Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
भीलवाड़ा में अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस: 922 करोड़ जुर्माने की तैयारी
KCKashiram Choudhary
Dec 25, 2025 12:05:50
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस, लगेगी 900 करोड़ से अधिक पैनल्टी! - सीएम भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी, भीलवाड़ा के समोडी में हो रहा था अवैध खनन - जी मीडिया ने 15 दिसंबर को किया था खुलासा, अब खान विभाग ने जारी किए अवैध खनन के नोटिस - 9 खान मालिकों द्वारा किए खनन को लेकर नोटिस, अवैध खनन पर 900 करोड़ जुर्माना लगना संभावित जयपुर。 जी मीडिया एक बार फिर बड़े गड़बड़झाले को उजागर करने का साक्षी बना है। जी मीडिया की खबर के बाद खान विभाग ने भीलवाड़ा के समोडी में अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जी मीडिया ने 15 दिसंबर को समोडी में 5 खनन पट्टों में अवैध खनन का मामला उजागर किया था। अब इस पूरे मामले में खान विभाग 9 खान मालिकों पर 900 करोड़ रुपए से अधिक की पैनल्टी लगा सकता है। भीलवाड़ा के समोडी और पांसल की डांग में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही अवैध खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनاتے आए हैं। उनके कार्यकाल में अवैध खनन के खिलाफ विभाग द्वारा विशेष अभियान भी चलाए जाते रहे हैं। भीलवाड़ा के समोडी गांव में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा था। इसका खुलासा जी मीडिया ने 15 दिसंबर को "अवैध खनन का 'खेल' जारी!" शीर्षक से खबर प्रसारित कर किया था। खबर में बताया था कि समोडी और पांसल की डांग में वैध लीजधारकों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वैध खानों के आस-पास के पूरे क्षेत्र को छलनी कर दिया है। जी मीडिया की टीम ने तकनीकी विशेषज्ञ किशोर कुमावत के सहयोग से 5 खानों का ड्रोन सर्वे किया था। यहां पाया गया कि खान मालिकों ने 5 हैक्टेयर ही नहीं, बल्कि आस-पास के कुल 28 हैक्टेयर क्षेत्र में खनन पिटों के जरिए चेजा पत्थर का खनन किया है। जी मीडिया के ड्रोन सर्वे के वाॅल्युमेट्रिक असेसमेंट से सामने आया कि करीब 1 करोड़ 20 लाख टन चेजा पत्थर का खनन किया गया है। जी मीडिया के खुलासे के बाद भीलवाडा खान विभाग की टीमों ने खान मालिकों के अवैध खनन करने पर नोटिस देकर जवाब मांगा है। खान विभाग ने 9 खान मालिकों को जारी किए नोटिस - प्रमुख सचिव टी. रविकांत के निर्देश पर खान विभाग की टीमें हुई सख्त - भीलवाड़ा में SME ओपी काबरा और ME महेश शर्मा ने दिखाई सख्ती - खान 113/1995 के मालिक लालूराम अहीर ने किया 1.02 लाख टन अवैध खनन - खान 75/1995 के मालिक रवि कुमार विनायक ने किया 12.71 लाख टन कम खनन - कागजों में रवि कुमार विनायक ने 18.99 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि विभाग के ड्रोन सर्वे में इनके क्षेत्र में मिला मात्र 6.28 लाख टन का खनन - मतलब यह हुआ कि रवि कुमार विनायक ने 12.71 लाख टन खनिज आस-पास से निकाला - खान 591/1990 के मैसर्स विराट स्टोन ने किया 7.61 लाख टन कम खनन - कागजों में विराट स्टोन ने 12.46 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि विभाग के ड्रोन सर्वे में मात्र 4.84 लाख टन ही खनन किया गया था - मतलब यह कि 7.61 लाख टन पत्थर आस-पास से खोदकर निकाला - विभाग ने माना, तीनों ने आस-पास से 83.84 लाख टन का अवैध खनन किया 2 खान मालिकों ने किया भारी अवैध खनन इसी तरह पास के 2 अन्य खनन पट्टों में भी बड़े स्तर पर अवैध खनन पाया गया है। ये खनन पट्टे भैरूलाल पारीक और श्री गोविन्द इन्फ्रा कम्पनी के नाम से हैं। दोनों के बारे में जी मीडिया ने बताया था कि 2 हैक्टेयर क्षेत्रफल स्वीकृत होते हुए भी दोनों खनन पट्टाधारकों ने करीब 9 हैक्टेयर क्षेत्रफल में खनन कर लिया है। जी मीडिया ने किया था खुलासा, मिला अवैध खनन - खान 64/1996 में 40490 टन खनन कम करना पाया गया - खान मालिक भैरूलाल पारीक ने 11.93 लाख टन के रवन्ने काट दिए - जबकि ड्रोन सर्वे में 11.52 लाख टन का ही खनन पाया गया - खान 92/1995 में 4.61 लाख टन खनन कम करना पाया गया - खान मालिक श्री गोविन्द इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड ने 9.30 लाख टन के रवन्ने काटे - लेकिन मौके पर खुदाई महज 4.68 लाख टन पत्थर की ही पाई गई - विभाग ने माना, दोनों ने प्लॉट 11, 12, 13, 14 और 15 में अवैध खनन किया - दोनों खान मालिकों ने आस-पास से 47.60 लाख टन का अवैध खनन किया 922 करोड़ जुर्माना लगना संभावित खान विभाग की टीम ने सभी 9 खान मालिकों के खान पट्टों और आस-पास की पिट का जो अध्ययन किया है, उससे साबित है कि इस क्षेत्र में कुल 2 करोड़ 43 लाख टन चेजा पत्थर निकाला गया है। 37 लाख 97 हजार टन के रवन्नों के अंतर काे इसमें निकाला जाए तो भी 2 करोड़ 5 लाख टन चेजा पत्थर का अवैध खनन प्रमाणित हुआ है। इस पर यदि 450 रुपए प्रति टन की दर से जुर्माना लगाया जाता है, तो यह जुर्माना करीब 922 करोड़ रुपए हो सकता है। कुल 2 करोड़ 5 लाख टन का अवैध खनन प्रमाणित - खान 07/2002 में तुलसीदास भारवानी ने 13 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि मौके पर ड्रोन सर्वे में 7.58 लाख टन का खनन ही पाया गया - खान 05/1996 में वैभव पनगढ़िया ने 12.17 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि मौके पर ड्रोन सर्वे में मात्र 8.01 लाख टन का ही खनन पाया गया - यानी दोनों ने आस-पास से किया था अवैध खनन - विभाग ने माना तुलसीदास और वैभव ने आस-पास से 45.6 लाख टन अवैध खनन किया - खान 112/1986 के मालिक शंकर सिंह ने 7.30 लाख टन के रवन्ने काटे - जबकि इनकी खदान में ड्रोन सर्वे से महज 5.27 लाख टन खनन पाया गया - शंकर सिंह ने खनन पट्टा 33/1996 के साथ मिलकर 39.22 लाख टन अवैध खनन किया - सभी 9 खनन पट्टों के आस-पास का अवैध खनन पाया गया 2.16 करोड़ टन
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 25, 2025 13:30:48
Patna, Bihar:पटना में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। हालांकि, ऐसे कारोबारियों पर पटना पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पत्रकार नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की खरीद-बिक्री के एक मामले का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के साकेतपुरी रोड नंबर-03 स्थित रमचंद्र सिंह के मकान के दूसरे तले पर किराएदार के रूप में रह रहा एक युवक गांजा का अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से 22 वर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ कौशल को गिरफ्तार किया गया। वह रामपुर श्यामचंद, थाना राघोपुर, जिला वैशाली का निवासी है। वहीं, एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कुल 1.528 किलोग्राम गांजा, गांजा रखने का थैला, दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन, एक पेटीएम स्कैनर और 13,510 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सूखे नशे के कारोबार में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। बरामद सामान के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 25, 2025 13:30:29
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 25, 2025 13:30:13
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्य प्रदेश STF को बड़ी कार्रवाई ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा करीब 6 क्विंटल गांजा जब्त ट्रक से लाया जा रहा था ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा ट्रक के साथ दो आरोपियों अंकित विश्वकर्मा, धनंजय सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया.. जब्त गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रक में लोहे की चादर से विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट बनाया गया था जो बाहर से दिखाई नहीं देता था इस कम्पार्टमेंट में गांजे के पैकेट्स छिपाकर परिवहन किया जा रहा था STF ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास, जिला अनूपपुर के घने जंगल मार्ग पर यह ट्रक पकड़ा घने जंगल में गांजा छिपाने के लिये बनाई गई थी सुरंग नए साल के जश्न के लिए एमपी और उत्तर प्रदेश के पब और बार में भेजा जाता गांजा, युवा वर्ग थे टार्गेट पर करीब एक दर्जन लोग जाँच में हुए चिह्नित, जल्द होगी गिरफ्तारी STF जबलपुर इकाई द्वारा की कार्रवाई की गई
0
comment0
Report
Prakash PandeyPrakash Pandey
Dec 25, 2025 13:26:22
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 13:21:23
1
comment0
Report
Dec 25, 2025 13:21:17
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top