Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
CEIR पोर्टल से मोबाइल रिकवरी में Srinagar पुलिस ने बेस्ट प्रदर्शन दर्ज किया
SBShowket Beigh
Nov 20, 2025 11:48:27
Srinagar,
Srinagar Police Awarded Best Performing District in North Zone for Mobile Recovery via CEIR Portal By The Government of India Srinagar Police has been honoured as the Best Performing District in the North Zone for the recovery of lost and stolen mobile devices through the Central Equipment Identity Register (CEIR) portal. The recognition was conferred by the Department of Telecommunications, Government of India, during the Annual Security Conference for North Zone LSAs and LEAs, held recently in Himachal Pradesh. The accolade underscores the exceptional performance of Srinagar Police in tracing and recovering around 900 stolen or lost mobile phones, collectively valued at approximately ₹3.5 crores. This achievement reflects the professionalism, technological expertise, and commitment to public service of Srinagar Police. In recognition of this accomplishment, SSP Srinagar, Dr. G.V. Sundeep Chakravarthy, IPS, felicitated the team members with Certificates of Appreciation. The team worked under the supervision of DySP Headquarters, Ms. Syed Sleet Shah and comprised of Inspector Mohd Aslam, Inspector Mohd Iqbal, and Constable Yawar Majid of District Police Srinagar. While presenting the certificates, SSP Srinagar commended the officers for their exemplary dedication and encouraged them to maintain their momentum with continued perseverance and public-centric service. Srinagar Police reiterated its commitment to strengthening public safety and enhancing citizen services through technology-driven Policing initiatives.
131
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 20, 2025 13:05:01
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 20, 2025 13:02:26
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 20, 2025 13:02:18
Patna, Bihar:नेपाल में सियासत का पारा फिर चढ़ गया है. दो महीने पहले जहां Gen-Z युवाओं के बड़े आंदोलन से सरकार गिर गई थी, वहीं अब एक बार फिर से हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. इस बार मामला है नेपाल के बारा जिले का, जहां गुरुवार को सरकार کو दिन के समय कर्फ्यू लगाना पड़ा. वजह वही युवा पीढ़ी का गुस्सा और राजनीति के पुराने चेहरों से सीधी टक्कर. नेपाल, जो अक्सर अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता रहा है, अब लगातार उथल-पुथल का केंद्र बनता जा रहा है. इस बार मुद्दा सिर्फ विरोध का नहीं, बल्कि सिस्टम से सीधे जवाब मांगने का है. बारा जिले में हालात बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन ने दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया. अधिकारियों کا कहना है कि یہ फैसला लोगों کی सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए लिया गया. यह आंदोलन लगातार दूसरे दिन और ज्यादा तेज हो गया था. प्रदर्शन कर रहे Gen-Z युवा पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN-UML के समर्थकों से भिड़ गए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत बुधवार को सिमरा इलाके से हुई. यहां Gen-Z युवाओं का सामना CPN-UML के कार्यकर्ताओं سے हो गया. बात बहस से शुरू हुई और फिर झड़प में बदल गई. बताया गया ہے कि इस झड़प में करीब एक दर्जन UML समर्थक शामिल थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ दो लोगों को हिरासत में लिया. इस बात سے युवा और ज्यादा नाराज़ हो गए. उनका कहना है कि पुलिस पूरी कार्रवाई करने के बजाय दबाव में काम कर रही है. यहीं से विरोध और तेजी पकड़ने लगा.
0
comment0
Report
RMRakesh Malhi
Nov 20, 2025 13:01:43
Una, Himachal Pradesh:ऊना सदर से भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने ऊना में गोलीकांड से हुई हत्या को लेकर मौजूदा कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है । उन्होंने ऊना में एक पत्रकार वार्ता में इस हत्याकांड के पीछे कांग्रेस के पूर्व विधायक के कारण पनपे जंगलराज को बताया है । सत्ती ने अवैध खनन से आए पैसे की बंदरबांट को कांग्रेस से संबंधित लोगों में विभाजित होने को इसका एक कारण बताया है । सत्ती ने कांग्रेस के पूर्व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मरने वाला भी कांग्रेस समर्थक था और मारने वाला आरोपी भी कांग्रेस का पदाधिकारी था , जिन्हें कांग्रेस के पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त था । सत्ती ने पूर्व विधायक के होटल में अनैतिक और गैर कानूनी कार्य होने का दावा किया और पूर्व विधायक को प्रदेश के मुख्यमंत्री का खुला संरक्षण प्राप्त होने का भी दावा किया । बीजेपी विधायक ने इस होटल के लिए माफ हुए लोन की फिर रिकवरी की मांग तक कर डाली । उन्होंने कहा कि हिमाचल के उप मुख्यमंत्री के ऊना जिले से संबंधित होने के बावजूद जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न खड़े किए । उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदार बताया और उनके द्वारा माफिया को अनुचित रूप से अपरोक्ष सहायता किए जाने का आरोप लगाया ।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 20, 2025 13:01:18
Jaipur, Rajasthan:अगले चुनाव में बीएपी का होगा सूपड़ा साफ बीएपी ने आदिवासियों के साथ किया धोखा भजनलाल सरकार के मंत्री हेमंत मीणा का बड़ा बयान भाजपा को बताया आदिवासियों की सच्ची हितैषी पार्टी डूंगरपुर में बिरसा मुंडा की डेढ़ सौवीं जयंती मनाने के बाद भाजपा आदिवासी इलाके में खुद को फिर से मजबूत मानने लगी है सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने भारतीय आदिवासी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है हेमंत मीणा ने कहा कि आदिवासी हितों के नाम पर बीएपी ने भोले भाले आदिवासियों को भ्रमित कर चुनाव जीता है आदिवासी अब बीएपी के बहकावे में नहीं आयेंगे अगले विधानसभा चुनाव में बीएपी का ट्राइबल बेल्ट से सूपड़ा साफ हो जायेगा युवाओं को बरगलाया अब उनके पास करने को कुछ नहीं भारतीय आदिवासी पार्टी पर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने कहा विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीएपी ने डूंगरपुर बांसवाड़ा के आदिवासियों को तरह तरह के सब्जबाग दिखाये लोग इनके बहकावे में भी आ गये पर चुनाव जीतने के बाद इनके पास करने को कुछ नहीं हैं इनका विजन विकास का नहीं सिर्फ हंगामे का है माहौल कैसे खराब रहे बस ये इसी पर फोकस करते हैं हम सबको साथ लेकर आम आदिवासी को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं आदिवासी जनता का हर सपना पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है मेरे पिता नंदलाल मीणा ने आदिवासियों के लिए जो सपने देखे उसे हमारी सरकार पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही आदिवासियों को अब बीएपीपर नहीं भजनलाल सरकार पर भरोसा है भाजपा पर भरोसा इसलिए डूंगरपुर में जुटी रिकार्ड भीड़ मंत्री हेमंत मीणा ने दावा किया कि हाल ही में डूंगरपुर में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय की भारी भीड़ उमड़ी सीएम भजनलाल को सुनने के लिए आदिवासी लैंड में जबरदस्त उत्साह दिखा आज का आदिवासी रोजगार चाहता है वो गांव में विकास चाहता है उसे अपने पैंरों पर खड़ा होना है उसकी फिक्र भाजपा सरकार को है बीएपी को आदिवासियों के असली मुददों से कोई लेना देना नहीं हैं असली मुददों से ध्यान भटकाकर ये लोग नौजवानों को गुमराह करते हैं पर अब जनता के इनके बहकावे में कभी नहीं आयेगी
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 13:01:04
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Nov 20, 2025 13:01:01
Kullu, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों पर कई पद लंबे समय से खाली चल रहे है। ऐसे में जनता के कार्य आसान हो सके। इसके लिए सरकार को जल्द से जल्द इन सभी खाली पदों को भरना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में कर्मचारियों की समस्याएं भी लंबित है। उसके समाधान के लिए भी प्रदेश सरकार को जेसीसी की बैठक बुलानी चाहिए। यह सभी मुद्दे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के स्थापना दिवस पर कर्मचारियों के द्वारा उठाए गए। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपना स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तो वही कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि बीते 3 सालों से ना तो जेसीसी की बैठक बुलाई गई है और ना ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो पाया है। स्थापना दिवस के अवसर पर भी विधायक सुंदर ठाकुर के माध्यम से 100 मांगों का एक पत्र प्रदेश सरकार को भेजा गया है। ताकि इन सब का जल्द से जल्द समाधान हो सके। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी लगातार प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और सरकार की हर योजना को आम जनता पहुंच रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। कर्मचारी महासंघ सरकार से मांग करता है कि जल्द से जल्द जेसीसी की बैठक बुलाई जाए और कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया जाए।
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:58:55
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार सचिव महोदय डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में “नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कैम्प का उद्देश्य भवन स्वामियों से प्राप्त मानचित्रों, नोटिसों तथा शमन से संबंधित प्रकरणों का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना था। सचिव महोदय ने कैम्प के दौरान उपस्थित सभी अनुभागों को निर्देशित किया कि मानचित्र आपत्तियां, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की (प्रार्थनापत्रों) का तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:58:20
144
comment0
Report
Advertisement
Back to top