Back
राजस्थान में कृषि क्षेत्र के MOUs धरातल पर जल्द: 2300 करोड़ का ग्राउंडब्रेकिंग संभव
KCKashiram Choudhary
Dec 12, 2025 08:15:50
Jaipur, Rajasthan
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान किए गए एमओयू की क्रियान्विति में कृषि क्षेत्र अग्रणी बनकर उभरा है। कृषि विभाग ने अपने कुल किए गए एमओयूज में से 28 प्रतिशत से अधिक की क्रियान्विति धरातल पर पूरी कर ली है। इसी माह कृषि क्षेत्र के एमओयूज की क्रियान्विति का यह आंकड़ा 30 प्रतिशत से अधिक हो सकता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में किए गए एमओयूज को जल्द धरातल पर उतारा जाए। राज्य सरकार द्वारा पिछले साल समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए थे। इनमें से करीब 7 लाख करोड़ के एमओयूज को धरातल पर उतारा जा चुका है। बड़ी बात यह है कि कृषि क्षेत्र में किए गए एमओयूज की क्रियान्विति तीव्र गति के साथ की जा रही है। कृषि विभाग से जुड़े क्षेत्रों में किए गए एमओयूज में से 28 फीसदी से अधिक एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। कृषि क्षेत्र में मुख्यतया सर्वाधिक एमओयू कृषि विपणन क्षेत्र में किए गए थे। इसके अलावा उद्यानिकी, कृषि विभाग और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के माध्यम से एमओयू किए गए थे। सूत्रों के अनुसार संख्या के लिहाज से सर्वाधिक एमओयू इंडस्ट्रीज सेक्टर में किए गए थे। इसके बाद दूसरे सर्वाधिक एमओयू कृषि क्षेत्र में हुए थे। कृषि क्षेत्र में कुल 2513 एमओयू किए गए थे। इनमें से अब तक 715 एमओयू की धरातल पर क्रियान्विति हो चुकी है। कृषि क्षेत्र में धरातल पर उतरे बड़े एमओयू - बूंदी में कोका-कोला ब्रांड ज्यूस, डेयरी प्रोडक्ट, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक बनेंगे - 1010 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा, कांधारी ग्लोबल बेवरेज कम्पनी - बूंदी में स्पिरिट और ब्रूअरी लगाने का कार्य हो रहा - 438 करोड़ लागत से गोपाला स्प्रिट्स कम्पनी बूंदी में लगा रही उद्यम - बारां में अंग्रेजी शराब, देशी शराब और ईएनए के लिए डिस्टिलिरी प्लांट - 370 करोड़ लागत से बारां में केर्या कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लगा रही प्लांट - एग्रो बेस्ड मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर कोटा में प्लांट लगाया जा रहा - कोटा में 225 करोड़ इन्वेस्टमेंट का प्लांट गोयल वेज ऑयल्स लिमिटेड लगा रही - श्रीगंगानगर में बार्ले क्लीनिंग, ग्रेन ग्रेडिंग, माल्ट मैन्यूफैक्चरिंग की यूनिट लगेगी - श्रीगंगानगर में बरमाल्ट माल्टिंग इंडिया कम्पनी कर रही 204 करोड़ का निवेश कृषि विपणन निदेशक जिलों में जा रहे समस्याएं सुनने कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस माह करीब 2300 करोड़ रुपए के एमओयूज की क्रियान्विति भी इसी माह की जा सकती है। इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि विपणन विभाग के निदेशक राजेश चौहान अलग-अलग जिलों में जाकर एमओयू करने वाले व्यवसायियों, कम्पनियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। प्रशासन के स्तर पर आ रही समस्याओं के समाधान निकाले जा रहे हैं। कृषि क्षेत्र की अब तक की परफॉर्मेंस - कृषि क्षेत्र में कुल 2513 एमओयू किए गए, 44677 करोड़ निवेश राशि के - 2513 में से 2418 MOU केवल मार्केटिंग विभाग-मार्केटिंग बोर्ड के - इनमें से अब तक 715 एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी, यानी 28.45 प्रतिशत - अब तक 8469.30 करोड़ राशि के निवेश धरातल पर उतारे जा चुके - 2300 करोड़ निवेश राशि के MOU की ग्राउंड ब्रेकिंग इसी माह किया जाना संभव भूमि आवंटन को लेकर तय होगी प्रक्रिया कृषि क्षेत्र में एमओयूज की क्रियान्विति अभी तक उन समूहों के साथ की गई है, जिनके पास खुद की जमीनें उपलब्ध हैं। बगैर जमीन उपलब्ध वाले एमओयू करने वाली कम्पनियों के साथ एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग अभी तक नहीं की जा सकी है। विभाग इसके लिए कृषि विपणन विभाग की मंडियों और अन्य स्थानों पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया तय कर रहा है। जिससे कि सभी एमओयूज को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जा सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowDec 12, 2025 09:38:490
Report
AVArun Vaishnav
FollowDec 12, 2025 09:38:370
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowDec 12, 2025 09:38:06Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबन्द ब्रेकिंग सैकड़ो एकड़ खेत के पैराली में लगी आग रोड किनारे पहुची आग की लपेटे पैरालीयो में लगी भीषण आग आवागमन में राहगीरों को हो रही भारी दिक्कत NGT के नियमों का नहीं हो रहा पालन गांव में जागरूकता की कमी देखा जा रहा है
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 12, 2025 09:37:530
Report
ASArvind Singh
FollowDec 12, 2025 09:37:390
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 12, 2025 09:36:120
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowDec 12, 2025 09:35:530
Report
ASAshutosh Sharma1
FollowDec 12, 2025 09:35:360
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 12, 2025 09:34:560
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowDec 12, 2025 09:34:420
Report
0
Report
0
Report
ADArvind Dubey
FollowDec 12, 2025 09:32:150
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowDec 12, 2025 09:31:490
Report