Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barmer344001
बारमेर के कृषि उपज मंडी में चोरी: दुकानों के ताले टूटे, पुलिस जाँच में जुटी
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 17, 2025 04:17:44
Barmer, Rajasthan
बाड़मेर में चोरों के हौसले बुलंद... बीते एक माह में दर्जनों वारदातें, पुलिस नाकाम साबित कृषि उपज मंडी में बड़ी चोरी की वारदात, एक साथ कई दुकानों के ताले टूटे रात के अंधेरे में 12 से 15 दुकानों को निशाना बनाया गया दुकानों से नकद , सामान और जरूरी कागजात चोरी हुए मंडी परिसर में सुरक्षा के नाम पर हर साल होते हैं लाखों रुपये खर्च पुलिस की गश्त व्यवस्था पर अब उठने लगे हैं सवाल व्यापारियों ने पूछा , अगर गश्त थी तो चोरी कैसे हुई? और अगर गश्त नहीं थी तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं? मंडी प्रशासन की भूमिका और व्यवस्थाएं जांच के दायरे में , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की , व्यापारियों ने चेताया , अगर सुरक्षा नहीं सुधरी तो आंदोलन होगा।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Oct 18, 2025 01:15:44
Ambala, Haryana:अम्बाला में देर रात तेज रफ्तार वरना कार का कहर देखने को मिला अंबाला शहर के जलबेड़ा Road इलाके में वरना कार सवार ने कई गाड़ियों और कई लोगों को टक्कर मारी इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई इस घटना में कई लोग घायल हुए जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया वहीं वरना कार सवार कार को लेकर इलाके में तेज रफ्तार से दौड़ता रहा और जैसे ही चारों तरफ लोगों ने कार को घेरा इस दौरान वरना कार नाले में जा गिरी और कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया फिलहाल अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है तो वहीं पुलिस इस मामले में तपतीस कर रही है अम्बाला शहर में देर रात तेज रफ्तार वरना कार का कहर देखने को मिला वरना कार संवारने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई और कई वाहनों को टक्कर मारी इसके साथ-साथ रोड किनारे पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी घटना में कई लोग घायल हुए जिनको अंबाला शहर के नागरिक जसपाल मैं इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था कि जानकारी मिलने पर कॉलेज भी मौके पर पहुंची घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार वरना कार में कई गाड़ियों को टक्कर मार दी इस घटना में कई लोग घायल जिनको नागरिक अस्पताल अंबाला शहर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है वहीं घायल के एक साथी में जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार वरना कार चालक ने उनको टक्कर मार दी मौके से फरार हो गया कार के पीछे कहीं लोग लगे हुए थे क्योंकि कार पीछे भी कई लोगों को टक्कर मारकर दौड़ा था फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 18, 2025 01:15:27
Pali, Rajasthan:पाली बस हादसा: रात के सन्नाटे में चीखों से गूंज उठा हाईवे पाली ज़िले के खारड़ा क्षेत्र में जोधपुर-पाली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। अहमदाबाद से जोधपुर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस रात के समय अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही लूणी, खेजड़ली और काकाणी से 108 एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस की गति तेज थी और चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 18, 2025 01:15:12
Thane, Maharashtra:छत्रपतींच्या मंदिरात पहिला दिवा लावून मोठ्या उत्साहात दिवाळीची सुरुवात... पाच हजार दिव्यांनी छत्रपतींचे‌ मंदिर निघाले उजळून... छत्रपतींच्या नावाची शेकडो‌ दिव्यांची भव्य दिव्य रांगोळी... ॲंकर... भिवंडीतील मराडेपाडा श्री छत्रपती शिवाजी महाराज मंदिर शक्तिपीठ शिवक्षेत्र येथे दिवाळी पहिल्या दिवशी पहिला दिवा श्री छत्रपती शिवाजी महाराजांना लावण्यात आला.‌ या नंतर‌ या ठिकाणी शिवभक्तांनी पाच हजार दिवे‌ लावून‌ संपूर्ण मंदिर उजळून काढले. तसेच शेकडो दिव्यांनी छत्रपतींच्या नावाची रांगोळी काढली. हे दिव्यांनी उजळून निघालेले दृश्य उपस्थितांच्या डोळ्यांचे पारणे फेडण्या जोगेचं होते. शेकडोंच्या संख्येने यावेळी शिवभक्तांनी गर्दी केली होती. यावेळी उपस्थित शिवभक्तांनी शिवगर्जना देत असतांना मंदिर दणाणून गेले होते. शिवक्रांती प्रतिष्ठानचे अध्यक्ष राजूभाऊ चौधरी व मार्गदर्शक हभप कैलास महाराज निचिते यांनी उपस्थित शिवभक्तांना मार्गदर्शन व दिवाळीच्या शुभेच्छा दिल्या.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 18, 2025 01:00:16
Damoh, Madhya Pradesh:नदी के पुल से बाइक सहित नीचे गिरे दो लोग रेस्क्यू कर बचाया गया। दमोह-छतरपुर स्टेट हाइवे पर बीती रात एक हादसा हुआ जब दो बाइक सवार नदी के पुल से नीचे गिर गए और लगभग दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। बतियागढ़ में नदी के पुल को पार करते वक्त बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे नदी में गिर गई। गनीमत रही कि बाइक उसी जगह गिरी जहां पानी नहीं था। रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर पुल के नीचे स्टार्ट बाइक और उसकी लाइट पर पड़ी तो लोगों ने देखा, और जब ठीक से देखा तो पता चला कि दो लोग बाइक के पास पड़े हुए हैं, जिन्हें देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और फिर बटियागढ़ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑपरेशन चलाया और दोनों बाइक सवारों को नदी के भीतर से निकाला गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें बटियागढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाइट/एस के विवेक (चिकित्सक सिविल अस्पताल बतियागढ़ दमोह)
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 00:02:00
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई के सवायजपुर कस्बे में बुखार का प्रकोप बढ़ने पर जिला मुख्यालय से आई डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व चिकित्सकों की टीम ने लगातार दूसरे दिन कस्बा के कछियाना और सिंहनगर में घर-घर जाकर जांच अभियान चलाया। टीम ने कुल 103 घरों में जांच की, जिनमें से नौ घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रभावित इलाकों में फॉगिंग और दवा छिड़काव कराया। चिकित्सको ने लोगों को साफ-सफाई रखने, पानी जमा न होने देने और मच्छरदानी के उपयोग की अपील की । चिकित्सकों ने बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है। सी एच सी अधीक्षक डॉ पराग कुमार ने बताया कछियाना मोहल्ला में लगाए गए शिविर में 25 मरीज को परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी ।
11
comment0
Report
Oct 17, 2025 23:52:30
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई के सवायजपुर कस्वा के वृंदावन चौराहे पर डीएपी खाद निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचते एक उर्वरक विक्रेता को एसडीएम ने पकड़ा। तहसील क्षेत्र में क्षेत्र में खाद की कमी और कालाबाजारी की रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को शिकायत पर वृंदावन चौराहा स्थित सोमवार को खाद की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की जानकारी मिलते कस्वा के अन्य उर्वरक विक्रेता शटर गिराकर इधर-उधर चले गए। एसडीएम मयंक कुंडू ने वृंदावन चौराहे पर स्थित सूर्य यादव खाद एवं बीज भंडार पर छापा मारा एसडीएम को यहां डीएपी खाद अधिक मूल्य पर बेचे जाने की शिकायत की गई थी उन्होंने बताया मौजूद किसानों ने बताया उन्हें अठारह सौ रुपए में डीएपी की एक बोरी खाद दी जा रही है शिकायत सही मिलने पर एसडीएम ने दुकान सील करा दी अभिलेख जब्त कर लिये।
12
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 17, 2025 23:46:16
Haldwani, Uttar Pradesh:घटना रोहनियां थाना क्षेत्र की है जहां बदमाशों के आने की सूचना पर एसओजी और रोहनियां पुलिस ने घेराबंदी की।​घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल बदमाशों के नाम महेश और संदीप हैं। दोनों गैर जनपद के रहने वाले हैं। ये बदमाश वाराणसी में लगातार चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।​रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह की टीमों ने मिलकर इस सफलता को अंजाम दिया।​घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद किया है।
6
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 17, 2025 23:46:06
Madhubani, Bihar:मधुबनी के सांसद अशोक यादव के भाषण में तौवा तौवा बोलते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के केवटी विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। हालांकि केवटी विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिला में पड़ता है जहां प्रथम चरण में चुनाव होना है। लेकिन लोकसभा क्षेत्र मधुबनी जिला का है। सांसद अशोक यादव अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अल्पसंख्यको मुसलमानों को तौबा तौबा करने के लिए बोल रहे हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों को कहा की अगर मोदी जी से नफरत है तो कह दो तौबा तौबा मैं मोदी का अनाज नहीं खाऊंगा ,गैस नहीं लूंगा,सड़को पर नहीं चलूंगा। मुस्लिम मोदी का खायेगा और मोदी व भाजपा को गाली देगा वो नहीं चलने वाला है।तौबा तौबा शब्द का कई बार प्रयोग किये।
4
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 17, 2025 23:45:53
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पार्टस के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 12 बाइक और 35 बाइकर्स के चेचिस-पार्ट्स बरामद किए है। टोंक में चोरी की बाइक के पार्टस खोलकर लगाने के लिए वर्कशॉप खोल रखा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपित सिकंदर उर्फ महान (22) और सारीक बंजारा (20) निवासी बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 12 बाइक और 35 बाइक के चेचिस व पार्ट्स बरामद किए है। आठ बाइक भी बरामद की गई है, जिसमें चोरी की बाइक के निकाले पार्ट्स लगे हुए है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जयपुर शहर में 58 बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सिकंदर उर्फ महान बाइक मैकेनिक है। जिसने टोंक के बरौनी चौराहा पर नागौरी ऑटो सर्विस सेंटर के नाम पर शॉप खोल रही है। वहीं सिकंदर के पास आस-पास के गांव के लोग बाइक पार्ट्स लगवाने के लिए आते थे। जयपुर आकर अलग-अलग जगह से बाइक चुराकर ले जाता था। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगाकर चोरी करता था। चैचिस नंबर ग्राइंडर से रगड़कर मिटा देता था। चैचिस व अन्य पार्टस को छिपा देता था। सिकंदर के साथ ही मिलकर सारीक बंजारा भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। जयपुर से बाइक चोरी कर दोनों आरोपी टोंक स्थित वर्कशॉप ले जाया करते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को चिन्हित कर पकड़ा है。
8
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Oct 17, 2025 23:45:43
Firozpur, Punjab:फिरोजपुर के कस्बा के गांव कड़मा में एक घर में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, घर में रखी हुई थी पोटाश। जबरदस्त हादसे में घर की दो छत टूटी, हादसे में पति पत्नी घायल जिनका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। डीएसपी करण शर्मा ने बताया कि परिवार ने घर में पोटाश रखा हुआ था जिसके कारण ब्लास्ट हुआ, पति पत्नी घायल हुए हैं; घर की दो छत टूट गई और साथ वाले घरों को भी नुकसान हुआ है; इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। फिरोजपुर के कस्बा मदमोट के गांव कड़मे में एक घर में ज्यादा पोटाश रखने के कारण ब्लास्ट हुआ जिसमें घर की दो छत गिर गई और पति पत्नी इस हादसे घायल हो गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है; वही घर के साथ पड़ोसियों का भी नुकसान हुआ; गांव वासियों ने बताया कि धमाके की आवाज आई जो काफी दूर तक गई और आस पास के पड़ोसियों के घरों को भी नुकसान पहुंचा। डीएसपी करण शर्मा ने बताया कि परिवार ने घर में पोटाश रखा हुआ था जिसके कारण ब्लास्ट हुआ पति पत्नी घायल हुए हैं; घर की दो छत टूट गई और साथ वाले घरों को भी नुकसान हुआ है; उन्होंने कहा कि घर में पोटाश रखना गैरकानूनी है; इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।
2
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 17, 2025 23:45:21
Ambala, Haryana:अंबाला में देर रात तेज रफ्तार वरना कार का कहर देखने को मिला अंबाला शहर के जलबेड़ा रोड इलाके में वरना कार सवार ने कई गाड़ीयों और कई लोगों को टक्कर मारी इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई इस घटना में कई लोग घायल हुए जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया वहीं वरना कार नाले में जा गिरी और कार चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया फिलहाल अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है तो वहीं पुलिस इस मामले में तपतीस कर रही है यह घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायलों का उपचार कर रही डॉक्टर ने बताया कि एक एक्सीडेंट केस आया जिसमें करीब के साथ लोग घायल है उनका लाज किया जा रहा है एक युवक को जादा छोटे आई थी उसे अंबाला छावनी रेफर किया गया है बाकी ने घायलों का इलाज किया जा रहा है वही सेक्टर 9 थाना की SHO सुनीता ढाका में जानकारी देते हुए बताया कि जलबेड़ा रोड पर एक वरना कार सवार ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी जिसको काबू कर लिया गया है कार चालक ने शराबी पी रखी थी वही घायलों का उपचार शहर के नागरिक अस्पताल में चल रहा है और घायलों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
2
comment0
Report
Oct 17, 2025 21:16:34
14
comment0
Report
Oct 17, 2025 21:01:29
15
comment0
Report
Advertisement
Back to top