिले में वर्ष 2019 से जनवरी 2024 के बीच दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में हुई अनियमितता को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर प्रकरण दर्ज करने के लिए एसओजी को पत्र लिखा गया है। प्रकरण में दोषी अधिकारियों-कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निदेशक जनस्वास्थ्य डाॅ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सिरोही में 10 मार्च 2019 से 15 जनवरी 2024 तक डाॅ राजेश कुमार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इस अवधि में जिले में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतें सामने आई थीं, जिस पर एक कमेटी गठित कर जांच की गई थी। जांच के अनुसार तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यकाल में कुल 7613 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये, इनमें से माइग्रेटेड आवेदन के आधार पर 5177 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं, जो एक मात्र विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जारी किये गये हैं, जो संदेहास्पद एवं कूटरचित हैं। साथ ही सभी प्रमाण पत्रों पर पूर्व सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार के हस्ताक्षर नहीं होकर डॉ. सुशील परमार के हस्ताक्षर से जारी किये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक एसओजी को प्रकरण भिजवाकर कार्रवाई हेतु लिखा गया है।
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 27, 2025 18:16:32
Jaipur, Rajasthan:सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लट्ठ, राहुल गधी और तेजस्वी यादव एक जैसे, दोनों बे सिर पैर की बातें करते हैं _मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसा। राहुल गधी और तेजस्वी यादव एक जैसे, दोनों बे सिर पैर की बातें करते हैं। दोनों की स्थिति सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठ वाली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तेजस्वी यादव के सत्ता में आने पर वक्फ कानूनों को कचरे की ढेर में फेकने को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राठौड़ ने कहा कि तेजस्वी यादव अभी युवा हैं, उन्हें देश के संघीय ढांचे की समझ नहीं है। हमारा देश संघीय व्यवस्था से चलता है और जो निर्णय केंद्र सरकार लेती है, उसे हर राज्य को मानना होता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कोई यह कह दे कि हम किसी केंद्रीय कानून को अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे, यह न केवल बचकानी बात है बल्कि संविधान की अवमानना भी है। यह देश एक है और कोई भी प्रदेश इस देश से अलग नहीं है। तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों ही ऐसे बयान देकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी की वही भाषा है जो पहले राहुल गांधी बोलते थे और अब तेजस्वी उसी शब्दावली का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। बिहार में भाजपा की सरकार बनने वाली है और भाजपा की नीतियां हर राज्य में समान रूप से लागू होंगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने चारा घोटाले से जुड़े सवाल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बात सबको पता है कि लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगे थे। कांग्रेस ने तब उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की थी, मुकदमों को कमजोर करने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति کرتی आई है। कभी किसी वर्ग विशेष के लिए, कभी किसी गठबंधन के दबाव में। गठबंधन की राजनीति में कांग्रेस को अपने साथियों की शर्तें माननी पड़ती हैं, वरना गठबंधन टूट जाता। यही कारण है कि वह नैतिकता से समझौता करती रहती है। राठौड़ ने कहा कि देश में यदि एसआईआर सर्वे या मतदाता सूची की समीक्षा हो रही है, तो यह स्वागत योग्य कदम है। जिन लोगों ने गलत तरीके से अपने नाम जुड़वाए हैं, उन्हें ही डर लग रहा है। अगर कोई गलत नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है तो डरने की जरूरत क्यों ? देश का निर्णय देश का नागरिक करेगा। जो ईमानदार हैं, उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। बाइट मदन राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 27, 2025 18:15:53
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 27, 2025 18:15:29
Patna, Bihar:पटना सिटी: फैसाद का मैदान इलाके में रविवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाके में धुआं का घना गुबार फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार से पांच बड़ी गाड़ियां और दो छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि शुरुआती दौर में लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कुछ अस्थायी दुकानें और गोदाम मौजूद थे, जिनमें आग तेजी से फैल गई। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और इलाके को घेर लिया गया है ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। दमकलकर्मी पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने में जुटे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 18:10:55
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 18:09:41
1
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 27, 2025 18:00:58
Jaipur, Rajasthan:अब राजस्थान में भी बिहार की तर्ज पर वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर अब हर बूथ की मतदाता सूची की गहनता से जांच होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राजस्थान पूरी तरह इस विशेष कार्यक्रम के लिए तैयार है। यह फेज-2 का हिस्सा है, जिसमें कुल 12 राज्य शामिल हैं। राजस्थान में अब बिहार की तर्ज पर वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू होने जा रहा है। 22 साल बाद हो रहे इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र और हर बूथ स्तर पर मतदाता सूची की सूक्ष्म जांच होगी। हर वोटर का नाम, पता, आयु और नागरिकता की स्थिति की दोबारा पुष्टि की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के हर बूथ पर मतदाता सूची का पूरा पुनरीक्षण किया जाएगा। हर वोटर की पहचान की फिर से वेरिफिकेशन होगा। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार आज रात 12 बजे से वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। इसके बाद किसी भी नाम में संशोधन या जोड़-घटाव अस्थायी रूप से रुकेगा। अब बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर फॉर्म बांटेंगे और जानकारी लेंगे। हर बीएलओ एक घर पर तीन बार तक विजिट करेगा ताकि कोई भी नागरिक छूट न जाए। हर बूथ पर वोटर लिस्ट की जांच होगी, संदिग्ध वोटर्स से दस्तावेज़ मांगे जाएंगे साथ में गड़बड़ी मिलने पर नाम हटेंगे। पुराने रिकॉर्ड से मिलान की प्रक्रिया होगी。 चुनाव आयोग अब तक 8 बार एसआईआर करवा चुका है। पिछली बार 2003-04 में एसआईआर हुआ था यानी करीब 22 साल बाद यह बड़ा पुनरीक्षण हो रहा है। इसमें हर नाम का सत्यापन होता है कि कोई मतदाता एक से अधिक स्थानों पर दर्ज तो नहीं है, या किसी अवैध व्यक्ति का नाम तो नहीं जोड़ा गया। इस बार 2003-04 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची का मिलान किया जाएगा। जिनके परिवार के सदस्य उस समय लिस्ट में दर्ज थे, उनके नाम स्वतः सत्यापित माने जाएंगे। जिनका मिलान नहीं होगा, उनसे दस्तावेज मांगे जाएंगे। राजस्थान में इस एसआईआर के लिए 12 दस्तावेज ही मान्य होंगे। एसआईआर कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर मीडिया सेल गठित किए गए हैं, जिनमें जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) ही अधिकृत प्रवक्ता होंगे। प्रेस विज्ञप्तियां और सोशल मीडिया अपडेट नियमित जारी होंगे。 जन्मतिथि के आधार पर दस्तावेजों की शर्तें。 -1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे मतदाताओं को केवल जन्म प्रमाण पत्र देना होगा。 -1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे नागरिकों को माता-पिता के नागरिकता प्रमाण या जन्म प्रमाण दिखाने होंगे。 -2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे युवाओं को यह साबित करना होगा कि माता-पिता में कम से कम एक भारतीय नागरिक है और दूसरा गैर-कानूनी प्रवासी नहीं है。 SIR का कार्यक्रम 28 अक्टूबर–3 नवम्बर: प्रशिक्षण व गणना प्रपत्र मुद्रण 4 नवम्बर–4 दिसंबर: घर-घर प्रपत्र वितरण व संग्रहण 9 दिसंबर: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 9 दिसंबर–8 जनवरी: दावे एवं आपत्तियां स्वीकार 9 दिसंबर–31 जनवरी: सुनवाई व सत्यापन 7 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन मतदाता और बीएलओ की संख्या -राज्य में 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाता पंजीकृत -52,469 बीएलओ करेंगे फील्ड सर्वे -40 वर्ष से अधिक मतदाता: 2.61 करोड़ (77% मैपिंग पूर्ण) 40 वर्ष से कम मतदाता: 2.88 करोड़ (मैपिंग जारी) बहरहाल, यह प्रक्रिया पारदर्शिता, निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, ताकि मतदाता सूची से डुप्लिकेट, मृत या अपात्र नाम हटाए जा सकें और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम शामिल किया जा सके। 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची के साथ राजस्थान की लोकतांत्रिक व्यवस्था एक नए सिरे से शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन मतदाता आधार की ओर बढ़ेगी यही इस अभियान का उद्देश्य है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 27, 2025 18:00:19
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर जसनाथजी मंदिर में चोरी का मामला, 24 दिनों से कलेक्ट्रेट पर धरना का मामला, धरना स्थल पर लगाया जसनाथजी महाराज का जागरण, सिद्ध समाज ने किया परम्परागत अग्नि नृत्य, विश्व भर में विख्यात है समाज का अग्नि नृत्य, ढाई साल पहले चोरी हुए छत्र को बरामद करने की कर रहे है मांग, बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे धरना स्थल, वही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी, वार्ता के बाद दो साल पहले हुए मामले की पुलिस जांच करने की कही बात intro - बीकानेर के कतरियासर के जसनाथजी मंदिर में हुई चोरी के मामले को लेकर चल रहा धरना अब और तेज हो गया है। 24 दिनों से कलेक्ट्रेट पर जारी इस धरने के दौरान आज धरना स्थल पर जसनाथजी महाराज का भव्य जागरण आयोजित किया गया। सिद्ध समाज के लोगों ने परंपरागत अग्नि नृत्य किया, जो विश्वभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। समाज के बड़ी संख्या में लोग इस मौके पर एकत्र हुए और ढाई साल पहले मंदिर से चोरी हुए छत्र को बरामद करने की मांग की । इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता की। अधिकारियों ने दो साल पहले हुए इस मामले की दोबारा जांच कराने का आश्वासन दिया। जागरण और धरने के बीच माहौल श्रद्धा और आक्रोश दोनों से भरा नजर आया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top