Back
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम से मुस्लिम समाज में मजबूत पकड़ की कोशिश
VSVishnu Sharma
Jan 24, 2026 13:01:17
Jaipur, Rajasthan
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का शक्ति प्रदर्शन, मुस्लिम समाज को साधने की बड़ी कोशिश, राठौड़ बोले- मुस्लिमों को डराकर रखती हैं कांग्रेस व दूसरी पार्टियां, सिद्दीकी ने कहा - टिकट के लिए लोकप्रियता जरूरी
जयपुर vishnu
बीजेपी प्रदेश कार्यालय आज अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम का गवाह बना। प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से मुस्लिम कार्यकर्ताओं की बड़ी मौजूदगी देखने को मिली। मंच से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और मुस्लिम समाज से बीजेपी को मौका देने की अपील की। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियां मुस्लिमों को डरा धमका कर वोट हासिल करते हैं, वहीं बीजेपी एक मात्र पार्टी है जो मुस्लिम कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, अपने पर किसी का ठप्पा मत लगने दो, ठप्पा लग गया तो वाे परवाह नहीं करेगा।
(कार्यक्रम के विजुअल)
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मुस्लिम कार्यकर्ता पहुंचे। मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पार्टी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुस्लिम समाज को जागृत और सचेत रहने की जरूरत है। अपना हित किसमें है, देश का हित किसमें है, उन्हें यह समझना जरूरी है।
राठौड़ ने कहा कि मुस्लिम समाज को लोग डराते हैं कि बीजेपी आ जाएगी तो खा जाएगी। किसको खा गई बीजेपी बताओ ? वोट बैंक को लेकर वह डराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दुकानदार उधारी लेने वाले से ज्यादा, नकद खरीददारी करने वाले की इज्जत करता है। ऐसे में खातेदार नहीं रोकड़िया बनों। यदि काम नहीं करे तो दूसरी दुकान तैयार है। इसके बावजूद काम नहीं बने तो दुकान का तिरस्कार कर दो।
राठौड़ ने कहा कि यदि रोकड़िया बनोगे तो हम भी पूछ करेंगे, वरना सोचेंगे कि इस गली में जाने से क्या फायदा यह तो हमें वोट देते नहीं है। वह इसलिए नहीं करेंगे कि ये जाएंगे कहां, ये तो वोट हमें देंगे, इसकी गरज करने की जरूरत कहां है। मैं कैसे गरज करूं कि आप आशीर्वाद देते नहीं हो ? जिसके यहां खाता है, वो आपकी गरज नहीं करेगा, एक बार डराओ तो सही, डराओगे तो कांग्रेसी भी समझ जाएगा कि उनकी सेवा नहीं की तो अगली बार चला जाएगा । बिल्कुल चेंज कर दो हम भी सोचेंगे कि हम अधिक सेवा करेंगे, उनकी गरज करेंगे, हम भी इन्हें पूछेंगे हम उनके सुख दुख का ध्यान करेंगे तो यह हमें पूछेंगे । वो इसलिए गरज करेंगे कि हमारा खाता टूट जाएगा कहीं दूसरी जगह चला जाएगा, गरज करवाना सीखो तो सही, इसमें आपका ही तो भला है ।
राठौड़ ने कहा जो सेवा करें उसे आशीर्वाद दो जो सेवा नहीं करें उसे तिलांजलि दे दो। ऐसे में राजनीतिक दलों में कंपटीशन आएगा तो समाज का भला होगा, यह जनता को सिखाने की जरूरत है। किसी पर ठप्पा लगा नहीं होना चाहिए यदि ठप्पा हो गया तो वह चिंता करेगा नहीं और दूसरा चिंता नहीं करेगा ठप्पा मत लगने दो । समाज में जागृति चाहिए कि 2500 पार्टी, सब आपकी गरज करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी हो पार्टियों को आना ही पड़ेगा, काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है।
मदन राठौड़ ने मुस्लिम कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें आजमा के देखो तो हम आम आदमी को कितना मजबूत करते हैं, यह हिंदुस्तान को बताने की जरूरत है। कुछ लोग कहते हैं RSS वाले खा जाएंगे लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत जी ने कहा किसी की कोई पूजा पद्धति हो हमें आपत्ति नहीं है। हमें राष्ट्र भक्ति चाहिए इस देश की आत्मीयता का भाव होना चाहिए वह हमारा आदर्श व्यक्ति है। जो सेवा करें उसे आशीर्वाद दो जो नहीं करें उसके कान मरोड़ो।
बाइट – मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियां मुस्लिम समाज को डराकर केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को मजबूत करने का काम करती है और योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के देती है। प्रधानमंत्री आवास, गैस सिलेंडर, शौचालय, बच्चों की शिक्षा, यह सब सुविधाएं किसने दीं, यह सबको देखना चाहिए।
बाइट – मदन राठौड़ बीजेपी अध्यक्ष
मदन राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का उदाहरण देते हुए कहा कि कई मुस्लिम देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। उन्होंने कहा कि मोदी ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ की भावना के साथ काम कर रहे हैं। मोदी प्रधानमंत्री बनें थे तब उन्होंने पड़ोसी देश से कहा था कि लड़ाई बंदूक से नहीं, विकास से होनी चाहिए। आम आदमी को इतना मजबूत बनाना है कि वह देने की स्थिति में आए। मोदी आज इस सिद्धांत पर काम कर रहे हैं।
बाइट – मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने वोट बैंक की राजनीति पर तीखा हमला करते हुए कहा कि डर की राजनीति खत्म होनी चाहिए। देश में 2500 राजनीतिक पार्टियां है, किसी ने लंबे समय देश पर राज किया, कोई देश में राज करने का प्रयास कर रही है। कोई किसी प्रांत में राजनीति कर रहा है, लेकिन सबको यह पता होना चाहिए कि वो कया कर रहे हैं। जिसने देश पर लगातार राज किया, क्या उन्होंने समाज को मजबूत करने का काम किया ? यदि मजबूत करने का काम किया होता तो समाज की हालत ऐसी नहीं होती ? कई पार्टियों इस समाज को डरा कर वोट प्राप्त करती है, लेकिन समाज के भले के लिए कुछ करती नहीं है। हम सबको जागृत होंने की जरूरत है।
बाइट – मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने भी कांग्रेस और ओवैसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और देश को बांटने की राजनीति के खिलाफ है। वहीं “हिंदू और मुसलमान दूध और शक्कर की तरह हैं, अलग नहीं हो सकते। जमाल सिद्दीकी ने संगठन की ताकत गिनाते हुए बताया कि देशभर में अल्पसंख्यक मोर्चा के 42 लाख सदस्य हैं और हजारों कार्यकर्ता संगठनात्मक काम में जुटे हैं। मुस्लिमों को बीजेपी में टिकट नहीं मिलने के आरोपों को लेकर सिद्दीकी “चुनाव लड़ने के लिए जाति, धर्म नहीं, लोकप्रियता जरूरी है। सर्वे में जनता जिसका नाम लेती है, उसे कमल का फूल मिलता है। जमाल सिद्दीकी ने हमीद खान मेवाती के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने चाय बेचकर जीवन की शुरुआत की, उसी तरह हमीद खान ने भी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
बाइट – जमाल सिद्दीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ।
बीजेपी का यह कार्यक्रम साफ संकेत देता है कि आने वाले चुनावों से पहले पार्टी अल्पसंख्यक समाज में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। सवाल यही है कि बीजेपी की यह कोशिश सियासी जमीन पर कितना असर दिखा पाएगी।
पीटीसी - विष्णु शर्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowJan 24, 2026 16:01:520
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJan 24, 2026 16:01:380
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJan 24, 2026 16:01:240
Report
MTMD. TARIQ
FollowJan 24, 2026 16:01:090
Report
0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
FollowJan 24, 2026 16:00:330
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJan 24, 2026 16:00:130
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJan 24, 2026 15:52:050
Report