Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Nangloi स्टेशन के पास ट्रेन 12485 ने 2 नाबालिग बच्चियाँ घायल
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 10:50:27
Noida, Uttar Pradesh
Date: 19.09.2025Location: Nangloi Railway Station near Sukhi Nahar, between KM Pole No. 18/03–05 (Bahadurgarh side) UP Line Subject: Accident involving two female children by Train No. 12485 and public obstruction of railway track Reference: PCR Call DD No. 30 at 13:34 hrs, PS SRRS --- Details of Incident: On 19.09.2025 at about 01:00 PM, Train No. 12485 struck two minor female children near Nangloi Railway Station at Sukhi Nahar, between KM Pole No. 18/03–05 on the Bahadurgarh side (UP Line). The details of the victims are as follows: 1. Name: Ronak Khatoon, D/o Md. Sagir Address: Plot No. 207, Khasra No. 333, Pripatari Enclave, Prem Nagar 2nd, Delhi Age: 7 years 2. Name: Sahista, D/o Alam Khan Address: House No. 30 BLKB, Vats Sharda Enclave, Prem Nagar 3rd, Delhi Age: 8 years Following the accident, a public gathering of approximately 500–700 persons assembled at the site and blocked the railway track, resulting in disruption of rail traffic. Action Taken: Local police and GRP staff reached the spot, controlled the crowd, and restored train movement. The injured victims were shifted to hospital/necessary legal action is being taken.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 19, 2025 12:55:55
3
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 19, 2025 12:53:30
Rudraprayag, Uttarakhand:*रुद्रप्रयाग न्यायालय में ‘ज्ञान से न्याय की ओर’ विषय पर विशेष कार्यक्रम, शिक्षकों का हुआ सम्मान* हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग स्लग।। ज्ञान से न्याय एंकर।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को रुद्रप्रयाग न्यायालय प्रांगण में ‘ज्ञान से न्याय की ओर’ थीम पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सहदेव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सिविल जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह , पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश सहदेव ने कहा कि ‘ज्ञान से न्याय की ओर’ का तात्पर्य है सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण। विद्यार्थियों के भीतर बचपन से ही न्याय, कानून और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना आवश्यक है, ताकि वे भविष्य में समाज के जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बन सकें।इस दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बेहतर समाज की नींव रखते हैं। सिविल जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह ने कहा कि यह दिवस शिक्षकों को समर्पित है, क्योंकि वही बच्चों के जीवन को दिशा प्रदान करते हैं।मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ये सभी शिक्षक विद्यालयों में विभिन्न नवाचारी गतिविधियों और रचनात्मक प्रयासों से विद्यार्थियों को नई दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी कानून और न्याय से जुड़े प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। अधिकारियों ने बच्चों को संविधान, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उन्हें नैतिक शिक्षा और अनुशासन का महत्व समझाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के इस कार्यक्रम को उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में कानून और न्याय के प्रति नई सोच जगाने में मददगार साबित होंगे। समारोह में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रुद्रप्रयाग श्री अशोक कुमार, सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग श्रीमती पायल सिंह, सिविल जज (सी.डि.), रूद्रप्रयाग श्रीमती सुमन, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सिद्धार्थ कुमार, सिविल जज (जू.डि.), श्री जतिन मित्तल, पुलिस अधीक्षक, श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, बार एसोसिएशन रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष प्रदीप जगवाण सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सहायक अभियोजन अधिकारी प्रमोद चन्द्र आर्य, रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री, चीफ लीगल एंड डिफेन्स, श्री गंभीर सिंह रावत, डिप्टी लीगल हेड, श्री उदय सिंह जगवान एवं जजशिप रुद्रप्रयाग के समस्त कर्मचारीगण तथा मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे। बाइट।। पायल सिंह सचिव जज सीडी रुद्रप्रयाग
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 12:52:55
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 19, 2025 12:52:54
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज के स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ बड़ा इज़ाफ़ा, लखनऊ और वाराणसी के बाद प्रयागराज में भी अब किडनी ट्रांसप्लांट हो सकेगी, स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज को शासन से किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिली। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल को शासन से किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिल गई है। अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लखनऊ या वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा। लाइसेंस की मंजूरी मिलने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ट्रांसप्लांट से जुड़ी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है। अक्टूबर के पहले सप्ताह से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएगी। इससे न सिर्फ प्रयागराज बल्कि आस पास के कई जनपदों के मरीजों को सुविधाजनक होगा। क्योंकि अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा लखनऊ के केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया और पीजीआई के अलावा वाराणसी के बीएचयू में थी, लेकिन प्रयागराज अब यूपी का तीसरा और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पांचवां हॉस्पिटल हो जाएगा। जहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा यूपी में मिलेगी। बता दें कि 30 अगस्त 2025 को शासन की तीन सदस्यीय टीम ने प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। टीम ने PMSSY बिल्डिंग में बने अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और ट्रांसप्लांट यूनिट का जायजा लिया था। जिसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजा गया। शासन से अब स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है। स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर वी के पाण्डेय ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है। यह अनुमति फिलहाल पांच साल के लिए दी गई है, जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में अब तक केवल चार सरकारी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध थी। इनमें लखनऊ का एसजीपीजीआई, केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया संस्थान और वाराणसी का बीएचयू शामिल है। अब प्रयागराज का एसआरएन हॉस्पिटल इस सूची में जुड़ गया है और यह राज्य का पांचवां सरकारी केंद्र बन गया है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। स्वरूप रानी नेहरू नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वी के पांडेय ने इसे मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया, कहा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी। डॉक्टर वीके पाण्डेय ने बताया कि यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग की टीम अब किडनी ट्रांसप्लांट प्रक्रिया को शुरू करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में शुरू होने से प्रयागराज और आसपास के जिलों के हजारों मरीजों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। बाइट --‌ डॉक्टर वी के पाण्डेय, प्रिंसिपल, स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 19, 2025 12:52:18
Bareilly, Uttar Pradesh:बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली के सिविल लाइंस स्थित घर पर फायरिंग का मामला 5 वे आरोपी रामनिवास के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ रामनिवास उर्फ़ दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र सेनाराम नि ग्राम बेडकला थाना जैतारण जनपद बियावर राजस्थान उम्र 19 वर्ष * *(मुठभेड़ में घायल)* 25000 का इनमिया मुठभेड़ के बाद आरोपी बोला आरोपी यूपी में नही आएंगे, बाबा की पुलिस के आगे नही आयंगे कब्जे से एक पिस्टल.32 बोर, 4 जिन्दा कारतूस.32 बोर, 4 खोका कारतूस .32 बोर अनिल पुत्र सतीश नि ग्राम राजपुर थाना बडी जनपद सोनीपत कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 04 खोका कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर घटनास्थल -बिहारीपुर नदी पुल के पास थाना शाही एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर प्लेट पाटनी के घर की रेकी में शामिल था रामविलास रामविलास राजस्थान और अनिल सोनीपत का है निवासी शाही थाना क्षेत्र के दुनका बिहारीपुर रोड के किच्छा नदी के पास हुई एसओजी और पुलिस की मुठभेड़ । इससे पहले गाजियाबाद में एसटीएफ ने शूटर और अरुण को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। दिल्ली में भी पुलिस ने फायरिंग करने वाले नकुल और विजय को गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 12:51:26
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 19, 2025 12:50:20
Obra, Uttar Pradesh:Anchor : सोनभद्र जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जहाँ ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट चौकी के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरा–तफरी का माहौल है, वहीं पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई में जुट गई है। VO: सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। रेणुकूट चौकी से कुछ ही दूरी पर ट्रेलर ट्रक ने एक बाइक सवार को बुरी तरह से रौंद दिया। तेज़ रफ्तार ट्रक की चपेट में आते ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और देखते ही देखते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और शव को कब्ज़े में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी। स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक हादसे की तस्वीर देख दहशत में हैं। यह सड़क हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े करता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top