Back

शहर में वायु सेना का हेलीकॉप्टर आसमान में 3 दिनों से मारते हुए देखा लोगों में बनी चर्चा का विषय
Bhogaon, Uttar Pradesh:
छिबरामऊ शहर में तीन दिनों से लगातार वायु सेवा का देखा जा रहा आसमान में हेलीकॉप्टर तो स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि तीन दिनों से सुबह 10:00 बजे प्रति एक दिन एक वायु सेना का हेलीकॉप्टर छिबरामऊ शहर में आसमान में उड़ता हुआ दिखाई देता है तो अब लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार यह हेलीकॉप्टर तीन दिनों से लगातार सुबह के टाइम क्यों आसमान में उड़ते हुए और नगर का कई राउंड लेते हुए कभी पूर्व की ओर तो कभी पश्चिम की ओर चला जाता है। भाई अब लोगों में या चर्चा का विषय बना
9
Report
लखनऊ से दंडवत यात्रा करते हुए वृंदावन प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने जा रहे युवक किया स्वागत
Pooranpur, Uttar Pradesh:
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ से चलकर दंडवत यात्रा करते हुए प्रेमानंद महाराज जी से दर्शन करने जा रहे युवक का छिबरामऊ नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया। हालांकि यह यात्रा दंडवत करते हुए 120 दिन में पूरी तय करेगा। वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने को लेकर युवक दंडवत करते हुए स्थानीय लोगों ने निकलते देखा तो उसका भविष्य स्वत ही किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने भी जगह-जगह उसे सुरक्षा भी दी।
14
Report
दबंगों ने ग्राम प्रधान को रास्ते में घेर कर मारपीट करने का किया प्रयास कोतवाली में दी तहरीर
Mahanandpur, Uttar Pradesh:
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव में ग्राम प्रधान बबलू बाथम को दबंगों ने रास्ते में घेर कर मारपीट का प्रयास किया लेकिन दबंगों ने कहा कि अगर दोबारा दिखाई दिया तो तुझे जान से मार दिया जाएगा। उसके बाद जिराफ प्रधान ने कोतवाली में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया मामले की जांच कर विधि कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
10
Report