Back
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा—4 जनवरी से सशक्तिकरण पखवाड़ा, चुनावी रणनीति तेज
VSVishnu Sharma
Jan 01, 2026 13:31:57
Jaipur, Rajasthan
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा, पार्टी को और मजबूत करना है, 4 जनवरी से पार्टी का सशक्तिकरण पखवाड़ा
प्रदेश बीजेपी संगठन अपनी जमीन को और मजबूत कर रहा ताकि पंचायत या निकाय चुनाव हो, जीत हासिल कर सके। बीजेपी पार्टी की ओर से 3 जनवरी को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला तथा 4 जनवरी से सशक्तिकरण पखवाड़ा शुरू करने जा रही है। इसमें पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ गुरुवार पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने तीन जनवरी को होने वाली प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के साथ ही आगामी पंचायत निकाय चुनाव तथा संगठन सशक्ति पखवाड़ा को लेकर अपनी बात रखी। पार्टी 3 जनवरी को कार्यशाला में आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनाव जीतने की रणनीति का रोडमैप तैयार करेगी. कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और विधायक-सांसदों को बुलाया गया है. अंता उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद कार्यशाला में आगामी सभी चुनाव को जीतने की कार्ययोजना बनाने के लिए सभी के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यशाला को भाजपा के राष्ट्रिय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पदाधिकारियों की क्लास लेंगे. बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.
बेहतर समन्वय और संवाद स्थापित करने पर जोर -
पार्टी की और से यह कवायद आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में बेहतर समन्वय, प्रभावी रणनीति और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है. संभाग स्तर पर समन्वयक नियुक्त कर संगठन और जिले के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया है. वहीं, जिला समन्वयकों को स्थानीय मुद्दों, कार्यकर्ता प्रबंधन और चुनावी तैयारियों की अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मजबूत संगठनात्मक ढांचा ही चुनावी सफलता की कुंजी है. इसी सोच के तहत बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की योजना बनाई गई है. नए समन्वयकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है. कि वे मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नियमित संवाद बनाए रखें और उनकी समस्याओं और सुझावों को देखना है.
3 जनवरी को कार्यशाला में होंगे पांच सत्र -
कांस्टीट्यूशन क्लब में होने वाली कार्यशाला करीब 8 घंटे चलेगी. कार्यशाला में अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे. कार्यशाला में एक कॉमन सत्र भी आयोजित होगा, जिसमें सामूहिक रूप से सत्ता व संगठन के बीच तालमेल बनाते हुए आगामी पंचायती राज चुनावों और अभियानों में बेहतर परफॉर्मेंस की रणनीति तैयार की जाएगी. कार्यशाला में बीएल संतोष प्रदेश भाजपा की ओर से पिछले साल चलाए गए अभियानों और कार्यक्रमों में पार्टी की परफॉर्मेंस का हिसाब भी लेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, संभाग समन्वयक, जिला समन्वयक और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कार्यशाला में आगामी चुनावों की रणनीति, संगठनात्मक जिम्मेदारीयों का बंटवारा और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा तय की जाएगी. साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर भी विशेष चर्चा होगी. कार्यशाला के दौरान संगठन की मजबूती, अनुशासन और समर्पण पर जोर दिया जाएगा. पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यह संदेश देना चाहता है कि निकाय और पंचायत चुनाव केवल स्थानीय चुनाव नहीं, बल्कि संगठन की ताकत और जनसमर्थन का पैमाना हैं. इसलिए हर स्तर पर पूरी गंभीरता और एकजुटता के साथ काम करना आवश्यक है.
एक साल में सभी चुनाव कराना है -
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 2026 में सभी चुनावों को एक ही वर्ष में कराना है. आगामी निकाय और पंचायत चुनावों के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित है. और पार्टी के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है. जनता ने कांग्रेस को देख लिया वो सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करते हैं. मदन राठौड़ ने बताया कि पार्टी ने इन चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है और कार्यकर्ता किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन मजबूत है और पार्टी के लिए आने वाले चुनावों में जनता का समर्थन और विश्वास महत्वपूर्ण रहेगा. राठौड़ ने आगे कहा कि भाजपा ने हमेशा जनकल्याण के लिए काम किया है. और जनता इस बात को समझ रही है. आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत तय है. क्योंकि जनता की उम्मीदें अब भाजपा से जुड़ी हुई हैं.
एक साल बाद आ रहे है बीएल संतोष -
महामंत्री बीएल संतोष करीब एक साल बाद जयपुर आ रहे है. उन्होंने 12 जनवरी 2025 को जयपुर में संगठनात्मक चुनावों को लेकर बैठक ली थी. वहीं इससे पहले उन्होंने पिछले साल सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की थी. दोनों ही बैठकों में उन्होंने प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली थी. बीएल संतोष के पास देशभर में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों की पालना कराने का जिम्मा हैं. ऐसे में उनके दिशा-निर्देश केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश ही माने जाते हैं. बैठक में आगामी चुनावों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जो पार्टी के चुनावी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेंगे.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowJan 01, 2026 15:02:450
Report
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJan 01, 2026 15:02:270
Report
ASARUN SINGH
FollowJan 01, 2026 15:01:520
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJan 01, 2026 15:01:230
Report
AMAnkit Mittal
FollowJan 01, 2026 15:01:090
Report
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowJan 01, 2026 15:00:120
Report
PCPranay Chakraborty
FollowJan 01, 2026 14:51:570
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJan 01, 2026 14:51:320
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJan 01, 2026 14:50:560
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJan 01, 2026 14:50:220
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJan 01, 2026 14:49:520
Report
YSYatnesh Sen
FollowJan 01, 2026 14:49:340
Report